मोदी की मां का निधन

  1. PM Modi Mother Death: हीराबेन मोदी का निधन, जानें उनकी मां के संघर्षों की कहानी और उनकी अनोखी सीख
  2. LIVE PM Modi Mother Heeraben Passes Away at 99 Ahmedabad on Friday morning check more latest news
  3. Heeraben Modi: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, देश में शोक की लहर, क्या बोले लोग, पढ़ें
  4. Heeraben Modi Passed Away: मां के निधन पर भावुक हुए PM मोदी, लिखा
  5. हीरा बा का 100 साल की उम्र में निधन, अहमदाबाद रवाना हुए पीएम मोदी
  6. PM Narendra Modis mother Heeraben passed away


Download: मोदी की मां का निधन
Size: 20.22 MB

PM Modi Mother Death: हीराबेन मोदी का निधन, जानें उनकी मां के संघर्षों की कहानी और उनकी अनोखी सीख

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से. मोदी ने एक ब्लॉग में बताया था कि कि वडनगर के जिस घर में हम लोग रहा करते थे वो बहुत ही छोटा था. उस घर में कोई खिड़की नहीं थी, कोई बाथरूम नहीं था, कोई शौचालय नहीं था. कुल मिलाकर मिट्टी की दीवारों और खपरैल की छत से बना वो एक-डेढ़ कमरे का ढांचा ही हमारा घर था, उसी में मां-पिताजी, हम सब भाई-बहन रहा करते थे. मोदी ने एक ब्लॉग में बताया था कि हमारे छोटे से घर में मां को खाना बनाने में कुछ सहूलियत रहे इसलिए पिताजी ने घर में बांस की फट्टी और लकड़ी के पटरों की मदद से एक मचान जैसी बनवा दी थी. वही मचान हमारे घर की रसोई थी. मां उसी पर चढ़कर खाना बनाया करती थीं और हम लोग उसी पर बैठकर खाना खाया करते थे. सामान्य रूप से जहां अभाव रहता है, वहां तनाव भी रहता है. मेरे माता-पिता की विशेषता रही कि अभाव के बीच भी उन्होंने घर में कभी तनाव को हावी नहीं होने दिया. दोनों ने ही अपनी-अपनी जिम्मेदारियां साझा की हुईं थीं. उनकी मां समय की उतनी ही पाबंद थीं. उन्हें भी सुबह 4 बजे उठने की आदत थी. सुबह-सुबह ही वो बहुत सारे काम निपटा लिया करती थीं. गेहूं पीसना हो, बाजरा पीसना हो, चावल या दाल बीनना हो, सारे काम वो खुद करती थीं. काम करते हुए मां अपने कुछ पसंदीदा भजन या प्रभातियां गुनगुनाती रहती थीं. नरसी मेहता जी का एक प्रसिद्ध भज...

LIVE PM Modi Mother Heeraben Passes Away at 99 Ahmedabad on Friday morning check more latest news

LIVE PM Modi Mother Heeraben Last Rites : पंचतत्व में विलीन हुईं मोदी की मां , प्रधानमंत्री ने दी मुखाग्नि पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. पीएम मोदी ने उनके पार्थिव शरीर को कंधा दिया और उन्हें मुखाग्नि दी. राहुल गांधी, शशि थरूर, अखिलेश यादव समेत पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि दी है. Live Updates PM Modi Mother Heeraben funeral : पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 99 साल की थीं. उनको स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘मां जब भी छोड़ कर जाती हैं, सारा घर सूना हो जाता है. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता हीराबेन मोदी जी का निधन अत्यंत भावुक क्षण है. श्री कृष्ण जी से प्रार्थना है कि उन्हें बैकुंठ धाम में स्थान और श्री मोदी जी समेत सभी परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें.’’ • छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और प्रधानमंत्री मोदी के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित देश के सभी लोगों की सहानुभूति प्रधानमंत्री के साथ है. • शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने ट्वीट किया कि मां को खोने से अनाथ...

