केएम आसिफ

  1. KM Asif Biography in Hindi
  2. RR Vs RCB Live Score Updates:
  3. Rr Vs Csk:गायकवाड़ के शतक पर यशस्वी
  4. केएम आसिफ का जीवन परिचय
  5. ipl 2023 rr vs rcb live score rajasthan royals vs royal challengers bangalore live cricket match in jaipur stadium srj aml jst
  6. KM Asif foxes the King Kohli: केएम आसिफ ने शानदार धीमी गेंद से विराट कोहली को ललचाते हुए किया आउट, देखें Video
  7. RR vs RCB, IPL 2023: राजस्थान की शर्मनाक हार, बेंगलूरु ने रॉयल्स को 112 रन से रौंदा
  8. RR VS RCB: राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर की 'रॉयल' जीत, 112 रन से दी मात
  9. Rr Vs Rcb Highlights:राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक हार; आरसीबी ने 112 रन से दी शिकस्त, प्लेऑफ की रेस में कायम


Download: केएम आसिफ
Size: 41.43 MB

KM Asif Biography in Hindi

2.2 केएम आसिफ का आईपीएल करियर KM Asif Biography in Hindi | केएम आसिफ का जीवन परिचय पूरा नाम केएम आसिफ जन्म तिथि 24 जुलाई, 1993 जन्म स्थान इडावन्ना, मलप्पुरम (केरल) उम्र 29 वर्ष पेशा क्रिकेटर राष्ट्रीयता भारतीय धर्म इस्लाम धर्म स्कूल जीवी राजा स्पोर्ट्स स्कूल, तिरुवनंतपुरम ऊंचाई सेंटीमीटर में- 172 सेमी मीटर में- 1.7 मी आईपीएल टीम 2022 केएम आसिफ का जन्म व प्रारम्भिक जीवन (KM Asif Birth and Early Life) केएम आसिफ का जन्म 24 जुलाई 1993 को केरल में हुआ था । तेज गेंदबाज केएम आसिफ का सफ़र संघर्ष भरा रहा. उनके पिता दैनिक मजदूरी करते थे, जबकि मां होममेकर थीं. परिवार की आर्थिक स्थिति कैसी थी, इसको इसी से समझा जा सकता है कि बारिश के दिनों में उनके घर की छत से पानी टपकता था. ऊपर से छोटी बहन ब्रेन इंजरी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. आसिफ का भाई भी मानसिक रूप से कमज़ोर है. ऐसे में उनके पिता के लिए घर चलाना आसान नहीं था. केएम आसिफ का संघर्ष पूर्ण जीवन एक वक्त ऐसा भी आया, जब आसिफ को परिवार की परेशानियों के आगे अपने सपने को छोड़ना पड़ा. वो साल 2016 था, जब मार्च के महीने में वो कमाने के लिए दुबई चले गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आसिफ के कोच ने ही अपने दोस्तों की मदद से आसिफ की जॉब दुबई में लगवाई थी. दुबई में आसिफ ने स्टोर कीपर का काम किया करते थे. वे दुबई में एक छोटे से कमरे में सात लोगों के साथ रह रहे थे. जैसे-तैसे उन्होंने अपना एक महीना दुबई में गुजारा और भारत लौट आए आसिफ ट्रायल शुरू होने के दो दिन पूर्व ही भारत पहुंचे और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए तिरुवनंतपुरम से वायनाड के लिए निकल पड़े. खास बात यह कि इस बारे में आसिफ ने अपने कोच बीजू जार्ज को भी नहीं बताया था. दरअसल, वो सिलेक्शन ह...

RR Vs RCB Live Score Updates:

बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 171/5 रन बनाए थे. जवाब में 172 रनों का पीछा करते हुए मात्र 59 रनों पर ढेर कर दिया. आरसीबी के लिए इस मैच में जीत ज़रूरी थी. एक हार उन्हें आईपीएल प्लेऑफ से बाहर कर सकती थी. राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज़ शुरूआत से ही क्रीज़ पर नहीं टिक पाया और टीम के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. बैंगलोर की तरफ सेवेन पार्नेल ने 3, कर्ण शर्मा औरमाइकल ब्रेसवेल को 2-2 वमोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवैल के हिस्से में 1-1 विकेट आया. Listen to the रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग XI): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (सी), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज IPL 2023 Live Score Updates Between Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, straight from Sawai Mansingh Stadium, Jaipur

