Hardware and software in hindi

  1. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या है? What is Hardware and software?
  2. multimedia software and hardware hindi
  3. Hardware aur Software me kya antar hai
  4. सॉफ्टवेयर क्या हैं तथा उसके प्रकार
  5. hardware and software in Hindi
  6. फर्मवेयर क्या है और इसके प्रकार
  7. Hardware And Software In Hindi


Download: Hardware and software in hindi
Size: 62.26 MB

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या है? What is Hardware and software?

दोस्तों! हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दो ऐसे टर्म है जिनके द्वारा ही कंप्यूटर का निर्माण होता है। या यूं कह ले कि एक कंप्यूटर को ऑपरेट करने योग्य बनाने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों का बराबर योगदान होता है। बिना सॉफ्टवेयर के हम कंप्यूटर पर कोई काम नहीं कर सकते, और इसी प्रकार बिना हार्डवेयर के सॉफ्टवेयर का कोई अस्तित्व नहीं है। तो क्या होता है हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर चलिए जानते है। निष्कर्ष (Conclusion) हार्डवेयर (Hardware) हार्डवेयर किसी भी कंप्यूटर के वो भाग होते है जिन्हे छुआ जा सकता है, जिन्हे हम देख सकते है, रिपेयर कर सकते है जैसे- कंप्यूटर की बॉडी, वायर, स्क्रीन, सर्किट बोर्ड आदि के साथ-साथ मानिटर, माउस, कीबोर्ड, प्रिंटर, स्पीकर ये सभी चीजे भी कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाती है। हार्डवेयर के प्रकार (Types of Hardware) वैसे तो हार्डवेयर के लिए कोई स्पेशल केटेगरी नहीं है, फिर भी हम कंप्यूटर के आधार पर इन्हे दो भागों मे विभाजित कर सकते है। • इन्टर्नल हार्डवेयर (Internal Hardware) • इक्स्टर्नल हार्डवेयर (External Hardware) इन्टर्नल हार्डवेयर (Internal Hardware) ये हार्डवेयर पार्ट्स कंप्यूटर के अंदरूनी हिस्से मे स्थापित होते है जिन्हे हम कंप्यूटर की बॉडी को बिना खोले नहीं देख सकते हैं। • मदरबोर्ड (Mother Board) : यह कंप्यूटर का मेन सर्किट बोर्ड होता है। जिससे कंप्यूटर की सभी डिवाइसेस व पार्ट्स जुड़े होते हैं। • SMPS (Switch Mode Power Supply) : कंप्यूटर के विभिन्न पार्ट्स को पावर सप्लाई SMPS के द्वारा ही पहुंचाई जाती है। • प्रोसेसर फैन और हीटसिंक (Processor Fan and Heatsink) : प्रोसेसर फैन का इस्तेमाल CPU को कूल रखने के लिए किया जाता है, तथा हीटसिंक का प्रयोग हीट को अब्जार्ब करने...

multimedia software and hardware hindi

Contents • • • • • • • • • • • • • • Multimedia हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर Multimedia संसाधन Computer, कैप्चर, प्रोसेस और text, चित्र, audio और video पेश करने की क्षमता पर आधारित होते हैं। Multimedia उत्पाद के विकास के लिए उचित हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और फाइल प्रारूप का चयन किया जाता है। हार्डवेयर की आवश्यकता का वर्णन चार श्रेणियों में किया जा सकता है इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, स्टोरेज डिवाइस और संचार उपकरण। सर्वप्रथम एवं सबसे महत्वपूर्ण हार्डवेयर Computer सिस्टम है क्योंकि Computer के माध्यम से ही हम सॉफ्टवेयर के द्वारा Multimedia को बना सकते हैं। Multimedia के लिए आवश्यक हार्डवेयर Multimedia हार्डवेयर आवश्यकताओं में निम्नलिखित आइटम शामिल हैं (a) The processing unit (b) The memory (c) Universal Serial Bus (USB) Device (d) Graphics Card and Graphical Processing Unit (GPU) (e) Hard drive (f) Monitor (g) External storage and optical device The processing unit सीपीय एक मस्तिष्क की तरह काम करता है। यह सिस्टम का सबसे महत्वपूर्ण भाग है सीपीय को पोस माइक्रोप्रोसेसर के रूप में भी जाना जाता है। CPU के कार्य 1. मशीन के सभी अन्य हिस्सों को नियंत्रिक करना और समय से संकेत भेजना। 2. Memory और इनपुट / आउटपुट उपकरणों के बीच डेटा स्थानांतरित करना। 3. Memory के डेटा और निर्देश लाने। 4. डिकोडिंग निर्देशक (इन्सट्रक्शन)। 5. अंकगणितीय और तार्किक मौखिक प्रदर्शन। 6. मैमोरी में संग्रहीत कार्यक्रमों को चलाना। 7. इनपुट / आउटपुट उपकरणों के बीच कम्यूनिकेशन प्रदर्शन 8. CPU Computer के सभी कार्यों को Control करता है। 9. Computer से प्राप्त Information को Process करता है। 10. Computer की सारी Processing CPU ...

