पॉइंट टेबल टेस्ट चैंपियनशिप 2023

  1. IPL Points Table 2023: आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल, लेटेस्ट ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट
  2. WTC 2023 Final: शास्त्री, पोंटिंग, अकरम ने ऑस्ट्रेलिया को बताया फेवरेट, राहुल द्रविड़ ने दी शानदार प्रतिक्रिया
  3. WTC Final 2023: यहां जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच की सेशन दर सेशन भारतीय टाइमिंग
  4. ICC Confirms Details Of Next World Test Championship 2023 And New Points System
  5. दोनों से 6 स्थिति बनेंगी, जानें टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत पर क्या असर होगा


Download: पॉइंट टेबल टेस्ट चैंपियनशिप 2023
Size: 40.26 MB

IPL Points Table 2023: आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल, लेटेस्ट ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्ट

IPL Points Table: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 मैचों की सभी लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) फ़ोन पर आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप के माध्यम से फ्री में देख सकते है. लीग स्टेज केसमाप्त हो जाने के बाद चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचीं है जिसमें गुजरात टाइटन्स (GT), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) शामिल है. ऑरेंज कैप (Orange Cap) की बात करें तो RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 730 रनों के साथ टॉप पर बने हुए है. पर्पल कैप (Purple Cap) की बात करें तो गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद शमी 24 विकेट के साथ टॉप पर है. आईपीएल के सभी मैचों की टीवी पर लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1HD, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3HD पर प्रसारित किया जा रहा है. आईपीएल 2023 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) नीचे दी गई है. साथ ही आप यहां ऑरेंज कैप (Orange Cap) और पर्पल कैप (Purple Cap) की लेटेस्ट और अपडेटेड लिस्ट देख सकते है. आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table 2023): रैंक टीम मैच जीत हार पॉइंट्स नेट रन रेट टाई मैच बेनतीजा मैच 1 गुजरात टाइटन्स (GT) 14 10 4 20 +0.809 0 0 2 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 14 8 5 17 +0.652 0 1 3 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 14 8 5 17 +0.284 0 1 4 मुंबई इंडियंस (MI) 14 8 6 14 -0.044 0 0 5 राजस्थान रॉयल्स (RR) 14 7 7 14 +0.148 0 0 6 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 14 7 7 14 +0.135 0 0 7 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 14 6 8 12 -0.239 0 0 8 पंजाब किंग्स (PBKS) 14 6 8 12 -0.304 0 0 9 दिल्ली कैपिटल्स (DC) 14 5 9 10 -0.808 0 ...

WTC 2023 Final: शास्त्री, पोंटिंग, अकरम ने ऑस्ट्रेलिया को बताया फेवरेट, राहुल द्रविड़ ने दी शानदार प्रतिक्रिया

इन तीनों महान हस्तियों ने ऑस्ट्रेलिया को भारत की तुलना में डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल ट्रॉफी उठाने के लिए थोड़ा ज्यादा फेवरेट बताया है। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है कि भारत के पास जसप्रीत बुमराह नहीं है। पोंटिंग (Ricky Ponting) का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2023 के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तुलना में थोड़े थके हुए हैं। वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी कंगारुओं को चुना है। ऐसे में राहुल द्रविड़ ने कहा है कि, 'जो भी कुछ होगा वह अगले 5 दिनों में होगा। जो भी इससे पहले हुआ, या जो भी कुछ कहा गया है, वह मायने नहीं रखता। कौन फेवरेट है और कौन नहीं, यह दोनों टीमें शानदार हैं जो खेल रही है।' 'दोनों टीमों के पास अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलते हैं और 20 विकेट लेने के साथ स्कोर भी करते हैं, तो यह मैच जीत जाएंगे। यह अच्छी बात है कि ज्यादा हाइप नहीं है।' WTC Final: केएस भरत ने किया बड़ा खुलासा, बताया कि फाइनल के लिए धोनी ने उनको क्या सलाह दी द्रविड़ कहते हैं कि, 'आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेलने से पहले देखना होगा कि यह पिछले 2 साल के शानदार रिजल्ट का नतीजा है। आपको पूरी प्रोसेस पर ध्यान देना होगा जिसमें आप बहुत सारे पॉजिटिव ले सकते हैं। हमने इसी साइकिल की पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति ऊंची रखी, ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया, फिर यहां पर सीरीज ड्रा की।'

WTC Final 2023: यहां जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच की सेशन दर सेशन भारतीय टाइमिंग

