ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 लिस्ट

  1. What Is Global Hunger Index? Why Did The Narendra Modi Government Rejected It Abpp
  2. Global Hunger Index 2022
  3. Global Hunger Index 2022: India slips six positions to 107
  4. India ranked 107th in the Global Hunger Index 2022 list


Download: ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 लिस्ट
Size: 67.32 MB

What Is Global Hunger Index? Why Did The Narendra Modi Government Rejected It Abpp

Global Hunger Index: ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) यानी भूख नापने का पैमाना. आज से 3 दिन पहले 15 अक्टूबर को जीएचआई 2022 में कहा गया है कि भूख के मामले में भारत की हालात काफी खराब हैं. लेकिन भारत सरकार ने इसे खारिज कर दिया है. महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को सिरे से नकार दिया है. सालाना इस रिपोर्ट को जारी करने वाली आयरलैंड और जर्मनी की गैर-सरकारी संस्था कंसर्न वर्ल्ड वाइड एंड वेल्ट हंगर हिल्फ ने साल 2022 में भारत को 121 देशों में 107वां स्थान दिया है. आलम ये रहा कि भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा पड़ोसी देश श्रीलंका भी इस मामले भारत को मात दे गया है. यहां भूख की इस कहानी में जीएचआई के रोल के बारे में जानने के साथ ही भारत की इसे लेकर नाराजगी के पहलुओं को भी समझने की कोशिश करेंगे. अब तक की ये है कहानी ये दो साल में दूसरी बार है जब महिला और बाल विकास मंत्रालय ने शनिवार 15 अक्टूबर को ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) को नकार दिया है. इसमें 121 देशों में भारत को 107वें पायदान पर रखा गया है. इस इंडेक्स में भारत को श्रीलंका (66), म्यांमार (71), नेपाल (81) और बांग्लादेश (84) से पीछे रखते हुए, 100 में से 29.1 (0 का मतलब भूख नहीं) का स्कोर दिया गया है. मंत्रालय का कहना है कि वैश्विक भूख का हिसाब लगाने के लिए केवल बच्चों पर केंद्रित माप (मैट्रिक्स) का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. मंत्रालय ने इसे भूख मापने का गलत तरीका कहा है. जीएचआई 2022 को लेकर मंत्रालय की तरफ ये भी कहा गया है कि इसमें भूख का हिसाब लगाने के जिन 4 तरीकों का इस्तेमाल किया गया है, उसमें से 3 केवल बच्चों की सेहत पर आधारित है. भारत का कहना है कि भूख का हिसाब लगाने में कुल आबादी के कुपोषण का अनुपात (PoU) चौथा और सबसे अह...

Global Hunger Index 2022

ग्लोबल हंगर इंडेक्स क्या है? ग्लोबल हंगर इंडेक्स प्रतिवर्ष कंसर्न वर्ल्डवाइड और वेल्थुंगरलाइफ द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित किया जाता है. इसे पहली बार वर्ष 2000 में प्रकाशित किया गया था. जीएचआई स्कोर के आधार पर विश्व के देशों की रैंकिंग तैयार की जाती है. कम स्कोर वाले देशों को लिस्ट में टॉप पर रखा जाता है. जीएचआई वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भुखमरी के व्यापक स्तर की गणना करता है. वर्ष 2022 ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 121 देशों की सूची में 107 वें स्थान पर है. भारत को 29.1 जीएचआई स्कोर के साथ 107वां स्थान दिया गया है. भारत अपने पड़ोसी देशों की तुलना में काफी पीछे है. ग्लोबल हंगर इंडेक्स के अनुसार, भारत का यह स्कोर भुखमरी के गंभीर स्तर को दर्शाता है. भारत की स्थिति: भारत पिछले वर्ष इस सूची में 116 देशों में 101वें स्थान पर था. यमन इस सूची में सबसे नीचे 121वें स्थान पर है. इस लिस्ट में टॉप देशों मेंक्रोएशिया, एस्टोनिया और मोंटेनेग्रो सहित यूरोपीय देशों का दबदबा है. एशियाई देशों में चीन और कुवैत टॉप पर है. भारत वर्ष 2020 में 94वें स्थान पर था. इस रिपोर्ट में भारत में अल्पपोषण में वृद्धि को दिखाया गया है, भारत में अल्पपोषण का प्रसार 2018-2020 में 14.6 प्रतिशत से बढ़कर 2019-2021 में 16.3 प्रतिशत हो गया है. जिसका अर्थ यह है कि भारत में वैश्विक स्तर पर कुल 828 मिलियन लोगों में से 224.3 मिलियन लोग कुपोषित है. GHI की गणना कैसे की जाती है? प्रत्येक देश के जीएचआई स्कोर की गणना एक फार्मूला के आधार पर की जाती है. इसकी गणना चार प्रमुख संकेतकों के आधार पर की जाती है. • अल्पपोषण (Undernourishment):इसके तहत किसी देश की उस जनसंख्या को कवर किया जाता है, जो अपर्याप्त कैलोरी का सेवन...

