बर्नार्ड अर्नाल्ट

  1. Elon Musk: लग्जरी ब्रांड LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी
  2. Gautam Adani: अर्नाल्ट को पछाड़ कर दुनिया दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडाणी, जाने कितनी हुई नेटवर्थ
  3. बर्नार्ड अर्नाल्ट का जीवन परिचय
  4. बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जानें लिस्ट में कहां हैं Ambani
  5. गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे नंबर के रईस बने, बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ा
  6. Bernard Arnault: कौन हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट? जिन्होंने अमीरी में मस्क को भी कर दिया पीछे, जानें कैसे बने नंबर
  7. बर्नार्ड अर्नाल्ट की पूरी बायोग्राफी हिन्दी मे । जीवन परिचय॥
  8. बर्नार्ड अर्नाल्ट की पूरी बायोग्राफी हिन्दी मे । जीवन परिचय॥
  9. बर्नार्ड अर्नाल्ट का जीवन परिचय
  10. बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जानें लिस्ट में कहां हैं Ambani


Download: बर्नार्ड अर्नाल्ट
Size: 25.35 MB

Elon Musk: लग्जरी ब्रांड LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़कर एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी

पेरिस ट्रेडिंग में बर्नार्ड अरनॉल्ट एलवीएमएच के शेयरों में 2.6% की गिरावट के बाद एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में इस साल शीर्ष स्थान के लिए मस्क और अरनॉल्ट के बीच रेस थी. अरनॉल्ट लग्जरी ब्रांड लुई विटॉ के मालिक हैं. दूसरे नंबर पर आ गए अरनॉल्ट टेस्ला के चलते मस्क ने एक साल में 55.3 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की है. इसके बाद मस्क की कुल दौलत फिलहाल 192.3 अरब डॉलर हो गई है. वहीं, लुई विटॉ की पेरेंट कंपनी LVMH के शेयर्स में अप्रैल से अब तक 10% की गिरावट हुई है. इसके बाद अरनॉल्ट की संपत्ति 186.6 अरब डॉलर रह गई है. पिछले साल एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज छीनने के बाद बर्नार्ड अर्नाल्ट और एलन मस्क के बीच बुधवार को केवल 2 अरब डॉलर का फासला था. लेकिन शाम को अरनॉल्ट की दौलत में 5.25 अरब डॉलर की कमी आई जबकि मस्क की दौलत में 1.28 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इस वजह से मस्क बर्नार्ड से आगे निकल गए. मस्क की संपत्ति में 27 अरब डॉलर का इजाफा अरनॉल्ट के लग्जरी ब्रांड एलवीएमएच को इस साल बढ़ती महंगाई की वजह से खास नुकसान झेलना पड़ा. चीन जोकि दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, वहां भी एलवीएमएच की बिक्री में कमी देखी गई. इस वजह से एलवीएमएच के शेयरों में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. एक समय ने अर्नाल्ट की कुल संपत्ति में एक ही दिन में 11 बिलियन डॉलर की गिरावट देखी गई. अर्नाल्ट के LVHM में लुइस वुइटन, फेंडी और हेनेसी जैसे ब्रांड्स आते हैं. एक महीने पहले अरनॉल्ट जिनकी कुल संपत्ति अब 187 अरब डॉलर है एक महीने पहले उनके पास 206 अरब डॉलर की संपत्ति थी. जबकि उस दौरान एलन मस्क के पास 165 अरब डॉलर ही थे जोकि अब 19...

