ग्लेन मैक्सवेल

  1. ग्लेन मैक्सवेल की कहानी, एक सप्ताह आउट नहीं हुए, शिकायत पर टीचर ने लेफ्टी बल्लेबाज बनाया मगर...
  2. Glenn Maxwell Biography in Hindi
  3. Glen Maxwell And Vini Raman To Become Parents
  4. ग्लेन मैक्सवेल का जीवन परिचय
  5. ग्लेन मैक्सवेल जल्द बनने वाले हैं पिता, विनी रमन ने शेयर की गुड न्यूज
  6. VIDEO: गजब! Glenn Maxwell ने हैरतअंगेज छक्का जड़कर लगाया अर्धशतक, कोहली रह गए दंग
  7. Glenn Maxwell, IPL 2023: 2400 किमी. दूर ग्लेन मैक्सवेल का उतरा गुस्सा, पंजाब का बदला राजस्थान से लिया
  8. IPL 2023: RCB के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जल्द बनेंगे पिता, वाइफ विनी रमन ने दी गुड न्यूज
  9. RR बनाम RCB: ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन में लगाया पांचवा अर्धशतक, जानिए आंकड़े


Download: ग्लेन मैक्सवेल
Size: 3.37 MB

बटलर

मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने छक्का लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की। RCB के विकेटकीपर अनुज रावत ने महेंद्र सिंह धोनी की तरह रनआउट किया और राजस्थान के दोनों ओपनर्स जीरो पर आउट हो गए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और मैच पर उनका इम्पैक्ट इस खबर में हम जानेंगे... 1. ग्लेन मैक्सवेल ने सिक्स से पूरा किया अर्धशतक बेंगलुरु के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने छक्का लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की। मैक्सवेल ने 33 बॉल में 54 रन की शानदार पारी खेली। वह 46 रन पर बैटिंग कर रहे थे। 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने लेग स्टंप पर बॉल फेंकी, मैक्सवेल स्टंप छोड़ कर बैकफुट पर आए और पुल शॉट खेलकर फाइन लेग पर सिक्स लगा दिया। इस तरह बाउंड्री से वह अपनी फिफ्टी तक पहुंचे। इम्पैक्ट - मैक्सवेल की हाफ सेंचुरी और उनकी फाफ डु प्लेसिस के साथ मजबूत पार्टनरशिप होने से बेंगलुरु का स्कोरिंग रेट कम नहीं हुआ। इस पारी के बदौलत टीम 170 का आकड़ा पार कर पाई। ग्लेन मैक्सवेल ने सीजन का पांचवां अर्धशतक लगाया। 2. जोस-जायसवाल जीरो पर आउट राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल इस सीजन शानदार बैटिंग कर रहे हैं। लेकिन रविवार को बेंगलुरु के बॉलिंग अटैक के खिलाफ दोनों ही बल्लेबाज अपना खाता ही नहीं खोल सके। पहले ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने जायसवाल को आउट किया। वहीं पारी के दूसरे ओवर में वेन पार्नेल ने जोस बटलर को सिराज के हाथों कैच आउट करा दिया। इम्पैक्ट - दोनों ओपनर के विकेट से राजस्थान प्रेशर में आ गया, जिसके बाद टीम के विकेट गिरते ही चले गए। राजस्थान शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और मैच हार गई। जोस बटलर पॉइंट पर शॉट खेलते हुए आउट हो गए। 3. अनुज रावत ने किया धोनी जैसा रनआउट बेंगलुरु की ओर से दिनेश कार्तिक की जगह अ...

ग्लेन मैक्सवेल की कहानी, एक सप्ताह आउट नहीं हुए, शिकायत पर टीचर ने लेफ्टी बल्लेबाज बनाया मगर...

