लाल सिंह चड्ढा फिल्म

  1. Box Office Collection Day 5: छुट्टियां हुईं खत्म, ‘लाल सिंह चड्ढा’
  2. 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लप भएपछि आमिर भन्छन्
  3. Aamir Khan film Laal Singh Chaddha story leaked : आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की कहानी लीक
  4. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सामने आया नागा चैतन्य का फर्स्ट लुक, आमिर खान को कहा 'थैंक्स' !
  5. Not Ranbir Kapoor Not salman khan, this actor will be seen in Champions
  6. Lsc:'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स को हुआ 35 करोड़ का नुकसान, अब इस कदम से हिट की ओर बढ़ सकती है आमिर खान की फिल्म


Download: लाल सिंह चड्ढा फिल्म
Size: 1.55 MB

Box Office Collection Day 5: छुट्टियां हुईं खत्म, ‘लाल सिंह चड्ढा’

Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड के लिए आसमान अभी साफ नहीं हुआ है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में काले बादल छाए हुए हैं. बीते हफ्ते दो फिल्में आमिर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘रक्षाबंधन’ (Raksha Bandhan) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. लंबी छुट्टियों के बीच रिलीज की गई फिल्मों को लेकर ये उम्मीद जताई जा रही थी कि त्योहार की छुट्टी, वीकेंड और नेशनल हॉलीडे का फायदा दोनों ही फिल्मों को मिलेगा लेकिन नतीजा निराशाजनक है. छुट्टियां बीत गई लेकिन जिस धुआंधार कलेक्शन की उम्मीद थी वैसा कुछ नहीं दिख रहा. पांचवें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का हिसाब-किताब जान लीजिए. सबसे पहले बात आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की. इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ. लंबे समय बाद आमिर को पर्दे पर देखने की जहां बेकरारी थी वहीं फिल्म को बायकॉट करने का ट्रेंड चल पड़ा था. हालांकि फिल्म को समीक्षकों से सराहना मिल रही है लेकिन ये कमाई में तब्दील नहीं हो पा रही है. पांचवें दिन की कमाई के आंकड़ें भी आ चुके हैं. जाने माने फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को फिल्म की कमाई 7.87 करोड़ रुपए हुई. अब तक का कुल कारोबार 45.83 करोड़ रहा. वहीं आनंद एल रॉय के निर्देशन में बनी रक्षा बंधन’ की कमाई भी सामान्य है. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘को भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन पर रिलीज करने का भी फायदा नहीं मिला. इस फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है. हालांकि शुरुआत में ठीक ठाक कमाई हुई लेकिन वीकेंड का जैसे फायदे की उम्मीद थी, वह नहीं दिख रहा. पांचवें दिन ‘रक्षा बंधन’ की कुल कमाई 6.31 करोड़ रही. इसके साथ ही फिल्म का अब तक का कुल कले...

'लाल सिंह चड्ढा' फ्लप भएपछि आमिर भन्छन्

बलिउड अभिनेता आमिर खान गतवर्ष फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'मा देखिएका थिए। यो फिल्म बक्स अफिसमा फ्लप भएपछि उनी कुन फिल्ममा देखिन्छन् भनेर कौतुहलता छ। उनी हालै पञ्जाबी फिल्म 'क्यारी अन जट्टा ३'को ट्रेलर सार्वजनिक कार्यक्रममा पुगेका थिए। उक्त कार्यक्रमा उनले आफ्नो आगामी योजना बारे कुराकानी गरेका छन्। कार्यक्रमा उनलाई कुन फिल्ममा देखिँदै हुनुहुन्छ भनेर प्रश्न गरिएको थियो। उक्त प्रश्नको जवाफ दिदै उनले भने, ‘अहिले हामी क्यारी अन जट्टा ३ को बारेमा कुराकानी गरौं। मेरो आगामी फिल्मबारे तपाईहरूलाई कौतुहलता होला तर अहिले मैले कुनै फिल्म साइन गरेको छैन। अहिले म परिवारसँग समय बिताउन चाहन्छु। म केही समय लिएर मात्रै नयाँ फिल्ममा काम गर्छु।' कार्यक्रममा उनी लामो दारी र लामो कपालमा देखिएका थिए। कुनै फिल्मको लागि नयाँ लुक्स तयार गरेको हो भन्ने प्रश्नमा उनी भन्छन्, 'यो कुनै लुक्स होइन। अहिले मैले दारी र कपाल काटेको छैन।'

