बैटरी वाली गाड़ी की कीमत

  1. ओला इलेक्ट्रिक S1 को मिला अपडेट, देश में उपलब्ध इन मॉडलों से करेगा मुकाबला
  2. Ola Electric Battery Price Know The Battery Prices Of Electric Ola Electric Scooters Shared By An User
  3. लिथियम आयन बैटरी 6Ah
  4. 30 हजार से भी कम में खरीदें ये बैटरी वाली साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी 30KM
  5. battery waste management for portable and electric vehicle battery government mandate to recycle batteries


Download: बैटरी वाली गाड़ी की कीमत
Size: 55.6 MB

ओला इलेक्ट्रिक S1 को मिला अपडेट, देश में उपलब्ध इन मॉडलों से करेगा मुकाबला

June 11, 2023 | 01:15 pm 1 मिनट में पढ़ें ओला इलेक्ट्रिक S1 इन स्कूटरों से करेगा मुकाबला (तस्वीर: ओला) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी 2kWh और 4kWh वेरिएंट की बुकिंग करा चुके ग्राहकों को इन्हें रद्द करने के साथ 3kWh ट्रिम को शुरुआती कीमत पर खरीदने का विकल्प भी देगी। आइये जानते हैं ओला S1 किन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को टक्कर देगा। ओला S1 के फीचर्स स्कूटर 5.5kW मोटर के साथ एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित है, जो प्रति चार्ज 141 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। देश में ओला S1 एयर की कीमत 1.09 लाख रुपये से शुरू है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर: कीमत 1.45 लाख रुपये से शरू पिछले महीने ही सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट मिला है। यह एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो ओला S1 से मुकाबला करेगा। इस स्कूटर को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें हेडलाइट माउंटेड फ्रंट एप्रन, फ्लैट फुटबोर्ड और पिलर ग्रैब रेल के साथ स्टेप-अप सिंगल पीस सीट दी गई है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसे 5kWh की क्षमता वाली बैटरी पैक से जोड़ा गया है। यह 212 किलोमीटर की रेंज देता है। हीरो विदा V1: कीमत 1.28 लाख रुपये से शरू एक बार चार्ज करने पर यह 143 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। राइडर की सुरक्षा के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम भी है। एथर 450S: कीमत 1.3 लाख रुपये से शुरू स्कूटर में सिंगल इलेक्ट्रिक और लिथियम आयन बैटरी-पैक का इस्तेमाल किया गया है। फुल चार्ज में यह 115 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। 450S के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बज...

Ola Electric Battery Price Know The Battery Prices Of Electric Ola Electric Scooters Shared By An User

Ola Electric Scooters: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले जान लें इसकी बैटरी की कीमत, कहीं बाद में पछताना न पड़े OLA S1 प्रो ब्रांड का सबसे महंगा स्कूटर है. जिसकी कीमत सब्सिडी को जोड़कर 1,39,999 रुपये होती है. इसमें 181 km की रेंज का कंपनी दावा करती है. जबकि सबसे सस्ता मॉडल S1 Air है जिसकी कीमत 84,999 रुपये है. Electric Scooter Battery Price: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है और इनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का सेगमेंट में भारी डिमांड देखने को मिल रही है. बढ़ी हुई पेट्रोल की कीमतों के कारण लोग तेजी से इन्हें अपना रहे हैं. लोग इन्हें एक सस्ते विकल्प के तौर पर देख रहे हैं. इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक के वाहन सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं. कंपनी देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करने वाली ब्रांड बन गई है. कंपनी फिलहाल देश में Ola S1, Ola S1 Pro और Ola S1 Air जैसे तीन मॉडल्स बेचती है. हालांकि इन स्कूटर्स को किफायती मानने वाले लोगों को यह खबर जरूर पढ़ लेना चाहिए, क्योंकि एक तो ये स्कूटर पहले ही आम स्कूटर्स के मुकाबले महंगे होते हैं, साथ ही इनकी बैटरी का खर्चा सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी आज हम इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बैट्री के खर्च के बारे में आपको बताने वाले हैं. कितनी है बैटरी की कीमत? सोशल मीडिया पर हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैटरी की कीमतें काफी चर्चा का विषय रहीं हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर यूजर तरुण पाल ने इसकी बैटरी की कीमतों को साझा किया है. उनकी इस पोस्ट में एक फोटो में एक लकड़ी के डिब्बे के ऊपर ओला S1 और S1 प्रो की बैटरी की कीमत लिखी नजर आ रही है. यदि यह सही है ...

