एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं

  1. Chris Gayle And Ravindra Jadeja Among Batsmen Who Scored Most Runs In An Over In IPL
  2. IPL 2023: पिछले सीजन में किसने बनाए सबसे तेज रन, छक्कों में कौन रहा टॉप, किसका रहा बेस्ट औसत
  3. Most Runs T20I over Top 3 Yuvraj Singh 6 Sixes 3 मौके जब टी20 अंतरराष्ट्रीय के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बने
  4. वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी
  5. TATA IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Top 10 बल्लेबाज
  6. Watch Most Expensive Ball In Cricket History Abhishek Tanwar Concede 18 Runs In 1 Ball During TNPL 2023 Match
  7. क्रिकेट में सबसे महंगे ओवर
  8. IPL 2022 Most Runs By A Batsman In An Over Pat Cummins Livingstone Dinesh Karthik


Download: एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं
Size: 59.61 MB

Chris Gayle And Ravindra Jadeja Among Batsmen Who Scored Most Runs In An Over In IPL

IPL Stats: IPL 2022 सीजन के मुकाबले जारी है. हालांकि, अब प्लेऑफ की तस्वीर तकरीबन साफ हो चुकी है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. वहीं, इस सीजन हमने कई मैचों में देख कि महज एक ओवर में पूरा गेम बदल गया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज पैट कमिंस ने डेनियल सैम्स के 1 ओवर में 35 रन बटोरे. इस एक ओवर ने पूरे मैच को बदल दिया और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. क्रिस गेल वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने साल 2011 में कोच्ची टस्कर्स केरला (KTK) के खिलाफ मैच में प्रशांत परमेश्वरन के 1 ओवर में 37 रन बनाए थे. यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोच्ची टस्कर्स केरला (KTK) के बीच खेला गया था. रविन्द्र जडेजा साल 2021 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज रविन्द्र जडेजा ने हर्षल पटेल के 1 ओवर में 37 रन बनाए थे. यह ओवर अब तक आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. सुरेश रैना साल 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज सुरेश रैना ने पंजाब किंग्स (PBKS) के गेंदबाज परविंदर अवाना के 1 ओवर में 33 रन बनाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. अवाना का यह ओवर आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे मंहगा ओवर है. विराट कोहली साल 2016 में विराट कोहली प्रचंड फॉर्म में थे. इस सीजन उन्होंने 900 से अधिक रन बनाए थे...

IPL 2023: पिछले सीजन में किसने बनाए सबसे तेज रन, छक्कों में कौन रहा टॉप, किसका रहा बेस्ट औसत

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को होने वाले मैच के साथ शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 2022 में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी में झंडे गाड़े थे जिनसे इस सीजन में भी बड़ी उम्मीदें की जा रही है। इसमें भारत के कुछ ऐसे नाम शामिल हैं जो इस सीजन को अपनी बल्लेबाजी को तलाशने का जरिया बना सकते हैं और आने वाले समय में इंटरनेशनल मुकाबलों में बढ़िया कॉन्फिडेंस भी ला सकते हैं। इस आर्टिकल में हम बेस्ट औसत, रन, स्ट्राइक रेट, टॉप स्कोर और छक्कों के आधार पर देखेंगे किस बल्लेबाज ने कितना तूफान मचाया। सर्वाधिक रन- जॉस बटलर का नाम भुलाए नहीं भूलता जब हम आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा प्रभावशाली बल्लेबाजों की बात करते हैं तो जॉस बटलर का नाम भुलाए नहीं भूलता जिन्होंने पिछले सीजन में रिकॉर्ड 863 रन बनाए थे। इतना ही नहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 149.5 रहा था और उन्होंने सभी 17 पारियां खेलते हुए चार शतक और चार अर्धशतक अपने नाम किए थे। जाहिर है बल्लेबाजों की इस लिस्ट में जोश बटलर टॉप पर रहेंगे। आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर देखें तो फिलहाल अपनी फॉर्म के चलते आलोचनाओं के शिकार हो रहे केएल राहुल का नाम आता है जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए 15 मुकाबलों में 616 रन बनाए थे। इस लिस्ट में नंबर 3 पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के ही क्विंटन डिकॉक है जिन्होंने 15 मैचों में 508 रन बनाए। जिसके बाद भारत के तेज तर्रार ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम आता है जिन्होंने 15 मुकाबलों में 487 रनों का योगदान दिया। भारत के मौजूदा सुपरस्टार शुभमन गिल ने भी 16 पारियों में 483 रन बनाए थे।...

