Karak kise kahate hain

  1. कारक किसे कहते हैं, परिभाषा, भेद, उदहारण
  2. कारक किसे कहते हैं ? / Karak kise kahate hain?
  3. करण कारक (परिभाषा और उदाहरण)
  4. कारक किसे कहते हैं? कारक के भेद, परिभाषा उदाहरण Karak in Hindi
  5. Karak In Hindi
  6. Karak कारक की परिभाषा , कारक चिह्न , भेद और उदाहरण
  7. अपादान कारक (परिभाषा और उदाहरण)


Download: Karak kise kahate hain
Size: 75.57 MB

कारक किसे कहते हैं, परिभाषा, भेद, उदहारण

• 1 Karak Kise Kahate Hain in Hindi – कारक की परिभाषा • 2 Karak Ke Bhed in Hindi-कारक के भेद एवं प्रकार • 3 कारक के भेदो की परिभाषा • 3.1 कर्ता कारक किसे कहते हैं? – Karta Karak Kise Kahate Hain in Hindi • 3.2 कर्म कारक किसे कहते हैं? – Karm Karak Kise Kahate Hain in Hindi • 3.3 करण कारक किसे कहते हैं? – Karan Karak Kise Kahate Hain in Hindi • 3.4 सम्प्रधान कारक किसे कहते हैं? – Sampradan Karak Kise Kahate Hain in Hindi • 3.5 आपादान कारक किसे कहते हैं? – Aapadaan Karak Kise Kahate Hain in Hindi • 3.6 संबंध कारक किसे कहते हैं? – Sambhand Karak Kise Kahate Hain in Hindi • 3.7 अधिकरण कारक किसे कहते हैं? – Adhikaran Karak Kise Kahate Hain in Hindi • 3.8 संबोधन कारक किसे कहते हैं? – Sambodhan Karak Kise Kahate Hain in Hindi Karak Kise Kahate Hain in Hindi – कारक की परिभाषा आसान भाषा में कारक की निम्न परिभाषाएं होती हैं: • जो भी जीव किसी कार्य को करता है अर्थात क्रिया करने की भूमिका निभाता है, वह कारक कहलाता है| • किसी काम को करने वाले को कारक कहते हैं| जैसे- • वह सब खेलते हैं| • रेखा ने आजा गाना गाया| • अलीना खाना खाती है| Karak Ke Bhed in Hindi-कारक के भेद एवं प्रकार कारक के 8 मुख्य भेद होते हैं: • कर्ता कारक • कर्म कारक • कारण कारक • सम्प्रधान कारक • आपादान कारक • संबंध कारक • अधिकरण कारक • संबोधन कारक कारक के भेदो की परिभाषा कर्ता कारक किसे कहते हैं? – Karta Karak Kise Kahate Hain in Hindi वाक्य के जिस रूप से हमे क्रिया किसके द्वारा की जा रही है इसका बोध हो अर्थात क्रिया करने वाले का पता चले वह कर्ता कारक कहलाता है| विभक्ति चिन्ह –“ने” जैसे – • राहुल ने श्याम को खाना खाने के...

कारक किसे कहते हैं ? / Karak kise kahate hain?