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं. आईपीएल 2021 में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार खेल दिखाया था. वे आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. ग्लेन मैक्सवेल ने इस आईपीएल में 15 मैच में छह अर्धशतकों की मदद से 513 रन बनाए थे. यूएई की धीमी पिचों पर भी इस बल्लेबाज का बल्ला थमा नहीं और दूसरे हाफ में भी उन्होंने अच्छे-खासे रन बनाए थे. इस दौरान उनके शॉट्स ने गेंदबाजों को काफी परेशान किया था. यह शॉट्स थे- रिवर्स स्वीप, स्विच हिट, रिवर्स पुल. तो जानते हैं इनके बारे में कि कैसे इन शॉट की शुरुआत हुई और उन्हें कामयाबी मिली. ग्लेन मैक्सवेल जब प्राइमरी स्कूल में थे तब एक बार वे एक सप्ताह तक आउट नहीं हुए थे. इससे परेशान होकर उनके साथियों ने पीटी टीचर से शिकायत कर दी थी. इसके बाद एक सप्ताह तक मैक्सवेल बास्केटबॉल खेलने लगे थे लेकिन वहां उन्हें मजा नहीं आया. ऐसे में वे फिर से क्रिकेट खेलने लगे. यहां पर उन्हें एक शर्त पर खेलने की परमिशन दी गई. यह शर्त थी लेफ्ट हैंड से बैटिंग करने की. ग्लेन मैक्सवेल का कहना है कि इसी दौरान वे लेफ्ट हैंड से बैटिंग करना सीख गए थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान वे घर जाकर भी बाएं हाथ से ही बैटिंग करते. जल्द ही वे बाएं हाथ से भी बैटिंग करने में उस्ताद हो गए थे. इसके चलते उनके साथ खेलने वाले बच्चों ने उनसे दाएं हाथ से खेलने के लिए ही कहा. लेकिन लेफ्ट हैंड से भी महारत मिलने के चलते ग्लेन मैक्सवेल स्विच हिट और रिवर्स स्कूप जैसे शॉट भी आराम से लगा लेते थे. अब तो इस तरह के शॉट्स लगाने में उनका कोई जवाब ही नहीं है. मैक्सवेल की कई बार रिवर्स...

Glenn Maxwell Biography in Hindi

कौन हैं ग्लेन मैक्सवेल? Glenn Maxwell ka Jivan Parichay :- ग्लेन मैक्सवेल एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं; वह एक विस्फोटक बल्लेबाज, एक आसान गेंदबाज और एक शानदार क्षेत्ररक्षक है। ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों प्रारूपों- टेस्ट मैच, वनडे इंटरनेशनल (वनडे) मैच और टी 20 में खेलता है। वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट क्षेत्र में ‘विक्टोरिया’ और ‘मेलबर्न स्टार्स’ के लिए खेलते हैं, और ‘इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)’ में ‘दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल)’, ‘मुंबई इंडियंस’ जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। और ‘किंग्स इलेवन पंजाब।’ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक स्थानीय क्लब के लिए, एक बल्लेबाज के रूप में, फिर पेस और स्पिन गेंदबाज के रूप में जूनियर क्रिकेट खेलकर की, धीरे-धीरे एक कुशल क्षेत्ररक्षक भी बन गए। उन्हें अपने साथियों द्वारा स्पष्ट रूप से जोखिम भरे शॉट्स खेलने की प्रवृत्ति के कारण द बिग शो ’का उपनाम दिया गया था, जिसमें कहा गया है कि कई क्षेत्ररक्षण कप्तान के लिए बहुत तनाव का कारण है। मैक्सवेल का बचपन और प्रारंभिक जीवन Glenn Maxwell ka Jivan Parichay :- वह कई रिकॉर्ड्स के धारक भी हैं और कई ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कारों के विजेता भी हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ इंग्लिश क्लब क्रिकेट में उल्लेखनीय रूप से खेलना जारी रखता है। ग्लेन जेम्स मैक्सवेल का जन्म 14 अक्टूबर, 1988 को केव, विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया में उनके पिता नील मैक्सवेल और उनकी माँ जॉय मैक्सवेल के घर हुआ था। उनका एक बड़ा भाई डैनियल मैक्सवेल भी है। प्राइमरी स्कूल में रहते हुए, उन्हें बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि वे बहुत अच्छे थे और दूसरे लड़के उन्हें आउट नह...

