Methi ke fayde

  1. बालों में मेथी लगाने के फायदे और तरीका
  2. मेथी के फायदे व अदभुत 124 औषधीय प्रयोग
  3. मेथी के तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान
  4. Fenugreek (Methi): Benefits, Uses, Side Effects and Dosage
  5. मेथी के फायदे


Download: Methi ke fayde
Size: 28.41 MB

बालों में मेथी लगाने के फायदे और तरीका

Methi Dana Benefits For Hair In Hindi मेथी दाना के फायदे स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के लिए सभी लोग उपयोग करते हैं। लेकिन बालों में मेथी लगाने के फायदे भी होते हैं। बालों में मेथी लगाने के तरीके बहुत से हैं जो कि बहुत ही आसान और प्रभावी हैं। आप अपने बालों की समस्‍याओं को दूर करने के लिए दही और मेथी दाने का हेयर मास्‍क उपयोग कर सकते हैं। बालों में मेथी दाना उपयोग करने के फायदे बालों को स्‍वस्‍थ, सुंदर और मजबूत बनाते हैं। इसके अलावा बालों में मेथी लगाने के फायदे बालों को जड़ से मजबूत करने, डैंड्रफ का इलाज करने, बालों की चमक बढ़ाने, बालों को झड़ने से रोकने, बालों में वृद्धि करने आदि में मदद करते हैं। आज इस लेख में आप मेथी दाना के फायदे बालों के लिए क्‍या हैं और बालों में मेथी लगाने का तरीका की जानकारी प्राप्‍त करेगें। 1. 2. 3. 4. 5. 6. मेथी दाना के पोषक तत्‍व – Methi dana ke Poshak Tatva in Hindi बालों को स्‍वस्‍थ और हेल्‍दी बनाए रखने के लिए हमें उचित पोषण आवश्‍यक होता है। लेकिन शरीर में कुछ पोषक तत्‍वों की कमी के कारण बालों का कमजोर हो कर गिरना या अन्‍य समस्‍याएं स्‍वाभाविक हैं। बालों के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए प्रोटीन, स्‍वस्‍थ वसा, जस्‍ता, और आयरन जैसे पोषक तत्‍वों की आवश्‍यकता होती है जो बालों की वृद्धि करने में सहायक होते हैं। ये सभी पोषक तत्‍व मेथी के दानों में पर्याप्‍त मात्रा में होते हैं। इस कारण बालों में हेयर मास्‍क के रूप में आप मेथी दाना का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। (और पढ़ें – मेथी दाना बालों के लिए – Methi dana balo ke liye in Hindi मेथी दाना हेयर मास्‍क या मेथी दाना, बालों के लिए एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है जो बालों को पर्याप्‍त पोषण देता है। चूंकि मेथी दाना में विटामिन ...

मेथी के फायदे व अदभुत 124 औषधीय प्रयोग

3 मेथी खाने के नुकसान : Side Effects of Methi Seeds in Hindi मेथी क्या है ? : Methi Dana in Hindi मेथीदाना(methi dana) उष्ण, वात व कफनाशक, पित्तवर्धक, पाचनशक्ति व बल वर्धक एवं ह्रदय के लिए हितकर है | यह पुष्टिकारक, शक्ति – स्फूर्तिदायक टॉनिक की तरह कार्य करता है | सुबह – शाम इसे पानी के साथ निगलने से पेट को निरोग बनाता है, कब्ज व गैस को दूर करता है | इसकी मूँग के साथ सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं | यह मधुमेह के रोगियों के लिए खूब लाभदायी हैं | अपनी आयु के जितने वर्ष व्यतीत हो चुके हैं, उतनी संख्या में मेथिदाने रोज धीरे – धीरे चबाना या चूसने से वृद्धावस्था में पैदा होनेवाली व्याधियों, जैसे – घुटनों व जोड़ों का दर्द, भूख न लगना, हाथों का सुन्न पड़ जाना, सायटिका, मांसपेशियों का खिंचाव, बार – बार मूत्र आना, चक्कर आना आदि में लाभ होता है | गर्भवती व स्तनपान करानेवाली महिलाओं को भुने मेथीदानों का चूर्ण आटे के साथ मिला के लड्डू बना के खाना लाभकारी है | मेथी दाना की तासीर : मेथी खाने में गर्म होती है। शक्तिवर्धक पेय : दो चम्मच मेथीदाने(Fenugreek) एक गिलास पानी में ४ – ५ घंटे भिगोकर रखें फिर इतना उबालें कि पानी चौथाई रह जाय | इसे छानकर २ चम्मच शहद मिला के पियें | मेथी के फायदे व रोगों का उपचार : methi ke fayde in hindi शरीर की जलन: • मेथी के पत्तों को अच्छी तरह पीसकर पानी में घोलकर पी जाएं, और शरीर पर लेप करें। इससे शारीरिक जलन में राहत मिलती है। • शरीर में कहीं भी जलन, दाह, भभका हो तो जलन वाले स्थान पर दाना मेथी के पत्ते या मेथी दाना को पानी में चटनी की तरह पीसकर लेप करें अथवा 4 चम्मच दाना मेथी 2 कप पानी में भिगोकर, छानकर रोजाना 2 बार पिलाने से आंतरिक जलन दूर हो जाती है। • शरीर में जलन...

मेथी के तेल के फायदे, उपयोग और नुकसान

तेल का उपयोग करना हमारे जीवन का ,हिस्सा है। चाहे खाना बनाना हो या सिर की मालिश करनी हो, हर चीज में तेल बड़ा काम आता है। इनके लिए जैतून, नारियल व सरसों जैसे तेल का उपयोग प्रचलित है। इन जाने-माने तेल के अलावा भी कई अन्य ऐसे एसेंशियल ऑयल हैं, जो हमें कई तरीकों से फायदा पहुंचा सकते हैं। ऐसे ही एक तेल के बारे में स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम बता रहे हैं। यह कोई आम तेल नहीं, बल्कि मेथी का तेल है। चौंक गए? अगर आप मेथी के तेल के बारे में ज्यादा नहीं जानते, तो स्टाइलक्रेज के इस लेख को पढ़ें। यहां हम मेथी के तेल का उपयोग और मेथी के तेल के फायदे के बारे में बता रहे हैं। साथ ही इसे बनाने की विधि और मेथी का तेल के नुकसान क्या हैं, यह भी बताएंगे। 1. वजन कम करने के लिए मेथी का तेल वजन कम करने में मददगार साबित हो सकता है। एनसीबीआई (नेशन सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की वेबसाइट पर प्रकाशित एक वैज्ञानिक शोध के मुताबिक, मेथी के अर्क में फाइबर व पॉलीफेनोल्स (Polyphenols) की अच्छी मात्रा होती है। ये दोनों कंपाउंड शरीर में चर्बी को जमने से रोकने में मदद कर सकते हैं। चर्बी कम होने पर वजन खुद-ब-खुद कम हो जाता है 4. ब्रेस्ट एनलार्जमेंट ब्रेस्ट एनलार्जमेंट के लिए तैयार किए जाने वाले हर्बल प्रोडक्ट में मेथी का भी उपयोग किया जाता है। इसी वजह से यह प्रचलित है कि मेथी के तेल के फायदे में ब्रेस्ट एनलार्जमेंट भी शामिल है। इससे संबंधित एक शोध में जिक्र है कि मेथी युक्त बेस्ट एनलार्जमेंट प्रोडक्ट के दुष्प्रभाव नहीं होते, लेकिन यह कितना प्रभावी होगा स्पष्ट नहीं है। साथ ही लंबे समय तक इसका उपयोग सुरक्षित है या नहीं, इस पर सटीक जानकारी नहीं है। इन्हीं कारण के चलते रिसर्च में कहा गया है कि इसके इस्तेमाल...