Aamir Khan film Laal Singh Chaddha story leaked : आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की कहानी लीक

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म लगातार विवादों में बनी हुई है। अब फिल्म एक और कारण से चर्चा में आ गई है। दरअसल, बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि कहानी में 1984 के सिख दंगो को दिखाया जाएगा। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनमें वाराणसी के घाटों पर भाजपा के कुछ नारे लिए गए हैं जो 'अब की बार मोदी सरकार' की बात करते हैं। इसके साथ ही फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को भी दिखाया गया है। Also Read - 'लाल सिंह चड्ढा' की लीक हुई कहानी 'लाल सिंह चड्ढा' देखने वालों के मुताबिक फिल्म की कहानी 1984 के सिख दंगो पर केंद्रित है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के अलावा मुंबई में हुए बम धमाकों और अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस को दिखाया गया है। फिल्म में कांग्रेस शासन के दौरान आपतकाल के दौर को भी दिखाया है। आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' मेनस्ट्रीम की पहली हिंदी फिल्म होगी जो आतंवाद के लिए ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को '72 हूरों' के सपने दिखाने पर तंज कसेगी। फिल्म में पाकिस्तानी सैनिक को दिखाया गया है कि जो अपने देश वापस जाना चाहता है और लोगों को असली भारत के बारे में बताना चाहता है। Also Read - 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर का रोल आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर भी लीड रोल में हैं। फिल्म में उनके किरदार को एक विद्रोही के रूप में दिखाया गया है जो सामाजिक रीति-रिवाजों को विश्वास नहीं करता है। वह ड्रग के जाल में फंस जाती है और आमिर खान के किरदार 'लाल सिंह चड्ढा को उससे प्या...

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सामने आया नागा चैतन्य का फर्स्ट लुक, आमिर खान को कहा 'थैंक्स' !

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सामने आया नागा चैतन्य का फर्स्ट लुक, आमिर खान को कहा ‘थैंक्स’ ! बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Amir Khan) और एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) इन दिनों काफी चर्चा में हैं। लंबे समय बाद आमिर खान इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। वही फिल्म मेकर्स ने एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया हैं। नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए आमिर खान को 'थैंक्यू' कहा हैं। आमिर खान (Amir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। लंबे समय बाद आमिर खान इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। आखिरी बार आमिर अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (Thugs of Hindostan) में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख के साथ नज़र आये थे। अब जल्द ही आमिर इस साल अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ भी दिखाई देंगे। फिल्म का खूब बज़ बना हुआ है और अब मेकर्स ने इस बीच नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया हैं। नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) इस पोस्टर में आर्मी लुक में नजर आ रहे हैं। फर्स्ट लुक रिलीज़ : फिल्म मेकर्स ने एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya)का फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया हैं। जिसे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया हैं। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘#लाल सिंह चड्ढा.. यह हमेशा मेरे साथ रहेगा। ‘बाला’ के लिए धन्यवाद, @aamirkhanproductions @advaitchandan।...