Gautam Adani: अर्नाल्ट को पछाड़ कर दुनिया दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडाणी, जाने कितनी हुई नेटवर्थ

Gautam Adani: बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ कर दुनिया दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडाणी जाने कितनी हुई सालना इनकम ,दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर के लिए भारत के कारोबारी गाैतम अदाणी और फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट परिवार के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। शुक्रवार को गौतम अदाणी अर्नाल्ट को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार दुनिया दूसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अदाणी गौतम अदाणी के पास कुल कितनी संपत्ति है ब्लूमबर्ग के अरबपति सूचकांक के अनुसार 60 साल के गौतम अदाणी की नेटवर्थ (कुल संपत्ति) 154.7 अरब डॉलर है। बर्नार्ड अर्नाल्ट की संपत्ति भी 153.8 अरब डॉलर है। वहीं लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज टेस्ला के प्रमुख व दुनिया के सबसे धनी एलन मस्क की नेटवर्थ 273.5 अरब डॉलर है, जबकि, अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस की 149.7 अरब डॉलर है। साल 2022 में लगातार बढ़ी है अदाणी की संपत्ति अदाणी समूह की नेटवर्थ 2022 में लगातार बढ़ी है। गौतम अदाणी दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में गौतम अदाणी और एलन मस्क ही ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी दौलत पिछले 24 घंटे के दौरान बढ़ी है। इस दौरान अदाणी की नेटवर्थ में 4.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई। इस साल जनवरी से अब तक अदाणी की संपत्ति में 60.9 अरब डॉलर से अधिक का इजाफा हुआ है। गौतम अदाणी ने पिछले माह माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स को पछाड़ा गौतम अदाणी ने पिछले माह माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स को पछाड़ दिया था। बिल गेट्स की नेटवर्थ घटकर 117 अरब डॉलर रह गई है। यह कमी उनके द्वारा बड़े पैमाने पर दान करने के कारण आई है। अदाणी की नेटवर्थ में इस साल 60 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। यह देश के अन्य अमीरों की तुलना में पांच ग...

बर्नार्ड अर्नाल्ट का जीवन परिचय

बर्नार्ड अर्नाल्ट का जीवन परिचय अगर आप जानना चाहते हैं कि संसार में सबसे ज्यादा धन कौन-सा काम करके कमाया जा सकता हैं तो आप सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट देख लीजिये। आप पाएंगे कि ज्यादातर बिजनेसमैन ही संसार में सबसे ज्यादा पैसा रखते हैं। ना कोई राष्ट्रपति और ना कोई किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करने वाला इतना पैसा कमा सकता है, जितना एक बिजनेसमैन कमा सकता हैं। ऐसे ही एक व्यवसायी हैं, जो कभी तो दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन जाते हैं, नहीं तो दुनिया के टॉप 10 बिजनेसमैन की लिस्ट में तो रहते ही हैं। हम बात कर रहे हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट की। बनार्ड पहले से ही किसी बहुत अमीर फैमिली से संबंध नहीं रखते थे बल्कि वह खुद अपनी मेहनत से दुनिया के सबसे अमीर आदमीयो में शामिल हुए हैं। आइये जानते हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट का जीवन परिचय। पूरा नाम बर्नार्ड जीन एटियेन अर्नाल्ट जन्म 5 मार्च, 1949 फ्रांस नागरिकता फ्रांस माता मेरी-जोसेफ सेविनेल पिता जीन लीओन अर्नौल्ट पेशा व्यवसायी, निवेशक पत्नी एनी देवावरिन (1973 – div.1990) हेलेन मर्सीएर (1991- ..) बच्चे पाँच (डेल्फिन, एंटोनो, अलेक्सेंडर, फ्रेडरिक, व जीन) संपत्ति लगभग 190 बिलियन डॉलर Table of Contents • • • • • • • • कौन हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault Biography) बर्नार्ड अर्नाल्ट फ्रांस की लग्जरी सामान बनाने वाली कंपनी एलवीएमएच समूह (LVMH Meet Hennessy – Louis Vuitton SE) के चेयरमैन व सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) हैं। LVMH दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी सामान बनाने वाली कंपनी हैं। अगर बात करें अर्नाल्ट की अमीरी की तो उन्होंने 27 मई को दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया था जेफ बेजोस की 27 मई को संपत्ति 187.42 अरब डॉलर थी जबकि ...

बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जानें लिस्ट में कहां हैं Ambani

विश्व कप में खूंखार खिलाड़ी को वापस लाने की तैयारी, BCCI ने लगाया पूरा जोर © Asianet News Hindi द्वारा प्रदत्त World richest Person: कभी दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं। टेस्ला और स्पेसX जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने वर्ल्ड के सबसे अमीर बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में जिस तरह से एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) में इजाफा हुआ, उसे देखकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो दोबारा टॉप पोजिशन हासिल कर लेंगे। इसलिए दोबारा दुनिया के सबसे अमीर बने Elon Musk बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान एलन मस्क की नेटवर्थ में 1.98 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं अब तक टॉप पर रहे फ्रांसीसी बिजनेसमैन और LVMH के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट को 5.35 अरब डॉलर का बड़ा नुकसान हुआ है। इसी के चलते एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने में कामयाब रहे। जानें कितनी है Elon Musk की नेटवर्थ ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, एलन मस्क की नेटवर्थ में 1.98 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद उनकी संपत्ति बढ़कर 192 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। वहीं, बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ में 5.25 बिलियन डॉलर की गिरावट आई, जिसके बाद उनकी संपत्ति ( Bernard Arnault Net Worth) घटकर 187 बिलियन डॉलर रह गई है। यही वजह है कि अर्नाल्ट पहले नंबर से खिसक कर दूसरे पर आ गए। दुनिया के टॉप-5 अमीरों में इनका नाम एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट के टॉप-2 में होने के बाद अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 144 अरब ड...

गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे नंबर के रईस बने, बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ा

भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे नंबर के रईस बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपना नया रिकॉर्ड रच दिया है। उन्होंने लुई वुइटन (Louis Vuitton) के प्रमुख बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ दिया है। विश्व के धनपतियों की सूची में यह स्थान पाने वाले अदाणी पहले भारतीय व पहले एशियाई हैं। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार अब अदाणी के आगे अमेरिका के शीर्ष उद्योगपति व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क व अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस हैं। अदाणी अब तक भारत के साथ एशिया के भी सबसे बड़े रईस थे। अब उन्होंने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस का खिताब हासिल कर लिया है। ब्लूमबर्ग के अरबपति सूचकांक के अनुसार 60 साल के गौतम अदाणी की नेटवर्थ (कुल संपत्ति) 137.4 अरब डॉलर है। टेस्ला के प्रमुख व दुनिया के सबसे धनी एलन मस्क की नेटवर्थ 251 अरब डॉलर है, जबकि, अमेजन के संस्थापक व सीईओ जेफ बेजोस की 153 अरब डॉलर है। बर्नार्ड अर्नाल्ट एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई वुइटन, जिसे आमतौर पर LVMH के रूप में जाना जाता है, के सह संस्थापक हैं। एलवीएमएच लक्जरी फैशन की दुनिया का विश्व का अग्रणी नाम है। अदाणी धनपतियों की दौड़ में देश के मुकेश अंबानी से आगे निकल गए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अंबानी व चीन के जैक मा एशिया के दो अन्य बड़े रईस हैं, लेकिन वे अदाणी की तरह यह मुकाम हासिल नहीं कर सके हैं। अदाणी समूह के संस्थापक हैं गौतम गौतम अदाणी अदाणी समूह के संस्थापक हैं। यह समूह देश का सबसे बड़ा पोर्ट ऑपरेटर है। यह देश का सबसे बड़ा कोयला कारोबारी भी है। समूह की कंपनी के पास देश के कई एयरपोर्ट के संचालन का काम भी है। अदाणी समूह की नेटवर्थ 2022 में लगातार बढ़ी है। गौतम अदाणी दुनिया के टॉप-10 रईसों की सूची में एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जि...

