बार बार यूरिन आने के कारण

  1. World Kidney Day 2022: दिन में 8 से 9 बार यूरिन आने के पीछे हो सकते हैं ये 5 गंभीर कारण, जानें एक्सपर्ट से
  2. बार बार यूरिन आना, कई बीमारियों का संकेत हो सकता है, न करें नजरअंदाज – Lagatar
  3. बार बार पेशाब आने के कारण, लक्षण और इलाज — Frequent Urination in Hindi
  4. Frequent Urination : बार
  5. बार बार पेशाब आने के कारण व 25 सरल घरेलु उपचार
  6. बार बार यूरिन आने का क्या कारण है? – ElegantAnswer.com
  7. Frequent Urination: बार बार पेशाब आना क्या है? कारण और लक्षण


Download: बार बार यूरिन आने के कारण
Size: 20.20 MB

World Kidney Day 2022: दिन में 8 से 9 बार यूरिन आने के पीछे हो सकते हैं ये 5 गंभीर कारण, जानें एक्सपर्ट से

• • Health • World Kidney Day 2022: दिन में 8 से 9 बार यूरिन आने के पीछे हो सकते हैं ये 5 गंभीर कारण, जानें एक्सपर्ट से World Kidney Day 2022: दिन में 8 से 9 बार यूरिन आने के पीछे हो सकते हैं ये 5 गंभीर कारण, जानें एक्सपर्ट से World Kidney Day 2022: किडनी डे 10 मार्च दिन गुरुवार को है. ऐसे में किडनी से जुड़ी समस्याओं को लेकर हम बात कर रहे हैं. बार-बार यूरिन आने की समस्या इन्हीं में से एक है. ऐसे में जानते हैं कि व्यक्ति को क्यों बार-बार यूरिन आने की समस्या हो सकती है... World Kidney Day 2022: हर साल वर्ल्ड किडनी डे 10 मार्च को मनाया जाता है. इस दिन किडनी से जुड़े मिथक और तथ्य के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं. ऐसे में व्यक्ति को किडनी से जुड़ी सभी समस्याओं के बारे में पता होना चाहिए. आज हम बात कर रहे हैं बार-बार यूरिन आने की समस्या पर. जब कोई व्यक्ति ज्यादा मात्रा में पानी पीता है तो उसे बार-बार यूरिन (Urine) आने की समस्या हो सकती है. हालांकि यह एक आम प्रक्रिया है. लेकिन यदि किसी व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा यूरिन आए तो इसके पीछे कुछ आम और कुछ गंभीर कारण हो सकते हैं. जी हां, बार बार यूरिन आना एक गंभीर बीमारी या किसी आम परेशानी का लक्षण हो सकता है, जिसके बारे में लोगों को पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि अक्सर लोगों को बार-बार यूरिन आने की समस्या (Urine Problems) क्यों होती है. इसके लिए हमने पारस जेके हॉस्पिटल, राजस्थान के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर आशुतोष सोनी (Dr. Ashutosh Soni) से भी बात की है. पढ़ते हैं आगे… Also Read: • • • बार-बार यूरिन आने के कारण (Frequent Urination Causes) • जब व्यक्ति की मूत्राशय की मांसप...

बार बार यूरिन आना, कई बीमारियों का संकेत हो सकता है, न करें नजरअंदाज – Lagatar

Lagatar Desk : बार बार यूरिन आना एक ऐसी चीज़ है जो हम अक्सर नज़रअंदाज़ करते है. ख़ास तौर पर बुज़ुर्ग लोग यह मानते है की बार बार यूरिन आना बढ़ती उम्र का एक स्वाभाविक परिणाम है. परन्तु यह सही नहीं है. यूरिन अधिक मात्रा में पानी या अन्य तरल पदार्थ पीने से भी आता है. लेकिन इन सभी कारणों की ग़ैरमौजूदगी में भी यह होता है. तब यह किसी गंभीर परेशानी का संकेत हो सकता है. बार-बार यूरिन आने के और भी कई कारण हैं. कुछ बीमारियों के कारण भी बार-बार यूरिन आने की समस्या का सामना करना पड़ता है. हालांकि,बहुत ज्यादा पानी पीना बार-बार पेशाब आने का एक मुख्य कारण होता है. लेकिन आज हम कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको सामान्य से ज्यादा यूरिन आने की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसे भी पढ़ें: डायबिटीज बार-बार यूरिन आना डायबिटीज का एक मुख्य संकेत है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, आमतौर पर, सामान्य व्यक्ति एक दिन में 3 लीटर यूरिन करता है लेकिन डायबिटीज की समस्या होने पर यह मात्रा 3 लीटर से बढ़कर 20 लीटर तक हो जाती है. इसे भी पढ़ें: ओवरएक्टिव ब्लैडर ओवरएक्टिव ब्लैडर वह कंडीशन है जिसमें बार-बार यूरिन पास करने की फीलिंग होती है. इसकी वजह से डेली एक्टिविटीज डिस्टर्ब हो सकती हैं. इसे भी पढ़ें: यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी UTI एक आम बीमारी है जो ज्यादातर महिलाओं में देखी जाती है. यह बीमारी तब होती है जब महिलाओं को यूरिन इनफेक्शन होता हैं. इस स्थिति में महिलाओं को सावधानी बरतने की जरुरत होती है. इसे भी पढ़ें: पुरुषों में बार बार यूरिन आने के कारण पुरुषों में बार बार यूरिन आना प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने का संकेत हो सकता है. “पुरुषों में प्रोस्टेट एक ऐसी ग्रंथि ह...

