आज हैदराबाद में बारिश होगी

  1. Geminid Meteor Shower: आज रात होगी उल्कापिंडों की बारिश, जानिए भारत में कब
  2. Hyderabad Rain Alert: Heavy Rain Likely In Hyderabad Till Tuesday, IMD Issues Red Alert
  3. Hyderabad Rain Alert: Strong Winds With Rain Likely In Hyderabad In Next 12 Hours, IMD Issues 'Yellow Alert'
  4. Hyderabad Weather Forecast: Air Quality AQI, Temperature Today


Download: आज हैदराबाद में बारिश होगी
Size: 71.78 MB

G

नई दिल्ली: तीन दिन की जी-20 कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक बृहस्पतिवार से हैदराबाद में शुरू होगी और इसमें टिकाऊ खेती, जलवायु समाधान और महिलाओं के नेतृत्व वाली खेती समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. बैठक में जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और वैश्विक संगठनों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है. विभिन्न देशों के कृषि मंत्री और वैश्विक संगठनों के महानिदेशक भी बैठक में भाग लेंगे. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पहले दिन, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद कृषि उपप्रमुखों (एडीएम) की बैठक होगी. दूसरे दिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी-20 देशों के अपने समकक्षों और जी-20 बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधिमंडल के अन्य प्रमुखों का स्वागत करेंगे. उस दिन के मंत्रिस्तरीय कार्यक्रमों में ‘‘खाद्य सुरक्षा और पोषण के लिए टिकाऊ कृषि'' पर चर्चा शामिल होगी. तीन समानांतर सत्रों में महिलाओं के नेतृत्व वाली कृषि, टिकाऊ जैव विविधता और जलवायु समाधान पर भी मंत्रिस्तरीय चर्चा होगी. तीसरे दिन, मंत्रियों की बैठक भारत की अध्यक्षता में कृषि कार्यसमूह, जी-20 के परिणामों को अपनाने के साथ समाप्त होगी. • • "सरकार प्रतिशोध की राजनीति कर रही": तमिलनाडु के मंत्री को ED द्वारा गिरफ़्तार किये जाने पर भड़के विपक्षी नेता • बिहार में गुस्साए शख्स ने 3 बेटियों और पत्नी का किया कत्‍ल, फिर खुद भी लगा ली फांसी (हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Geminid Meteor Shower: आज रात होगी उल्कापिंडों की बारिश, जानिए भारत में कब

Meteor Shower in India (भारत में उल्कापिंड की बारिश) 2022: : 'आज की रात आसमान से बरसेगी रोशनी, बेहद दिलकश होगा नजारा...' ये किसी शायर का ख्याल नहीं बल्कि वैज्ञानिकों की ओर से दी गई जानकारी है। दरअसल आज की रात यानी 14-15 दिसंबर के दरमियान पृथ्वी पर उल्कापिंडों की बारिश होने जा रही है, जिसे कि ये जेमिनिड मेटियोर शॉवर नाम दिया गया है, जिस वक्त ये बारिश होगी उस वक्त पूरा आसमान जगमगा उठेगा। भारत भी इस अद्भुत घटना का साक्षी बनेगा। Geminid Meteor Shower नाम दिया गया आपको बता दें कि इस बार उल्कापिंडों की बारिश जेमिनी नक्षत्र में होगी इसलिए इसे Geminid Meteor Shower नाम दिया गया है, जो कि भारत में 14-15 दिसंबर की रात 2:00 AM से 3:00 AM के बीच स्प्ष्ट रूप से नजर आएंगे। सूर्य ग्रहण की तरह इसे देखने के लिए आपको किसी स्पेशल चश्मे, ग्लास या एक्सरे प्लेट की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि इसे आप नग्न आंखों से भी देख सकते हैं। 'उल्का पिंडों की बारिश पूरे विश्व में दिखाई देगी नासा ने कहा है कि 'उल्का पिंडों की बारिश पूरे विश्व में दिखाई देगी'। आप वैसे उसके सोशल अकाउंट पर लाइव भी देख सकते हैं। भारत में इसका सबसे अच्छा नजारा कर्नाटक के बेंगलुरु और हैदराबाद में देखने को मिलेगा क्योंकि यहां अन्य क्षेत्रों की तुलना में प्रदूषण कम है और लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां की हवा में और ज्यादा सुधार हो गया है। क्यों होती है उल्कापिंडों की बारिश? अब सवाल ये उठता है कि उल्कापिंडों की बारिश होती क्यों हैं? तो आपको बता दें कि जब पृथ्वी सूरज का चक्कर लगाते हुए उस कक्षा में पहुंचती है, जहां पर उल्कापिंडों होते हैं, तब ग्रविटेशनल फोर्स यानी कि गुरुत्वाकर्षण शक्ति की वजह उल्का पिंड हमारे वायुमंडल में प्रवेश कर जा...