Bernard Arnault: कौन हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट? जिन्होंने अमीरी में मस्क को भी कर दिया पीछे, जानें कैसे बने नंबर

विश्व कप में खूंखार खिलाड़ी को वापस लाने की तैयारी, BCCI ने लगाया पूरा जोर © - फोटो : Social Media बर्नार्ड अरनॉल्ट - फोटो : Social Media एलन मस्क को पछाड़कर कर फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। फोर्ब्स की लिस्ट में वह नंबर एक पर पहुंच गए हैं। आइए जानते हैं कौन हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट और उन्होंने कैसे दुनिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब हासिल कर लिया है? किन-किन क्षेत्रों में फैला है अरनॉल्ट का कारोबार? © - फोटो : social media फेमस ब्रांड लुई वुइटन के मालिक बर्नार्ड अर्नाट - फोटो : social media # अरनॉल्ट ने एक इंजीनियर के रूप में की थी करियर की शुरुआत लुई विटॉन मोएट हेनेसी (LVMH) दुनिया में लग्जरी उत्पादों के मामले में एक बड़ा नाम है। यह ब्रांड एलवीएमएस के नाम से मशहूर है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट इसी कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ हैं। 5 मार्च 1949 को फ्रांस के रूबैक्स स्थित एक कारोबारी परिवार में पैदा हुए अरनॉल्ट ने अपने करियर की शुरुआत एक इंजीनियर के रूप में की थी। उन्होने इकोले पॉलिटेक्निक से पढ़ाई करने के बाद फेरेट सविनेल कंस्ट्रक्शन कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम शुरू किया था। अपने काम के दम पर 1978 में तमाम प्रमोशन हासिल करते हुए वे इस कंपनी के अध्यक्ष के पद पर पहुंचे। वे 1984 तक इस कंपनी के लिए काम करते रहे। उन्होंने इस दौरान फिइनांसियर अगाचे होल्डिंग कंपनी का खाका तैयार किया। उसके बाद फैशन की दुनिया में उनकी दिलचस्पी दिन-प्रतिदिन बढ़ती चली गई। थोड़े ही समय में उन्होंने एक लग्जरी ब्रांड को विकासित कर उसे एक मुनाफ कमाने वाला ग्रुप बना दिया। © - फोटो : Social Media बर्नार्ड अरनाॅल्ट - फोटो : Social Media # वर्ष 1989 में...

बर्नार्ड अर्नाल्ट की पूरी बायोग्राफी हिन्दी मे । जीवन परिचय॥

एक छोटे से परिवार से दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बने बर्नार्ड अर्नाल्ट ॥ (Bernard Arnault Biography in hindi) बर्नार्ड अर्नाल्ट एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होने अमीरी मे बिलगेट्स को भी सन् 2019 मे पीछे छोड़ दिया था । जी हाँ दोस्तों बिलगेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे जो की पहले न0. पर थे। उसके बाद दूसरे पर , फिर यानि की सन् 2019 मे ‘फोर्ब्स’ लिस्ट के अनुसार बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे नंबर पर पहुँच गए। और फिर 2020 मे तीसरे पर पहुँच गए । सन् 2020 मे फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार बिलगेट्स और बर्नार्ड अर्नाल्ट एक-दूसरे को अमीरी मे पीछे करते रहे । तो आज हम बर्नार्ड अर्नाल्ट की बायोग्राफी जानने वाले हैं एक तरह से आप इसे B ernard A rnault Case Study भी कह सकते हैं । तो बर्नार्ड अर्नाल्ट के पैदा होने से अब तक की लाइफ स्ट्रगल/जर्नी , एजुकेशन , सक्सेस , फैमिली , नेट वर्थ इत्यादि की जानकारी मिलेगी जिसके लिए आपको पूरा पढ़ना पड़ेगा । ये भी पढ़ें :- जन्म (Bernard arnault date of birth):- 5मार्च सन् 1949 मे रोबैक्स फ़्रांस देश मे हुआ, बर्नार्ड अर्नाल्ट का पूरा नाम (Bernard Arnault full name)“बर्नार्ड जीन एटाइन अर्नाल्ट” है। परिवार (Bernard arnault Family) :- बर्नार्ड अर्नाल्ट के पिता का नाम “जीन लियॉन अर्नाल्ट” था जो एक मैन्युफैक्चरर थे , और माता का नाम “मैरी जोसफ सेविनल” था । Bernard arnault Wife :- बर्नार्ड अर्नाल्ट की दो पत्नियाँ हैं । हेलेने मेरकिएर और ऐन्न देवावरीन है,, इनके पाँच बच्चे हैं । (Bernard arnault children) • अंटोईन अरनौल्ट, • डेल्फिन अरनौल्ट , • अलेक्जेंडर अरनौल्ट , • फ़्रेडरिक अरनौल्ट, • जीन अरनौल्ट । शिक्षा (Bernard arnault education) :- बैचलर ऑफ आर्ट्स/साइन्स एंड ईकोल पॉलीटेक...

