पटियाला हाउस

  1. Jacqueline Fernandez Arrives At Delhi Patiala House Court Seeking Permission To Travel Abroad
  2. Patiala House Movie Review
  3. Delhi Patiala House Court Extends The Custody Of Amritpal Singh And Amrik Singh For 10 Days
  4. Shikhar Dhawan को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से मिली राहत, 3 साल बाद बेटे से मिल पाएंगे धवन, shikhar dhawan gets relief from delhi court dhawan will be able to meet his son after 3 years
  5. Patiala House Court Adjourns Hearing Of Thug Sukesh Chandrashekhar Cheating Case Rajokri Victim Women ANN
  6. Delhi : Patiala House Court Refuses To Grant Transit Remand Of Amritpal And Amrik Singh To Punjab Police


Download: पटियाला हाउस
Size: 46.42 MB

Jacqueline Fernandez Arrives At Delhi Patiala House Court Seeking Permission To Travel Abroad

Money Laundering Case: कॉनमैन सुकेश चंद्र से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आरोपी हैं. वहीं एक्ट्रेस को किसी काम के चलते विदेश जाना है. ऐसे में जैकलीन आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची हैं. एक्ट्रेस ने कोर्ट से विदेश जाने की मंजूरी देने की अपील की है. कॉनमैन सुकेश चंद्र के साथ जैकलीन की तस्वीरें हुई थीं वायरल बता दें कि कि जैकलीन फर्नांडिस का नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ने के बाद वे चर्चा में आ गई थीं. दोनों की पर्सनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद जबरनवसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उस पर आरोप है कि उसने रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी की है. इसमें कई बड़े-बड़े सेलेब्स और अमीरजादों का नाम शामिल हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन फर्नांडिस को भी आरोपी बनाया था. इस मामले में जैकलीन से ईडी ने कई बार पूछताछ की थी. केस से नोरा फतेही का नाम भी जुड़ा है. जैकलीन फर्नांडिस पर क्या हैं आरोप ईडी के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और नोरा फतेही पर आरोप है कि उन्होंने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से महंगी कारें और दूसरे कई बेशकीमती तोहफे लिए थे. हालांकि जैकलीन ने कहा था कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है. वहीं जैकलीन ने कहा था कि नोरा ने सुकेश से गिफ्ट्स लिए थे. इसके बाद नोरा फतेही ने जैकलीन के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया. नोरा ने जैकलीन पर आरोप लगाया है कि उन्होने अपने फायदे के लिए उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिश की है. नोरा ने ये भी दावा किया था कि वे सुकेश...

Patiala House Movie Review

PR निर्माता : भूषण कुमार, मुकेश तलरेजा, किशन कुमार, ट्विंकल खन्ना, जोएब स्प्रिंगवाला निर्देशक : निखिल आडवाणी संगीत : शंकर-एहसान-लॉय कलाकार : अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, ऋषि कपूर, डिम्पल कपा‍ड़िया, प्रेम चोपड़ा, टीनू आनंद सेंसर सर्टिफिकेट : यू * 2 घंटे 28 मिनट * 17 रील रेटिंग : 2/5 इस समय सारे निर्माता-निर्देशक कोशिश कर रहे हैं कि उनकी फिल्म की कहानी वास्तविकता के निकट हो क्योंकि दर्शक इस तरह की फिल्में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, लेकिन ‘पटियाला हाउस’ एक ऐसी कहानी पर बनी फिल्म है, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। स्क्रीनप्ले कुछ इस तरह लिखा गया है कि फिल्म पूरी तरह से बाँधकर नहीं रख पाती। निश्चित रूप से फिल्म में कुछ ‘टचिंग मोमेंट्स’ हैं, कुछ बेहतरीन दृश्य हैं, लेकिन ठोस कहानी के अभाव में ये असरदायक साबित नहीं हो पाते। पटियाला हाउस एक ऐसे परिवार की कहानी है जो पी‍ढ़ियों से साउथहॉल लंदन में रह रहा है। इस परिवार के मुखिया हैं बाबूजी (ऋषि कपूर), जिनके कुछ कानून-कायदे हैं जिसका पालन करना परिवार के हर सदस्य के लिए अनिवार्य है, भले ही आप सहमत हों या नहीं। बाबूजी को ब्रिटिश और उनकी हर चीज से नफरत है। इसका कारण है वर्षों पहले की एक घटना, जिसमें बाबूजी के आदर्श मि.सैनी की हत्या कर दी गई थी। बाबूजी के परिवार की नई पीढ़ी अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं, लेकिन बाबूजी के प्रति प्यार और सम्मान की खातिर उन्हें सपनों को एक तरफ रखना पड़ता है। बाबूजी का बेटा 17 वर्ष का परघट सिंह उर्फ गट्टू (अक्षय कुमार) एक उभरता हुआ तेज गेंदबाज था, इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट खेल सकता था, लेकिन बाबूजी ने अँग्रेजों की टीम से खेलने से मना कर दिया। PR 17 वर्ष बाद 34 वर्ष के गट्टू को एक बार फिर इंग्लैंड की तरफ से...