Hardware aur Software me kya antar hai

इस लेख में मैं आपको Hardware और Software में क्या अंतर है? हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के परिभाषा, प्रकार और इसके विशेषता की जानकारी आपको दूंगा. Hardware एक भौतिक इलेक्ट्रॉनिक Device होता हैं जिसको हम अपने हाथो से छू सकते हैं. हार्डवेयर को हम देख भी सकते है. Software को देख और इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन हार्डवेयर कि तरह Software को हम छू नही सकते हैं। आपको Hardware aur Software के components के जानना चाहिए. आप इस पोस्ट में Hardware और Software में क्या मुख्य अंतर है इसके बारे में पढेंगे. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप दोनों में अंतर के साथ प्रकार और components को भी जन जायेंगे. कंप्यूटर या पीसी का use करने वाले लोग केवाल रैम, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस के बारे में जानते है. लेकिन वे यह नही जानते कि आखिर सॉफ्टवेयर है या हार्डवेयर. Hardware aur Software me antar– हार्डवेयर को हम छु सकते है जबकि सॉफ्टवेयर को नही छु सकते है. अगर आप Software और Hardware में अंतर जानना चाहते है तो ये लेख आपके लिए उपयोगी है. आप इस लेख को अंत तक पढ़कर Hardware Software से कैसे अलग है समझ जायेंगे. Difference between Hardware and Software in Hindi – Hardware vs. Software कंप्यूटर का Hardware प्रोग्राम Software के लिए Hardware और Software में मुख्य क्या अंतर है यह जानने के लिए आपको निचे दिए गये सभी चरणों को पूरा पढना पड़ेगा. यहां कुछ महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बीच अंतर दिया गया है: Hardware Software Hardware एक भौतिक Device है जो डेटा को आवश्यकता अनुसार संग्रहीत और निष्पादित करता है। Software का उपयोग निर्देश के पालन के लिए होता है जो कंप्यूटर को बताता है कि उसे करना क्या है। Hardware का उपयोग मशीन स्त...

सॉफ्टवेयर क्या हैं तथा उसके प्रकार

सॉफ्टवेयर क्या हैं? (What is Software) सॉफ्टवेयर Computer का वह Part होता है जिसको हम केवल देख सकते हैं और उस पर कार्य कर सकते हैं, Software का निर्माण Computer पर कार्य करने को Simple बनाने के लिये किया जाता है, आजकल काम के हिसाब से Software का निर्माण किया जाता है, जैसा काम वैसा Software । Software को बडी बडी कंपनियों में यूजर की जरूरत को ध्‍यान में रखकर Software programmers द्वारा तैयार कराती हैं, इसमें से कुछ free में उपलब्‍ध होते है तथा कुछ के लिये चार्ज देना पडता है। जैसे आपको फोटो से सम्‍बन्धित कार्य करना हो तो उसके लिये फोटोशॉप या कोई वीडियो देखना हो तो उसके लिये मीडिया प्‍लेयर का यूज करते है। Table of Contents • • • • • • • • • • • सॉफ्टवेयर विभिन्न प्रोग्रामों का समूह होता हैं जिसके द्वारा विशिष्ट कार्यों को किया जा सकता हैं| कंप्यूटर में दो भाग होते है, पहला हार्डवेयर कहलाता है जबकि दूसरा सॉफ्टवेयर | हार्डवेयर कंप्यूटर के भौतिक भाग होते है जिन्हें हम छु सकते है जो एक निश्चित कार्य करते है, जिसके लिए उन्हें बनाया गया है जैसे- Keyboard, Mouse, Monitor, CPU, Printer, Projector etc. इसके विपरीत सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का समूह है जो इन हार्डवेयर के कार्यों को निर्धारित करता है जैसे- word Processing, Operating System, Presentation etc. आते है, जो हार्डवेयर के साथ Interface करते हैं| यदि हार्डवेयर की तुलना कंप्यूटर के शरीर से की जाती है तो सॉफ्टवेयर की तुलना कंप्यूटर के दिमाग से की जाती है| जिस प्रकार दिमाग के बगैर मानवीय शरीर बेकार हैं ठीक उसी प्रकार सॉफ्टवेयर के बगैर कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नहीं है| उदाहरणार्थ हम keyboard, Mouse, Printer, Internet आदि का प्रयोग करते है ...