बर्नार्ड अर्नाल्ट की पूरी बायोग्राफी हिन्दी मे । जीवन परिचय॥

एक छोटे से परिवार से दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बने बर्नार्ड अर्नाल्ट ॥ (Bernard Arnault Biography in hindi) बर्नार्ड अर्नाल्ट एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होने अमीरी मे बिलगेट्स को भी सन् 2019 मे पीछे छोड़ दिया था । जी हाँ दोस्तों बिलगेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे जो की पहले न0. पर थे। उसके बाद दूसरे पर , फिर यानि की सन् 2019 मे ‘फोर्ब्स’ लिस्ट के अनुसार बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे नंबर पर पहुँच गए। और फिर 2020 मे तीसरे पर पहुँच गए । सन् 2020 मे फोर्ब्स लिस्ट के अनुसार बिलगेट्स और बर्नार्ड अर्नाल्ट एक-दूसरे को अमीरी मे पीछे करते रहे । तो आज हम बर्नार्ड अर्नाल्ट की बायोग्राफी जानने वाले हैं एक तरह से आप इसे B ernard A rnault Case Study भी कह सकते हैं । तो बर्नार्ड अर्नाल्ट के पैदा होने से अब तक की लाइफ स्ट्रगल/जर्नी , एजुकेशन , सक्सेस , फैमिली , नेट वर्थ इत्यादि की जानकारी मिलेगी जिसके लिए आपको पूरा पढ़ना पड़ेगा । ये भी पढ़ें :- जन्म (Bernard arnault date of birth):- 5मार्च सन् 1949 मे रोबैक्स फ़्रांस देश मे हुआ, बर्नार्ड अर्नाल्ट का पूरा नाम (Bernard Arnault full name)“बर्नार्ड जीन एटाइन अर्नाल्ट” है। परिवार (Bernard arnault Family) :- बर्नार्ड अर्नाल्ट के पिता का नाम “जीन लियॉन अर्नाल्ट” था जो एक मैन्युफैक्चरर थे , और माता का नाम “मैरी जोसफ सेविनल” था । Bernard arnault Wife :- बर्नार्ड अर्नाल्ट की दो पत्नियाँ हैं । हेलेने मेरकिएर और ऐन्न देवावरीन है,, इनके पाँच बच्चे हैं । (Bernard arnault children) • अंटोईन अरनौल्ट, • डेल्फिन अरनौल्ट , • अलेक्जेंडर अरनौल्ट , • फ़्रेडरिक अरनौल्ट, • जीन अरनौल्ट । शिक्षा (Bernard arnault education) :- बैचलर ऑफ आर्ट्स/साइन्स एंड ईकोल पॉलीटेक...