Most Runs T20I over Top 3 Yuvraj Singh 6 Sixes 3 मौके जब टी20 अंतरराष्ट्रीय के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बने

भारत की तरफ से युवराज सिंह द्वारा लगाए गए 36 रनों के अलावा कभी भी एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन नहीं बने हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 3 बार एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन बने हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की तरफ से दो-दो और भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे, हांगकांग, एवं जर्मनी की तरफ से एक-एक बार एक ओवर में 30 या उससे ज्यादा रन बने हैं। आइये ऐसे 3 मौकों पर नज़र डालते हैं जब टी20 अंतरराष्ट्रीय के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बने: # 34 रन (न्यूजीलैंड vs भारत, माउंट मौंगानुई 2020) टिम साइफर्ट-रॉस टेलर 2020 में भारत के खिलाफ माउंट मौंगानुई में खेले गए पांचवें टी20 में न्यूजीलैंड ने शिवम दुबे के एक ओवर में 34 रन बनाये थे। टिम साइफर्ट ने उस ओवर में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 17 और रॉस टेलर ने 2 छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन बनाए थे। इसके अलावा एक रन नो बॉल के कारण जुड़ा था। # 36 रन (वेस्टइंडीज vs श्रीलंका, एंटिगा 2021) किरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड ने 3 मार्च 2021 को श्रीलंका के अकीला धनंजय के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे और युवराज सिंह के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी। पोलार्ड ने सिर्फ 11 गेंदों में 38 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिला थी। # 36 रन (भारत vs इंग्लैंड, डरबन 2007) युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे 2007 वर्ल्ड टी20 के एक मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन बनाये थे, जो आज भी एक विश्व रिकॉर्ड है। युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर की हर गेंद पर छक्का लगाया था और सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे तेज अर्ध...

वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी

वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी (odi me ek over me sabse jyada run banane wala khiladi) बल्लेबाज टीम रन हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका 36 तिसारा परेरा श्रीलंका 34 जेम्स नीशम न्यूजीलैंड 33 AB डीलिवियर्स दक्षिण अफ्रीका 32 शहीद अफरीदी पाकिस्तान 32 लियम लिविंग्स्टन इंग्लैण्ड 32 सनत जयसूर्या श्रीलंका 30 सनत जयसूर्या श्रीलंका 29 जेम्स फ्रेंकलिन न्यूजीलैंड 28 श्रेयस अय्यर भारत 28 1. हर्शल गिब्स – वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी हर्शल गिब्स हैं, दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व दाए हाथ के बल्लेबाज ने साल 2007 में नीदरलैंड के खिलाफ एक ओवर में कुल 36 रन बनाये थे. • बल्लेबाज – हर्शल गिब्स • टीम – दक्षिण अफ्रीका • रन – 36 साल 2007 के वनडे वर्ल्डकप के दौरान नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड के स्पिन गेंदबाज डान वेन बुंगे के ओवर के सभी 6 गेंदों में 6 छक्के लगाते हुए कुल 36 रन बनाये थे. 2. तिसारा परेरा – वनडे में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला दूसरे नंबर का खिलाडी श्रीलंका के बाये हाथ के बल्लेबाज तिसारा परेरा हैं, परेरा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक ओवर में 34 रन बनाये थे. • बल्लेबाज – तिसारा परेरा • टीम – श्रीलंका • रन – 34 परेरा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2013 में खेले गए वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज आर जे पीटरसन के ओवर में 5 छक्के और 1 चौके लगाते हुए कुल 34 रन बनाये थे. आर जे पीटरसन ने अपने इस ओवर में 1 वाइड गेंद भी फेंकी थी जिसके कारण इस पूरे ओवर में कुल 35 रन बने थे. 3. जेम्स नीशम – न्यूजीलैंड के आलराउंडर जेम्स नीशम वनडे क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिला...