बार बार पेशाब आने के कारण, लक्षण और इलाज — Frequent Urination in Hindi

बार बार पेशाब आना एक गंभीर समस्या है। दिन में 8 बार से अधिक पेशाब आना एक बिगड़ते स्वास्थ्य की निशानी है। बार बार पेशाब आने की समस्या आपको दिन और रात दोनों समय हो सकती है। इस समस्या को अर्जेंट यूरिनेशन (Urgent Urination) या फिर ओवरएक्टिव ब्लैडर (Overactive Bladder) कहते हैं। यह बेहद जटिल समस्या है और छुटकारा पाने के लिए इसके कारणों को जानना आवश्यक है। रात के समय बार बार पेशाब आने की समस्या को निशामेह कहते हैं। ज्यादातर मामलों में यह रोग संक्रमण की वजह से होता है। यह एक तकलीफदेह स्थिति है जो महिला व पुरुष दोनों को हो सकती है। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • एक नजर • ओवरएक्टिव ब्लैडर की समस्या होने पर हमें रात के समय अधिक पेशाब आती है। इस समस्या को निशामेह कहते हैं। • बार बार पेशाब आना • ब्लैडर ज्यादा एक्टिव होने पर भी बार बार पेशाब लग सकती है। बार बार पेशाब आने के लक्षण — Symptoms of Frequent Urination in Hindi एक स्वस्थ व्यक्ति दिन में अधिक से अधिक 6 से 7 बार पेशाब करता है। अगर आप दिन में 8 बार से अधिक पेशाब करते हैं तो आपको डॉक्टर से मिलने की जरूरत है। ज्यादातर यह समस्या यूटीआई (UTI) की वजह से होती है। इसलिए इसके लक्षण को जानना बहुत आवश्यक है। यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) के लक्षण — Symptoms of UTI (Urinary Tract Infection) in Hindi यह समस्या हमारे किसी भी यूरिनरी एरिया (Urinary Area) में हो सकती है लेकिन ज्यादातर मूत्र मार्ग में ही होती है। यह समस्या महिलाओं में पुरुष के मुकाबले ज्यादा होती है क्योंकि महिलाओं में मूत्र पथ काफी छोटा होता है जिससे इंफेक्शन फैलने का खतरा अधिक रहता है। मूत्र पथ छोटा होने के कारण बैक्...