बर्नार्ड अर्नाल्ट का जीवन परिचय

बर्नार्ड अर्नाल्ट का जीवन परिचय अगर आप जानना चाहते हैं कि संसार में सबसे ज्यादा धन कौन-सा काम करके कमाया जा सकता हैं तो आप सिर्फ दुनिया के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट देख लीजिये। आप पाएंगे कि ज्यादातर बिजनेसमैन ही संसार में सबसे ज्यादा पैसा रखते हैं। ना कोई राष्ट्रपति और ना कोई किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करने वाला इतना पैसा कमा सकता है, जितना एक बिजनेसमैन कमा सकता हैं। ऐसे ही एक व्यवसायी हैं, जो कभी तो दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन जाते हैं, नहीं तो दुनिया के टॉप 10 बिजनेसमैन की लिस्ट में तो रहते ही हैं। हम बात कर रहे हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट की। बनार्ड पहले से ही किसी बहुत अमीर फैमिली से संबंध नहीं रखते थे बल्कि वह खुद अपनी मेहनत से दुनिया के सबसे अमीर आदमीयो में शामिल हुए हैं। आइये जानते हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट का जीवन परिचय। पूरा नाम बर्नार्ड जीन एटियेन अर्नाल्ट जन्म 5 मार्च, 1949 फ्रांस नागरिकता फ्रांस माता मेरी-जोसेफ सेविनेल पिता जीन लीओन अर्नौल्ट पेशा व्यवसायी, निवेशक पत्नी एनी देवावरिन (1973 – div.1990) हेलेन मर्सीएर (1991- ..) बच्चे पाँच (डेल्फिन, एंटोनो, अलेक्सेंडर, फ्रेडरिक, व जीन) संपत्ति लगभग 190 बिलियन डॉलर Table of Contents • • • • • • • • कौन हैं बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault Biography) बर्नार्ड अर्नाल्ट फ्रांस की लग्जरी सामान बनाने वाली कंपनी एलवीएमएच समूह (LVMH Meet Hennessy – Louis Vuitton SE) के चेयरमैन व सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) हैं। LVMH दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी सामान बनाने वाली कंपनी हैं। अगर बात करें अर्नाल्ट की अमीरी की तो उन्होंने 27 मई को दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया था जेफ बेजोस की 27 मई को संपत्ति 187.42 अरब डॉलर थी जबकि ...

बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़ Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जानें लिस्ट में कहां हैं Ambani

17 जून से शनि होंगे वक्री, 5 राशि वालों को देंगे करियर में बड़ा उछाल, बेशुमार पैसा! © Asianet News Hindi द्वारा प्रदत्त World richest Person: कभी दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर नंबर वन की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं। टेस्ला और स्पेसX जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने वर्ल्ड के सबसे अमीर बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में जिस तरह से एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) में इजाफा हुआ, उसे देखकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो दोबारा टॉप पोजिशन हासिल कर लेंगे। इसलिए दोबारा दुनिया के सबसे अमीर बने Elon Musk बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान एलन मस्क की नेटवर्थ में 1.98 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वहीं अब तक टॉप पर रहे फ्रांसीसी बिजनेसमैन और LVMH के मालिक बर्नार्ड अर्नाल्ट को 5.35 अरब डॉलर का बड़ा नुकसान हुआ है। इसी के चलते एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनने में कामयाब रहे। जानें कितनी है Elon Musk की नेटवर्थ ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, एलन मस्क की नेटवर्थ में 1.98 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद उनकी संपत्ति बढ़कर 192 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। वहीं, बर्नार्ड अर्नाल्ट की नेटवर्थ में 5.25 बिलियन डॉलर की गिरावट आई, जिसके बाद उनकी संपत्ति ( Bernard Arnault Net Worth) घटकर 187 बिलियन डॉलर रह गई है। यही वजह है कि अर्नाल्ट पहले नंबर से खिसक कर दूसरे पर आ गए। दुनिया के टॉप-5 अमीरों में इनका नाम एलन मस्क और बर्नार्ड अर्नाल्ट के टॉप-2 में होने के बाद अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) हैं। उनकी कुल नेटवर्थ ...