छेलो शो

  1. Oscar 2023 Entry: ऑस्कर में हुई गुजराती फिल्म 'Chhello Show' की एंट्री, द कश्मीर फाइल्स और RRR को दी मात
  2. मासूमियत से भरी 'छेलो शो' की कहानी, जिसने RRR को पछाड़ ऑस्कर में बनाई जगह
  3. BBF Priyanka Chopra hosts screening Chhelo Show at Isha Ambani LA home
  4. Oscar Nominations 2023 When And Where To Watch The Event Live Direct Links RRR Chhello Show


Download: छेलो शो
Size: 14.45 MB

Oscar 2023 Entry: ऑस्कर में हुई गुजराती फिल्म 'Chhello Show' की एंट्री, द कश्मीर फाइल्स और RRR को दी मात

Oscar 2023 Entry: बॉलीवुड हो चाहे साउथ हो किसी भी फिल्म के लिए ऑस्कर में एंट्री लेना बहुत बड़ी बात है. ऑस्कर 2023 (Oscar 2023) के लिए देश की तरफ से कौन सी फिल्म भेजी जाएगी, इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था. बता दें लिस्ट में 'RRR' और 'The Kashmir Files' समेत कई फिल्में शामिल हुई थी, जिसकी लोग जाने की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन जिस फिल्म का नाम ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है उस फिल्म का नाम सुन सब शौक्ड हो गए हैं. दरअसल, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से घोषणा हो चुकी है. भारत की तरफ से गुजराती फिल्म 'छेलो शो' (Chhello Show) की ऑस्कर 2023 के लिए ऑफिशियल एंट्री होगी. बता दें फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अनाउंस कर दिया है कि कौन सी फिल्म ऑस्कर अवॉर्ज 2023 में एंट्री लेगी. देश की तरफ से ऑस्कर 2023 में ऑफिशियली गुजराती फिल्म 'छेलो शो' (Chhello Show) का नाम दिया गया है. जैसे ही फैंस को पता लगा कि गुजराती फिल्म 'छेलो शो' के ऑस्कर 2023 में जा रही है, तो वो हैरान रह गए. 'आरआरआर', 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों के आगे लोगों ने सोचा नहीं था कि ये फिल्म ऑस्कर के लिए भेजी जाएगी. Gujarati film "Chhello Show" is India's official entry for Oscars 2023: Film Federation of India — Press Trust of India (@PTI_News) 'Chhello Show' के डायरेक्टर और लेखक गुजराती फिल्म 'छेलो शो' की बात करें तो इसका डायरेक्शन और इसके लेखक हैं 'पैन नलिन'. इस फिल्म को पहली बार साल 2021 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. इसके अलावा फिल्म को कई अवॉर्ड फंक्शन में दिखाया गया है, जहां इसकी काफी प्रशंसा की गई थी. 'Chhello Show' की क्या है कहानी? गुजराती फिल्म 'छेलो शो' में दिखाया जाता है कि एक 9 साल का छोटा लड़क...

मासूमियत से भरी 'छेलो शो' की कहानी, जिसने RRR को पछाड़ ऑस्कर में बनाई जगह

क्या है फिल्म छेलो शो की कहानी? ‘छेलो शो’ की कहानी उम्मीद और मासूमियत से भरी है. ‘छेलो शो’ एक सेमी-ऑटोबायोग्राफिकल फिल्म है, क्यूंकि फिल्म डायरेक्टर पान नलिन के बचपन के किस्सों को सामने रखती है. ये कहा जाए कि फिल्म की कहानी उनके बचपन के इर्द-गिर्द घूमती है, तो इसमें दोराय नहीं. गुजरात सौराष्ट्र के गांव चलाला में रहने वाले नौ साल के एक बच्चे पर आधारित इस फिल्म को खूब पसंद किया गया. कहानी उस वक्त की है, जब प्रोजेक्टर की मदद से फिल्मे देखी जाती थी. जिस बच्चे के आस पास यह फिल्म घूमती है, उसका नाम फिल्म में फज़ल है. फज़ल सिनेमा प्रोजेक्टर तकनीशियन को रिश्वत खिलाता है और हॉल के प्रोजेक्शन बूथ में घुस जाता है. इसी तरीके से वो फिल्में देखा करता है. कहानी फिल्मों के लिए उसके जुनून को दर्शाती है. गुजराती ज़बान में छेलो का असल मतलब आखिरी है, इसलिए फिल्म का नाम ‘छेलो शो : द लास्ट फिल्म शो 2021’ है. अमिताभ से बेहद प्रभावित थे राजू श्रीवास्तव, लुक, हाव-भाव और आवाज तक कर ली थी कॉपी निर्देशक की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म इस फिल्म के डायरेक्टर पान नलिन हैं. इस फिल्म में भाविन रबारी, भावेश श्रीमाली, ऋचा मीणा, दीपेन रावल और परेश मेहता ने अहम किरदार निभाया है. ‘छेलो शो’ का वर्ल्ड प्रीमियर 10 जून, 2021 को 20वें ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुआ था. इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन कमाई की थी. फिल्म की जबरदस्त कहानी ने उसे भारत की तरफ से ऑस्कर 2023 में एंट्री दिला दी है. उनकी पैदाइश और बचपन अदतला गांव सौराष्ट्र में गुजरा है.

