Harit kranti

  1. Bhartiya Harit Kranti Ke Nayak Kaun The
  2. Harit Kranti Benefits and Demerits, and Impacts in Hindi
  3. Green Revolution in India
  4. हरित क्रान्ति के जनक डॉ एम.एस. स्वामीनाथन MS Swaminathan Biogrpahy Hindi
  5. Patanjali’s Harit Kranti app to be used on pilot basis


Download: Harit kranti
Size: 23.40 MB

Bhartiya Harit Kranti Ke Nayak Kaun The

Bhartiya Harit Kranti Ke Nayak Kaun The : भारत में हरित क्रांति एक ऐसा दौर था जब भारत में कृषि उन्नत पद्धति और प्रौद्योगिकी के कारण बढ़ी। हरित क्रांति के कारण, भारत जैसे विकासशील देश खराब कृषि उत्पादकता को दूर करने में सक्षम हुए । यह 1960 के दशक की शुरुआत में भारत में शुरू हुआ और शुरुआती चरण के दौरान विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा और यूपी में खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि हुई। मुख्य विकास गेहूं की अधिक उपज देने वाली किस्में थीं जिन्हें कई वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया था, जिनमें भारतीय आनुवंशिकीविद् एम.एस स्वामीनाथन, अमेरिकी कृषि विज्ञानी डॉ. नॉर्मन बोर्लो और अन्य आईसीएआर शामिल थे। Bhartiya Harit Kranti Ke Nayak Kaun The Bhartiya Harit Kranti Ke Nayak Kaun The | भारतीय हरित क्रांति के नायक कौन थे हरित क्रांति की शुरुआत डॉ.एम.एस. स्वामीनाथन ने किया।, एम एस स्वामीनाथन, मुख्य वास्तुकार या भारत में हरित क्रांति के नायक है। बीजों की उच्च उपज देने वाली किस्मों (HYV) की शुरूआत और उर्वरकों और सिंचाई तकनीक की गुणवत्ता में वृद्धि ने देश को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्पादन में वृद्धि की जिससे भारत में कृषि में सुधार हुआ। भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में गेहूं के उत्पादन ने सबसे अच्छे परिणाम दिए हैं। अधिक उपज देने वाले बीजों और सिंचाई सुविधाओं के साथ-साथ किसानों के उत्साह ने कृषि क्रांति के विचार को प्रेरित किया। रासायनिक कीटनाशकों और उर्वरकों के उपयोग में वृद्धि के कारण भूमि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा जैसे : भूमि क्षरण। सिंचाई का बुनियादी ढांचा कैसा होना चाहिए : • कीटनाशकों का प्रयोग, • भूमि सुधार, • बेहतर ग्रामीण बुनियादी ढांचा, • कृषि ऋण की आपूर्ति, • रासायनिक या...

Harit Kranti Benefits and Demerits, and Impacts in Hindi

Harit Kranti in Hindi भारत की 80 प्रतिशत जनसंख्या अपने जीवन निर्वाह के लिए केवल कृषि पर निर्भर करती है. परंतु फिर भी भारतीय जनसंख्या के निर्वाह के लिए अनाज को बाहर से आयात करना पड़ता था.आजादी के बाज जब भारत की गतिविधि सुचारु रुप से चलने लगी तब भारतीय कृषि और खाद्यान की समस्या पर ध्यान दिया गया. भारतीय खाद्यान की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए हरित क्रांति का सूत्रपाद किया गया. प्रस्तुत लेख में हम हरित क्रांति (Harit Kranti benefits and demerits in Hindi) के प्रभाव, लाभ और समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे. सन् 1966-67 में भारत में हरित क्रांति की शुरुआत हुई. हरीत क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन को जाता है. इस क्रांति के अंतर्गत भारतीय कृषि प्रणाली और सिंचित किए जाने वाले बीजों की गुणवत्ता में कई परिवर्तन किए गए. जिसके कारण कृषि उत्पादन में कई सुधार हुए. इस क्रांति में मुख्य तौर पर खेती में तकनीकी सुदारों पर जोर दिया गया. जिसका उद्देश्य केवल कृषि उत्पादकता को बढ़ाना था. खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य से 60 के दशक में भारत में हरितक्रांति का आगाज किया गया और इसके परिणाम भी सकारात्मक थे. जिससे कृषि उत्पादन में काफी कम समय में काफी अधिक वृद्धि देखने के लिए मिली. देश में हरित क्रांति के परिणाम स्वरुप गेहू, गन्ना, मक्का, तथा बाजरे आदि की फसलों में प्रति हेक्टयेर व कुल उत्पादकता में काफी वृद्धि हुई है. Harit Kranti Demerits in Hindi कृषि में रासायनिक उवर्रको का प्रयोग हरित क्रांति के बाद देश में रासायनिक खाद और उर्वरकों का प्रयोग खेती को उन्नत बनाने के लिए किया जाने लगा. रसायनों के प्रयोग से फसलों के खराब हो जाने से होने वाले नुकसान से बचना संभव ...