TATA IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Top 10 बल्लेबाज

हेलो दोस्तो क्या आप भी क्रिकेट देखने एवं खेलने के शौकीन है और आप क्रिकेट से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी के बारे में जानना चाहते है खासतौर से TATA IPL 2023 मे सबसे अधिक रन किस बल्लेबाज ने बनाए इसके बारे मे, तो दोस्तों इस लेख मे आपको टाटा आईपीएल 2023 मे सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजो की लिस्ट देखने मिलेगी जिससे आपको यह पता लग जायेगा कि TATA आईपीएल 2023 मे अधिक रन बनाने वाले बेस्टमैन कौन कौन है। साथियो आप सभी क्रिकेट प्रेमियो की जानकारी के लिये बता देते हैं हमारे देश मे Cricket के प्रति लोगों को बहोत ही ज्यादा लगाव और प्रेम है खासतोर से जब आईपीएल शुरू होता है तो लोगो मे एक अलग ही प्रकार का उत्साह आ जाता है, हमारे देश मे IPL को एक त्योहार की तरह मनाया जाता है। हालांकि साथियो आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहेंगे हर साल के आईपीएल टूर्नामेंट से हटकर इस वर्ष IPL खेल के नियमो मे काफी बदलाव देखने को मिले होंगे। साल 2023 का आईपीएल फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस टीम के बीच खेला गया था जिसमे चैन्नई सुपर किंग्स ने 5 Wicket से 2023 TATA आईपीएल फाइनल का किताब जीता। साल 2023 के टाटा आईपीएल में बहुत से नियमो को लागू किया गया है जिसमे खिलाडी द्वारा नौ बॉल, वाइड बॉल पर भी रिव्यू ले सकते है इसके अलावा टीम मे एक खिलाडी सब्स्टिटूड के तोर पर शामिल कर सकते हैं। दोस्तो शायद आपको इन सभी नियमो के बारे में मालूम चल गया होगा और जिन क्रिकेट प्रेमियो को Cricket के नए नियमो के बारे मे मालूम नही है वे इस लेख को पढ़कर जान चुके होंगे। आइये अब आगे जानते है टाटा IPL 2023 Me Sabse Jyada Run Kisne Banaye. टॉप 10 लिस्ट TATA IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज दोस्तो अगर आ...

Watch Most Expensive Ball In Cricket History Abhishek Tanwar Concede 18 Runs In 1 Ball During TNPL 2023 Match

यह भी पढ़ें • कैसे दिखते विराट कोहली जो सच में होते किंग, डॉक्टर से लेकर पायलट तक, AI ने दिखाए 10 निराले अवतार • महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या • माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड ऐसा था 20वां ओवर, आखिरी गेंद पर लुटा दिए 18 रन अभिषेक ने जब पहली गेंद की तो स्ट्राइक पर उथिरसामी शसीदेव थे. पहली गेंद पर शसीदेव ने भागकर एक रन लिया. फिर स्ट्राइक पर संजय यादव थे. दूसरी गेंद पर संजय ने चौका लगा दिया. अब तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बन सका. चौथी गेंद पर संजय ने 1 रन लिया. पांचवीं गेंद नो बॉल रही. फिर अभिषेक की अगली गेंद पर शसीदेव ने भागकर एक रन ले लिया. अब आखिरी गेंद बाकी थी और स्ट्राइक पर संजय यादव थे. आखिरी गेंद पर बने 18 रन (N N6 N2 Wd 6) 19.6- आखिरी नो बॉल=1 रन 19.6- आखिरी गेंद, नो बॉल छ्क्का=7 रन 19.6- आखिरी गेंद, नो बॉल, भागकर 2रन, कुल 3 रन 19.6- आखिरी गेंद वाइड-1 रन 19.6- आखिरी गेंद, छक्का= 6 रन The most expensive delivery ever? 1 Ball 18 runs यानी आखिरी गेंद करने के लिए अभिषेक को 5 गेंद करने पड़े और कुल 18 रन लुटा दिए. बता दें कि अभिषेक भारत की ओर से एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वैसे, एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड इक्लिंट मैकॉय के नाम है. जिन्होंने साल 2012-13 के बिग बैश लीग सीजन में एक मैच के दौरान 1 गेंद पर 20 लुटा दिए थे. वहीं, इस मैच की बात करें तो Chepauk Super Gillies की टीम 52 रन से जीतने में सफल रही थी. --- ये भी पढ़ें --- * *