Fenugreek (Methi): Benefits, Uses, Side Effects and Dosage

• • • Sexual Health • • • • • • • Women Health • • • • • • • Skin Issues • • • • Hair Problem • • • • • Chronic • • • • • • • • • • • • • • Disease • Sexual Health • Podcast • Hospital Directory • Doctor Directory • Health T.V. • Web Stories • • Treatments • • • • • • • • • • Yoga And Fitness • • • • • • Women • • • • • • Other Topics • • • • • • • • • What is Fenugreek (Methi)? Fenugreek is a Fenugreekis native to the Mediterranean region, Southern Europe, and parts of Western Asia. It requires sufficient sunlight and fertile soil for its growth and is thus commonly cultivated in India, which is one of the largest producers of fenugreek in the world. Here, fenugreek leaves (methi) are commonly cooked as a Other than this, fenugreek is commonly used for The use of fenugreek dates back to the history of mankind. Fenugreek was used by ancient Greeks for the process of embalming, as evidenced by the remains of this herb in tombs. Due to its strong taste and smell, it is also used as a non- Some basic facts about Fenugreek • Botanical name: Trigonella foenum - graecum • Family: Fabaceae (Pea Family) • Common names: Methi, Methi dana, Greek Hay, Greek Clover • Sanskrit name: Bahuparni • Parts used: Seed and leaves • Energetics: Warm • • • • • • • • • • • • • • Fenugreek is a highly nutritious herb and has a high dietary fibre content, which assists with weight loss. It is rich in Galactomannan, which is a water-solubleheteropolysaccharideand helps in enhancing the weight loss p...

मेथी के फायदे

methi ke fayde:- भारत में मेथी एक लोकप्रिय जड़ी बूटी है। भूमध्यसागरीय क्षेत्र, दक्षिणी यूरोप और पश्चिमी एशिया के कुछ हिस्सों में मेथी की उत्‍पत्ति मानी जाती है। मेथी के पत्तों और दानों का इस्‍तेमाल किया जाता है। अपने स्‍वाद और खुशबू के कारण मेथी का इस्‍तेमाल खाने में भी किया जाता है एवं अनेक आयुर्वेदिक औषधियों में मेथी का प्रयोग किया जाता है। मेथी को बढ़ने के लिए पर्याप्‍त धूप और उपजाऊ मिट्टी की जरूरत होती है, इसीलिए भारत में सामान्‍य रूप से इसकी खेती की जाती है। मेथी के सबसे बड़े उत्‍पादकों में भारत का नाम भी शामिल है। मेथी की पत्तियों का इस्‍तेमाल सब्‍जी के रूप में किया जाता है और इसके बीजों से मसाले एवं दवाईयां तैयार की जाती हैं। methi ke fayde मेथी के बीज ट्राइगोनेलाइन, लाइसिन और एल-ट्रिप्टोफैन का एक समृद्ध स्रोत हैं। बीज में बड़ी मात्रा में सैपोनिन और फाइबर भी होते हैं जो मेथी के कई स्वास्थ्य लाभों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। विभिन्न प्रकार की स्थितियों के इलाज के लिए मेथी कोलेस्ट्रॉल कम करता है मेथी में सैपोनिन होता है जो वसायुक्त खाद्य पदार्थों से शरीर के कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को कम करने में मदद करता है। कुछ अध्ययनों से यह भी संकेत मिलता है कि शरीर में कोलेस्ट्रॉल , विशेष रूप से एलडीएल या खराब कोलेस्ट्रॉल के उत्पादन को कम करने में सैपोनिन की भूमिका होती है। उदाहरण के लिए, केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, सीएसआईआर, मैसूर, भारत के रेड्डी और श्रीनिवासन ने पाया कि मेथी चूहों में मौजूदा कोलेस्ट्रॉल पित्त पथरी को वापस लाने में मदद करती है। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि मेथी कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को काफी कम कर सकती है। रक्त शर्करा को नियंत्रित करता है और...