Hyderabad Rain Alert: Heavy Rain Likely In Hyderabad Till Tuesday, IMD Issues Red Alert

Hyderabad Rain Alert: हैदराबाद में भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर शुरू हो गया है. वहीं शहर में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार तक के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. जिसके बाद हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Poilce) ने भी लोगों की अपील की है कि भारी बारिश की संभावना को देखते हुए गैर-जरूरी यात्रा न करें. मौसम विभाग के मुताबिक भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में नालों को झीलों के ओवरफ्लो होने के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. वहीं सड़कों के कटाव की भी संभावना है जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो सकता है. शहर के पुलिस कमिश्नर ने लोगों से की ये अपील वहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद शहर के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद (Police Commissioner C V Anand) ने कहा कि, “शहरवासियों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और बाहर निकलने से पहले मौसम और बारिश के पूर्वानुमान देखने की अपील की जाती है. आपके घरों में और उसके आसपास भी सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.” हैदराबाद में आज कैसा रहेगा मौसम? वहीं हैदराबाद के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, “ आज हैदराबाद और आस-पड़ौस के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. या फिर शहर में कई बार गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम और मिनिमम तापमान क्रमश: 25 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस करने का अनुमान है. इस दौरान 8 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है. GHMC और NDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है इधर हैदराबाद पुलिस ने कानून-व्यवस्था और नाइट ड्यूटी के लिए ट्रैफिक कर्मियों को तैनात किया है. वे रेनकोट, जूते, अन्य आपदा प्रबंधन उपकरण जैसे रस्सियों, पंपों आदि ...

Hyderabad Rain Alert: Strong Winds With Rain Likely In Hyderabad In Next 12 Hours, IMD Issues 'Yellow Alert'

Hyderabad Rain Alert: हैदराबाद में अगले 12 घंटों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के ईवीडीएम विंग ने मंगलवार को शहर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. विंग ने लोगों से मौसम को देखते हुए ही कहीं की यात्रा का प्लान बनाने की अपील की है. Hyderabad Rain Alert: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (Greater Hyderabad Municipal Corporation) के प्रवर्तन, सतर्कता और आपदा प्रबंधन (EVDM) विंग ने मंगलवार को शहर भर में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. विंग ने लोगों से मौसम को देखते हुए ही कहीं बार जाने का प्लान बनाने की अपील की है. वहीं मौसम की ताजा स्थिति को लेकर विभाग ने ट्वीट भी किया है. अगले 12 घंटों में शहर में मध्यम बारिश की संभावना ईवीडीएम निदेशक के आधिकारिक हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि अगले 12 घंटों में शहर में मध्यम बारिश हो सकती है. डायरेक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा है, ““अगले 12 घंटों के लिए शहर भर में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. पेड़ गिरने की भी संभावनाए हैं. शहरवासी तदनुसार अपने आवागमन की योजना बनाएं. डीआरएफ टीमें हाई अलर्ट पर हैं और इमरजेंसी कॉल्स पर त्वरित कार्रवाई कर रही हैं,” आईएमडी ने शहर में येलो अलर्ट किया जारी वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को शहर में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद अधिकारियों ने शहर के बीचो-बीच लगे सबसे ऊंचे पोल से राष्ट्रीय ध्वज भी अस्थाई रूप से हटा लिया है. ऐसा इसलिए किया गया है कि तेज हवाओं और बारिश के कारण नेशनल फ्लैग को कोई नुकसान ना पहुं...

Hyderabad Weather Forecast: Air Quality AQI, Temperature Today

• 99 PM 2.5 • 58 PM 10 • 0-50 Good • 50-100 Satisfactory • 100-200 Moderate • 200-300 Poor • 300-400 Very Poor • 400-500 Severe • +500 कैसा रहेगा आज आपके शहर हैदराबाद का मौसम (Hyderabad Weather)? खिलेगी धूप, छाएंगे बादल, होगी बारिश या फिर कोहरा करेगा परेशान? दिन का न्यूनतम और अधिकतम तापमान कितना रहेगा? हवा कितनी शुद्ध होगी? (Hyderabad Air Quality) क्या रहेगा Air Quality Index? सूरज (सूर्योदय) सुबह कितने बजे निकलेगा और कितने बजे होगा सूर्यास्त? हवा में कितनी नमी या आर्द्रता रहेगी? aajtak.in आपको बता रहा है मौसम का पूरा अपडेट और सबसे सटीक पूर्वानुमान (Weather Forecast) वो भी विस्तार के साथ. • Special Report: जहां फंसे थे लोग वहां पहुंचा आजतक, बिपरजॉय के तांडव की आंखों देखी • केदारनाथ आपदा ने मचाई कितनी तबाही... देखिए पहले और बाद की Photos • Cyclone Biporjoy ने रोकी Monsoon की रफ्तार, कब होगी बारिश? IMD ने बताया • Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम • Delhi Rain: दिल्ली-NCR में मौसम सुहावना, तेज हवाओं-बारिश से राहत, 3 दिन के लिए IMD का आया ये अलर्ट • IMD UP Weather Update: यूपी में दिखेगा चक्रवात बिपरजॉय का असर, इस दिन से तेज हवाओं के साथ होगी बारिश • 10 Years of Kedarnath Tragedy: प्रलय के 10 साल बाद केदारनाथ में टीम आज तक डिजिटल • जब पांच गुना ऊंची लहर ने खत्म कर दिया पूरे रामबाड़ा को... हादसे की दर्दनाक कहानी • कैसे चोराबारी झील के फटने से आई थी तबाही? जानिए असली रिपोर्ट लेटेस्ट • 'मैं जिम्मेदार और अच्छा नागरिक', ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों को 10 करोड़ देना चाहता है महाठग सुकेश • लव अफेयर में लड़के की हत्या के ब...