लॉक डाउन कब से लगेगा 2023 में

  1. India Me Lockdown Kab Lagegaअप्रैल 2023 Me
  2. Bihar Me Lockdown Kab Lagega 2023 बिहार न्यूज़ पटना Today
  3. कहानी लॉक डाउन
  4. लॉक डाउन 2.0 क्या है


Download: लॉक डाउन कब से लगेगा 2023 में
Size: 24.21 MB

India Me Lockdown Kab Lagegaअप्रैल 2023 Me

India me lockdown kab lagega अप्रैल 2023 me, lockdown kab lagega, lockdown kab lagega 2022, lockdown kab lagega 2023 me lockdown kab lagega india mein 2023, lockdown kab lagega 2023 in hindi, kya corona phir aayega 2023 , दोस्तों जैसे कि आप जानते हो कोरोनावायरस 2020 में अपने भारत में आया था और उसने 2020 का लॉकडाउन लगवाया था जिसे हम कोविड-19 लॉकडाउन कहते हैं और आपको भी पता है कि 2020 के लॉक डाउन में क्या-क्या मुसीबतें आई थी और और क्या क्या मुसीबत है दोस्तों अभी देश में अप्रैल 2023 से काफी ज्यादा करोड़ों के मरीज बढ़ने लगे हैं और कोरोनावायरस में भी भारी उछाल देखने को मिला है हालांकि यह मौसम थोड़ा वायरल फीवर वाला जरूर होता है लेकिन इसमें कोरोनावायरस ने भी अपनी रफ्तार बनाई है पूरे भारत में अभी 3000 से ऊपर कोरोनावायरस के केस देखने को मिले हैं जिसमें से राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र इत्यादि राज्य प्रमुख है इसी के साथ में एक्टिव कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 20000 से ज्यादा हो चुकी है फिलहाल में सबसे ज्यादा करो ना के मरीज केरल राज्य में देखने को मिल रहे हैं उसके बाद में महाराष्ट्र और अन्य राज्यों का नंबर आता है 2021 के लोग डाउन में तो भारत में ऑक्सीजन की भारी किल्लत आई और ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए तथा विदेशों से ऑक्सीजन मंगाई गई , हालांकि 2021 में कोरोना वैक्सीन का भारत में आजाद हो चुका था और भारत में वैक्सीनेशन बहुत ही तेजी से की गई जिसके कारण कोरोनावायरस के केस में काफी कमी देखी गई Table of Contents • • • • • • India me lockdown kab lagega अप्रैल 2023 me – क्या कोरोनावायरस फिर से आ गया है 2023 हां दोस्तों कोरोनावायरस का एक नया स्ट्रेन आ चुका है जिसका नाम कोरोना...

Bihar Me Lockdown Kab Lagega 2023 बिहार न्यूज़ पटना Today

Bihar Me Lockdown Kab Lagega 2023 Today News Latest – बिहार में लोक डाउन कब लगेगा 2023 ? क्या बिहार में कोरोना BF-7 आ गया है ! – Bihar Corona News In Hindi 2023 – दोस्तो इन दिनों में बिहार के अंदर पटना और गया के अंदर कोरोनावायरस का विस्फोट हुआ है तब से काफी लोगों में डर का माहौल हो चुका है और ज्यादातर नए कोरोनावायरस के वैरीअंट के बारे में सोच रहे हैं क्या कोरोनावायरस फिर से आएगा , क्या बिहार में लॉकडाउन लगेगा दोबारा , बिहार सरकार कोरोनावायरस के नए वैरीअंट को लेकर काफी ज्यादा अलर्ट मोड में है , जैसे ही गया और पटना में कुछ करो ना के मरीज मिले उन्हें तुरंत मेडिकल टीम के द्वारा हेल्थ चेकअप के लिए लेकर जाया गया और पुष्टि की गई कि उनमें कोविड-19 भी B F7 नहीं है केंद्र सरकार की तरफ से मिली गाइडलाइन को लेकर बिहार सरकार इस बात पर खासा ध्यान रख रही है कि कहीं कोविड-19 BF 7 का मरीज तो नहीं है कहीं , क्योंकि इस वायरस ने चाइना यूरोप, समेत कई देशों में महामारी की स्थिति बना रखी है और अभी और अन्य देशों में फैल रहा है हाल ही के दिनों में गया में लगभग 11 कोरोनावायरस के मरीज मिले थे जिनमें से एक इंग्लैंड का था एक थाईलैंड म्यांमार इत्यादि देशों के थे इन सभी को ट्रेस कर लिया गया है और , इनके कांटेक्ट को ट्रेस किया गया है यह यहां पर दलाई लामा की एक टीचिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे Table of Contents • • • • kya corona phir aayega 2023 mein – क्या कोरोना आएगा 2023 में लगभग भारत में नए कोरोनावायरस के मरीज मिल चुके हैं तो ऐसे में कोरोनावायरस फिर से आ सकता है लेकिन , भारत में लगभग 95% लोगों का टीकाकरण किया चुका है , ऐसे में भारतीय वैक्सीन कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट के ऊपर काफी प्रभावशाली सा...