Heeraben Modi: पंचतत्व में विलीन हुईं पीएम मोदी की मां हीराबेन, देश में शोक की लहर, क्या बोले लोग, पढ़ें

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) पंच तत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी है. हीराबेन के अंतिम संस्कार में पीएम मोदी का पूरा परिवार शामिल रहा. उनका अंतिम संस्कार गांधीनगर के एक श्मशान घाट पर वैदिक रीति-रिवाज से हुआ है. शुक्रवार सुबह यूएन मेहता अस्पताल में उनका निधन हो गया था. जीवन के 100वें साल में उन्होंने अंतिम सांस ली. हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री गांधीनगर के बाहरी इलाके रायसन गांव में सुबह अपने भाई पंकज मोदी के आवास पहुंचे, जहां उनकी मां के पार्थिव शरीर को रखा गया था. प्रधानमंत्री मोदी सुबह यहां हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से सीधे अपने छोटे भाई के घर चले गए. उन्होंने अपनी मां के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और उनके चरण स्पर्श कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. बाद में, प्रधानमंत्री मोदी ने उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाते समय अर्थी को कंधा दिया. हीराबा के निधन पर राजनीति जगत में शोक की लहर है. आइए जानते हैं उनके निधन पर राजनेताओं ने क्या कुछ कहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के निधन पर शुक्रवार को गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है. मोदी ने 'मातृदेवोभव' की भावना और हीरा बा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला. मैं पुण्यात्मा की श...

Heeraben Modi Passed Away: मां के निधन पर भावुक हुए PM मोदी, लिखा

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मोदी (Heeraben Modi Passed Away) का आज, 30 दिसंबर को निधन हो गया. वह 100 साल की थीं. उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर (UN Mehta Institute of Cardiology and Research Centre) में अंतिम सांस ली. मां के निधन की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विटर पर बेहद भावुक ट्वीट करते हुए दी. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.' राजनाथ सिंह ने भी जताया शोक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम की मां के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ' पीएम मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है.एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.ॐ शांति!' देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में

हीरा बा का 100 साल की उम्र में निधन, अहमदाबाद रवाना हुए पीएम मोदी

Heeraben Modi Death News LIVE Updates: पंचतत्व में विलीन हुईं PM मोदी की मां हीरा बा, प्रधानमंत्री ने दी मुखाग्नि PM Modi Mother Death News Updates: पीएम की मां हीरा बा को मंगलवार को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां उनका शुक्रवार को निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं. पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी. गुजरात के गांधीनगर में एक श्मशान घाट में साधारण तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया. हीरा बा का शुक्रवार सुबह 3.30 बजे निधन हो गया था. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के घर पर लाया गया. जहां पीएम मोदी ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीरा बा के निधन की जानकारी देते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. हीरा बा के परिवार ने की भावुक अपील Posted by :- Prabhanjan Bhaduria हीरा बा के परिवार ने सभी से भावुक अपील की है. परिवार की ओर से कहा गया है किहम इस कठिन समय में उनकी प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं.सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें. यहीहीरा बा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. (इनपुट- हिमांशु मिश्रा) प्रियंका गांधी ने जताया दुख Posted by :- Prabhanjan Bhaduria कांग्रेस महासचिवप्र...

PM Narendra Modis mother Heeraben passed away

पीएम मोदी ने लिखा, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।' उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'मैं जब उनसे 100 जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, जीवं जव्वा जियो जियो जियो से काम और शुद्ध जीवन और शुद्ध।' मां हीराबेन के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी तुरंत गुजरात के अहमदाबाद स्थित अस्पताल पहुंचे थे। खबर है कि वह दोपहर 3.30 पर अस्पताल पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे रहे। एक दिन पहले ही अस्पताल की तरफ से मंगलवार को अस्पताल की तरफ से बयान जारी किया गया था, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में बिगड़ती तबीयत के कारण भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है।' साथ ही भारतीय जनता पार्टी सांसद जुगलजी ठाकुर ने कहा था कि हीराबेन को एक या दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल समेत भाजपा के कई नेता पीएम मोदी की मां की सेहत जानने हॉस्पिटल पहुंचे थे। 100 वर्षीय पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती थीं।