hardware and software in Hindi

Hello dosto aaj main aapke liye bahut acchi jaankari lekar aaya hu jisse padne ke baad aap acche se samajh jayenge ki हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर या यू कहें difference between hardware and software in Hindi, जैसा की हम जानते हैं, की computer को operate करने के लिए hardware और software को एक साथ काम करना पड़ता है। अगर इनमें से कोई भी खराब हो जाए तो कम्प्युटर का काम करना संभव नहीं है, इसलिए आज इस article में हम अच्छे से जानेंगे hardware and software in Hindi के बारें में और साथ ही साथ ये भी जानेंगे की क्यूं Hardware and Software एक दूसरे के बिना काम नहीं कर सकते, और साथ ही ये भी जानेंगे की hardware kya hota hai और software kya hota हैं और भी चीजों के बारे में विस्तार में जानने के लिए पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढे़ं। कम्प्युटर को operate करने के लिए hardware and software दोनों की समान भूमिका होती है, अगर computer का software खराब हो जाए तब भी computer काम नहीं करेगा और अगर hardware खराब हो जाए तब भी काम नहीं करेगा। computer में दोनों की importance बहुत है। अगर हम अंतर की बात करें तो hardware एक फिजिकल पेरीफेरल डिवाइस होती है, जिसे देखा और छु कर महसूस किया जा सकता है। जबकि सॉफ्टवेयर program और instruction का एक ऐसा group है जिसे न तो देखा और ना ही महसूस किया जा सकता है। सिर्फ उसको किसी hardware के द्वारा use किया जा सकता है। Hardware में कोई changes नहीं किए जा सकते, और ये संभव भी नहीं है। लेकिन software को अपनी आवश्यकता अनुसार changes या update किया जा सकता है। इसके अलावा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के महत्व के बारे में भी आगे बारी बारी से जानेंगे। अभी हम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को...

फर्मवेयर क्या है और इसके प्रकार

हेल्लो दोस्तों! आज हम इस आर्टिकल में (Firmware in Hindi – फर्मवेयर क्या है?)के बारें में पढेंगे. इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है. इसे आप पूरा पढ़िए, यह आपको आसानी से समझ में आ जायेगा. तो चलिए शुरू करते हैं:- Firmware in Hindi – फर्मवेयर क्या है? • Firmware एक सॉफ्टवेयर होता है जिसे किसी हार्डवेयर की मैमोरी चिप पर install किया जाता है। • दूसरे शब्दों में कहें तो, “फर्मवेयर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जिसे हार्डवेयर की मैमोरी चिप पर स्टोर किया जाता है। फर्मवेयर इस हार्डवेयर को कंट्रोल करता है और दूसरे हार्डवेयर के साथ कम्युनिकेशन करने में मदद करता है।” • Firmware एक प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो डिवाइस को अन्य डिवाइसों के साथ संचार (communication) करने के लिए आवश्यक निर्देश (instructions) प्रदान करता है। • Firmware किसी भी हार्डवेयर के लिए एक सॉफ्टवेयर होता है जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है ताकि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सही तरीके से काम कर सके। • Firmware के बिना कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कार्य नहीं कर सकता। जब कोई डिवाइस start (चालू) होता है तो फर्मवेयर भी चालू हो जाता है और डिवाइस के प्रोसेसर को execute करने के लिए कमांड भेजने लगता है। • आजकल प्रत्येक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कि – टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, और वाशिंग मशीन आदि में firmware मौजूद होता है क्योंकि इसके बिना किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कंट्रोल कर पाना संभव नहीं है। • Firmware हार्डवेयर को कण्ट्रोल, मेन्टेन और ऑपरेट करने में मदद करता है। फर्मवेयर को हार्डवेयर में जोड़ने के लिए विशेष प्रकार की डिवाइस की आवश्यकता पड़ती है। • फर्मवेयर को “एम्बेडेड सॉफ़्टवेयर” या “एम्बेडेड सिस्टम” के ...

Hardware And Software In Hindi

Relationship Between Hardware And Software in Hindi Software kya kya hai Software कई Computer Hardware को उपयोग में लाने के लिए Softwares की आवश्यकता होती हैं। Hardware तथा Software मिलकर एक सम्पूर्ण सिस्टम का निर्माण करते हैं। Hardware kya kya hai Physical तथा दृश्य भागों को Hardware कहा जाता हैं। वे सारे भाग जिन्हें हम देख सकते हैं, छू सकते हैं, इस श्रेणी में आते हैं। इस प्रकार Monitor, Keyboard, Mouse इत्यादि सभी Hardware Part माने जाते हैं। Hardware तथा Software दोनों ही एक-दूसरे के पूरक होते हैं। इनमें से किसी एक की भी कमी Computer की कार्यप्रणाली को बाधित कर सकते हैं। Computer System = Hardware + Software