Delhi Patiala House Court Extends The Custody Of Amritpal Singh And Amrik Singh For 10 Days

दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह की हिरासत 10 दिन के लिए बढ़ा दी है. अब दोनों को ही 6 जून तक एनआईए की हिरासत में रहना होगा. इन्हें यूएपीए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था.इन दोनों आरोपियों को एनआईए के द्वारा आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. कनाडा स्थित अर्श डल्ला के दो सहयोगियों को एनआईए की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा था, ये दोनों फिलीपींस के मनीला से दिल्ली पहुंचे थे. आंतकी अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह को आज NIA की कस्टडी खत्म होने पर पटियाला हाउस अदालत स्थित विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. इनके खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज है और ये आतंकी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. इनसे पूछताछ कर पता लगाना है कि ये हथियारों और फंड का कहां से प्रबंध करते थे. दोनों के खिलाफ पिछले साल 20 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था. ये भी पढ़ें :

Shikhar Dhawan को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से मिली राहत, 3 साल बाद बेटे से मिल पाएंगे धवन, shikhar dhawan gets relief from delhi court dhawan will be able to meet his son after 3 years

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने कहा कि अकेले मां का बच्चे पर विशेष अधिकार नहीं होता है और क्रिकेटर शिखर धवन से अलग हो चुकी पत्नी आयशा मुखर्जी को आदेश दिया है कि वह अपने नौ साल के बेटे को एक पारिवारिक मिलन के लिए भारत लाएं. दोनों ने तलाक और बच्चे की कस्टडी को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों जगहों पर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है. पटियाला हाउस कोर्ट के जस्टिस हरीश कुमार ने बच्चे को भारत लाने पर आपत्ति जताने के लिए मुखर्जी को फटकार लगाई. फैमिली कोर्ट को बताया गया कि धवन के परिवार ने अगस्त 2020 से बच्चे को नहीं देखा है. पारिवारिक मिलन पहले 17 जून के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन बच्चे के स्कूल की छुट्टी को देखते हुए इसे 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया. हालांकि, मुखर्जी ने फिर से आपत्ति जताते हुए दावा किया कि यह आयोजन असफल होगा क्योंकि नई तारीख के बारे में कई विस्तारित परिवार के सदस्यों से सलाह नहीं ली गई थी. न्यायाधीश ने कहा कि भले ही धवन ने अपने विस्तारित परिवार से परामर्श नहीं किया, इसके गंभीर परिणाम नहीं होंगे. न्यायाधीश ने स्वीकार किया कि बच्चा अगस्त 2020 से भारत नहीं आया है और धवन के माता-पिता तथा परिवार के अन्य सदस्यों को बच्चे से मिलने का अवसर नहीं मिला है. इसलिए जज ने बच्चे के अपने दादा-दादी से मिलने की धवन की इच्छा को वाजिब माना. न्यायाधीश ने बच्चे को भारत में धवन के घर और रिश्तेदारों से परिचित न होने देने के मुखर्जी के तर्को पर सवाल उठाया. बच्चे के स्कूल की छुट्टी और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि बच्चा धवन के साथ सहज है, न्यायाधीश ने बच्चे को भारत में कुछ दिन बिताने के उनके अनुरोध को यथार्थवादी पाया. न्यायाधीश ने कहा कि धवन से मिलने में बच्चे की सहजता के...