Global Hunger Index 2022: India slips six positions to 107

ग्लोबल हंगर इंडेक्स की 2022 की सालाना रिपोर्ट आ गई है. भारत 121 देशों में 107वें नंबर पर है. पिछले साल से छह पायदान नीचे. 2021 में यानी पिछले साल भारत सात पायदान गिरा था. पूरे दक्षिण एशिया में भारत सिर्फ अफगानिस्तान से ऊपर है. तालिबान शासित अफ़ग़ानिस्तान 109वें स्थान पर है. जबकि भारत की स्थिति श्रीलंका (64), नेपाल (81), बांग्लादेश (84) और पाकिस्तान (99) से भी ख़राब है. कैसे बनती है रिपोर्ट? ग्लोबल हंगर इंडेक्स. हर साल ताज़ा आंकड़ें आते हैं. दुनिया भर में भुखमरी से संबंधित चल रहे अभियानों की उपलब्धि और नाकामी का आंकलन किया जाता है. इसकी रिपोर्ट तैयार करती हैं दो संस्थाएं - आयरलैंड की 'कंसर्न वर्ल्ड वाइड' और जर्मनी की 'वेल्ट हंगर हाईलाइफ़'. किसी भी आंकलन के लिए लगता है एक नंबर. इस रिपोर्ट के संबंध में जो नंबर होता है, वो है GHI स्कोर. अर्थात, ग्लोबल हंगर इंडेक्स स्कोर. GHI स्कोर चार पैमानों पर तय होता है. 'अल्पपोषण', यानी उम्र के हिसाब से वज़न का कम होना. दूसरा, 'चाइल्ड वेस्टिंग' यानी क़द के हिसाब से वज़न का कम होना. तीसरा, 'स्टंटिंग' यानी उम्र के हिसाब से क़द का कम होना और चौथा, पांच साल के कम उम्र के बच्चों में मृत्यु दर. इसमें 0 से 100 के बीच स्कोर दिया जाता है. GHI ज़्यादा मतलब उस देश में भुखमरी की समस्या ज़्यादा है. उसी तरह, किसी देश के GHI स्कोर कम होने का मतलब है कि वहां की स्थिति बेहतर है. मसलन, इस साल भारत का स्कोर है 29.1, जो प्रकाशकों के मुताबिक़ गंभीर स्थिति है. पिछले साल भारत का स्कोर था 27.5. India has slipped six notches to rank 107 on the Global Hunger Index (GHI), 2022, out of 121 countries, lagging behind most south Asian countries, barring war-torn Afghani...

India ranked 107th in the Global Hunger Index 2022 list

ग्लोबल हंगर इंडेक्स की 2022 की सालाना रिपोर्ट आ गई है. भारत 121 देशों में 107वें नंबर पर है. पिछले साल से छह पायदान नीचे. 2021 में यानी पिछले साल भारत सात पायदान गिरा था. पूरे दक्षिण एशिया में भारत सिर्फ अफगानिस्तान से ऊपर है. तालिबान शासित अफ़ग़ानिस्तान 109वें स्थान पर है. जबकि भारत की स्थिति श्रीलंका (64), नेपाल (81), बांग्लादेश (84) और पाकिस्तान (99) से भी ख़राब है. देखिए वीडियो.