कृषक एक्सप्रेस लखनऊ तो गोरखपुर

  1. 151483
  2. गोरखपुर: लखनऊ
  3. Krishak Express will not go till Varanasi on 27th
  4. Journey started on general ticket in 10 trains including Intercity and Krishak Express
  5. Indian Railway: रेलवे ने बरौनी


Download: कृषक एक्सप्रेस लखनऊ तो गोरखपुर
Size: 66.15 MB

151483

गोरखपुर: जिले के नंदानगर इलाके में मंगलवार की देर रात दो ट्रेनों में टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 45 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है. यह रेल हादसा गोरखपुर मेन रेल जंकशन के आगे कैंट रेलवे स्टेशन से दो किमी आगे नंदानगर क्रॉसिंग के पास हुआ. रेलवे की ओर से मृत लोगों को दो-दो लाख,गंभीर रुप से घायल को 1 लाख वहीं मामूलीरुपसे घायल को 20 हजार मुआवजा देने की घोषणा की है. रेलवे चेयरमैन अरूणेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक को क्लियर कर लिया गया है जल्द ही आवागमन सामान्य होने की उम्मीद है. उन्होंने मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की. रेलवे अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कृषक एक्सप्रेस के सिग्नल तोड़ने के कारण यह हादसा हुआ है. लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस अपने समय के अनुसार जा रही थी जिसे कृषक एक्सप्रेस ने पीछे से टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस और कृषक एक्सप्रेस ट्रेन में नंदानगर क्रॉसिंग पर भिड़ंत हो गयी. हादसे में लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गये. इस दुर्घटना में करीब 45 यात्री घायल हो गसे हैं. कई लोग पलटे डिब्बों में फंसे गये थे जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है. मंगलवार रात करीब 10.40 बजे लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन को बिहार के लिए रवाना किया गया. पहले प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी रेलवे स्टेशन से आगे नंदानगर क्रॉसिंग के जिस प्वाइंट से ट्रेन को पास कराया जाना था, उसी प्वाइंट से कृषक एक्सप्रेस ट्रेन को भी लाने की व्यवस्था की गयी थी. अभी लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्वाइंट से गुजरी भी नहीं कि अचानक प्वाइंट बदल कर कृषक एक्सप्रेस को लाइन क्लीयर ...

गोरखपुर: लखनऊ

गोरखपुर. मंगलवार देर रात गोरखपुर के नंदानगर इलाके में दो ट्रेनों लखनऊ-बरौनी और कृषक एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। ट्रेनों की टक्कर की वजह साइड कोलिजन बताई जा रही है। यह हादसा गोरखपुर मेन रेल जंक्शन के आगे कैंट रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर आगे नंदानगर क्रॉसिंग के पास हुआ। घायलों को गोरखपुर जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और रेलवे अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कृषक एक्सप्रेस के लोको पायलट, अस्टिटेंट लोको पायलट सस्पेंड कर दिए गए हैं। गोरखपुर के डीएम रंजन कुमार के मुताबिक, इमरजेंसी ब्रेक लगाने की वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई। इसी दौरान 10:45 मिनट पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस ट्रैक बदलने के लिए दाहिने से बाएं ट्रैक की तरफ निकली। उसका पहला इंजन और जनरल बोगी दूसरे ट्रैक पर आ चुके थे। इसी दौरान उसी ट्रैक पर उधर से कृषक एक्सप्रेस (15007) ने लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी को साइड से टक्कर मार दी। इससे तीन स्लीपर बोगी (7,8 और 9) पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शवों को निकालने के लिए बोगियों को काटना पड़ा। रेलवे ने युद्ध स्तर पर राहत कार्य शुरू कर दिया है। अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। घटना की जानकारी होते ही डीआईजी और सीएमओ मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, एयरफोर्स और आर्मी की रेस्क्यू टीमें भी राहत कार्य के लिए पहुंच चुकी हैं। एनई रेलवे के सीपीआरओ अलोक सिंह के मुताबिक, कृषक और बरौनी एक्सप्रेस में साइड कोलिजन हुआ है। इस एक्सीडेंट में साधारण रूप से घायलों को 5000 रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 25 हजार रुपए और मृतकों के घरवालों को 50 हजार...