क्रिकेट में सबसे महंगे ओवर

विषय - सूची • • • • • • • • • • • • जब भी कोई गेंदबाज गेंदबाजी करने के लिए आता है, तो आखिरी चीज जो वह करना चाहता है वह है मैदान के चारों ओर अनायास ही मार देना। एक गेंदबाज के दिमाग में एकमात्र उद्देश्य जितना संभव हो उतना कम रन देकर विकेट लेना होता है। हालाँकि, कई बार जो होता है वह इसके बिल्कुल विपरीत होता है। बैटर पसंद आ सकता है पूरे वर्षों में, क्रिकेट में ऐसे कई उदाहरण देखे गए हैं जिनमें गेंदबाजों ने एक ओवर में बहुत सारे रन लुटाए हैं। यह कई कारणों से हो सकता है, बल्लेबाजी के अनुकूल आइए अब क्रिकेट में फेंके गए कुछ सबसे महंगे ओवरों (टेस्ट, ODI, T20I और IPL) पर एक नज़र डालते हैं। टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन हालांकि एक टेस्ट मैच आमतौर पर एक धीमी गति के खेल की तरह लग सकता है (जो कि निष्पक्षता में है, यह है), ऐसे उदाहरण हैं जिनमें जेम्स एंडरसन: जॉर्ज बेली के खिलाफ 28 रन छवि स्रोत- ईएसपीएनक्रिकइन्फो एक और तेज़ गेंदबाज़ी के दिग्गज, जेम्स एंडरसन को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ने लताड़ा था रॉबिन पीटरसन: ब्रायन लारा के खिलाफ 28 रन छवि स्रोत- ट्विटर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बाएं हाथ के धीमी गेंदबाज रॉबिन पीटरसन को महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के अलावा कोई नहीं ले गया। अपनी शांत और संयमित पारी के लिए जाने जाने वाले, लारा ने 2003 में जोहान्सबर्ग में पीटरसन को 202 गेंदों पर 274 रनों की पारी खेली थी। इसे क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे ओवरों में से एक माना जाता है। जो रूट: केशव महाराज के खिलाफ 28 रन छवि स्रोत- इंडिया टुडे दक्षिण अफ्रीका के टेल-एंडर, केशव महाराज ने दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक की दस्तक दी थी, जब दक्षिण अफ्रीका ने पोर्ट एलिजाबेथ में 2020 में इंग्लैंड के साथ हॉर्न बज...

IPL 2022 Most Runs By A Batsman In An Over Pat Cummins Livingstone Dinesh Karthik

IPL 2022 Pat Cummins Livingstone Dinesh Karthik Record: आईपीएल 2022 में अब तक कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी सामने हैं जो आईपीएल में खेलने से पहले गुमनाम थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ चुके हैं. अगर पॉइंट टेबल की बात करें तो इसमें फिलहाल गुजरात टाइटंस टॉप पर है. गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में नई है और उसने डेब्यू के साथ ही कमाल दिखा दिया है. अगर इस सीजन में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें टॉप 5 में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी हैं. इस सीजन में अभी तक एक ओवर में छह छक्के देखने को नहीं मिले हैं. हालांकि इसके बावजूद रोमांच कम नहीं हुआ है. अगर इस सीजन में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें टॉप पर पैट कमिंस हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी कमिंस ने डेनियल सैम्स के ओवर में 34 रन बनाए थे. जबकि पंजाब किंग्स के खिलाड़ी लिविंगस्टोन दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ओवर में 28 रन बटोरे थे. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में दिनेश कार्तिक इकलौते भारतीय हैं. वे इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी कार्तिक ने मुस्तिफुजर रहमान के ओवर में 28 रन बनाए थे. हालांकि वे संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. इसी तरह ब्रेविस ने भी राहुल चाहर के ओवर में 28 रन बनाए थे. लिहाजा लिविंगस्टोन, कार्तिक और ब्रेविस संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर माने जाएंगे. इस मामले में जोस बटलर पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में आखिरी स्थान पर...