कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय

  1. एमपी किसान अनुदान योजना 2023: ऑनलाइन फॉर्म, कृषि उपकरण सब्सिडी
  2. कृषि यंत्रों के लिए 4 से 13 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित
  3. मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय का होगा विस्तार
  4. Krishi Yantra Subsidy Yojana: सब्सिडी पर लेना है कृषि यंत्र तो जल्द करें आवेदन, कुछ ही घंटे बचे हैं शेष, अंतिम तिथि बढ़ाए जाने से मिल रहा दोबारा मौका
  5. लिस्ट आ गई है, इन किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएँगे थ्रेशर एवं प्लाऊ कृषि यंत्र
  6. e कृषि यंत्र अनुदान
  7. Check Aadhar Verification


Download: कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय
Size: 67.30 MB

एमपी किसान अनुदान योजना 2023: ऑनलाइन फॉर्म, कृषि उपकरण सब्सिडी

MP Kisan Anudan Yojana का शुभारम्भ राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है । इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानो को खेती करने के लिए कृषि उपकरण पर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान (सब्सिडी ) राशि प्रदान की (Madhya Pradesh government will provide grant (subsidy) amount on agricultural equipment ) जाएगी । ताकि किसानों को नए तकनीकी उपकरण उपलब्ध करवाए (So that new technical equipment can be made available to the farmers.)जा सके । इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसान सरकार की तरफ से सब्सिडी प्राप्त करके खेती करने के लिए अच्छे कृषि उपकरण खरीद सकते है । आइये आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के ज़रिये इस कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है । • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • MP Kisan Anudan Yojana 2023 इस योजना के अंतर्गत एमपी के किसानो को सरकार द्वारा 30 % से लेकर 50 % तक की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी । इस योजना में किसानों को 40,000 से 60000 रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी । ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना राज्य के किसानों के लिए वरदान साबित होगी।इससे राज्य के किसानो को काफी फायदा होगा । मध्य प्रदेश के जो इच्छुक लाभार्थी किसान कृषि उपकरण सब्सिडी योजना 2023 के तहत सरकार द्वारा सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह MP Kisan Anudan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है । इसमें कृषि यंत्रो के हिसाब से आर्थिक मदद दी जाएगी। अगर कोई महिला/औरत किसान है तो इसके लिए और ज्यादा रियायत दी जाएगी है।उनको विशिष्ट लाभ दिया जायेगा। एमपी किसान अनुदान योजना का उद्देश्य आजकल के समय में क...

कृषि यंत्रों के लिए 4 से 13 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

4 सितम्बर 2021, भोपाल । कृषि यंत्रों के लिए 4 से 13 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित– कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय ,मप्र भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल ( इसी तरह जिन जिलों में वर्गवार, श्रेणीवार (स्प्रिंकल, ड्रिप, पाइपलाइन, विद्युत पंप) के लक्ष्य रिक्त रह गए उनके विरूद्ध आवेदन उन्ही वर्ग,श्रेणी में सोमवार दिनांक 13/09/2021 से पोर्टल पर आमंत्रित किए जाएंगे । इसके अलावा उद्यानिकी विभाग, लक्ष्य सम्बंधित जानकारी योजना संरक्षित खेती -ग्रीन हाउस ढांचा (टयूब्लर स्ट्रक्चर) – 2080 से 4000 वर्ग मीटर तक,शेड नेट हाउस – टयूब्लर स्ट्रक्चर, प्लास्टिक मल्चिंग, योजना फसलोपरांत प्रबंधन (एमआईडीएच ) – पैक हाउस, योजना फल क्षेत्र विस्तार- अनार उच्च घनत्व ड्रिप रहित, नीबू उच्च घनत्व ड्रिप रहित।इसके लिए प्रज्जवल आत्मनिर्भर हेतु जिला सीहोर के बुधनी और नसरुल्लागंज को अतिरिक्त भौतिक और वित्तीय लक्ष्य जारी किए गए हैं । योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना घटक -ड्रिप, मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर। इन दोनों योजनाओं के लक्ष्य 6 सितंबर 2021 को प्रातः 11 बजे जारी होंगे। नोट – उपरोक्त दर्शाए गये लक्ष्यों के संबंध में जिलो को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन किया जा सकेगा। पोर्टल सम्बंधित जानकारी के लिए वैकल्पिक संपर्क नंबर – 8109929355 सम्बंधित खबर: • प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना में आवेदन… • खरगोन में लगेगा दो दिनी कृषि विज्ञान मेला • जी-20 के कृषि कार्य समूह की मंत्रिस्तरीय बैठक 15 से 17 जून… • श्री सैमुअल ने तीसरे मैनेज कृषि विस्तार पुरस्कार प्रदान किए • कलेक्टर ने कृषि एवं मत्स्य विभाग के कार्यो का किया अवलोकन • कृषि मंत्री श्री पटेल ने हरदा म...

मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय का होगा विस्तार

मंत्रि परिषद का निर्णय 19 अक्टूबर 2022, भोपाल: मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय का होगा विस्तार– मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा गत दिनों प्रदेश में कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के अधीन 163 नवीन पदो के सृजन का निर्णय लिया गया है। शासन द्वारा कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय का पुर्नगठन कृषि के वर्तमान परिस्थितियों में यंत्रीकरण के महत्व को देखते हुये किया गया है। अभी तक इस संचालनालय के प्रदेश के 32 जिलों में जिला कार्यालय एवं 6 संभागों में संभागीय कार्यालय कार्यरत थे। पुर्नगठन के उपरांत संचालनालय की गतिविधियाँ प्रदेश के सभी 52 जिलो में विस्तारित हो जायेगी। उज्जैन एवं नर्मदापुरम में भी नये संभागीय कार्यालय प्रांरम होगें। संचालनालय को भी 3 संयुक्त संचालक, 5 कृषि यंत्री, 4 सहायक कृषि यंत्री एवं 2 उपयंत्रियों के पद भी उपलब्ध कराये गये हैं इसके साथ ही संचालक कृषि अभियांत्रिकी के पद का भी उन्नयन किया गया है। कृषि के वर्तमान परिदृश्य में आधुनिक कृषि मशीनों का सर्वाधिक योगदान है। इनसे लागत एवं समय की बचत होती है तथा उत्पादन भी अधिक प्राप्त होता है। कृषि क्षेत्र में कुछ नये क्षेत्र जैसे ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव, फसल अवशेष प्रबंधन से नरवाई में आग लगाने की समस्या पर नियंत्रण, प्राथमिक प्रसंस्करण की तकनीकों को बढावा देकर कृषकों की आय में वृद्धि करना एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे क्षेत्रो के उपयोग को प्रोत्साहित करना आवश्यक हो गया है। कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के विस्तार से प्रदेश में इन क्षेत्रो में तेजी से कार्य किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि कृषि अभियांत्रिकी द्वारा संचालित कृषि यंत्रों पर अनुदान उपलब्ध कराने की योजना एवं कस्टम हायरिंग योजना प्रदेश में अत्यंत लोकप्रिय है । सम्...

Krishi Yantra Subsidy Yojana: सब्सिडी पर लेना है कृषि यंत्र तो जल्द करें आवेदन, कुछ ही घंटे बचे हैं शेष, अंतिम तिथि बढ़ाए जाने से मिल रहा दोबारा मौका

Krishi Yantra Subsidy Yojana : आजकल जीवन में हर क्षेत्र में यंत्रों ने महत्वपूर्ण स्थान ले लिया है। बिना यंत्रों के अब जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कृषि का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रह गया है। यंत्रों ने किसानों को खासी सहूलियत प्रदान कर दी है। पहले जिस कार्य को करने दर्जनों मजदूर और हफ्तों का समय लग जाता था, वही काम अब यंत्रों के सहारे एक व्यक्ति कुछ घंटों में ही कर लेता है। यही कारण है कि सभी किसान चाहते हैं कि वे भी यंत्रों के सहयोग से आसानी से खेती करें। सक्षम किसान आसानी से सभी यंत्र खरीद भी लेते हैं। लेकिन, छोटे किसानों को इन यंत्रों की अधिक कीमत के कारण कई बार सोचना पड़ता है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश सरकार छोटे किसानों को भी कृषि यंत्र मुहैया करवाने (Krishi Yantra Subsidy Yojana) अनुदान देती है। वर्ष 2022-23 के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन बुलाए थे। इसकी अंतिम तिथि 19 सितंबर 2022 थी। अंतिम तिथि तक अन्य कृषि यंत्रों के लिए तो लक्ष्य के बराबर आवेदन आ गए, लेकिन श्रेडर/मल्चर एवं पावर वीडर कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य से कम आवेदन आए थे। इसे देखते हुए इनके लिए आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक किसान कृषि यंत्रों का लाभ ले सके। आवेदन की आखरी तारीख बढ़ाकर 26 सितंबर 2022 कर दिया गया है। अब किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए 26 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। • ये भी पढें : इस संबंध में कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय भोपाल द्वारा सूचित किया गया है कि उक्त कृषि यंत्रों के लिए राज्य के किसानों से सीमित संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस कारण इसके आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है। अब किसान 26 सितंबर तक इस योजना के तहत आवे...