karak, karak ke bhed, karak ke prakar, कारक, कारक के भेद, कारक के प्रकार, कारक किसे कहते हैं ?, कर्म कारक, कर्ता कारक, करण कारक, अधिकरण कारक, अपादान कारक, सम्बन्ध कारक, सम्प्रदान कारक, सम्बोधन कारक, karm karak, karn karak, karan karak, adhikaran karak, apadaan karak, sambandh karak, sampradaan karak, karak ki paribhasha, karak kise kehte hain?, what is karak, hindi teaching ,hindi grammar कारक की परिभाषा karak ki paribhasha संज्ञा या सर्वनाम की क्रिया के साथ भूमिका निश्चित करने वाले शब्द कारक कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में क्रिया के साथ जिसका सीधा सम्बन्ध हो , उसे कारक कहते हैं, जैसे - पुलिस ने चोर को डंडे से मारा। इस वाक्य मे क्रिया है मारा ,कर्ता है ,पुलिस ने है कारक। कारक के प्रकार- कारको के 8 भेद है। कारक तथा उनके विभक्ति चिह्न निम्नलिखित है- कारक विभक्तियां 1.कर्ता ( क्रिया को करने वाला) ने 2. कर्म (जिस पर क्रिया का प्रभाव पड़ता है) को 3. करण (जिस साधन से क्रिया हो) से, के द्वारा, के साथ ,के कारण 4. संप्रदान (जिसके लिए क्रिया की गई हो) के लिए ,को 5. अपादान (जिससे पृथकता हो) से (प्रथक होने के अर्थ में) 6.संबंध (क्रिया के संचालन का आधार) का ,की, के ,रा, री ,रे ,ना ,नी, ने 7. अधिकरण (क्रिया करने का स्थान) 8. संबोधन (जिस संज्ञा को संबोधित किया जाए) में, पर, के ऊपर ,के भीतर ऐ! हे !अरे !ओ! इसे भी पढ़ें लें 👇👇 इसे भी पढ़ें लें 👇👇 इसे भी पढ़ें लें 👇👇 1. कर्ता कारक - कर्ता शब्द का अर्थ है, क्रिया को करने वाला। बिना कर्ता के क्रिया सभव नहीं है। संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से क्रिया के करने वाले का बोध हो उसे कर्ता कारक कहते हैं इसका चिन्ह 'ने ' कभी कर्ता के साथ लगता है। कर्ता का...

करण कारक (परिभाषा और उदाहरण)

karan karak यहां पर करण कारक की परिभाषा और उसके उदाहरण आदि के बारे में विस्तार से जानने वाले है।‌ कारक के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें करण कारक किसे कहते है? करण कारक की परिभाषा: वह साधन जिसके द्वारा क्रिया पूरी होती है अर्थात् जिसकी जरिये कोई भी कार्य पूरा किया जाता है, उसे करण कारक कहा जाता है। करण कारक में विभक्ति चिह्न के रूप में से और के का प्रयोग होता है। करण कारक के प्रमुख उदाहरण • वह लड़की राम के प्यार में पागल है। ऊपर जो वाक्य दिया गया है। इस वाक्य में के विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया गया है। इस विभक्ति चिन्ह के माध्यम से क्रिया के होने का साधन पता चलता है।‌ अतः यह वाक्य करण कारक के अंतर्गत आएगा। • राम ने रावण को बाण से मारा। ऊपर उदाहरण में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि रावण के मारे जाने की क्रिया है और यह क्रिया बाण के माध्यम से संपन्न हुई है। इस वाक्य में से विभक्ति चिन्ह का प्रयोग हुआ है। अतः इस उदाहरण को करण कारक के अंतर्गत रखा जाएगा। • राधा ने अपने पति के लिए स्पेशल खाना बनाया। ऊपर वाक्य में खाना बनाने की क्रिया हुई है और यह क्रिया राधा के द्वारा करवाई गई है और इस क्रिया का साधन राधा है। मतलब राधा के द्वारा अपने पति के लिए खाना बनाया गया है। साथ ही साथ इस वाक्य में के विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया गया है। अतः यह वाक्य करण कारक के अंतर्गत आएगा। • अध्यापक ने सारा काम छात्राओं से करवाया। यह वाक्य जिसमें से विभक्ति चिन्ह का मुख्य रूप से प्रयोग दिखाई दे रहा है‌। इस वाक्य में काम की चीजें बच्चों द्वारा कराई गई है और बच्चे साधन के रूप में काम कर रहे हैं। काम अध्यापक द्वारा करवाया गया है। अतः यह उदाहरण करण कारक के अंतर्गत आएगा। करण कारक के कुछ अन...