Not Ranbir Kapoor Not salman khan, this actor will be seen in Champions

चैंपियंस एक स्पैनिश फिल्म है जिसने भारत में लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया.इस फिल्म को भारत में सबसे ज्यादा लाइमलाइट तब मिली जब सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म को लेकर अपना इंटरेस्ट दिखाया. इस फिल्म में बास्केटबॉल कोच की कहानी दिखाई गई है जिसे अदालत ने विकलांग खिलाड़ियों की टीम को मैनेज करने का आदेश दिया है. Champions: चैंपियंस एक स्पैनिश फिल्म है जिसने भारत में लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. इस फिल्म को भारत में सबसे ज्यादा लाइमलाइट तब मिली जब सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने फिल्म को लेकर अपना इंटरेस्ट दिखाया. ये उस वकत की बात है जब आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी हुए. ऐसे में कहा जा रहा था इस फिल्म के इंडियन रीमेक में आमिर खान दिखाई देंगे. लेकिन आमिर सिर्फ इस फिल्म को प्रोड्युस करने वाले हैं और वो इस फिल्म के एक्टर की तलाश कर रहे हैं. बताया गया कि आमिर इस फिल्म में सलमान खान को कास्ट करने वाले हैं . जिसे सुन लोगों में अलग उत्साह और खुशी थी लेकिन ये खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई. सलमान खान के बाद इस फिल्म को लेकर रणबीर कपूर का नाम सामने आया. पीके के क्लाइमेक्स में रणबीर कपूर ने कैमियो रोल किया था. जिस वजह से लोगों ने अटकले लगाना शुरु किया कि इस फिल्म में शायद रणबीर कपूर हो सकते हैं लेकिन ये खबर भी फेक न्यूज निकली. फरहान को आमिर की स्क्रिप्ट आई है पसंद खबरों के मुताबिक आमिर खान इस फिल्म के लिए फरहान अख्तर के साथ बातचीत कर रहे हैं. फरहान ने भाग मिल्खा भाग फिल्म में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे ये बात समई में आता है कि क्यों आमिर अपनी फिल्म के लिए फरहान को कास्ट करना चाहते हैं. कहा जा रहा है फरहान ने स्क्रिप्ट पढ़ ली हैं और उन्हें काफी ...

Lsc:'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स को हुआ 35 करोड़ का नुकसान, अब इस कदम से हिट की ओर बढ़ सकती है आमिर खान की फिल्म

आमिर खान-करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। विजय देवरकोंडा की 'लाइगर' और पहले से ही बॉक्स ऑफिस राज कर रही 'कार्तिकेय 2' की वजह से फिल्म अपने तीसरे वीकएंड पर औंधे मुंह गिर गई। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मात्र 56.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है। यानी फिल्म अपनी लागत का मात्र 31.57 फीसदी ही कमा पाई है। ऐसे में अब आमिर खान फिल्म को हिट कराने के लिए वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर निगाहें टिकाए बैठे हैं। हालांकि, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही है। ऐसे में 'लाल सिंह चड्ढा' हिट कैसे साबित हो सकती है? जानिए यहां... भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल चार साल के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले आमिर ने निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की होगी। हालांकि, ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है, क्योंकि आमिर खान की फिल्म 2022 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। जी हां, बायकॉट और कैंसिल कल्चर से प्रभावित 'लाल सिंह चड्ढा' को बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत का 50 फीसदी भी नहीं कमा पाई है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म मात्र 56.83 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू पाई है। यहां देखें विदेशों में कैसा रहा कलेक्शन विदेशों में भी 'लाल सिंह चड्ढा' अच्छी कमाई नहीं कर पाई है। जी हां, ओवरसीस बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लागत का मात्र 21.38 करोड़ कमा पाई है। सामने आ रहे डेटा के मुताबिक आमिर खान-करीना कपूर की फिल्म 38.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है। देश कमाई यूएसए 12.18 करोड़ कनाडा 10.64 करोड़ यूके 6.64 करोड़ न्यूजीलैंड 1.06 करोड़ मलेशिया 56 लाख जर्मनी 36 लाख सिंगापुर 65 लाख ऑस्ट्रेलिया 6.41 करोड़ कुल...