Patiala House Court Adjourns Hearing Of Thug Sukesh Chandrashekhar Cheating Case Rajokri Victim Women ANN

Sukesh Chandrashekhar News: पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala Court) में ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले को लेकर मंगलवार (16 मई) को सुनवाई टाल दी गई. जिसकी सुनवाई अब 13 जुलाई को होगी. ईडी ने बताया कि चार्जशीट की कॉपी और दूसरे दस्तावेज आरोपियों को दे दिए गए हैं. वहीं सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने दस्तावेजों की जांच के लिए समय मांगा है. ठग सुकेश चंद्रशेखर ने रजोकरी की रहने वाली जपना सिंह नाम की महिला से लगभग 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. खुद को बताया था लॉ सेकेट्री दरअसल, जुलाई 2021 में ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जपना सिंह को लैंडलाइन नंबर से कॉल की थी और खुद को लॉ सेक्रेटरी बताया था. इसके साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में बंद जपना के पति मालविंदर सिंह की सुरक्षा का हवाला दिया और उनसे सहयोग करने की बात कर 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. सुकेश चंद्रशेखर ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया. महिला के साथ ऐसे की थी धोखाधड़ी जब सुकेश चंद्रशेखर ने जपना को लैंडलाइन नंबर से कॉल किया था तो उसने खुद की पहचान विनोद राज गोपालन के रूप ने बताई थी. सुकेश ने धोखाधड़ी में फंसाने के लिए पहले जपना को कॉल कर कहा था कि लॉ सेक्रेटरी आप से बात करना चाहते हैं. इसके बाद उसने दोबारा लैंडलाइन नंबर से जपना को कॉल की थी. इसके बाद सुकेश ने जपना से अलग-अलग तारीख में 4 करोड़ रुपये वसूले. जपना से की गई इस ठगी का पैसा पीएम केअर फंड के नाम से फर्जी एकाउंट में ट्रांसफर करवाया जाता था. इस पैसे के साथ ही महिला को रसीद भी दी जाती थी. सुकेश ने बड़े ही शातिर तरीके से धोखाधड़ी को अंजाम दिया था, जिसके बाद इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर को ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया. यह ...

Delhi : Patiala House Court Refuses To Grant Transit Remand Of Amritpal And Amrik Singh To Punjab Police

नई दिल्‍ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने खालिस्तान टाइगर फोर्स से संबधित दो व्यक्तियों अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की पंजाब पुलिस को ट्रांजिट रिमांड देने से मना कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि आवेदन में देरी हुई है. दोनों आरोपी एनआईए के एक मामले में न्यायिक हिरासत में है. आरोपी कथित तौर पर कनाडा स्थित आतंकवादी अर्शदीप ढल्ला से संबंधित है.ड्यूटी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ईशा सिंह ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों को आज पेशी वारंट जारी कर पंजाब की संबंधित अदालत में पेश किया जाना था. कोर्ट ने कहा कि अर्जी आज सुबह 11:55 बजे दाखिल की गई है और लुधियाना पहुंचने में 5-6 घंटे लगेंगे. यह भी पढ़ें • Weather Update: दिल्ली में लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, IMD ने हल्की बारिश की जताई संभावना • DU Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, क्लासेस अगस्त से • लंदन विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले अलगाववादी अमृतपाल सिंह के करीबी अवतार सिंह का निधन अदालत ने कहा कि भले ही आरोपी व्यक्तियों को पंजाब ले जाने के आवेदन को अनुमति दी जाती तो भी आरोपियों को शाम 5 बजे से पहले अदालत में पेश करना संभव नहीं होगा. आवेदन देर से आया है. कोर्ट ने कहा कि यदि उपरोक्त को पंजाब के जगराओं में संबंधित अदालत के समक्ष पेश किया जाना था, तो आईओ को समय पर अर्जी दायर करनी चाहिए थी. पंजाब पुलिस ने पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं सदर में दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में उनका ट्रांजिट रिमांड मांगा था. इससे पहले, पंजाब पुलिस ने जनवरी 2023 में जबरन वसूली, आर्म्स एक्ट और यूएपीए से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. कोर्ट ने छह जून को दोनों आरोपियों अमृतपाल सिंह उर्फ अम्मी और अमरीक सिंह...