Rr Vs Csk:गायकवाड़ के शतक पर यशस्वी

RR vs CSK: गायकवाड़ के शतक पर यशस्वी-दुबे के अर्धशतक ने फेरा पानी, राजस्थान ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया खास बातें • राजस्थान ने चेन्नई को दी करारी शिकस्त, अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंची टीम • राजस्थान की तरफ से शिवम दुबे ने 42 गेंदों में बनाए नाबाद 64 रन • यशस्वी जायसवाल ने 19 गेंदों में जड़ा पचासा • चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली 101 रन की नाबाद पारी • राजस्थान के लिए राहुल तेवतिया ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए शिवम दुबे (64*) और यशस्वी जायसवाल (50) के अर्धशतक ने ऋतुराज गायकवाड़ (101*) के शतक पर पानी फेर दिया। जी हां, राजस्थान ने आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में चेन्नई को सात विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने चार विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 15 गेंदें शेष रहते ही यह मुकाबला जीत लिया। राजस्थान की तरफ से एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 77 जबकि शिवम दुबे और संजू सैमसन के बीच तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, चेन्नई की तरफ से शार्दुल ठाकुल ने दो विकेट चटकाए जबकि केएम आसिफ को एक विकेट मिला। बता दें कि इस जीत के साथ राजस्थान की टीम अंकतालिका में 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, चेन्नई 18 अंकों के साथ शीर्ष पर तो काबिज है ही। WHAT A WIN! A phenomenal run chase from Rajasthan Royals. Their hopes of making the playoffs are well and truly alive 🤩 Yashasvi Jaiswal and Shivam Dube 🔥 पांचवें ओवर में जायसवाल ने हेजलवुड की जमकर धुनाई की। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के और एक चौके लगाए। आईपीएल में जायसवाल का ...

केएम आसिफ का जीवन परिचय

के.एम. आसिफ केरल क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी है. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते है. वह हरफनमौला खिलाड़ी है जो कि गेंदबाजी के लिए मशहूर है. आसिफ लगातार 140 से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते है. उन्होंने केरल टीम की ओर से अंडर-22 और अंडर-25 में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन दिया है. आसिफ ने अपना आईपीएल डेब्यू 2018 में दीपक चाहर के चोटिल होने पर किया था. जन्म और परिचय केएम आसिफ का जन्म 24 जुलाई 1993 को मलप्पुरम में एडवण्ण में हुआ था. उनके पिता एक मजदूर है और उनकी माँ एक गृहिणी है. परिवार में एक छोटा भाई और बहन भी हैं जो मानसिक रूप से कमंजोर है. आसिफ दुबई में एक दुकान पर काम भी कर चुके है. उन्होंने स्कूल की शिक्षा GV राजा स्पोर्ट्स विद्यालय, थिरुवनंथपुरम से पूरी करी है. उनकी तेज गेंदबाजी को देखते हुए बीजू जॉर्ज जो कि सनराइजर्स हैदराबाद और अंडर-19 टीम के कोच रह चुके है, उन्होंने आसिफ को 2012 में त्रिवेंद्रम में केरल क्रिकेट एसोसिएशन में चार साल तक प्रशिक्षत किया. एक बार 12 खिलाड़ियों के साथ आसिफ ने भी केरल टीम के कप्तान सचिन बेबी के खिलाफ शिकायत की और इल्जाम लगाया कि, बेबी अयोग्य व्यक्ति नहीं है, लेकिन उनको तुरंत ही केरल टीम की कप्तानी से हटाना चाहिए. फलस्वरूप उनके साथ 4 और खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया. आसिफ बचपन से क्रिकेट को देखने से ज्यादा खेलना पसंद है. वह अपना आदर्श केरल के मशहूर गेंदबाज संदीप वॉरियर को मानते है. पूरा नाम केएम आसिफ जन्म 24 जुलाई 1993 जन्म स्थान एडवण्ण, मलप्पुरम, भारत उम्र (2022 में) 29 साल बल्लेबाजी के शैली दाएं हाथ से बल्लेबाजी गेंदबाजी की शैली दाएं हाथ से मध्यम तेज घरेलू टीम केरल क्रिकेट टीम प...

ipl 2023 rr vs rcb live score rajasthan royals vs royal challengers bangalore live cricket match in jaipur stadium srj aml jst

मुख्य बातें RR vs RCB Highlights: आईपीएल 2023 के 60वें मुकाबले में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स पर बड़ी जीत दर्ज की है. आरसीबी ने राजस्थान को 112 रनों से हरा दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये. जवाब में राजस्थान की टीम 11वें ओवर में ही 59 के स्कोर पर ढेर हो गयी. आईपीएल का यह तीसरे सबसे छोटा स्कोर है. वेन पर्नेल ने तीन विकेट चटकाये. इसके बाद कर्ण शर्मा और मिशेल ब्रेसवेल ने दो-दो विकेट हासिल किये. मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली. अपने गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर 171 रन के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 11वें ओवर में ही 59 रनों पर ऑल आउट कर दिया. यह आईपीएल के इतिहास का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. आरसीबी ने राजस्थान के होम ग्राउंड पर 112 रनों से जीत दर्ज की. बल्लेबाजी में आरसीबी की ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. जबकि गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को ताश के पत्ते की तरह बिखेर दिया. सबसे ज्यादा तीन विकेट वेन पर्नेल ने चटकाये. मिशेल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा को दो-दो सफलता मिली. मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट हासिल किये. मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओर से में यशस्वी जायसवाल को आउट कर राजस्थान को बड़ा झटका दिया. इसके बाद गेंदबाजी करने आये वायन पर्नेल ने पहले पारी के दूसरे ही ओवर में दो और बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. पहले जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गये. उसके बाद पर्नेल ने कप्तान संजू सैमसन को भी 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा गया. राजस्थान की ...