Frequent Urination : बार

बार-बार पेशाब आने को ना करें नजरअंदाज, हो सकती है ये गंभीर परेशानी एक सामान्य व्यक्ति पूरे दिन में 4 से 8 बार पेशाब करता है। कुछ ऐसे लोग होते हैं, तो रातभर वॉशरुम का चक्कर काटते हैं और वे इसे सामान्य क्रिया समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर आपको पेशाब ज्यादा आता है, तो आप फ्रीक्वेंट यूरिनेशन (Frequent Urination) से पीड़ित हो सकते हैं। Written by |Published : June 24, 2020 1:26 PM IST • • • • • Frequent Urination : मूत्र के जरिए हम शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालते हैं। एक सामान्य व्यक्ति पूरे दिन में 4 से 8 बार पेशाब करता है। कुछ ऐसे लोग होते हैं, तो रातभर वॉशरुम का चक्कर काटते हैं और वे इसे सामान्य क्रिया समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर आपको पेशाब ज्यादा आती है, तो आप फ्रीक्वेंट यूरिनेशन (Frequent Urination) से पीड़ित हो सकते हैं। बार बार पेशाब (फ्रीक्वेंट यूरिनेशन) आने की समस्या को ओवरएक्टिव ब्लैडर भी कहते हैं। इसके अलावा यह अन्य बीमारी का भी संकेत हो सकता है। अगर आपको सामान्य से ज्यादा पेशाब आती है तो डॉक्टर से मिलना जरूरी है। आइए जानते हैं बार-बार पेशाब (Frequent Urination ) आने के लक्षण, कारण और बचाव- बार-बार पेशाब आने के लक्षण (Symptoms of Frequent Urination) • शुरुआत में व्यक्ति को बार-बार पेशाब कभी-कभी रात में ही होती है। • धीरे-धीरे यह परेशानी रोजमर्रा में भी परेशान करने लगता है। • कुछ समय बाद मरीब पेशाब को नियंत्रित नहीं कर पाता है और अपने कपड़े में ही मूत्र त्याग देता है। • इसके बाद धीरे-धीरे यूरीन निकालने में भी परेशानी होती है। अंत में बूंद-बूंद कर यूरिन आता रहता है। • कई बार रोगी को शिकायत होती है कि उन्हें पेशाब नहीं आ रहा, यह मरीज के लिए प्र...

बार बार पेशाब आने के कारण व 25 सरल घरेलु उपचार

हम जो कुछ खाते पिते है हमारा शरीर उसमें से पोषक तत्व अलग करके के विषैले पदार्थों को मूत्र और मल द्वारा शरीर से बहार निकाल देता है। इसलिए ये जरुरी हो जाता है की पेशाब का वेग महसूस होते ही उसी वक़्त करना चाहिए। आपको अगर नॉर्मल से जादा यूरिन आये तो ये किसी रोग के लक्षण भी हो सकते है। रात को पेशाब बार बार आये तो नींद खराब हो जाती है। पेशाब अधिक आना सिर्फ शारीरिक नहीं मानसिक कारणों से भी हो सकता है जैसे की जादा तनाव लेना या फिर किसी चीज़ से भय होना। इस लेख में हम जानेंगे बार बार पेशाब क्यों आता है और कैसे घरेलू उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाकर इस समस्या का उपचार करे, bar bar peshab ka treatment in hindi । 4 पेशाब के रंग से बीमारी की पहचान : बार बार पेशाब (बहुमूत्र) आने के कारण : bar bar peshab ana ki waja in hindi • ब्लैडर में इंफेक्शन होने से। • सर्दियो में यूरिन जादा बनता है। • ये समस्या प्रेग्नेन्सी के दौरान भी होती है। • शुगर के मरीज को पेशाब जादा आता है। • प्रॉस्टेट ग्रंथि बढ़ने पर भी यूरिन अधिक आता है। • जादा कॉफ़ी, चाय, या शराब के सेवन से भी पेशाब अधिक आता है। • पेट में कीड़े की समस्या हो तो पेशाब जादा आता है, छोटे बच्चों के साथ ये परेशानी होती है। • मूत्राशय अधिक सक्रिय होने या फिर मूत्राशय में पेशाब जमा करने की क्षमता कम हो जाये तब पेशाब बार बार आता है। • कई बार किसी रोग के उपचार में ली हुई दवाओं के कारण भी पेशाब जादा आता है, ऐसे में अपने चिकित्सक की राय जरूर ले। बार बार पेशाब का इलाज के घरेलू उपाय और नुस्खे : bar bar peshab ke gharelu upay in hindi 1. शहद – यदि बार-बार पेशाब आता है, यदि बहुमूत्र रोग हो गया है तो उसके उपचार के लिए आंवले के पांच ग्राम रस में हल्दी की चु...