Glen Maxwell And Vini Raman To Become Parents

इंडियनप्रीमियरलीग(आईपीएल 2023) में 'रॉयलचैलेंजर्सबैंग्लोर' टीमकेलिएदमदारप्रदर्शनकरनेवालेऑस्ट्रेलियाईक्रिकेटरग्लेनमैक्सवेल ( पिताबननेवालेहैंग्लेनमैक्सवेल दरअसल, 11 मई 2023 कोग्लेनमैक्सवेलऔरविनीरमननेअपनेआधिकारिकइंस्टाग्रामअकाउंटसेएकजॉइंटपोस्टशेयरकीहै।इसपोस्टकेजरिएउन्होंनेगुडन्यूजशेयरकीहै।साझाकीगईतस्वीरमेंएकबच्चेकीड्रेसऔरसोनोग्राफीरिपोर्टकीफ्रेमकीगईफोटोदेखीजासकतीहै। बिकिनी पहन अनिता हस्सनंदनी ने फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप, लिखा- 'आनंद ले रही हूं' इसकेसाथहीकपलनेकैप्शनमेंलिखाहै, ''ग्लेनऔरमैंयहघोषणाकरतेहुएबहुतखुशहैंकिहमारारेनबोबेबीसितंबर 2023 मेंआनेवालाहै।हमारेलिएयहस्वीकारकरनाबहुतमहत्वपूर्णहैकियहयात्रासबसेसुगमयाआसाननहींरहीहै।मैंपहलेसेजानतीहूंकिइसतरहकीपोस्टदेखनाकितनादर्दनाकहोसकताहैकिआपकासमयकबपूराहोगा।हमअपनाप्यारऔरशक्तिउनजोड़ोंकोभेजरहेहैं, जोप्रजननक्षमतायानुकसानसेजूझरहेहैं।'' Dipika Kakar ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की प्यारी फोटो, Gauahar Khan ने कहा- 'बेटी होगी' बतादेंकिग्लेननेअपनीलॉन्गटाइमइंडियनगर्लफ्रेंडविनीरमनकेसाथ 18 मार्च 2022 कोव्हाइटवेडिंगकीथी।इसचर्चवेडिंगमेंव्हाइटकलरकेगाउनमेंजहांविनीबेहदखूबसूरतलगरहीथीं, वहींग्लेनब्लैककलरकेटक्सीडोमेंकाफीजचरहेथे।इसकेबाददोनोंनेभारतीय​रीति-रिवाजोंकेअनुसारतमिलियनवेडिंगकीथी।शादीकीतस्वीरेंदेखनेकेलिए यहांक्लिककरें। कौनहैंग्लेनमैक्सवेलकीपत्नीविनी? विनीरमनमेलबर्नऑस्ट्रेलियाकीरहनेवालीहैं।उनकाजन्मऔरपालन-पोषणवहींहुआ।रमननेमेडिकलसाइंसमेंअपनीशिक्षापूरीकीहैऔरफार्मासिस्टहैं।हालांकि, वहभारतीयमूलकीहैं।मैक्सवेलऔरउनकीमुलाकात 2013 मेंमेलबर्नमेंएककार्यक्रममेंहुईथी।इसकेबादकईसालोंतककीडेटिंगकेबाददोनोंनेअपनेरिश्तेकोआगेबढ़ानेकाफैसलाकियाथा। Janhvi Kapoor 60,000...

ग्लेन मैक्सवेल का जीवन परिचय

ग्लेन मैक्सवेल का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, शिक्षा, परिवार, पत्नी, गर्लफ्रेंड, संपत्ति (Glenn Maxwell Biography In Hindi, Wiki, Family, Education, Birthday, Career, Marriage, Wife, Girlfriend, Age, IPL Teem, IPL-Career, Awards, Hobbies, Favourite Things, Personal Life, Lifestyle, Children’s, Net Worth, Achievement, Controversy, Photo, Domestic Cricket Career, ODI Cricket Career) दोस्तों अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो आप ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर मैक्सवेल को तो जानते ही होंगे जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से विरोधी टीम पर कहर बन पाते हैं। उन्हें बिग शो और मैक्सी के नाम से भी जाना जाता है ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया में ही नहीं भारत में बहुत ही लोकप्रिय है क्योंकि वह भारत की आईपीएल में खेलते हुए नजर आते हैं एवं अपने प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। यही कारण है कि भारत में जब आईपीएल का समय आता है तो आईपीएल की हर टीम उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार रहती है। तो दोस्तों आज के अपने लेख Glenn Maxwell Biography In Hindi आपसे उनके बारे में बहुत सारी जानकारियों को साझा करेंगे तो आइए जानते हैं उनके बारे में- Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • ग्लेन मैक्सवेल का जीवन परिचय नाम (Name) ग्लेन जेम्स मैक्सवेल उपनाम (Nick Name) बिग शो और मैक्सी जन्म (Date Of Birth) 14 अक्टूबर 1988 जन्म स्थान (Birth Place) केव, विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया राशि (Zodiac Sine) ज्ञात नहीं धर्म (Religion) ईसाई उम्र (Age) 35 वर्ष 2023 के अनुसार नागरिकता (Nationality) ऑस्ट्रेलियन गृह नगर (Home Town) मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया लंबाई (Height) (लगभग) 5 फुट ...