KM Asif foxes the King Kohli: केएम आसिफ ने शानदार धीमी गेंद से विराट कोहली को ललचाते हुए किया आउट, देखें Video

KM Asif foxes the King Kohli: केएम आसिफ ने शानदार धीमी गेंद से विराट कोहली को ललचाते हुए किया आउट, देखें Video बंगलोर ने अच्छी शुरुआत की लेकिन केएम आसिफ ने शानदार धीमी गेंद से विराट कोहली को ललचाते हुए कैच आउट कर दिया, यशस्वी जयसवाल ने यह वेहतरिन कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. KM Asif foxes the King Kohli: 14 मई (रविवार) को आईपीएल 2023 मैच नंबर 60 आरसीबी बनाम आरआर जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयनुसार दोपहर 03:30 बजे से खेला जा रहा है. जिसमे बंगलोर ने अच्छी शुरुआत की लेकिन केएम आसिफ ने शानदार धीमी गेंद से विराट कोहली को ललचाते हुए कैच आउट कर दिया, यशस्वी जयसवाल ने यह वेहतरिन कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखें: KM Asif foxes the King with a brilliant slower ball 😱 — JioCinema (@JioCinema) (SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

RR vs RCB, IPL 2023: राजस्थान की शर्मनाक हार, बेंगलूरु ने रॉयल्स को 112 रन से रौंदा

June 15, 2023मई में Indigo के पाले आया देसी उड़ानों का सबसे ज्यादा बाजार June 15, 2023भ्रामक डिजिटल विज्ञापनों पर निर्देश June 15, 2023सरकार को सूचीबद्ध सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से डिविडेंड के रूप में मोटी कमाई June 15, 2023जान बूझकर कर्ज नहीं चुकाने वालों को 5 साल बाद मिलेगा कर्ज June 15, 2023ईंधन के दामों में कटौती के आह्वान का असर, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मार्जिन में कमी के आसार! June 15, 2023बातचीत विफल, मैकलॉयड रसेल से निकली कार्बन रिसोर्सेज June 15, 2023क्रिसकैपिटल से 10 करोड़ डॉलर जुटाएगी lenskart June 15, 2023जून में ई-स्कूटर की बिक्री पड़ी धीमी, केवल 29 हजार वाहनों का रजिस्ट्रेशन June 15, 2023अप्रैल में क्रेडिट कॉर्डों की संख्या 865 लाख के रिकॉर्ड स्तर पर, छोटे शहरों में पहुंचने से संख्या में इजाफा June 15, 202311 जुलाई को GST काउंसिल की बैठक, ऑनलाइन गेमिंग की समस्या का हो सकता है समाधान कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक के बाद वेन पार्नेल की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 112 रन से हरा दिया। इस जीत से RCB ने प्ले ऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी हैं। टीम 12 मैच में 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर चल रही है। रॉयल्स भी 12 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं लेकिन उसने 13 मैच खेले हैं। RCB के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम पार्नेल (10 रन पर तीन विकेट), माइकल ब्रेसवेल (16 रन पर दो विकेट) और कर्ण शर्मा (19 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 10.3 में सिर्फ 59 रन पर ढेर हो गई। शिमरोन हेटमायर (19 ...

RR VS RCB: राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर की 'रॉयल' जीत, 112 रन से दी मात

172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बहुत खराब रही. शुरुआत के 10 गेंद में ही RR ने अपने तीन विकेट गंवा दिये थे. कप्तान संजू सैमसन भी 4 रन बनाकर आउट हो गये. शिमरोन हेटमायर (35 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिकने की हिम्मत नहीं कर सका और पूरी टीम 63 गेंद में 59 रन बनाकर आउट हो गयी. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम: संजू सैमसन (कप्तान & विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.

Rr Vs Rcb Highlights:राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक हार; आरसीबी ने 112 रन से दी शिकस्त, प्लेऑफ की रेस में कायम

RR vs RCB Highlights: राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक हार; आरसीबी ने 112 रन से दी शिकस्त, प्लेऑफ की रेस में कायम खास बातें RR vs RCB Highlights, Indian Premier League 2023 : आईपीएल के 60वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने उसे जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 112 रन से हरा दिया। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। 06:25 PM, 14-May-2023 RR vs RCB Live Score: राजस्थान को मिली बुरी हार पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई। उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 112 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद राजस्थान की टीम छठे स्थान पर खिसक गई। उसके 13 मैच में छह जीत और सात हार के बाद 12 अंक हैं। राजस्थान का नेट रनरेट +0.140 है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 मई को अपने आखिरी लीग में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। साथ ही अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी। आरसीबी की बात करें तो इस जीत ने उसे प्लेऑफ की दौड़ में कायम रखा है। उसके 12 मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी का नेट रनरेट +0.166 है। उसे 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 21 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। अगर दोनों मैचों में आरसीबी की टीम जीत लेती है तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है। राजस्थान की सबसे बड़ी हार आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसल...