Computer ka mastishk kise kahate hain

  1. Computer Kya Hai? पूरी जानकारी हिंदी में
  2. MS Excel क्या है और कैसे सीखें हिंदी में जानकारी
  3. Data Entry Kaise Karte Hain


Download: Computer ka mastishk kise kahate hain
Size: 28.73 MB

Computer Kya Hai? पूरी जानकारी हिंदी में

विषय सूची • • • • • • • • • कंप्यूटर क्या है? | What is Computer? कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक device या मशीन है जिसमें हम high speed और accuracy के साथ data और information को store और access या फिर use कर सकते हैं।अन्य शब्दों में, Computer एक electronic machine है जोकि निर्देशक द्वारा तय किए निर्देशों के आधार पर कार्य करती है। साथ ही यह input की सहायता से data को स्वीकार करती है। फिर output के माध्यम से information प्रदान करती है। Computer में प्रयुक्तData किसी भी रूप का हो सकता है – word, numbers, audio, video आदि।यहएक प्रोग्रामया applicationका उपयोग करके store और access की भी प्रक्रिया कोपूर्ण करता है। Computer मुख्यता GIGO यानि garbage in Garbage out के आधार पर कार्य संपन्न करता है। एक उदाहरण के रूप में, Media Player एक प्रोग्राम या एक application है जिसके उपयोग से हम ऑडियो और वीडियो type के डेटा को देख या सुन सकते हैं। ठीक उसी प्रकार से, computer भी कई प्रकार के कार्यों को एक साथ निष्पादित करता है। इसका प्रयोग गणना करने वाली machine के तौर पर भी किया जाता है। Computer Hardware और Software Hardware और Software computer के दो प्रमुख भाग है। 1. Computer Hardware– हार्डवेयर में कंप्यूटर सिस्टम के वह parts आते हैं जिन्हे आप physically यानि कि वास्तव में छू सकते हैं, जैसे Keyboard, mouse, CPU, monitor, printer आदि। इन्हें computer के आंतरिक भाग भी कहते है। 2. Computer Software – सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के उन हिस्सों को कहते हैं जिन्हे आप शारीरिक रूप से स्पर्श नहीं कर सकते हैं। इनका उदाहरण है ऐसे प्रोग्राम या एप्लिकेशन जो आपके कंप्यूटर में होते हैं जिनसे हम अलग-अलग काम कर सकते हैं जै...

MS Excel क्या है और कैसे सीखें हिंदी में जानकारी

MS Excel क्या है – MS Excel, जिसका पूरा नाम ‘ Microsoft Excel‘ है तथा इसे ‘ Excel‘ के नाम से भी जानते है, एक Spread Sheet Program है, जो आंकडों को Tabular format में Open, Create, Edit, Formatting, Calculate, Share एवं Print आदि करने का कार्य करता है. MS Excel को Microsoft द्वारा विकसित किया गया है MS Excel Microsoft Office Suite का एक भाग है. नीचे MS Excel 2007 की विंडो को दिखाया गया है. MS Excel 2007 Dashboard with Tool Names आप भी अपने कम्प्युटर मे MS Excel को Open कर इसे देख सकते है. यदि आपको MS Excel Open करना नही आता है तो आप ‘ इसे भी पढें: MS Excel की विंडो को कई भागों में बाँटा गया है. जिन्हे ऊपर चित्र में एक रेखा के माध्यम से नाम सहित दिखाया गया है. आइए MS Excel विंडो के प्रत्येक भाग को क्रम से जानते है. MS Excel Window में उपलब्ध सभी टूल्स 1. Office Button इसे भी पढें: 2. Quick Access Toolbar इसे भी पढें: 3. Title bar Title bar MS Excel विंडो का सबसे ऊपरी भाग है. इस बार पर MS Excel मे बनाई गई फाइल के नाम को दिखाया जाता है. जब तक फाइल को रक्षित (save) नही किया जाएगा फाइल का नाम नही दिखाया जाता है और वहां “Book1” लिखा होता है. जैसे ही हम फाइल को किसी नाम से रक्षित (save) करते है तब “Book1” के स्थान पर फाइल नाम दिखाया जाता है इस बार के दांये कोने में तीन बटन होते है. इन तीन बटन में पहला बटन “Minimize” होता है जिस पर क्लिक करने से Open Program टास्क बार में आ जाता है (नीचे स्क्रीनशॉट देंखे). दूसरा बटन “Maximize or Restore down” होता है. यह बटन विंडो की width को कम या ज्यादा करने का कार्य करता है. और तीसरा बटन “Close Button” है जो प्रोग्राम को बंद करने का कार्य करता ह...

Data Entry Kaise Karte Hain

बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि डाटा एंट्री क्या होता है? डाटा एंट्री जॉब कैसे पा सकते हैं? मोबाइल से हम लोग डाटा एंट्री कैसे कर सकते हैं? तथा मोबाइल से डाटा एंट्री करने पर उसकी जॉब सैलेरी कितनी होती है? तो इस आर्टिकल में इन्हीं बिंदुओं के बारे में बताया गया है और आपको डाटा एंट्री करने के लिए कुछ चीजों का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है वह भी आपको बताएंगे। आज अधिकतर लोगों के पास मोबाइल फोन है और उनमें से भी 90% के पास स्मार्टफोन है और सभी लोग यह चाहते हैं कि वह अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन पैसा कमाएं। इस आर्टिकल में हम मोबाइल फोन से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीके के बारे में जानेंगे। तो चलिए जानते हैं Data Entry Kaise Karte Hain के बारे में। This Blog Includes: • • • • • • • • • • • • • • • • • डाटा एंट्री क्या है? दोस्तों किसी भी काम को करने से पहले हमें यह जानना बहुत जरूरी होता है कि आखिर वह है क्या? इसीलिए अब हम डाटा एंट्री क्या है (what is data entry in Hindi) इसके बारे में जानेंगे। • दोस्तों डाटा एंट्री एक बहुत ही आसान काम है यह काम खासकर स्टूडेंट्स और हाउसवाइफ जैसे लोगों के लिए जो कि पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसा कमाना चाहते हैं। • दोस्तों डाटा एंट्री जॉब में आपको किसी कंपनी अस्पताल सरकारी कार्यालयों जैसे विभाग में काम करने का मौका मिलता है इसमें आपको इन विभागों की डाटा एंट्री करनी होती है। • डाटा एंट्री जॉब में आपको बस दिए गए जानकारी को डाटा के तौर में स्टोर करना होता है। • डाटा एंट्री के काम को आप एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, नोट पैड जैसे सॉफ्टवेयर में काम करना होता है।डाटा एंट्री जॉब में आपको बहुत सारे प्रकार के डाटा मिलेंगे जिसको आपको उस कंपनी के वेबसाइट या उस विभाग की वेबसाइट...