Krishak Express will not go till Varanasi on 27th

औड़िहार-सादात खण्ड पर इंजीनियरिंग कार्य के लिए यातायात ब्लाक लिया गया है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट तो कुछ को रि-शिड्यूल किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिनेशन- - लखनऊ से 27 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ में शार्ट टर्मिनेट होगी। - वाराणसी सिटी से 28 अगस्त, 2022 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस मऊ से चलाई जाएगी। रि-शिड्यूलिंग- - वाराणसी सिटी से 28 अगस्त,2022 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से 210 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जाएगी। नियंत्रण- - गोरखपुर से 28 अगस्त,2022 को चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी । - सीतामढ़ी से 28 अगस्त,2022 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। - अहमदाबाद से 27 अगस्त,2022 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट और पूर्वोत्तर रेलवे पर 30 मिनट एंव नियंत्रित कर चलाई जाएगी। - लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27 अगस्त,2022 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 60 मिनट और पूर्वोत्तर रेलवे पर 30 मिनट एंव नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

Journey started on general ticket in 10 trains including Intercity and Krishak Express

नए साल पर शनिवार से यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। इंटरसिटी और कृषक समेत 10 एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए जनरल टिकटों की बुकिंग शुरू हा गई। अब यात्री लखनऊ इंटरसिटी और कृषक एक्सप्रेस सहित दस जोड़ी ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। सेवा शुरू होने के पहले दिन शनिवार को सुबह इंटरसिटी और कृषक एक्सप्रेस के लिए एक घंटे में 600 टिकटों की बुकिंग हो गई। दरअसल कोरोना के पहले लहर में 23 मार्च 2020 से ट्रेनों का संचलन ठप हो गया था। जून में ट्रेनों का संचलन तो शुरू हो गया लेकिन अनारक्षित टिकट पर यात्रा नहीं शुरू हो सकी। पैसेंजर ट्रेनें तो शुरू हो गईं लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकटों की बुकिंग शुरू नहीं हुई। अब जब सुविधा नए साल से शुरू हो रही है तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बेटिकट यात्रियों पर लगेगा अंकुश जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो जाने से बेटिकट यात्रियों की संख्या काफी कमी आएगी। दरअसल आरक्षित टिकट न मिलने से कई यात्री जाने की मजबूरी में बिना टिकट ही ट्रेन में सवार हो जा रहे थे और चेकिंग में बेटिकट पकड़े जा रहे थे। अब जब जनरल टिकट मिलने लगेगा तो ऐसे यात्रियों की संख्या में काफी कमी आएगी। बीते महीने में चेकिंग के दौरान एनई रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से रिकार्ड एक दिन में 67 लाख रुपये का जुर्माना वसूला था जो पूरे भारतीर रेल में एक रिकार्ड है। इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा • 2531-2532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी • 5103-5104 गोरखपुर-वाराणसी-गोरखपुर इंटरसिटी • 5069-5070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी • 5008-5007 वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी कृषक • 5009-5010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस • 5043-5044 लखनऊ-काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस • 5054-5053 लखनऊ-छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस • 5113-51...

Indian Railway: रेलवे ने बरौनी

To Start receiving timely alerts please follow the below steps: • Click on the Menu icon of the browser, it opens up a list of options. • Click on the “Options ”, it opens up the settings page, • Here click on the “Privacy & Security” options listed on the left hand side of the page. • Scroll down the page to the “Permission” section . • Here click on the “Settings” tab of the Notification option. • A pop up will open with all listed sites, select the option “ALLOW“, for the respective site under the status head to allow the notification. • Once the changes is done, click on the “Save Changes” option to save the changes. Railway Update Gorakhpur: रेलवे द्वारा यात्री जनता को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराने के लिये 15203- 15204 बरौनी-लखनऊ - बरौनी एक्सप्रेस एवं 12505-12506 लखनऊ जं0-जबलपुर-लखनऊ जं0 चित्रकूट एक्सप्रेस के सभी आई.सी.एफ. कन्वेंशनल रेक को अत्याधुनिक एलएचबी रेक से निम्नानुसार बदला जायेगा। फलस्वरूप रेक संरचना में निम्नवत परिवर्तन होगा। 15203- 15204 बरौनी-लखनऊ जं0-बरौनी एक्सप्रेस में 15 जून,2023 से बरौनी से एवं 18 जून,2023 से लखनऊ जं0 से एलएचबी रेक लगाया जायेगा । फलस्वरूप रेक संरचना में परिवर्तन होगा । परिवर्तित संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 21 अत्याधुनिक कोच लगाये जायेंगे । 12505-12506 लखनऊ जं0-जबलपुर-लखनऊ जं0 चित्रकूट एक्सप्रेस में 16 जून,2023 से लखनऊ जं0 से तथ...