Green Revolution in India

Farmers, young and old, educated and uneducated, have easily taken to the new agronomy. It has been heart-warming to see young college graduates, retired officials, ex-army men, illiterate peasants and small farmers queuing up to get the new seeds. A number of people have been recognized for their efforts during India's Green Revolution. • Father of the Green Revolution in India. • Political Father of the Green Revolution. • Father of Wheat Revolution. • Scientists such as • Institutions such as Practices [ ] Wheat production [ ] The main development was higher-yielding varieties of The production of wheat has produced the best results in fueling self-sufficiency of India. Along with high-yielding seeds and irrigation facilities, the enthusiasm of farmers mobilized the idea of agricultural revolution. Due to the rise in use of chemical pesticides and fertilizers, there was a negative effect on the Other practices [ ] The other practices include high-yielding varieties (HYVs) of seeds, Irrigation infrastructure, use of pesticides, insecticides and herbicides, consolidation of holdings, land reforms, improved rural infrastructure, supply of agricultural credit, use of chemical or synthetic fertilizers, use of sprinklers or drip irrigation systems and use of advanced machinery. Rationale for the Green Revolution [ ] The Green Revolution in India was first introduced in During the • Frequent famines: In 1964–65 and 1965–66, India experienced two severe droughts which led to fo...

हरित क्रान्ति के जनक डॉ एम.एस. स्वामीनाथन MS Swaminathan Biogrpahy Hindi

Mankombu Sambasivan Swaminathan समारोह में ‘एंबेसडर ऑफ गुडविल पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। हैदराबाद कृषि संस्थान द्वारा आयोजित समारोह में ‘इंटरनेशनल क्राप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर द सेमी एरिड ट्रॉपिक्स’ (आइसीआरआइएसएटी) के महानिदेशक श्री विलियम डी डार ने स्वामीनाथन जी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। हरित क्रान्ति के जनक तथा भारत को कृषी के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने वाले एम.एस.स्वामीनाथन का जन्म 7 अगस्त 1925 में तमिलनाडु राज्य के कुंभकोणम जिले में हुआ था। उनके पिता डॉ. थे तथा परिवार मध्यम वर्गीय था। जब स्वामीनाथन मात्र 10 वर्ष के थे तभी पिता का देहान्त हो गया। इस आघात के बावजूद स्वामीनाथन ने अपनी पढाई जारी रखी। 1944 में त्रावणकोर विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. की डिग्री हासिल की। प्रारम्भ से ही उनकी रुची कृषी में थी। 1947 में कोयमंबटूर कृषी कॉलेज से कृषी में भी बी.एस.सी की डिग्री हासिल की। 1949 में स्वामीनाथन को भारतीय कृषी अनुसंधान के जेनेटिक्स तथा प्लांट रीडिंग विभाग में अशिसियोट्शिप मिल गई। उन्होने अपने बेहतरीन काम से सभी को प्रभावित किया और 1952 में उन्हे कैम्ब्रीज स्थित कृषी स्कूल में पी एच डी मिल गई उनका शोध विषय था आलू। • ज़रूर पढ़ें: मेघावी एवं परिश्रमी स्वामीनाथन पढाई के साथ-साथ काम भी करते रहे। उन्होने निदरलैण्ड के विश्वविद्यालय में जेनेटिक्स विभाग के यूनेस्को फैलो के रूप में भी 1949 से 1950 के दौरान काम किया। 1952 से 1953 में उन्होने अमेरीका स्थित विस्कोसिन विश्वविद्यालय के जेनेटिक्स विभाग में रिर्सच असोशीयेट के रूप में काम किया। विभिन्न जगहों पर छोटी-छोटी नौकरी करने के पश्चात स्वामीनाथन परेशान हो चुके थे। अब वे ऐसी नौकरी चाहते थे जिसको करते हुए अपना पूरा ध्यान शो...

Patanjali’s Harit Kranti app to be used on pilot basis

Chief minister Pushkar Singh Dhami said that farmers can be benefitted a lot through information technology. All information related to the farmer’s field and crop should be available on his or her mobile phone. Stating this in a meeting with Acharya Balkrishna of Patanjali group here on Tuesday, the chief minister directed that the Harit Kranti application developed by Patanjali should be put to use on a pilot basis. If found beneficial for the farmers, it may be used on a large scale, he said. Dhami also directed the formation of a committee under the Agriculture secretary. This committee will ascertain how the digitalisation of land documents and agriculture related information done by Patanjali can be useful for various departments in the State. The chief minister said that the public can benefit from government schemes only when all the necessary procedures are simplified and when there are no unnecessary formalities. The satisfaction of the people is also important, he said. Dhami further said that the State can be developed with the mutual cooperation of the government and institutions. The government and Patanjali will work with mutual cooperation so that the research work done by the group benefits the State. Possibilities for data sharing should also be looked into, he said. Making a presentation in the meeting, Acharya Balkrishna informed in detail about the Harit Kranti app made for digitalisation of farming related information and the research work done by the...