गूगल ने खाना खाया

  1. Viral Video: नाइजीरियन व्यक्ति ने पहली बार खाया भारतीय खाना, उसका रिएक्शन हुआ वायरल, वीडियो देखें
  2. गूगल क्या खाना खाता है? » Google Kya Khana Khaata Hai
  3. कहां खाना खाया था और किसके कमरे पर सोए थे, गूगल यूं स्‍टोर करता है आपकी हर जानकारी
  4. ऑनलाइन खाना मंगाने अलग
  5. VIDEO: विदेशी बच्ची ने पहली बार खाया भारतीय खाना, एक्सप्रेशन देख लोट
  6. अब गूगल सर्विस से कीजिए खाना ऑर्डर


Download: गूगल ने खाना खाया
Size: 78.16 MB

Viral Video: नाइजीरियन व्यक्ति ने पहली बार खाया भारतीय खाना, उसका रिएक्शन हुआ वायरल, वीडियो देखें

Viral Video: नाइजीरियन व्यक्ति ने पहली बार खाया भारतीय खाना, उसका रिएक्शन हुआ वायरल, वीडियो देखें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नाइजीरियाई शख्स ने पहली बार भारतीय खाने का स्वाद चखा. इन्फ्लुएंसर जोड़ी तकारा राय और लेम्बोगिनी ने इंस्टाग्राम पर भारतीय भोजन ट्राय करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. यह जोड़ा अमेरिका के कनेक्टिकट में बोनानी टेक आउट इंडियन किचन नामक एक रेस्तरां में गया.... Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नाइजीरियाई (Nigerian) शख्स ने पहली बार भारतीय खाने का स्वाद चखा. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जोड़ी तकारा राय (Taccara Rae) और लेम्बोगिनी (Lamboginny) ने इंस्टाग्राम पर भारतीय भोजन ट्राय करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. यह जोड़ा अमेरिका (America) के कनेक्टिकट (Connecticut) में बोनानी टेक आउट इंडियन किचन (Bonani Take Out Indian Kitchen) नामक एक रेस्तरां में गया. उन्होंने लैम्ब विंदालू विथ राइस एंड पराठा (Lamb Vindaloo with rice and parathas) नाम की एक डिश का ऑर्डर दिया. कपल को अपना आदेश मिलने के बाद, लेम्बोगिनी ने कहा, ""यह Lamb Vindaloo है? अगर यह मीठा नहीं है, तो मैं पैसे नहीं दूंगा और वेटर ने उत्तर दिया, "यह मीठा नहीं है. यह थोड़ा स्पाईसी है." यह भी पढ़ें: जैसे ही उसने डिश का एक बाईट खाया, लैमोगिन्नी हैरान रह गया और उसने और चावल मांगे. "मैं पहले से ही एक भारतीय हूं," लैंबोगिनी ने तकारा को बताया कि उसने लैम्ब डिश खा लिया."मैं दोगुना पेमेंट करने जा रहा हूँ," उसने वेटर से कहा. उन्हें खाना इतना पसंद आया कि पार्सल करवा लिए. देखें वीडियो: खाना खाने के बाद लेम्बोगिनी को खुश होकर पार्सल ले जाते हुए और इंडिया कहकर गाना गाते हुए भी...

