डी मार्ट शेयर प्राइस

  1. Dmart share price falls 4
  2. दमदार नतीजे से डी
  3. RK Damani Portfolio: इस शेयर ने 15 गुना कर दिया पैसे, क्‍या अब मुनाफा वसूली का है समय
  4. दमानी की डी


Download: डी मार्ट शेयर प्राइस
Size: 6.78 MB

Dmart share price falls 4

Dmart Share price: दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने पिछले हफ्ते तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। तिमाही नतीजे आने के बाद आज जब बाजार ओपन हुआ तो निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 4.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3501.10 रुपये के लेवल पर आकर ट्रेड करने लगे थे। कंपनी का मार्जिन घटने की वजह से शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। जनवरी से मार्च के दौरान कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन रिटेल सेक्टर की दिग्गज कंपनी डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Limited) का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में नेट प्रॉफिट 7.8 प्रतिशत बढ़कर 505.21 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही में 466.35 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी ऑपरेटिंग इनकम 20.57 प्रतिशत बढ़कर 10,594.11 करोड़ रुपये हो गई, जो जनवरी-मार्च, 2022 में 8,786.45 करोड़ रुपये थी। एवेन्यू सुपरमार्ट्स का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कुल खर्च 10,002.21 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही के 8,210.13 करोड़ रुपये से 21.82 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी की मार्च तिमाही में 20.5 प्रतिशत वृद्धि के साथ कुल आय 10,627.18 करोड़ रुपये रही। पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में नेट प्रॉफिट 59.36 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,378.34 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वर्ष में यह 1,492.40 करोड़ रुपये था। कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 2021-22 से 38.3 प्रतिशत वृद्धि के साथ वित्त वर्ष 2022-23 में 42,839.56...

D

D-Mart Share Price: इस कारण ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, निवेश के लिए ये है टारगेट D-Mart Share Price: डी-मार्ट की चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर इस साल 12 फीसदी कमजोर हुए हैं। हालांकि अब इसमें अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसकी रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड कर Buy कर दिया है। रेटिंग के साथ-साथ ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है • • • • • • D-Mart Share Price: डी-मार्ट की चेन चलाने वाली दिग्गज कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ( Avenue Supermarts) के शेयर इस साल 12 फीसदी कमजोर हुए हैं। हालांकि अब इसमें अच्छी तेजी के आसार दिख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसकी रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड कर Buy कर दिया है। रेटिंग के साथ-साथ ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 4200 रुपये कर दिया है। यह मौजूदा भाव से करीब 17 फीसदी अपसाइड है। D-Mart के शेयर आज बीएसई पर 2.46 फीसदी की मजबूती के साथ 3631.00 रुपये पर बंद हुए हैं। इस वित्त वर्ष यह 5 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि महंगाई से राहत, कच्चे माल की कीमतों में गिरावट और छोटे स्टोर्स की समस्या से निपटने के लिए नए स्टोर खोलने की स्ट्रैटजी के दम पर इसके सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में रिकवरी होगी। वित्त वर्ष 2019-20से कंपनी बड़े स्टोर्स खोल रही है और ब्रोकरेज का अनुमान है कि इससे कंपन की उत्पादकता बढ़ेगी और कारोबरी ग्रोथ भी अच्छी होगी। एसएसएसजी रिकवरी के बाद लागत पर सख्त नियंत्रण से इसे अपना मार्जिन 0.30-0.50 फीसदी तक सुधारने में मदद मिलेगी। ब्रोकरेज का आकलन है कि वित्त वर्ष 2023-25 में इसका शुद्ध मुनाफा 29 फीसदी और...

