आज की ताजा खबर मध्य प्रदेश भोपाल

  1. mp government extend school holidays summer vacations in madhya pradesh till 20 june 2023
  2. मध्य प्रदेश सरकार के सतपुड़ा भवन में लगी आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख; PM मोदी ने CM शिवराज से की बात


Download: आज की ताजा खबर मध्य प्रदेश भोपाल
Size: 50.32 MB

mp government extend school holidays summer vacations in madhya pradesh till 20 june 2023

भोपाल/आकाश द्विवेदी: मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए जरूरी खबर है. राज्य सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का आदेश जारी किया है. नए आदेश के तहत अब सभी सरकारी और निजी स्कूल 20 जून से दोबारा खुलेंगे. पहले स्कूल 16 जून से खुलने वाले थे. तो जानते हैं कि आखिर सरकार ने ये फैसला क्यों लिया- राज्य सरकार ने जारी किया आदेश मध्य प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. आदेश के तहत प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और तापमान में आ रहे लगातार उछाल को ध्यान में रखते हुए सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को बढ़ाकर 20 जून से खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. यानी छात्रों को 19 जून तक छुट्टियां मिलेंगी. इससे पहले 15 जून तक छुट्टियां निर्धारित की गई थीं. स्कूल शिक्षा मंत्री ने लिखा स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने लिखा – विद्यार्थियों के लिए 15 जून 2023 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था. वर्तमान में भीषण गर्मी एवं तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में संचालित समस्त शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए दिनांक 19.06.2023 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है. जिला कलेक्टरों ने जारी किए आदेश हालांकि, स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी होने से पहले ही भोपाल और इंदौर में जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों में 19 जून तक छुट्टियां बढ़ाने का आदेश जारी किया था. इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है, जिसका पालन सभी जिलों में किया जाएगा. ये भी पढ़ें-Kisan Kalyan Mahakumbh: बल्ले-बल्ले! आज इन किसानों क...

मध्य प्रदेश सरकार के सतपुड़ा भवन में लगी आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख; PM मोदी ने CM शिवराज से की बात

• • Madhya Pradesh • मध्य प्रदेश सरकार के सतपुड़ा भवन में लगी आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख; PM मोदी ने CM शिवराज से की बात मध्य प्रदेश सरकार के सतपुड़ा भवन में लगी आग, महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख; PM मोदी ने CM शिवराज से की बात आग पर काबू पाने के लिए सेना, CISF को भी बुलाया गया. घटना की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. भोपाल: भोपाल में प्रदेश सरकार के सचिवालय वल्लभ भवन के पास स्थित सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर आग लग गई. आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन अग्निकांड में बड़ी मात्रा में महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं. इस शासकीय भवन में मध्य प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय हैं. भोपाल नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी रमेश नील ने बताया कि आग शाम करीब चार बजे लगी जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा, ‘‘ प्रथम दृष्टया फर्नीचर और दस्तावेज आग में नष्ट हुए हैं.’’ उन्होंने कहा कि आग लगने के सही कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है क्योंकि आग बुझाने का काम चल रहा है. आग से प्रभावित सतपुड़ा भवन प्रदेश सरकार के मंत्रालय वल्लभ भवन के सामने स्थित है. Also Read: • • • वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर सतपुड़ा भवन में आगजनी की घटना की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों (आर्मी, एयरफोर्स,भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट) से मिली मदद से भी अवगत कराया. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.