लिथियम आयन बैटरी 6Ah

जिन बैटरियों में एनोड के रूप में लिथियम होता है, उन्हें लिथियम बैटरी कहा जाता है। डिस्चार्ज के दौरान चार्ज एनोड से कैथोड में और चार्जिंग के दौरान कैथोड से एनोड में चला जाता है। लिथियम बैटरी को 1980-1990 के दशक में वापस पेश किया गया था। इन बैटरियों ने सेलुलर टेलीफोन और लैपटॉप कंप्यूटर जैसे पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में पूरी तरह से क्रांति ला दी है। आज लिथियम बैटरी इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक कारों और सौर बाजारों में बढ़े हुए अनुप्रयोगों का पता लगा रही है। इसके हल्के, उच्च ऊर्जा घनत्व और दक्षता को देखते हुए, लिथियम बैटरी का उपयोग पोर्टेबल उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, चिकित्सा उपकरण, पावर बैकअप, सौर भंडारण और इलेक्ट्रिक वाहनों की एक विस्तृत श्रृंखला में किया जाता है। लिथियम बैटरी लीड एसिड बैटरी से कैसे भिन्न होती है? लेड-एसिड बैटरियां सल्फ्यूरिक एसिड के घोल में लेड और लेड ऑक्साइड की प्लेटों का उपयोग करती हैं। आमतौर पर कारों और ट्रकों में उपयोग की जाने वाली ये बैटरी रिचार्जेबल भी होती हैं। लेड-एसिड बैटरियां कम खर्चीली होती हैं, लेकिन उनकी उम्र कम होती है और उन्हें नियमित रखरखाव की आवश्यकता होती है। लिथियम बैटरी पहले से कहीं अधिक महंगी हैं, लेकिन वे रखरखाव से मुक्त हैं और उनकी उम्र लंबी है। लेड-एसिड बैटरियों की प्रमुख लोकप्रियता इस तथ्य के कारण है कि ये न केवल भरोसेमंद हैं बल्कि बहुत सस्ती भी हैं। हालांकि, यह तकनीक पुरानी है और इसकी उच्च क्षमता और घनत्व को देखते हुए, तकनीशियन लिथियम बैटरी को इस उद्देश्य के लिए बेहतर पसंद करते हैं। लीड-एसिड बैटरी की तुलना में लिथियम बैटरी अधिक कुशल होती हैं और तेजी से चार्ज होती हैं। लिथियम लंबी उम्र और उच्च दक्षता वाली एक प्रीमियम बैटरी तक...

30 हजार से भी कम में खरीदें ये बैटरी वाली साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी 30KM