ग्लेन मैक्सवेल जल्द बनने वाले हैं पिता, विनी रमन ने शेयर की गुड न्यूज

ग्लेन मैक्सवेल जल्द बनने वाले हैं पिता विनी ने 11 मई को खुलासा किया कि वह और मैक्सवेल इस साल सितंबर में एक बेबी बॉय के माता-पिता बनाने वाले हैं। विनी रमन ने इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज शेयर करते हुए लिखा: “ग्लेन और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारा रेनबो बेबी सितंबर 2023 में आने वाला है। हमारे लिए यह स्वीकार करना बहुत महत्वपूर्ण है कि यह यात्रा हमारे लिए आसान नहीं रही है। मैं पहले से जानती हूं कि इस तरह की पोस्ट देखना कितना दर्दनाक हो सकता है कि आपका समय कब आएगा। हम अपना प्यार और स्ट्रेंथ उन कपल को भेज रहे हैं जो इनफर्टिलिटी से जूझ रहे हैं या मिसकैरेज का सामना कर चुके हैं।” विनी ने कमेंट बॉक्स में यह भी खुलासा किया कि मिसकैरेज के बाद वह अपने पहले बच्चे को दुनिया में ला रही है। विनी ने बताया, “मैं उन लोगों को यह बताना चाहूंगी कि रेनबो बच्चे क्या होते हैं। दरअसल, ये मिसकैरेज, अस्थानिक प्रेगनेंसी, दाढ़ प्रेगनेंसी, चिकित्सा कारणों से मिसकैरेज, मरा हुआ पैदा होने या जन्म के बाद मृत्यु के पैदा होने वाले बच्चे है। यह रेनबो का प्रतीक है, जो एक तूफान के बाद उभरता है।” यहां देखिए विनी रमन की इंस्टा पोस्ट –

VIDEO: गजब! Glenn Maxwell ने हैरतअंगेज छक्का जड़कर लगाया अर्धशतक, कोहली रह गए दंग

RCB vs RR Glenn Maxwell Fifty: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच जारी है। RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि आरसीबी के आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज युजवेंद्र चहल की गेंद पर हैरतअंगेज शॉट खेलकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनके इस छक्के को देखकर डगआउट में बैठे विराट कोहली भी हैरान हुए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें किंग कोहली मैक्सवेल के इस शॉट को देखकर चौंक गए। मैक्सवेल ने जड़ा हैरतअंगेज सिक्स विराट कोहली के आउट होने के बाद नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही दबाव राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के ऊपर डाल दिया। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बैटिंग की। कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 33 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली और इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के जड़े। Fifty from Glenn Maxwell. राजस्थान के सामने 172 रनों का लक्ष्य रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा है। RCB के लिए मैक्सवेल ने 54 और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 55 रनों की कीमती पारी खेली। आखिरी ओवर में बाएं हाथ के बल्लेबाज अनुज रावत ने दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम का स्कोर 170 के पार करा दिया। दोनों टीमों की प्लेइंग-11 राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जा...