कहानी लॉक डाउन

कहानी लॉक डाउन– लॉक डाउन में एक घर की कहानी ऐसी भी। कोरोना के कारण हुये लॉक डाउन में हम सबको तकलीफ़ तो हुई लेकिन इसके अनुभव हर किसी के कुछ अलग ही रहे। आइये पढ़ते हैं एक कहानी ऐसे ही एक अनुभव की.. कहानी लॉक डाउन नीरज अपने वॉट्सऐप पर कोरोना वायरस से रिलेटिड कभी फनी तो कभी सच्चे-झूठे वीडियो देखने में तल्लीन था लेकिन बार बार तान्या के मोबाईल की रिंगटोन बजने के कारण झल्ला कर कहता है ‘तान्या, यार तुम्हारा यह मोबाइल कब से मुझे बार-बार परेशान कर रहा है। आधा घंटे में यह पांचवी दफा बज रहा है। तुम अपना मोबाइल, अपने साथ क्यों नहीं रखती हो’…. तान्या इरिटेट हो कर अपना मोबाइल ले कर, छत पर जाकर सूखे कपड़े उठा कर क्लोथ बास्केट में इकट्ठा करने लगती है। ‘हाय तान्या।’ अचानक पीछे से राधिका की आवाज़ आती है तो तान्या फ़ीकी मुस्कान से उसे देख हाथ हिला कर उसे हाय करती है। राधिका सोशल डिस्टेनसिंग के अनुसार उचित दूरी पर आकर उसे ध्यान से देखती है और कहती है ‘तान्या तू इतना थकी और टेंशन में क्यों दिख रही हो? सब ठीक है ना घर पर?’ पड़ोसी के साथ साथ अच्छी दोस्त भी थीं तान्या और राधिका। राधिका भी अपनी छत से कपड़े लेने आयी थी। ‘यार राधिका क्या बताऊं तुझे?, देश लॉकडाउन क्या हुआ मुझे तो घर में सांस लेने की भी फुर्सत नहीं मिल रही है।’ ‘मैं समझ गयी तेरी परेशानी, तान्या तू अपने पति और बच्चों से मदद क्यों नहीं ले रही।’ ‘तुझे तो पता ही है राधिका कि नीरज को हर चीज हाथों पर चाहिए होती चाहे एक गिलास पानी ही क्यों न हो, वह घर के कामों में हाथ बटाना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं, वही आदत मेरे दोनों बेटों में भी आ गई है।’ ‘लॉकडाउन के वजह से हमारी मेड भी नहीं आ रही है, तो तुझे नीरज जी और बच्चो से अपनी मदद के लिए कहना चाहि...

लॉक डाउन 2.0 क्या है

दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में लॉक डाउन क्या है इसकी संपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं| जैसा कि आप जानते हैं करोना वायरस एक खतरनाक वायरस है| इसके चलते सरकार ने लॉक डाउन घोषणा की है|संक्रमण को रोकने के लिए जब तक बेहद जरूरी न हो, तब तक सार्वजनिक स्थलों पर आने जाने से बचना बेहद जरूरी है। सरकारी एडवाइजरी के अलावा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अपील में भी यही आग्रह किया जा रहा है। कोरोना (coronavirus) से जंग लड़ रहा देश अब जान के साथ जहान को भी बचाने के लिए जुटेगा। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi’s top announcement on lockdown) ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है, लेकिन कुछ इलाकों में लॉकडाउन हटाने का रास्ता भी दिखाया है। लेकिन लॉक डाउन का यह अर्थ कतई नहीं है कि प्रदेश या जिलों की सीमाएं सील हैं। यदि किसी गम्भीर मरीज को दिखाना हो या गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाना हो तो ऐसे अत्यंत जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकला जा सकता है।लिहाजा स्थिति को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने पूरी तरह से लॉक डाउन का ऐलान किया है| • • • देश में सभी की निगाहें इस कल पर टिकी है. लॉकडाउन की कल आखिरी तारीख है तो ऐसे में लोगों की उत्सुकता भी बढ़ गई है. लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं. इन्हीं सवालों के बीच सबसे बड़ी खबर ये है कि कल सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक बार फिर संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी कल लॉकडाउन की मियाद बढ़ा सकते हैं. 30 अप्रैल तक लॉकडाउन फेज-2 किया जा सकता है.तो क्या देश में लागू होगा लॉकडाउन 2.0? कल क्या घोषणा कर सकते हैं| लॉक डाउन 2.0 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने लॉकडाउन के दूसरे चरण (Lockdown 2.0) की बात करते हुए 3L फॉर्मूला सुझाया है,...