दमदार नतीजे से डी

अंबाती रायडू का बड़ा खुलासा, पूर्व सेलेक्टर ने अपने बेटे के कारण मेरा करियर बर्बाद कर दिया © Zee Business हिंदी द्वारा प्रदत्त डी-मार्ट चेन ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर में सोमवार, (11 जुलाई) को तेजी दर्ज की गई. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में दमदार नतीजे से सोमवार के कारोबार में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में 4 फीसदी का उछाल आया है. बीएसई पर शेयर 3.8 फीसदी बढ़कर 4091.90 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शुक्रवार को शेयर 3942.05 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी के बेहतर नतीजे के बाद स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 5 गुना बढ़ा वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में डी-मार्ट का प्रॉफिट करीब 5 गुना बढ़कर 680 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 115 करोड़ रुपये रहा था. जबकि FY23 की जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू करीब 95 फीसदी चढ़कर 9,807 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का रेवेन्यू 5,032 करोड़ रुपये रहा था. Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 9700 करोड़ से ज्यादा बढ़ा मार्केट कैप एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में उछाल से कंपनी का मार्केट कैप 9700 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा है. शुक्रवार के बंद भाव (3942.05 रुपये) पर कंपनी का मार्केट कैप 2,55,356.02 करोड़ रुपये था, जो आज 9,706.9 करोड़ रुपये चढ़कर 2,65,062.92 करोड़ रुपये हो गया. ब्रोकरेज हाउस की सलाह ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Morgan Stanley ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4332 रुपये रखा है. 8 जुलाई को स्टॉक 3942.05 रुपये पर बंद हुआ था. ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने ...

RK Damani Portfolio: इस शेयर ने 15 गुना कर दिया पैसे, क्‍या अब मुनाफा वसूली का है समय

Avenue Supermarts Stock Price: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी की कंपनी D-Mart के आपरेटर Avenue Supermarts के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 3.5 फीसदी मजबूत होकर 4600 रुपये पर पहुंच गया, जबकि सोमवार को यह 4444 रुपये पर बंद हुआ था. डी-मार्ट ऑपरेटर ने सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए 10,384.66 करोड़ रुपये के स्टैंडअलोन राजस्व की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 7,649.64 करोड़ रुपये से 36 फीसदी अधिक है. इसके बाद सेंटीमेंट बेहतर हुए. हालांकि ब्रोकरेज हाउस की राय शेयर पर मिली जुली है. अनुमान से कमजोर है रेवेन्‍यू ग्रोथ ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने D-Mart के शेयर पर Neutral रेटिंग दी है और टारगेट 4100 रुपये कर दिया है. करंट प्राइस 4600 रुपये की तुलना में इसमें 500 रुपये की कमजोरी आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि प्रीकोविड लेवल से देखें तो 2QFY20 की तुलना में स्‍टैंडअलोन रेवेन्‍यू ग्रोथ अनुमान से कम से कम 10 फीसदी कमजोर रहा है. स्‍टोर सेल्‍स भी अभी प्रीकोविड लेवल से कमजोर बना हुआ है. हालांकि ओवरआल ग्रोथ और ग्रोथ आउटलुक बेहतर है. स्‍टोर खोलने का होगा फायदा वहीं ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने शेयर में Buy रेटिंग दी है और 5118 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23/24 के लिए EPS अनुमान में 2.8 फीसदी और 4.2 फीसदी कटौती की है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने कोविड 19 के दौरान जो स्‍टोर खोले थे, उसका फायदा आगे मिलेगा. कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत है और खास स्‍ट्रैटेजी “Everyday Low Prices” (EDLP) का भी फायदा आगे होगा. 1438% मिल चुका है रिटर्न Avenue Supermarts (D-Mart) के शेयरों में निवेशकों को अबतक 15 गुना या 1438 फीसदी रिटर...