बार बार यूरिन आने का क्या कारण है? – ElegantAnswer.com

बार बार यूरिन आने का क्या कारण है? इसे सुनेंरोकें-ज्यादा पानी पीने से ज्यादा मात्रा में बार-बार पेशाब आना स्वाभाविक होता है। -कई बार कुछ लोगों का मूत्राशय अधिक सक्रिय होता है जिसकी वजह से व्यक्ति को जल्दी-जल्दी पेशाब आने लगता है। -बार-बार पेशाब आने की वजह यूरिनल टैक्ट इंफेक्शन (यूटी आई) भी हो सकता है। यूरिन में इंफेक्शन हो तो पेशाब आने के समय जलन भी होती है महिलाओं में पेशाब रुकने का क्या कारण है? इसे सुनेंरोकेंमूत्र पथ में संक्रमण होने के कारण (Urine Infection Causes in Hindi) महिलाओं में होने वाले संक्रमण का सबसे बड़ा कारण वैस्टर्न स्टाइल के टॉयलेट हैं। इसके साथ ही अस्वच्छ शौचालयों का इस्तेमाल करने से भी यह रोग होता है। बहुत देर तक पेशाब रोककर रखने की आदत के कारण पेशाब कंट्रोल क्यों नहीं होता? इसे सुनेंरोकेंमूत्र रिसाव, पेशाब निकल जाना या यूरिनरी लीक केवल बेडवेटिंग नहीं है, बल्कि जब आप टॉयलेट तक पहुंचने तक भी यूरिन कंट्रोल न किया जा सक, या खांसते समय, भारी वज़न उठाते हैं, टेनिस खेलते हैं या संभोग करते समय ऐसा हो जाए तो इसे यूरिनरी लीक की स्थि‍ति माना जाता है. इस रिसाव के अलग-अलग कारण हो सकते हैं. बार बार पेशाब आए तो क्या करना चाहिए? इसे सुनेंरोकेंएक गिलास पानी में आधा चम्‍मच बेकिंग सोडा डालकर पी लें। दिन में एक बार इस पानी को पीने से फायदा होगा। दही में प्रोबायोटिक होते हैं जो मूत्र मार्ग में संक्रमण यानी यूटीआई की वजह से बार-बार पेशाब आने की समस्‍या को दूर करने में मदद करते हैं। दिन में एक बार एक छोटी कटोरी खाने से आपको इस दिक्‍कत से निजात पाने में मदद मिलेगी। पानी पीने के कितनी देर बाद पेशाब बनता है? इसे सुनेंरोकेंतो अब आपको पता चल गया होगा कि अगर हम पेशाब करने के तुरं...

Frequent Urination: बार बार पेशाब आना क्या है? कारण और लक्षण

यदि आपको दिन रात यूरिन के लिए बाथरूम के चक्कर काटने पड़ते हैं तो हो सकता है आपको पेशाब ज्यादा आना या बार बार पेशाब आना (फ्रीक्वेंट यूरिनेशन) की समस्या हो। बार बार पेशाब (फ्रीक्वेंट यूरिनेशन) को ओवरएक्टिव ब्लैडर भी कहते हैं। आमतौर पर एक इंसान को दिन में चार से आठ बार टॉयलेट जाने की जरूरत होती है। इससे ज्यादा बार यूरिन के लिए जाना फ्रीक्वेंट यूरिनेशन कहलाता है। लेकिन सभी में इसके कारण अलग हो सकते हैं। वैसे तो यह नॉर्मल है, लेकिन अगर इसके चलते किसी की जिंदगी प्रभावित होती है तो यह परेशानी वाली बात हो सकती है। इस परेशानी का ट्रीटमेंट एक्सरसाइज करके भी किया जा सकता है। डायबिटीज से ग्रसित लोगों को अगर यह परेशानी है तो इस पर उन्हें खास ध्यान देने की जरूरत होती है। दिन में आठ बार से अधिक या रात में जागकर यूरिन के लिए जाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि आप बहुत ज्यादा पानी पीते हैं या सोने से पहले पानी पीने के कारण भी यह समस्या हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि यह पेशाब ज्यादा आना (फ्रीक्वेंट यूरिनेशन) का लक्षण हो। और पढ़ें: बहुत सारे लोगों को पेशाब बार बार आने की परेशानी होती है और कम लोग ही जानते हैं कि यह एक हेल्थ संबंधित परेशानी है। जब एक इंसान दिन में तीन लीटर से ज्यादा यूरिन पास करता है तो इसे पॉल्यूरिया (polyuria) कहते हैं। अक्सर यह परेशानी होने का साधारण कारण होता है, जिसे इलाज करके ठीक किया जा सकता है। कई बार पेशाब ज्यादा आना अधिक गंभीर स्थिति जैसे यूरिन के जरिए शरीर बेकार तरल पदार्थ से छुटकारा पाता है। इसमें पानी, यूरिक एसिड, यूरिया, विषाक्त पदार्थों और शरीर से फिल्टर किया गया वेस्ट (waste) होता है। इस प्रक्रिया में गुर्दों की अहम भूमिका होती है। यूरिन ब्लैडर में यूर...