नरेंद्र मोदी के कितने भाई हैं

  1. PM Modi Birthday जानें पीएम मोदी के परिवार के बारे में अनसुनी बातें बेहद सादगी से रहते हैं परिवार के लोग
  2. कितनी बड़ी है PM Narendra Modi की Family, जानिए कौन क्या करता है अभी


Download: नरेंद्र मोदी के कितने भाई हैं
Size: 3.75 MB

PM Modi Birthday जानें पीएम मोदी के परिवार के बारे में अनसुनी बातें बेहद सादगी से रहते हैं परिवार के लोग

PM Modi Birthday: जानें पीएम मोदी के परिवार के बारे में अनसुनी बातें, बेहद सादगी से रहते हैं परिवार के लोग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगे। देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी की लोकप्रियता की तुलना किसी से नहीं है। बहुत लोगों को उनके परिवार के बारे में जानकारी नहीं है। नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क।PM Narendra Modi Birthday 2022 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपना 72वां जन्मदिन मनाएंगे। देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी की लोकप्रियता की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट में पीएम मोदी को दुनियाभर में सबसे अधिक लोकप्रिय नेता बताया गया था। वह गुजरात के चार बार सीएम रह चुके हैं और दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। इतने बड़े पद पर होने के बाद भी मोदी डाउन टू अर्थ रहते हैं, यानी को कोई दिखावा नहीं। यहां तक कि बहुत लोगों को उनके परिवार के बारे में भी जानकारी नहीं है। क्या करते हैं पीएम मोदी के परिवार के लोग पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को हुआ था। उनके पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी और मां का नाम हीराबेन है। नरेंद्र मोदी अपने भाई बहनों में तीसरे नंबर पर हैं। पीएम मोदी के कुल छह भाई बहन हैं, जिनके नाम सोमा मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, वसंतीबेन और हंसमुखलाल मोदी हैं, जिनमें पांच भाई और एक बहन हैं। वसंतीबेन प्रधानमंत्री मोदी की बहन होने के बाद भी एक सामान्य जीवन जी रही हैं। वह एक गृहणी हैं और उनके पति LIC में कार्यरत है। पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई सोमा मोदी हैं, जो स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे, लेकिन अब रिटायर हो चुके हैं। पीएम मोदी के भाई चलाते हैं दुकान पी...

कितनी बड़ी है PM Narendra Modi की Family, जानिए कौन क्या करता है अभी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही 7 लोक कल्याण मार्ग में अकेले रहते हैं, लेकिन उनका पूरा परिवार है. पीएम मोदी के पिता का नाम दामोदरदासभाई मोदी है, जो 5 भाई थे. प्रधानमंत्री मोदी 5 भाई हैं. जबकि एक बहन हैं. जिनका नाम वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी है. चलिए आपको पीएम मोदी के परिवार के सदस्यों के बारे में बताते हैं. पीएम मोदी के पिता 5 भाई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता दामोदर दास भाई मोदी 5 भाई थे. उनका नाम नरसिंह दास, नरोत्तम दा, जगजीवन दास, कांतिकाल, जयंतीलाल, कांतिलाल और जयंती लाल था. पीएम मोदी के चाचा जयंती लाल की बेटी लीना बेन के पति विसनगर में बस कंडक्टर थे. पीएम मोदी का परिवार कम लाइमलाइट में रहता है और मध्यवर्गीय परिवार का जीवन गुजर बसर कर रहे हैं. पीएम मोदी की एक बहन- पीएम मोदी की एक बहन है, जिसका का नाम वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी है. वासंतीबेन पांचवें नंबर की संतान हैं. उनके पति का नाम हसमुख भाई है. हसमुख भाई एलआईसी में काम करते थे. 5 भाई हैं पीएम मोदी- पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी है. जबकि उनके दूसरे बड़े भाई का नाम अमृतभाई मोदी है. पीएम मोदी तीसरे नंबर पर आते हैं. जबकि चौथे नंबर के प्रह्लाद मोदी नरेंद्र मोदी से 2 साल छोटे हैं. पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई पंकज भाई मोदी हैं. सोमभाई मोदी का परिवार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमभाई मोदी है. सोमभाई स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे और रिटायर हो चुके हैं. सोमभाई अहमदाबाद में एक ओल्ड एज होम चलाते हैं. हालांकि सोमभाई प्रधानमंत्री मोदी से अपने संबंधों को सबसे सामने नहीं बताते हैं. उनका कहना है कि उनके और पीएम मोदी के बीच एक परदा है. अमृतभाई मोदी का परिवार- पीएम मोदी के एक भाई का नाम अमृतभा...