कारक किसे कहते हैं? कारक के भेद, परिभाषा उदाहरण Karak in Hindi

इस अध्याय में हम पढ़ेंगे :- • • • • • • • • • नमस्कार छात्रों आज हम इस लेख में हिंदी व्याकरण के बहुत ही महत्वपूर्ण अध्याय कारक के विषय में पढ़ेंगे। इस लेख में आपको कारक से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी अथवा ज्ञान दिया गया है। Karak in Hindi जैसे कारक किसे कहते हैं? कारक के भेद कितने होते हैं? कारक की परिभाषा, कारक के उदाहरण एवं कारक चिन्ह, karak Table, कारक का अर्थ karak kise kahate hain? इत्यादि विषयो को इस लेख में कवर किया गया है ताकि आप कारक से संबंधित संपूर्ण प्रकार का ज्ञान प्राप्त कर सके और आपके जीवन में आने वाले प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर आप अपने सपने साकार कर सके। प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर आपको कारक Worksheet With Answer भी दी गई है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आए प्रश्नों का भी यहां समावेश किया गया है तथा साथ में यहां इस लेख में 200 से अधिक उदाहरण भी दिए गए है। Karak ke bhed तो चलिए आइए शुरू करते है अपनी ज्ञान की पाठशाला और सीखते है की कारक किसे कहते हैं? कारक का अर्थ (Mean of Karak In Hindi) :- कारक शब्द की निष्पत्ति ‘कृ’ धातु के साथ ‘अक’ प्रत्यय का प्रयोग करने से हुई है; जिसका अर्थ होता है, क्रिया को करने वाला या क्रिया का निष्पादक अथवा संपादक। कारक किसे कहते हैं? (Karak kise kahate hain?) “संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उसका संबंध वाक्य में प्रयुक्त अन्य शब्दों के साथ ज्ञात होता है, उसे ‘कारक’ कहते हैं।” अथवा प्रत्येक वाक्य में एक क्रिया अवश्य होती है। जो क्रिया में सहायक हो या जो किसी शब्द का क्रिया से संबंध बताए, वह ‘कारक’ है।” कारक की परिभाषा (Karak ki Paribhasha in Hindi) संज्ञा अथवा सर्वनाम के जिस रूप ...

Karak In Hindi

Advertisements Hindi Grammar के इस भाग मे आप जानेंगे Karak Ki Paribhasha, Karak Kise Kahate Hai, Karak Ke Bhed तथा Karak Ke Prakar. आप मे से कई लोग हिंदी मे इस पाठ मे confuse रहते है। तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Karak In hindi मे कोई समस्य नहीं होगी। इसको पढ़ने के बाद आप Karak In Hindi worksheets for class 9, 10, 11, 12, 8 आदि कक्षाओं के साथ-साथ UPTET, UP PET, UPSSSC UP Lekhpal Hindi जैसे सभी परीक्षाओं मे काफी मदद करेगा। तो इसको पूरा जरूर पढ़ें। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • Karak Ki Paribhasha (कारक किसे कहते है?) कारक की परिभाषा – कारक मे जिस शब्द या पद का संबंध क्रिया से होता है, उसे कारक यानी Case कहते है। या फिर इसे तरह भी समझ सकते है कि, संज्ञा व सर्वनाम का किसी भी वाक्य के अन्य पदों मुख्यतः क्रिया से जो सम्बन्ध होता है, उसे ही कारक कहते है। जैसे – • राकेश ने गाय के डण्डे से मारा। • राम ने रोटी खायी। इस वाक्य मे राकेश, क्रिया यानी मारने का कर्ता है, गाय क्रिया का कर्म है तथा डण्डा क्रिया का साधन होने से करण कारक का रूप है। कारक को विभक्ति यानी बाद मे जुड़ने वाला भी कहा जाता है। कारक हमेशा संज्ञा व सर्वनाम के साथ प्रयुक्त होते है। कारक की परिभाषा संस्कृत में– संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों से उनका (किसी संज्ञा या सर्वनाम का) सम्बन्ध बतलाया जाता है, वह ‘कारक’ कहलाता है। कारक के भेद (Karak Ke Kitne Bhed Hote Hain) हिंदी भाषा मे कारक के भेदों के संख्य कुल आठ मानी गई है, जो इस प्रकार है। • कर्ता कारक (Nominative case) • कर्म कारक (Accusative case) • करण कारक (Instrument case) • सम्प्रदान कारक (Dative case) • अपादान कारक (Abla...