गूगल क्या खाना खाता है? » Google Kya Khana Khaata Hai

चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये। नमस्कार जी हेलो मैं राजू बोल रहा हूं आप लोग को जितना हो कल्पेश वाले सभी को नमस्कार और इसमें कुछ आलिया गूगल खाना खाता है तो जी देखो जी हमको जैसे खाते हम ही फोटो चाहिए इनको भी प्रोटीन चाहिए गूगल कोई प्रोटीन चाहिए होती है जैसे हम बता दिया आपको कि गूगल कोई खाने वाला मशीन नहीं है जो वह खाता हो या क्योंकि क्योंकि वह खाता हो क्योंकि गूगल एक इंटरनेट जरिया एक सॉफ्टवेयर है यह खाता है मनुष्य का दिमाग और क्योंकि आदमी जो भी जो भी आदमी बोलता है वही सर्च होता है और इसके जरिए क्या है जैसे यह तो एक फर्स्ट बात है दिमाग कब खाएगा जब हमारे पास तो मोबाइल में डाटा हो या आपके सिम में नेट रिचार्ज हो आपकी मोबाइल के लोग बोलते हैं ना मोबाइल डाटा खत्म हो गए नहीं हमारे जो सिम में नेट होते हैं जो नेट रिचार्ज कराते हैं उसमें अगर डाटा पढ़ा होता है हम क्या करते हैं उस जरिए उस जरिए हम सर्च करके बताते हैं तो जैसे हम खाना खाते हैं फिर हमारे शरीर में उर्जा आता है उसके लिए क्या होता है कि इंटरनेट होना चाहिए तो गूगल क्या खाती है अगर मोबाइल में चल रही तो मोबाइल का इंटरनेट खाती है अगर अगर ऐसे चल रही है वाईफाई इंटरनेट द्वारा जो कनेक्शन है उसको इंटरनेट द्वारा कनेक्शन काट दिए तो आपको बता दें कि गूगल क्या खाती है खाती है इंटरनेट भारतीय मोबाइलों की डाटा खाती है और तीसरी बात भी है कि हम कुछ बोलते हैं तो हमें कैच करके हमें बताती है तो तीसरी नंबर भी है कि आदमी के दिमाग भी खाती है और इंटरनेट भी खाती है मोबाइल को डाटा भी खाती थी उनकी जो खाती है namaskar ji hello main raju bol raha hoon aap log ko jitna ho k...

कहां खाना खाया था और किसके कमरे पर सोए थे, गूगल यूं स्‍टोर करता है आपकी हर जानकारी

फेसबुक हमारे बारे में बहुत कुछ जानता है, लेकिन इससे भी ज्यादा गूगल जानता है। आप कब कहां गए, आपने कहां खाना खाया था और किसके कमरे पर सोए थे, गूगल इसकी पूरी जानकारी स्टोर करता है। मतलब आप ऑनलाइन कहां-क्या कर रहे हैं इसकी पूरी जानकारी गूगल को होती है। इसी के मुताबिक आपके सामने ऐड पेश किए जाते हैं। आप देखते होंगे कि जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो उस पर ऐड भी आते होंगे, यह ऐड उसी से जुड़े होते हैं जो शॉपिंग आदि वेबसाइट आपने हाल ही में देखी होती हैं। अधिकांश लोग इस तरह के डेटा से अनजान हैं जो उनके बारे में इकट्ठा किया जा रहा है और गूगल उन्हें कैसे एक्सेस करता है। टेक्निकल एक्सपर्ट के मुताबिक गूगल आपकी सभी जानकारी एक्ससे कर सकता है, जैसे कहां आपने अपना फोन स्विच ऑन किया था, आप संडे को क्या पंसद करते हैं। लोकेशन: यदि आप अपने एंड्रॉइड फोन पर ‘लोकेशन’ ऑन रखते हैं, तो गूगल इसकी टाइमलाइन बनाता है कि आप कब कहां जा रहे हैं। साथ ही गूगल यह भी ट्रेक करता है कि कहां आपने कितना समय बिताया। क्या सर्च हिस्ट्री डिलिटी हो जाती है: गूगल का इस्तेमाल आप अलग अलग डिवाइस जैसे लेपटॉप, मोबाइल, ऑफिस कंप्यूटर में करते हैं। इन सभी डिवाइसों की सर्च हिस्ट्री एक जगह स्टोर होती रहती है। अगर आप एक डिवाइस से हिस्ट्री डिलीट कर देंगे तो दूसरी डिवाइस में से वह डिलीट नहीं होगी।

