पठान सूट

  1. सूट ने कहा (soot ne kaha) Meaning in English
  2. Fact check Shah Rukh Khan flaunts 8 pack abs in Pathaan on the strength of Rubber Bodysuit shocking truth behind viral photo
  3. RJD Iftar Party नीतीश


Download: पठान सूट
Size: 7.24 MB

सूट ने कहा (soot ne kaha) Meaning in English

Español Русский عربى Български বাংলা Český Dansk Deutsch Ελληνικά Suomi Français עִברִית Hrvatski Magyar Bahasa indonesia Italiano 日本語 한국어 മലയാളം मराठी Bahasa malay Nederlands Norsk Polski Português Română Slovenský Slovenščina Српски Svenska தமிழ் తెలుగు ไทย Tagalog Turkce Українська اردو Tiếng việt 中文

Fact check Shah Rukh Khan flaunts 8 pack abs in Pathaan on the strength of Rubber Bodysuit shocking truth behind viral photo

मुंबईः शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ (Pathaan) दिन पर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. एसआरके के फैंस ने उनके 4 साल के बाद की वापसी को धमाकेदार बना दिया है. वहीं शाहरुख ने भी फैंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पठान में शाहरुख (Shah Rukh Khan Pathaan) का लुक से लेकर ट्रांसफॉर्मेशन तक चर्चा में बना हुआ है. लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने उनकी मेहनत और ट्रांसफॉर्मेशन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसके जरिए ये कहने की कोशिश की जा रही है कि ‘पठान’ में नजर आ रहे शाहरुख के 8 पैक ऐब्ज असली नहीं बल्कि नकली हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को लेकर यही तो यही दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान ने पठान में अपनी बॉडी दिखाने के लिए रबड़ से बना बॉडीसूट पहना था, जिसके जरिए वह अपने 8 पैक ऐब्ज फ्लॉन्ट कर रहे थे. तस्वीर देखने के बाद शाहरुख के फैंस भी निराश लग रहे हैं. वायरल हो रही फोटो में दो लोगों को शाहरुख को ऐब्ज वाला बॉडीसूट पहनाते देखा जा सकता है. जिसे शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि शाहरुख के ऐब्ज असली नहीं हैं और ये रबड़ के बॉडीसूट की देन है. तो अगर आप भी शाहरुख की इस वायरल तस्वीर को लेकर निराश हैं या फिर ये सोच रहे हैं कि उनके ये ऐब्ज नकली हैं तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. क्योंकि, अब इस वायरल तस्वीर का सच सामने आ गया है. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर शाहरुख की नहीं बल्कि किसी और की ही है, जिस पर उनका चेहरा मॉर्फ (चेहरे के ऊपर किसी और का चेहरा लगाना) किया गया है. जी, बिलकुल सही पढ़ रहे हैं आप, शाहरुख को बॉडीसूट पहनाने वाली ये तस्वीर असली नहीं फर्...

RJD Iftar Party नीतीश

RJD Iftar Party: नीतीश-तेजस्वी को फैंसी ड्रेस से फुर्सत नहीं, सीएम-डिप्टी CM के पहनावे पर बिफरे ओवैसी बिहार की राजनीति में इफ्तार पार्टी को लेकर घमासान छिड़ा है। पहले सीएम आवास पर नीतीश की इफ्तार पार्टी के बाद रविवार को राजद की तरफ से दावत-ए-इफ्तार में नेताओं का महाजुटान हुआ। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश और तेजस्वी पर इसको लेकर निशाना साधा है। पटना, जागरण डिजिटल डेस्क। बिहार में रामनवमी पर हिंसा के बाद अब इफ्तार पार्टी पर राजनीति तेज है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संग महागठबंधन के बड़े नेताओं का जुटान हुआ।इफ्तार पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के पहनावा राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन गया। वहीं, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी सीएम और डिप्टी सीएम के पहनावे पर तंज कसा। ओवैसी ने कहा किसासाराम और नालंदा में हुई हिंसा के ज़िम्मेदार हिन्दुत्ववादियों को जेल भेजने के बजाय मुसलमान लड़कों और बच्चों को ही गिरफ़्तार किया जा रहा है। दूसरी ओर बिहार के "सेक्युलर" मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को फैंसी ड्रेस से फुर्सत ही नहीं मिलती। हिंसा रोकने में नाकामयाब रही सरकार- ओवैसी ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार और राजद की सरकार हिंसा को रोकने में नाक़ामयाब रही है। हिंसा के बाद अभी तक मुआवज़ा देने की बात नहीं हुई। न ही पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया। बजाय इसके इफ्तार पार्टी की जाती है और खजूर खाए जाते हैं।AIMIM चीफ ने कहा कि सासाराम में बड़ी तादात में मुसलिम लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है। जिनके घरों को लूटा गया, उन्हें ही हिरासत में ले रहे हैं। 10-10 घंटे थाने ...