भारत बांग्लादेश आज का मैच

  1. India vs Australia Test: WTC फाइनल में आज महादंगल, पहले भी भारतीय टीम कर चुकी ऐसा कमाल, देखें रिकॉर्ड
  2. इंडिया बांग्लादेश का मैच आज का
  3. India Vs Bangladesh T20 World Cup 35th Match Super 12 Group 2 Live Cricket Score Commentary
  4. India Vs Bangladesh T20 Match Shakib al Hasan big statement over team India


Download: भारत बांग्लादेश आज का मैच
Size: 42.43 MB

India vs Australia Test: WTC फाइनल में आज महादंगल, पहले भी भारतीय टीम कर चुकी ऐसा कमाल, देखें रिकॉर्ड

WTC Final India vs Australia: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले का आज (11 जून) पांचवां दिन है. आज ही इस खिताबी मुकाबले में महादंगल होने वाला है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 444 रनों का टारगेट दिया है, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने चौथे दिन 3 विकेट पर 164 रन बना दिए हैं. अब टीम पांचवें दिन इससे आगे खेलना शुरू करेगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम को अब भी जीत के लिए 280 रनों की जरूरत है. खिताबी मुकाबले में पांचवें दिन विराट कोहली (44) और अजिंक्य रहाणे (20) खेलने उतरेंगे. जबकि चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा (43), शुभमन गिल (18) और चेतेश्वर पुजारा (27) आउट हो चुके हैं. कंगारू टीम के लिए पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया है. कोहली-रहाणे और जडेजा चले तो मैच भारत के नाम होगा बता दें कि भारतीय टीम के लिए 444 रनों का टारगेट चेज करना कोई मुश्किल काम नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे पहले भी टीम इंडिया एक बार 400 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज कर चुकी है. इस बार टीम ने भले ही रोहित, गिल और पुजारा जैसे तीन स्टार प्लेयर के विकेट गंवा दिए हों, पर कोहली-रहाणे और रवींद्र जडेजा अब भी बाकी हैं. That's Stumps on Day 4 of We have an action-packed Day 5 in store tomorrow! Scorecard ▶️ पांचवें दिन भारतीय टीम को 280 रन और बनाने होंगे. ऐसे में यदि कोहली-रहाणे और जडेजा में से कोई एक भी प्लेयर ताबड़तोड़ अंदाज में चल गया, तो समझ लीजिए कि यह मैच कहीं नहीं जाएगा. यानी भारत की जीत पक्की हो सकती है. जडेजा के बाद भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर भी हैं, जिन्होंने पहली पारी में फिफ्टी जमाई थी. भारतीय टीम ने 406 रनों का सबसे बड़ा टारगेट ...

इंडिया बांग्लादेश का मैच आज का

भारत vs बांग्लादेश के बीच कुल वनडे मैच – कुल वनडे मैच 36 भारत की जीत 30 बांग्लादेश की जीत 5 बेनतीजा 1 भारत vs बांग्लादेश के बीच वनडे में कुल 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत को 30 मैचों में और बांग्लादेश को 5 मैचों में जीत मिली हैं. भारत vs बांग्लादेश वनडे श्रृंखला – तारीख समय मैदान 4 दिसंबर सुबह 11:30 बजे शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका 7 दिसंबर सुबह 11:30 बजे शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका 10 दिसंबर सुबह 11:30 बजे जहर अहमद स्टेडियम, चटगाव भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर हैं, जिसमें 1 वनडे श्रृंखला और 1 टेस्ट श्रृंखला हैं. भारत और बांग्लादेश का पहला वनडे मैच 4 दिसंबर को, दुसरा वनडे मैच 7 दिसंबर को और तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को होगा. जिसमें शुरू के 2 मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में होगा, वहीँ तीसरा वनडे मैच जहर अहमद स्टेडियम, चटगाव में होगा. भारत वर्सेस बांग्लादेश का मैच 4 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे से होंगे, इस मैच को आप सोनी टेन 3 चैनल पर टीवी में और सोनी लिव एप पर ऑनलाइन देख पाएंगे, यह मैच शेरे बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला जा रहा हैं. इसे भी पढ़े – आज किसका मैच है आज का मैच कौन से चैनल पर आएगा आज का मैच कहाँ हो रहा हैं दोस्तो जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे और ऐसे ही बेल आइकॉन दबाकर subscribe जरुर करें, धन्यवाद दोस्तों।

India Vs Bangladesh T20 World Cup 35th Match Super 12 Group 2 Live Cricket Score Commentary

Indiavs BangladeshT20 World Cup Updates: एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार कोखेले गए टी20 वर्ल्ड कपके सुपर 12 मैच (IND vs BAN) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)एंड कंपनी ने DLS Method के तहत5 रन से जीत हासिल की.बांग्लादेशी टीमभारत द्वारा दिए गए 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी लेकिन बारिश ने बीच में खलल डाला. जिसके बादबांग्लादेश को जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन कासंशोधित लक्ष्य मिला था. हालांकि वो अपने 6 विकेट गवांकर145 रन ही बना सके. लिटन दास (Liton Das) ने 60 रनों की शानदार पारी खेली,नजमुल हुसैन शान्तो (21 रन)ने भी उनका बखूबी साथ दिया. हालांकि बांग्लादेश का और कोई खिलाड़ी क्रीज परटिक नहीं पाया और यहीं चीज भारत के लिए वरदान साबित हुए. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट झटके. विराट कोहली (Virat Kohli) को उनकी नाबाद 64 रनों की विस्फोटक पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. SCOREBOARD Bangladesh gave it their all, but India reign in Adelaide 🙌 . Scorecard ▶️ इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए थे. भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया, जिसके दम पर भारत ने एक मजबूत टारगेट सेट किया था. कोहली ने 44 गेंद पर 64 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं केएल राहुल 32 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से हसन महसूद ने 3 विकेट, तो वहीं शाकिब अल हसन ने 2 विकेट लिए. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार रही: भारत (Playing XI) केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्...

India Vs Bangladesh T20 Match Shakib al Hasan big statement over team India

India Vs Bangladesh T20 Match Shakib al Hasan big statement over team India | Ind Vs Ban T20: भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का टार्गेट, विराट ने खेली 64 रनों की नाबाद पारी | Hindi News, Zee Salaam Cricket Ind Vs Ban T20: भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 रनों का टार्गेट, विराट ने खेली 64 रनों की नाबाद पारी India Vs Bangladesh T20: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीत लिया है. कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इसके बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 184 रन बनाए. इसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए. भारत का पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर लगा है. रोहित सिर्फ 8 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं केएल राहुल ने 32 गेंदों में 50 की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा सूर्य कुमार यादव ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों 5 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक भी 5 गेंदों में 7 बनाकर रन आउट हो गए. अक्षर पटेल भी 6 गेंदों में 7 रन बनाकर कैट आउट हो गए. उनके बाद आए रविचंद्रन अश्विन ने 6 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाए. भारत के लिए यह मैच बहुत अहम होने वाला है. अगर भारतीय टीम यह मुकाबला हार जाती है तो फिर उसके सेमिफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगेगा. यानि भारत की हार कई तरह के उलटफेर कर सकती है. भारत के लिए फिक्र की बात यह है कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच से पहले बयान दिया कि वह यहां वर्ल्ड जीतने नहीं आए हैं, बल्कि भारत को हराकर बड़ा उलटफेर करने आए हैं. ऐसे बयानों की वजह से भारत के लिए जीत और अहम हो जाती है. भ...