छोटू दादा आया घर से कचरा निकाल

  1. ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ गाने के मिम्स पर छाए विराट कोहली, सनी लियोनी और शकीरा, वीडियो देख आप भी लोटपोट हो जाएंगे
  2. 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल', गाने से परेशान हुए पूर्व फौजी ने सफाईकर्मी पर चलाई गोली
  3. Bride Dance To The Song Gadi Wala Aaya Ghar Se Kachra Nikal On Vidaai See Funny Viral Video
  4. VIDEO: 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' पर Adah Sharma ने डस्टबिन के साथ किया 'कचरा डांस'
  5. गांव के हर दरवाजे पर बजेगा गाना, 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल'


Download: छोटू दादा आया घर से कचरा निकाल
Size: 52.75 MB

‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ गाने के मिम्स पर छाए विराट कोहली, सनी लियोनी और शकीरा, वीडियो देख आप भी लोटपोट हो जाएंगे

‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ गाने के मिम्स पर छाए विराट कोहली, सनी लियोनी और शकीरा, वीडियो देख आप भी लोटपोट हो जाएंगे गाने के लेखक श्याम बैरागी पेशे से भले ही टीचर हो लेकिन उन्हें लिखने और गाने का बड़ा शौक है. उनके इसी शौक को देखते हुए मंडला नगर पालिका अध्यक्ष ने आदेश दिया कि स्वच्छता पर गाना लिखे. जिसके बाद उन्होंने ये सॉन्ग लिखा. पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश के टीचर श्याम बैरागी ने एक गाना लिखा ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल.’ लेकिन रिलीज होते ही ये गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. आलम ये है कि इस गाने के ऑडियो पर बड़े-बड़े सेलेब्स के वीडियो मीम बन रहे हैं. जो काफी पॉपुलर हो रहे हैं. अब तक इस गाने पर विराट कोहली, सनी लियोनी और शकीरा जैसे सेलेब्स के वीडियो के साथ मीम बन चुके हैं. गाने की लिस्पिंग के साथ मेल किए गए ये वीडियो काफी मजेदार हैं. दरअसल गाने के लेखक श्याम बैरागी पेशे से भले ही टीचर हो लेकिन उन्हें लिखने और गाने का बड़ा शौक है. उनके इसी शौक को देखते हुए मंडला नगर पालिका अध्यक्ष ने आदेश दिया कि स्वच्छता पर गाना लिखे. जिसके बाद उन्होंने ये सॉन्ग लिखा. कचरा वाली गाड़ी में सुबह-सुबह इसे बजाया जाने लगा. कुछ ही समय में मंडला में ये गाना बहुत फेमस हो गया. जिसके बाद ये गाना आसपास के नगर पालिकाओं में भी बजने लगे और फिर दूसरे राज्यों में भी फेमस हो गया. सोशल मीडिया पर इस गाने की काफी धूम देखने को मिल रही है. ऐसे में आप भी देखिए किन किन सेलेब्स के वीडियो पर इस गाने से मीम बने है. सबसे पहले देखिए विराट कोहली का ये वीडियो. सनी लियोनी के वीडियो पर भी इस गाने मैच कर मीम बनाया गया. मशहूर गायक शकीरा पर इस गाने के बोल काफी मजेदार हैं. सिंगर ब्रू...

'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल', गाने से परेशान हुए पूर्व फौजी ने सफाईकर्मी पर चलाई गोली

सोशल मीडिया पर वायरल हुई बाइक क्वीन, तलाश में जुटी पुलिस इस दौरान मुहल्ले के लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद सफाईकर्मी गाड़ी लेकर लोनी कोतवाली पहुंचे और हंगामा किया। सफाई कर्मियों का कहना था कि नोकझोंक कर रहे शख्स तौहीद का कहना था कि उसके घर के पास से गुरते वक्त वो कूडे वाली गाड़ी में स्वच्छता अभियान से जुड़े गाने को ना बजाएं। ये भी पढ़ें:- Kanpur: पत्नी की बेवफाई से नाराज पति ने कर दी हत्या, वकील के पास पहुंचकर पूछा- अब क्या करूं?

Bride Dance To The Song Gadi Wala Aaya Ghar Se Kachra Nikal On Vidaai See Funny Viral Video