WTC Final Match Session Timings in India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंग्लैंड के 'द ओवल' में कल यानी 7 जून को टेस्ट क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर देखने के लिए मिलेगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में की गई 2 साल की मेहनत के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट टेबल में टॉप के दो स्थानों को हासिल करते हुए इस फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है। इस समय क्रिकेट देखने का ज्यादा प्रचलित तरीका अपने मोबाइल पर मैच का लुत्फ किसी भी जगह उठाना है। ऐसे में डिजनी प्लस हॉटस्टार आपकी गो टू ऐप साबित होने वाली है, जिस पर आप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख पाएंगे। World Test Championship Final: लाल गेंद से ही क्यों खेला जाता है टेस्ट क्रिकेट आइए जानते हैं, भारतीय समय अनुसार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में सेशन दर सेशन क्या टाइमिंग रहेगी- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में रिजर्व डे भी रखा गया है जो 12 जून को है। अगर शुरुआती 5 दिनों में निर्धारित 90 ओवर नहीं हो पाते हैं और मैच का रिजल्ट नहीं मिल पाता है तो मुकाबला छठे दिन के लिए आगे बढ़ जाएगा। लेकिन अगर मैच सभी ओवर होने के बावजूद पांचवे दिन ड्रा हो जाता है तो दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी बांट दी जाएगी।

ICC Confirms Details Of Next World Test Championship 2023 And New Points System

यह भी पढ़ें • कैसे दिखते विराट कोहली जो सच में होते किंग, डॉक्टर से लेकर पायलट तक, AI ने दिखाए 10 निराले अवतार • महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या • माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड सीरीज के आधार पर भी प्वाइंट्स निर्धारित इसके अलावा सीरीज के आधार पर भी प्वाइंट्स निर्धारित किए गए हैं. एक टेस्ट सीरीज में यदि 2 टेस्ट हैं तो उसमें 24 अंक होंगे, वहीं. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 36 अंक, 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 48 अंक और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कुल 60 अंक निर्धारित किए गए हैं. बता दें कि पहले हर सीरीज के 120 अंक होते थे, फिर चाहे यह दो टेस्ट की सीरीज हो या पांच टेस्ट की सीरीज हो. लेकिन इस बार में प्रत्येक मैच के समान अंक होंगे. 12 points available every match, irrespective of series length Teams to be ranked on percentage of points won The new points system for पूरा शेड्यूल ( World Test Championship 2021-23 Cycle) ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के दौरान 9 टीमों टेस्ट मैच खेलेगी और फाइऩल में पहुंचने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने घर पर टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके अलावा घर से बाहर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने हैं. बांग्लादेश टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के दौरान बांग्लादेश की टीम अपने घर पर पाकिस्तान, भारत और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी, वहीं, साउथ अफीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम का दौरा बांग्लादेश करेगी. इंग्लैंड इंग्लै...

दोनों से 6 स्थिति बनेंगी, जानें टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत पर क्या असर होगा

अब टीम इंडिया का लक्ष्य फरवरी-मार्च महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने पर है। यह ट्रॉफी भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 टेस्ट मैच खेलेगी। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम की नजरें अगले 4 दिन मेलबर्न के मैदान पर टिकी रहेंगी। क्योंकि, वहां साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंड-डे टेस्ट खेला जा रहा है और यह टेस्ट जीतकर साउथ अफ्रीकी टीम पॉइंट टेबल में भारत की बराबरी पर आ सकती है। मीरपुर टेस्ट के बाद देखेंगे WTC पॉइंट टेबल की स्थिति की सिचुएशन पर नजर डालेंगे। उससे पहले जानिए किस टीम के कितने मैच बचे हैं? ऑस्ट्रेलिया का फाइनल खेलना लगभग तय ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है। उसके 76% से ज्यादा पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया को अभी 6 टेस्ट और खेलने हैं। 2 साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में और चार भारत के खिलाफ विदेश में। कंगारू टीम अगर यहां से बहुत ज्यादा खराब न खेले तो उसका फाइनल खेलना लगभग पक्का है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पॉइंट टेबल पर असर...पहले जानिए बॉक्सिंग-डे टेस्ट के बारे में... क्रिसमस के अगले दिन यानी कि 26 दिसंबर को बॉक्सिंग-डे कहते हैं। इस दिन दुनिया में कहीं भी खेला जाने वाला टेस्ट मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट कहलाता है। इसकी शुरुआत मेलबर्न में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से 1950 में हुई थी। इस बार 2 बॉक्सिंग डे टेस्ट होने हैं। पहला, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच और दूसरा पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच। कराची में होने जा रहे पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच से भारत की मौजूदा स्थिति पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसे में हम मेलबर्न पर होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट की 3 स्थितियां देखेंगे... पहला : ऑस्ट्रेलिया जीता तो अगर ...