BBF Priyanka Chopra hosts screening Chhelo Show at Isha Ambani LA home

प्रियंका चोपड़ा ने जेठानी सोफी टर्नर को विश किया बर्थडे, पति निक व जेठ जो जोनस ने शेयर कीं फोटोज प्रियंकाचोपड़ानेईशाअंबानीकेघरपरकीफिल्मकीस्क्रीनिंग दरअसल, 8 जनवरी 2023 कोप्रियंकाचोपड़ानेअपनेइंस्टाग्रामअकाउंटसेफिल्म 'छेलोशो' कीखासस्क्रीनिंगकीकुछतस्वीरेंशेयरकीहैं।इनतस्वीरोंमेंप्रियंकाकोवन-शोल्डरब्लैकआउटफिटपहनेदेखाजासकताहै, जिसमेंवहबेहदखूबसूरतलगरहीथीं।वहीं, अन्यतस्वीरोंमेंप्रियंकाबालकलाकारभाविनरबारीकेसाथफ्रेमसाझाकरतेहुएदिखरहीहैं, जोइसस्क्रीनिंगमेंभीमौजूदथे।इनतस्वीरोंकोशेयरकरतेहुएप्रियंकानेएकलंबानोटलिखाऔरइसआयोजनकेलिएअपनेलॉसएंजेलिसघरकोउधारदेनेकेलिएअपनीबीएफएफईशाअंबानीकोधन्यवादभीकिया।उन्होंनेलिखा, "कमसेकममैंहमेशाउसउद्योगकासमर्थनकरसकतीहूं, जिसनेमुझेअपनेकामकेबारेमेंसबकुछसिखायाहै।भारतीयसिनेमासेआनेवालीअद्भुतफिल्मोंपरगर्वहै। 'छेलोशो' कुछखासमेंसेएकहै।गुडलकटीम! जाओ।उन्हेंलेआओ।पी.पी.एस. स्क्रीनिंगकेलिएटीमकोअपनाएलएघरदेनेकेलिएधन्यवादईशाअंबानी।" Dipika Kakar ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की प्यारी फोटो, Gauahar Khan ने कहा- 'बेटी होगी' ईशाअंबानीकेघरकीअनदेखीतस्वीरेंआईंसामने वहीं, फिल्मकेनिर्माताडेविडडबिन्स्कीनेभीअपनेइंस्टाहैंडलपरईशाअंबानीकेएलएहोममेंआयोजितकार्यक्रमकीइनसाइडतस्वीरोंकीएकसीरीजसाझाकी।जहांएकवीडियोमेंप्रियंकाचोपड़ाअपनेदिवंगतपिताडॉ. अशोकचोपड़ाकेफिल्मोंकेप्रतिप्रेमकेबारेमेंबातकरतीहुईदिखाईदेरहीथीं।वहीं, वीडियोमेंईशाअंबानीकेघरकीकुछअनदेखीझलकियांभीनजरआरहीथीं, जोपूरीतरहसेलाइटसेसजाहुआथा।घरमेंसुंदरचित्रोंकेअलावा, एकलाइटकलरकासोफा, एकपियानोभीनजरआरहाथा।इनझलकियोंकोदेखकरअंदाजालगायाजासकताहैकिईशाअंबानीकायेघरकितनाआलीशानहोगा। Janhvi-Khushi Kapoor ने Shikhar Pahariya और दोस्तों संग की मस्ती भरी पा...

Oscar Nominations 2023 When And Where To Watch The Event Live Direct Links RRR Chhello Show

Oscar Nominations 2023: जानें इवेंट कब और कहां देख सकते हैं लाइव, इन भारतीय फिल्मों पर टिकी फैंस की निगाहें Oscar Nominations 2023: 24 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन का ऐलान होगा जो भारतीय समय के अनुसार शाम 7 के सात बजे है.ऑस्कर अवॉर्ड के लिए 'आरआरआर' को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है. Oscar Nominations 2023: ऑस्कर नॉमिनेशन लिस्ट ( Oscar Nominations List) को लेकर इस समय भारत में भी काफी उत्साह है. जिन फिल्मों ने ऑस्कर 2023 के नॉमिनेशन लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, उनके नाम की घोषणा की जाने वाली है. कई इंडियन फिल्म्स भी ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं, जिसमें एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) भी शामिल है. 24 जनवरी 2023 को ऑस्कर नॉमिनेशन लिस्ट का लाइव प्रसारण सीधा कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स थिएटर से होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कब, कहां और किस समय 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स 2023 को देख सकते हैं. ऑस्कर नॉमिनेशन 2023 बता दें, 24 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन का ऐलान होगा जो भारतीय समय के अनुसार शाम 7 के सात बजे है. ऑस्कर अवॉर्ड के लिए एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के अलावा गुजराती फिल्म 'छेलो शो', 'ऑल द ऑल दैट ब्रीथ्स' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' जैसी फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस बात से भी जल्द पर्दा उठ जाएगा कि ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट में इंडियन फिल्म शामिल हुई या नहीं. Meet your 2023 Join us on Tuesday, January 24th at 8:30 AM ET / 5:30 AM PT. Nominations will be live streamed on — The Academy (@TheAcademy) कब और कहां देखें लाइव विदेशी ऑडियंस एबीसी.कॉम और हुलु टीवी पर इसका लाइव प्रसारण होगा, वहीं सैमुअल ग...