लिस्ट आ गई है, इन किसानों को सब्सिडी पर दिए जाएँगे थ्रेशर एवं प्लाऊ कृषि यंत्र

सब्सिडी पर थ्रेशर एवं चीसल प्लाऊ किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य जारी किए जाते हैं। इन जारी लक्ष्यों के विरुद्ध पात्र किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद विभाग द्वारा लॉटरी जारी की जाती है। लॉटरी में चयनित किसान आवेदन अनुरूप कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। इसी क्रम में बीते दिनों 22 नवंबर 2022 को मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर एवं चिसल प्लाऊ के जिलेवार लक्ष्य जारी किये गए थे, जिसका लॉटरी परिणाम जारी कर दिया गया है। कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा राज्य में मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर एवं चिसल प्लाऊ के जिलेवार लक्ष्य 22 नवंबर 2022 को जारी किए गए थे जिसके विरुद्ध किसान 06 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे। इस दौरान जिन किसानों ने इन कृषि के लिए आवेदन किया था उसकी लिस्ट 07 दिसंबर 2022 को जारी कर दी गई हैं। यह किसान ले सकते हैं सब्सिडी पर थ्रेशर एवं चीसल प्लाऊ मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र देने के लिए लॉटरी सिस्टम की व्यवस्था की है जिसमें निश्चित समय में किसानों के द्वारा आवेदन किये जाते हैं और आवेदन समाप्त हो जाने के बाद प्रत्येक जिले से किसानों का चयन किया जाता है। इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम होता है जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र नहीं लेते हैं तो वह यंत्र लेने का मौका अन्य किसानों को दिया जायेगा। यह भी पढ़ें गन्ना किसानों की सहायता के लिए जारी किया गया टोल फ्री नम्बर उदहारण के लिए यदि किसी जिले में 10 किसानों को थ्रेशर Alloted की गई है तो उसके ...

e कृषि यंत्र अनुदान

Important Instructions • Update your Password regularly • Never share your Password • Password must use a combination of these: • Atleast 1 upper case letter (A – Z) • Lower case letter (a – z) • Atleast 1 number (0 – 9) • Atleast 1 non-alphanumeric symbol (e.g.‘!@#$%^&*?_~’) • Length should be min. 8 Char. Postgraduate • Master of Global Business Important Instructions • Update your Password regularly • Never share your Password • Password must use a combination of these: • Atleast 1 upper case letter (A – Z) • Lower case letter (a – z) • Atleast 1 number (0 – 9) • Atleast 1 non-alphanumeric symbol (e.g.‘!@#$%^&*?_~’) • Length should be min. 8 Char. 2. इस श्रेणी अंतर्गत चिन्हित यंत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों हेतु लॉटरी नही की जावेगी तथा उपलब्ध बजट के आधार पर संचालनालय स्तर से आवेदनों को अनुमोदित किया जायेगा। अनुमोदित होने पर कृषक का आवेदन पोर्टल पर चयनित कृषकों की सूची में प्रदर्शित किया जायेगा। अनुमोदन की सूचना कृषक को एस.एम.एस. के माध्यम से दी जायेगी। (29-08-2022)सभी निर्माताओं को सूचित किया जाता है कि शासकीय योजनाओं अंतर्गत कार्य करने हेतु डीलर के लिये G.S.T. नम्बर अनिवार्य है। अतः आप से संबंधित डीलर का G.S.T. नम्बर 3 दिवस के अंदर पोर्टल पर अपडेट करें G.S.T. नम्बर अपडेट नही करने की स्थिति में डीलर को पोर्टल से प्रतिबंधित कर दिया जावेगा तथा वह पोर्टल पर कार्य नही कर सकेगा। पोर्टल पर शीघ्र ही लक्ष्य जारी किये जाने है।

Check Aadhar Verification

मुझे कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय म.प्र. की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए यूआईडीएआई और कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय म.प्र. को मेरे आधार को सीड करने के लिए मिलान, सत्यापन और सत्यापन द्वारा विशिष्ट रूप से मेरी पहचान करने और फिर से डुप्लीकेट रिकॉर्ड बनाने में कोई आपत्ति नहीं है, जो की मुझे कुशल सेवा और लाभ वितरण में सहायक है। I have no objection to the agency sharing information provided by me to the UIDAI and the agency for availing this agency's services by identifying me uniquely by matching, verifying & validating for seeding my Aadhaar and create re-duplicated golden record, which will help me in efficient service and benefits delivery.