Karak कारक की परिभाषा , कारक चिह्न , भेद और उदाहरण

( Karak ) कारक की परिभाषा ( karak ki paribhasha ) , कारक चिह्न , करक के भेद और उदाहरण Karak in Hindi – हिन्दी व्याकरण कारक का अर्थ ( meaning of karak ) ‘ कारक ‘ शब्द का सामान्य अर्थ हैं ‘ करनेवाला ‘। व्याकरण में ‘ कारक ‘ शब्द का मतलब है – ‘ क्रिया से संबंध बतानेवाला तत्त्व ‘ । कारक का संबंध किसी – न – किसी रूप में क्रिया से होता है । इस तरह कारक का अर्थ होता है ” संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से यह ज्ञात होता है कि वाक्य के अन्य शब्दों से तथा विशेषत: क्रिया से उसका क्या संबंध है , उसे ‘ कारक ‘ कहते हैं । कारक किसे कहते है ? ( karak kise kahate hain ) परिभाषा :- karak ki paribhasha • वाक्य में जिसके द्वारा क्रिया की सिद्धि हो , उसे कारक कहते है । • किसी वाक्य में क्रिया के सम्पादन में सहायता करने वाले को कारककहते है । • जब किसी संज्ञा या सर्वनाम पद का संबंध वाक्य में प्रयुक्त अन्य पदों व क्रिया के साथ जाना जाता है , उसे ‘ कारक‘ कहते हैं । • संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से क्रिया तथा वाक्य के अन्य शब्दों के साथ संबंध का पता चलता है , उसे कारककहते हैं । कारक के भेद ( karak ke bhed ) कारक के आठ भेद हैं :- • कर्ता कारक • कर्म कारक • करण कारक • संप्रदान कारक • अपादान कारक • संबंध कारक • अधिकरण कारक • संबोधन कारक karak chinh –कारक चिह्न किसे कहते है ? 🔹 कारक सूचित करने के लिए संज्ञा या सर्वनाम के आगे जो प्रत्यय लगते हैं , उन्हें विभक्ति – प्रत्यय या कारक – चिह्नकहते हैं । 🔹 शब्दों के आपसी संबंध बताने वाले शब्द कारक चिह्न या विभक्तिकहलाते हैं । इन्हें परसर्ग भी कहते हैं । निम्नलिखित तालिका में कारक के आठों भेदों के नाम उनकी कारक – चिह्नसहित दिए गए हैं :- कारक चिह्न पहचान अर्थ 1. कर...

अपादान कारक (परिभाषा और उदाहरण)

Apadan Karak यहां पर अपादान कारक की परिभाषा और उसके उदाहरण आदि के बारे में विस्तार से जानने वाले है।‌ कारक के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें अपादान कारक किसे कहते है? अपादान कारक की परिभाषा: ऐसे शब्द जिनके माध्यम से अपादान कारक कहा जाता है। अपादान कारक में से विभक्ति चिन्ह का प्रयोग होता है। अपादान कारक के मुख्य उदाहरण Apadan Karak Examples in Hindi: • पेड़ से सेव नीचे गिर गया। ऊपर उदाहरण में ‘से’ विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया गया है। उदाहरण में सेव के पेड़ से अलग हो जाने की बात कही जा रही है। जब दो चीजें अलग होती है तो वह वाक्य अपादान कारक के अंतर्गत आता है। अतः यह उदाहरण अपादान कारक का एक भाग है। • उसके हाथ से मोबाइल गिर गया। प्रयुक्त उदाहरण में मोबाइल और हाथ दोनों वस्तुएं एक दूसरे से अलग हो रही है। मतलब हाथ से मोबाइल गिरने की बात कही जा रही है और इस उदाहरण में ‘से’ विभक्ति चिन्ह का उपयोग भी किया गया है। अतः इस उदाहरण को अपादान कारक के अंतर्गत रखा जाएगा। • राम घर से नीचे गिर गया। ऊपर दिए गए इस उदाहरण में राम और घर के अलग होने की बात की जा रही है। राम के घर से अलग होने के लिए ‘से’ विभक्ति चनका प्रयोग किया गया है। अतः यह उदाहरण अपादान कारक के अंतर्गत आएगा। • पेड़ से डाली टूट कर नीचे गिर गई। ऊपर उदाहरण में पेड़ से डाली के टूटने की बात कही जा रही है। साथ ही साथ से विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया गया है। अतः यह उदाहरण अपादान कारक के अंतर्गत रखा जाएगा। • राधिका गाड़ी से गिर गई। जैसा कि ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं कि ऊपर राधिका के गाड़ी से अलग होने की बात कही जा रही है और इसमें ‘से’ विभक्ति चिन्ह का प्रयोग किया गया है। यह उदाहरण अपादान कारक का मुख्य उदाहरण ...