Glenn Maxwell, IPL 2023: 2400 किमी. दूर ग्लेन मैक्सवेल का उतरा गुस्सा, पंजाब का बदला राजस्थान से लिया

ये भी पढ़ें- आरसीबी के लिए 1000 रन पूरे राजस्थान के खिलाफ मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली. अपनी तूफानी पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के ठोके. मैक्सवेल की पारी को आर अश्विन ने रोका. इसी बीच आईपीएल में आरसीबी के लिए उनके 1000 रन भी पूरे हो गए हैं. 2021 में मैक्सवेल ने 42.75 की औसत से 513 रन बनाए थे. 2022 में उन्होंने 27.36 की औसत से 301 रन ठोके और इस सीजन वो अभी तक 200 के आंकड़े को पार कर चुके हैं. 1️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ Maxwell is tonking them big at the Chinnaswamy ? — JioCinema (@JioCinema) सीजन का तीसरा अर्धशतक मैक्सवेल का बल्ला जमकर चल रहा है. ये भी पढ़ें-

IPL 2023: RCB के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल जल्द बनेंगे पिता, वाइफ विनी रमन ने दी गुड न्यूज

नई दिल्ली: Glenn Maxwell IPL 2023: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. वह आरसीबी के जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं इस बीच इस स्टार ऑलराउंडर के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. दरअसल ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ जो कि भारतीय मूल की हैं विनी रमन ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि वह और मैक्सवेल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. बता दें कि, मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चे के कपड़े और सोनोग्राफी फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ' ग्लेन और मैं यह ऐलान करते हुए बेहद खुश हैं कि हमारा रेनबो बेबी सितंबर 2023 में आने वाला है.' साथ ही उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे लिए बेहद अहम है, क्योंकि हम जानते हैं कि यह जर्नी आसान नहीं होने वाली है. मैं जानती हूं कि यह कितना कितना पीड़ादायक होने वाला है.' विनी की इस फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और सभी मैक्सवेल को बधाई दे रहे हैं. वहीं अनुष्का शर्मा ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है जिसमें लाल रंग वाला दिल का इमोजी है. ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था. उसके बाद दोनों कपल ने पिछले साल 18 मार्च को शादी कर ली थी. इन दोनों कपल ने अपने-अपने रीति रिवाज के अनुसार शादी की थी. पहले ऑस्ट्रेलिया के कल्चर के अनुसार वाइट वेडिंग की उसके बाद 27 मार्च को दोनों कपल ने तमिल रीति रिवाजों के साथ शादी रचाई. बता दें कि विनी भारतीय मूल की हैं जो मेलबर्न में ही रहती हैं. यह भी पढ़ें: फिलहाल, ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2023 में बिजी हैं. इस सीजन मैक्सवेल कमाल के फॉर्म में हैं. उन्होंने इस सीजन आरसीबी के...

RR बनाम RCB: ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन में लगाया पांचवा अर्धशतक, जानिए आंकड़े

May 14, 2023 | 05:43 pm 1 मिनट में पढ़ें ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन में लगाया पांचवा अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@IPL) उनकी पारी की मदद से RCB ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 171/5 का स्कोर बनाया है। इस बीच मैक्सवेल की पारी और उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं। ऐसी रही मैक्सवेल की पारी RCB ने जब 50 के स्कोर पर उन्होंने क्रीज पर आते ही रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर छक्का लगा दिया। इसके बाद उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाए और 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 33 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने मैक्सवेल ने इस सीजन में लगाया पांचवा अर्धशतक मैक्सवेल के लिए यह सीजन अच्छा बीत रहा है। उन्होंने IPL 2023 में 12 मैचों में 34.90 की औसत और 182.85 की स्ट्राइक रेट से 384 रन बना लिए हैं। इस बीच 77 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। अपने IPL करियर में मैक्सवेल ने 2,700 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने इस लीग में अब तक 122 मैचों में 26.50 की औसत से 2,703 रन बनाए हैं। RCB ने RR को दिया 172 रन का लक्ष्य टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं। RCB से मैक्सवेल के अलावा कप्तान डु प्लेसिस ने 55 रन की पारी खेली है। आखिरी ओवरों में अनुज रावत ने 11 गेंदों में नाबाद 29 रनों का योगदान दिया है। RR की गेंदबाजी की बात करें तो एडम जैम्पा और केएम आसिफ के खाते में 2-2 विकेट आए हैं। युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन कोई विकेट नहीं ले सके हैं।