ऑनलाइन खाना मंगाने अलग

गैजेट डेस्क. ऑनलाइन ऑर्डर कर खाना मंगवाना इन दिनों काफी चलन में है। भारत में स्विगी, जोमैटो, उबर ईट्स, फूड पांडा जैसी कंपनियां इस बिजनेस में होड़ कर रही हैं। यूजर्स को इन कंपनियों के ऐप के जरिए खाना ऑर्डर करना होता है। लेकिन, दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक गूगल अब ऐसी सुविधा देने जा रही है जिससे यूजर्स अलग-अलग ऐप डाउनलोड किए बिना पसंदीदा रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकेंगे। गूगल अब अपने सर्च, मैप और असिस्टेंस सर्विस में भी खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने जा रही है। यानी आप अगर गूगल सर्च का इस्तेमाल कर रहे हैं और कोई पसंदीदा खाना सर्च करते हैं तो गूगल आपको यह बताएगा कि इसे किस रेस्टोरेंट से ऑर्डर किया जा सकता है। इतना ही नहीं वहीं से आप तत्काल खाना ऑर्डर भी कर सकेंगे और गूगल पे के जरिए ऑर्डर का पेमेंट भी कर सकते हैं। इसी तरह गूगल मैप का इस्तेमाल करते वक्त अगर आप किसी इलाके में मौजूद रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर कर सकेंगे। इतना ही नहीं गूगल वॉइस कमांड (गूगल असिस्टेंस) के जरिए भी यह काम किया जा सकेगा। अमेरिका में कई कंपनियों से करार गूगल खुद फूड डिलीवरी बिजनेस में नहीं आ रही है। इसके लिए वह इस बिजनेस में मौजूद कंपनियों के साथ करार कर रही है। अमेरिका में उसने इसके लिए डोर डैश, पोस्टमेट्स, डिलीवरी डॉट कॉम, स्लाइस और चाउ नाऊ के साथ करार किया है। जल्द ही जप्लर और अन्य कंपनियों को भी प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। कंपनी भारत सहित अन्य देशों में ऑनलाइन ऑर्डर लेकर फूड डिलीवरी का काम कर रही कंपनियों के साथ करार करने की योजना भी बना रही है। अगर आपने किसी रेस्त्रां से पहले खाना ऑर्डर किया है और वहीं से खाना फिर मंगाना चाहते हैं तो गूगल असिस्टेंस के जरिए कुछ ही सेकंड में मंगवा सकेंगे...

VIDEO: विदेशी बच्ची ने पहली बार खाया भारतीय खाना, एक्सप्रेशन देख लोट

डीएनए हिंदी: भारतीय खाना दुनियाभर में मशहूर है. कहीं ये अपने तीखे-चटपटे स्वाद तो कहीं वैरायटी के लिए पसंद किया जाता है. विदेशी भारत आएं तो भारतीय खाने की लज्जत चखने का मौका नहीं छोड़ते. अब कोई विदेशी यह खाना चखेगा तो सोचिए एक्सप्रेशन कैसे होंगे. बस कुछ ऐसे ही एक्सप्रेशन इस बच्ची के भी थे. अपने कमाल के एक्सप्रेशन की वजह से इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: यह बच्ची ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है और जब इसने पहली बार भारतीय खाना तो एक्सप्रेशन रिकॉर्ड करने के लिए वीडियो बना लिया गया. बच्ची ने कढाई चिकन खाया. इसके बद मैंगो कुल्फी खाई. यहां तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन जैसे ही बच्ची ने खाने के बाद मिलने वाली सौंफ खाई तो सीन देखने वाला था. बच्ची को नहीं पता था सौंफ कैसे खाई जाती है या शायद वह पहली बार खा रही थी इसलिए सौंफ उसके दांतों में फंस गई. सौंफ खाने के बाद बच्ची के मजेदार एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लोग बच्ची की हालत पर खूब ठहाके लगा रहे हैं क्योंकि ऐसा कई बार हो जाता है कि सौंफ दांतों में फंस जाती है. वीडियो देखकर लोग बच्ची कि तारीफ कर रहे हैं किस तरह उसने आसानी से इतने अलग तरह का खाना खाया. कुछ लोग बच्ची को कह रहे हैं कि एक बार भारतीय खाना खाने के बाद वह इस स्वाद को कभी भूल नहीं पाएगी. यह भी पढ़ें:

अब गूगल सर्विस से कीजिए खाना ऑर्डर

सर्च ईंजन Google अब आपकी पसंद का खाना भी आप तक पहुंचाएगा, इसके लिए कंपनी ने गूगल सर्च ऑप्शन में फूड ऑर्डरिंग का नया फीचर जोड़ा है जिससे आप अपनी पंसद का खाना गूगल के सर्च, मैप या अटिस्टेंट के जरिए मंगवा सकते हैं और इसके लिए किसी फूडज डिलीवरी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। यहां तक की यूजर्स अपने पुराने ऑर्डर को दोबारा भी मंगवा सकते हैं। गूगल के इस फीचर को अगर रेस्टोरेंट सपोर्ट करते हैं तो जल्द ही पूरा ऑर्डर गूगल इंटरफेस और पेमेंट गूगल पे से हो जाएगा