डी

बिजनेस डेस्क.सुपरमार्केट चेन डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने मार्केट कैप में सोमवार को नेस्ले और बजाज फिनसर्व को पीछे छोड़ दिया। एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डी-मार्ट) देश की 18वीं सबसे वैल्यूएबल फर्म बन गई। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,55,948 करोड़ रुपए पहुंच गया। नेस्ले का वैल्यूएशन सोमवार को 1,55,886 करोड़ रुपए था। हालांकि, डी-मार्ट के शेयर में मंगलवार को 3% गिरावट आई, लेकिन इससे पहले सोमवार को 8.6% उछाल के साथ 2,484.15 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। शेयर में इस तेजी से कंपनी के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी की नेटवर्थ 7,100 करोड़ रुपए बढ़कर 92,300 करोड़ रुपए पहुंच गई। दमानी देश के छठे बड़े अमीर बन गए। 7वें नंबर पर गौतम अदाणी हैं, उनकी नेटवर्थ 76,680 करोड़ रुपए है। देश के 10 बड़े अमीर नाम/कंपनी नेटवर्थ (रुपए) मुकेश अंबानी (रिलायंस) 3.95 लाख करोड़ अजीम प्रेमजी (विप्रो) 1.28 लाख करोड़ शिव नादर (एचसीएल) 1.17 लाख करोड़ उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक) 1 लाख करोड़ लक्ष्मी मित्तल (आर्सेलरमित्तल) 93,720 करोड़ राधाकृष्ण दमानी (डी-मार्ट) 92,300करोड़ गौतम अदाणी (अदाणी ग्रुप) 76,680करोड़ सुनील भारती मित्तल (भारती एयरटेल) 68,160करोड़ सायरस पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट) 66,030करोड़ बेणुगोपाल बांगड़ (श्रीसीमेंट) 56,800करोड़ डी-मार्ट के आईपीओ में 14,950 रुपए के निवेश की वैल्यू 1,24,200 रुपए हुई मार्च 2017 में डी-मार्ट का आईपीओ आया था। उस वक्त प्रति शेयर 299 रुपए के हिसाब से कम से कम 50 शेयरों के लिए बोलियां मांगी गईं। इस हिसाब एक लॉट (50 शेयर) के लिए 14,950 रुपए लगाने थे। जिन निवेशकों को एक लॉट भी मिला होगा और उन्होंने अब तक शेयर रखे हैं तो उनके 14,950 रुपए की वैल्यू अब ...

दमानी की डी

देश के बड़े अरबपतियों में शुमार राधाकिशन दमानी की एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड को बड़ा मुनाफा हुआ है। इस कंपनी ने मार्केट कैपिटल के लिहाज से मारुति समेत कई बड़ी कंपनियों को टक्कर दी है। कितना हुआ मुनाफा: डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने कहा कि परिचालन से उसका राजस्व 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में 31.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,031.75 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में परिचालन से 3,833.23 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया था। कंपनी ने बीएसई को दी गयी एक नियामकीय सूचना में कहा कि 30 जून, 2021 को देश भर में उसके स्टोर की कुल संख्या 238 थी। इन कंपनियों को देती है टक्कर: दमानी की एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप 2.15 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर है। रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) को ऑपरेट करने वाली ये कंपनी मार्केट कैपिटल में आपको बता दें कि ये कंपनी साल मार्च 2017 में लिस्ट हुई थी और पिछले 4 साल में इसने अपने इश्यू प्राइस से 1000 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। लिस्टिंग के समय कंपनी का मार्केट कैपिटल 40,000 करोड़ रुपये से भी कम था। • मुखपृष्ठ • चुनाव 2023 • भारत न्यूज़ • ब्रेकिंग न्यूज़ • वीडियो • अंतरराष्ट्रीय • व्यापार • बजट • खेल • क्रिकेट • फ़ुटबॉल • IPL 2023 • विशेष • राज्य • नई दिल्ली • मुंबई • पुणे • लखनऊ • कोलकाता • बेंगलुरु • जयपुर • अहमदाबाद • चेन्‍नई • नोएडा • चंडीगढ़ • गुड़गांव • पटना • वाराणसी • कानपुर • भोपाल • भागलपुर • विचार • ब्लॉग • संपादकीय • राजनीति • दुनिया मेरे आगे • समांतर • चौपाल • रविवारीय स्तम्भ • बेबाक बोल • बारादरी • मनोरंजन • लाइफस्टाइल • जीवन-शैली • ब्‍यूटी • वेट लॉस/गेन • स्किन • पाक विधि • योग और मेडिटे...