Electric Cycle: पेट्रोल के आसमान छुते प्राइस के बीच इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) की मांग तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अगर आप त्योहारी सीजन में आप कम दूरी तय करने के लिए एक Hero की सबसे सस्ती बैटरी वाली साइकिल यदि आपको रोजाना 30 किलोमीटर तक का सफर तय करते हैं तब पेट्रोल गाड़ी की बजाए इलेक्ट्रिक साइकिल एक अच्छा ऑप्शन है। वहीं, आप अपने डेली के जिन काम को निपटाने के लिए 1-2 लीटर तक पेट्रोल खर्च करते हैं यह उस पेट्रोल के आधे पैसे में ही आपके काम कर देगी। आइए अब बिना देर करे आगे आपको हीरो की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: Hero Lectro C4 ई-साइकिल यह स्टाइलिश ई-बाइक न केवल मजबूत है, बल्कि डिटैचेबल बैटरी के साथ आती है, जिससे इसे चार्ज करना और स्वैप करना आसान हो जाता है। इसे फुल चार्ज करने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है। वहीं, इसकी बैटरी पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है क्योंकि यह IP67 सर्टिफाइड है। 5G मोबाइल के दाम में इलेक्ट्रिक साइकिल अगर बात करें इसके प्राइस की तो कंपनी की साइट पर फीचर्स जीत लेंगे दिल अगर बात करें हीरो लेक्ट्रो सी4 के फीचर्स की तो इसके हैंडलबार में लेफ्ट साइड आपको एक छोटा सा वॉटरप्रूफ एलईडी डिसप्ले यूनिट मिलता है, जिसमें आपको ऑन बटन और हेडलाइट के साथ ही लो, मीडियम और हाई जैसे राइडिंग मोड दिख जाते हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी आपको मिलती है। आप हीरो लेक्ट्रो आईस्मार्ट ऐप के जरिये इसमें राइड स्टेट, राइड ट्रैकिंग के साथ ही कंट्रोल्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: इसके अलावा हीरो लेक्ट्रो सी4 इलेक्ट्रिक साइकिल में IP67 प्रोटेक्टेड Li-Ion 36 V,5.8Ah (IP67 protection) की बैटरी है। इसके सा...

battery waste management for portable and electric vehicle battery government mandate to recycle batteries

battery waste management for portable and electric vehicle battery government mandate to recycle batteries | Battery Waste Management : फायदे की खबर! ग्राहकों से बैटरी वापस खरीदेंगी कंपन‍ियां,सरकार ने क्‍यों दिया यह आदेश Battery Waste Management : फायदे की खबर! ग्राहकों से बैटरी वापस खरीदेंगी कंपन‍ियां,सरकार ने क्‍यों दिया यह आदेश Battery Waste Management: फोन, र‍िमोट, घड़ी या गाड़ी की बैटरी (सेल) को अभी आप यूज करने के बाद फेंक देते हैं. लेक‍िन अब ऐसा नहीं होगा. जी हां, अब इसे तैयार करने वाली कंपनी ही आपसे खरीद लेगी. ज‍िसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा. सरकार ने बैटरी मैन्‍युफैक्‍चर‍िंग कंपनियों (Battery Manufacture Companies) को वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश द‍िया है. अब बैटरी के खराब होने पर आपको इसे संभालकर रखना ज्‍यादा अच्‍छा रहेगा. सरकार की तरफ से कंपनियों को इसके पालन के भी सुझाव दिए गए हैं. सरकार की तरफ से द‍िए गए आदेश में बैटरी बनाने वाली कंपनियों को ग्राहकों से खराब बैटरियों का कलेक्शन करने के लिए कहा गया है. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस संबंध में नोट‍िफ‍िकेशन भी जारी कर चुका है. सरकार ने कंपन‍ियों को सुझाव द‍िया है क‍ि खराब बैटर‍ियों को वापस लेने के ल‍िए कंपनियां बैटरी बायबैक (Battery Buyback) या डिपॉजिट रिफंड जैसी स्कीम शुरू कर सकती हैं. कच्चे माल को यूज करने की डेडलाइन तय इस कदम से सरकार सर्कुलर इकोनॉमी (Circular Economy) को बढ़ाना चाहती है. ऐसा करने से खराब सामान कम करने में मदद मिलेगी. सरकार को उम्‍मीद है क‍ि इस कदम से कंपनियों की मिनरल और माइनिंग पर निर्भरता घटेगी. वहीं बैटरी (पोर्टेबल या ईवी) की कीमत भी कम होगी. रिसा...