विदाई पर बजा ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’, तो झूमकर डांस करने लगी दुल्हन, लोग बोले- ये क्या मज़ाक है - देखें Video ये वीडियो एक दुल्हन की विदाई का है, जिसमें विदाई के वक्त वो झूमकर डांस कर रही है. इसकी खास बात ये है कि जिस गाने पर दुल्हन खुशी से डांस कर रही है, वो सुनकर कोई भी अपना सिर पकड़ लेगा. शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में सोशल मीडिया पर हर रोज़ शादियों के मजेदार वीडियो वायरल हो रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन के डांस से लेकर विदाई तक सोशल मीडिया पर शादी के हर तरह के मजेदार वीडियो देखने को मिल जाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे. साथ ही ये भी कहेंगे कि भला इतनी खुशी भी किस बात की आपको उसके आगे कुछ समझ ही न आए. दरअसल, ये वीडियो एक दुल्हन की विदाई का है, जिसमें विदाई के वक्त वोझूमकर डांस कर रही है. इसकी खास बात ये है कि जिस गाने पर दुल्हन खुशी से डांस कर रही है, वो सुनकर कोई भी अपना सिर पकड़ लेगा. यह भी पढ़ें • दूल्हा-दुल्हन ने 'टिप-टिप बरसा पानी पर' किया ऐसा डांस देखने वालों के उड़े होश, यूजर ने कहा- ऐसी होती अरेंज मैरिज तो मेरी भी करवाओ • दुल्हन के सामने सासू मां के साथ ठुमके लगाने लगा दूल्हा, एक्सप्रेशन देख छूट जाएगी हंसी • दोस्तों की शैतानी दूल्हे पर भारी, कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर भरी महफिल में पिलाया कुछ ऐसा, दुल्हन का उतर गया चेहरा वीडियो में दुल्हन विदाई के मौके पर दु:खी नहीं बल्कि काफी खुश नजर आ रही है. दुल्हन बहुत ही मजेदार डांस करते हुए अपने घर से विदा हो रही है. सबसे ज्यादा मजेदार और हैरान करने वाली बात यह है कि दुल्हन 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' गाने पर मजे से डांस रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि...

VIDEO: 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' पर Adah Sharma ने डस्टबिन के साथ किया 'कचरा डांस'

डीएनए हिंदी: जानी- मानी एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) अपने सोशल अकाउंट पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के बीच चर्चा में बनी रहने के लिए आए दिन दिचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं. वहीं, हाल ही में अदा कुछ ऐसे ही कारणों से सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कभी डस्टबिन तो कभी कचरे वाले बैग के साथ 'कचरा डांस' करती दिखाई दे रही हैं और वो भी बेहद ग्लैमरस आउटफिट पहन कर. अदा का ये कारनामा इंटरनेट पर जबरदस्त हलचल मचा रहा है. वायरल हुआ वीडियो दरअसल, अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ब्लैक मिनी ड्रेस और ब्लैक बूट्स पहने दिखाई दे रही हैं. इस ग्लैमरस लुक में अदा मुंबई की सड़कों पर घूम- घूम पर कचरे के डिब्बे के पास जाकर और कचरे की बैग्स हाथ में लेकर सिजलिंग डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में गाना सुनाई दे रहा है- 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल' जो अकसर सफाई कर्मचारी जो गाड़ी लेकर गली- गली घूमते हैं उसमें सुनाई देता है. यहां देखें वायरल हो रहा अदा शर्मा का ये वीडियो- इस वीडियो को शेयर करते हुए अदा ने कैप्शन में लिखा- 'मैं ऐसे लोगों की तरफ आकर्षित होती हूं. ऐसे लोगों को टैग करें जिन्हें ऐसे लड़के पसंद आते हैं. लड़के सेंस ऑफ ह्यूमर वाले जिन्हें ये वीडियो फनी लगेगा'. अदा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है कई लोगों को उनका ये वीडियो फनी लगा है तो कईयों ने इसके नापसंद भी किया है.

गांव के हर दरवाजे पर बजेगा गाना, 'गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल'

स्वच्छ भारत के तहत हुई शुरुआत दरअसल, गोरखपुर के 75 गांवों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस- टू के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा रखने की ओर सरकार की पहल दिख रही है। इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार ने जिले को एक निश्चित धनराशि मुहैया कराई है। जिसमें 75 ग्राम पंचायतों को एक बजट के मुताबिक धनराशि दी जाएगी। साथ ही उसी धनराशि के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को ई- रिक्शा के जरिए से डोर- टू- डोर कूड़ा कलेक्शन का काम किया जाएगा। एक ग्राम पंचायत को मिले 20 लाख रुपए स्वच्छ भारत मिशन फेस टू के तहत सरकार ने जनपद को 34 करोड़ का बजट दिया गया है। जिसमें 75 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। वहीं, एक ग्राम पंचायत को 20 लाख रुपए मुहैया कराए गए हैं। इन्हीं पैसों से ग्राम पंचायत को ई-रिक्शा के जरिए ग्राम पंचायत को साफ सुथरा रखना है। गांव के हर घर से कूड़ा कलेक्ट करवाना ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी होगी। वहीं, जिन ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 5 हजार से अधिक होगी उन ग्राम पंचायतों में 2 ई- रिक्शा मुहैया कराया जाएगा। ग्राम पंचायतों को करने होंगे यह कार्य इसके अलावा गांव को साफ सुथरा रखने के लिए हर गांव के लिए ग्राम स्वच्छता प्लान के तहत कंपोस्ट पीट, शोक पीट, कूड़ेदान, प्लास्टिक बैंक, सामुदायिक एनसी नेटर, भूमिगत नाली, नालियों में स्लीट कैचर, फिल्टर चैंबर, स्वच्छता कीट, नाड़ीब, ई-रिक्शा, अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र रिसोर्स रिकवरी सेंटर, इन सभी कार्यों को कराना अनिवार्य होगा। कुछ गांवों में हो चुकी है शुरूआत जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया, ''स्वच्छ भारत मिशन फेस टू के तहत इसकी शुरुआत की जा रही है। जहां ग्राम सभाओं को धनराशि भी आवंटित की जा रही है। ई- रिक्शा के जरिए डोर-...