रानी रंगीली हिचकी

  1. ऐसा होगा रानी का हिचकी टूर
  2. रानी मुखर्जी ने ऐसे की थी ‘ब्लैक’ और ‘हिचकी’ के किरदारों की तैयारी, दिव्यांग दिवस पर साझा किए राज
  3. तो एेसे एक हिचकी पर आधारित है रानी का आगे का फिल्मी करियर
  4. Rani mukerjis hichki world wide and china box office collection


Download: रानी रंगीली हिचकी
Size: 1.1 MB

ऐसा होगा रानी का हिचकी टूर

मुंबई। रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी जल्द सिनेमाघरोंं में दस्तक देने वाली है, जिसको लेकर रानी इन दिनों प्रमोशनल एक्टिविटी में व्यस्त हैं। इस फिल्म को लेकर रानी जल्द एक टूर पर जाएंगी। इस दौरान वो अपनी कमजोरी के कारण सामाजिक भेदभाव का शिकार होने वाले एेसे लोगों से मिलेंगी जिन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी शक्ति बनाया और समाज के सामने उदाहरण पेश किया। रानी मुखर्जी अपनी फिल्म हिचकी को लेकर पूरे देश में अलग-अलग जगहों पर जाने वाली हैं। उनका फोकस यह है कि फिल्म के जरिए एक पॉजीटिव मैसेज लोगों को दिया जाए कि लोग अपनी वीकनेस को स्ट्रेंथ बनाएं। इसके लिए वो एक टूर पर जाएंगी और रियल लाइफ में कमजोरी के कारण सामाजिक भेदभाव का शिकार होने के बावजूद अनोखा कार्य करने वाले लोगों से मुखातिब होंगी। सूत्रों के मुताबिक रानी उन लोगों को हाईलाइट करना चाहती हैं जिन्होंने कई परेशानियों के बावजूद अपनी शक्ति के पहचानकर सफलता हासिल की। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान रानी अपने कैरेक्टर से काफी अटैच हो गई थी जिसे टॉरेट सिंड्रोम रहता है। इसलिए वो एेसे लोगों से इंस्पायर्ड हैं जिन्होंने अपना हर दिन अपनी कमजोरी के साथ जिया, लेकिन हर दिन अपनी कमजोरी को हराकर आगे बड़े हैं। इस प्रमोशनल टूर के दौरान वो एेसे ही लोगों से मिलने वाली हैं। रानी ने इसको लेकर कहा है कि, हिचकियां या फिर चुनौतियां हर एक के जीवन का हिस्सा हैं। चुनौतियों से हमको हर दिन डील करना होता है। कुछ लोगों को उनकी आइडेंटिटी या फिर वीकनेस के कारण सामाजिक भेदभाव का शिकार होना पड़ता है लेकिन एेसी स्थिति में वो अपनी वीकनेस को स्ट्रेंथ बनाते हैं। मेरे लिए एेसे लोगों की स्टोरी काफी इंस्पायरिंग है जिन्होंने कई हिचकियों को लड़कर हराया। मुझे लगता है कि...

रानी मुखर्जी ने ऐसे की थी ‘ब्लैक’ और ‘हिचकी’ के किरदारों की तैयारी, दिव्यांग दिवस पर साझा किए राज

रानी मुखर्जी के करियर में दर्शक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में उनकी अदाकारी की तारीफ आज भी करते हैं। इसके बाद आई एक और फिल्म ‘हिचकी’ में भी रानी मुखर्जी ने एक अक्षम किरदार कामयाबी के साथ निभाया। ‘ब्लैक’ की दिव्यांग लड़की मिशेल मैकनली की भूमिका में उनके निर्दोष अभिनय तथा सुपरहिट ‘हिचकी’ में टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित नैना माथुर वाले उनके किरदार ने एक नई सामाजिक बहस को जन्म दिया। विश्व दिव्यांग दिवस पर रानी ने अपने इन दोनों किरदारों के बारे में खास बातें साझा की हैं। रानी कहती हैं, “ये दोनों फिल्में अद्भुत व संवेदनशील फिल्में रही हैं। इनमें काम करके मैंने मानवता के बारे में बहुत कुछ सीखा। मेरा मानना है कि मुझे एक बेहतर मनुष्य बनाने में इन फिल्मों का हाथ रहा है। मैं खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं कि मुझको इन फिल्मों में काम करने तथा संजय लीला भंसाली और सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा के ऐसे खूबसूरत सिनेमैटिक विजन का हिस्सा बनने का मौका मिला। मैं उम्मीद करती हूं कि ये फिल्में सबके साथ बराबरी का वर्ताव करने की जरूरत को लेकर समाज के अंदर सार्थक पहल करने में सफल रहीं।” रानी का कहना है कि मिशेल मैकनली और नैना माथुर के किरदारों ने एक मनुष्य के तौर पर उन्हें मजबूत बनाया है। वह आगे बताती हैं, “मैं ऐसे लोगों के संकल्प से वाकिफ हुई जो अपनी आकांक्षांओं के रास्ते में खड़ी तमाम बाधाओं के बावजूद विजयी होने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ रहते हैं। इन दमदार लड़कियों के किरदार को स्क्रीन पर जीवंत करके मैं एक मजबूत इंसान बनी हूं। ईश्वर की कृपा से मैं बोल सकती हूं, देख सकती हैं, सुन सकती हूं; और इंसान होने के नाते मैं इसे महसूस कर सकती हूं। हो सकता है कि हम लोग इन चीजों की कदर ही न जानते हों।” रानी कहती हैं, ''इस द...

तो एेसे एक हिचकी पर आधारित है रानी का आगे का फिल्मी करियर

रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनका फिल्मी करियर इस बात पर आधारित है कि फिल्म 'हिचकी' बॉक्स ऑफिस पर कैसा व्यापार करती है। इस बारे में बताते हुए रानी मुखर्जी कहती हैं, 'मेरे करियर के आगे की बातें मेरे ख्याल से फिल्म 'हिचकी' बॉक्स ऑफिस पर कैसा करती है, इस पर आधारित है क्योंकि एक कलाकार के लिए यह बातें जानना बहुत मायने रखती हैं कि आप कहा खड़े हो, जिसमें आपकी बॉक्स ऑफिस वैल्यू क्या है, आपकी कमर्शियल वैल्यू क्या है। आपको वाकई दर्शक दोबारा पर्दे पर देखना चाहती हैं या नहीं। यह सब कुछ तब होता है, जब आपकी फिल्म आती है। आपको सभी पैरामीटर पता चल जाते हैं। आपको पता चल जाता है कि लोग फिर से आपको देखना चाहते हैं या नहीं। यह सब कुछ मेरे लिए फिल्म 'हिचकी' पर आधारित है।' गौरतलब है कि फिल्म 'हिचकी' रानी मुखर्जी की शादी और बच्ची होने के बाद पहली कमबैक फिल्म है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक ऐसी टीचर की भूमिका निभाई है जोकि बोलने से पहले हकलाती है। इस फिल्म का निर्माण मनीष शर्मा और यशराज प्रोडक्शन ने मिलकर किया है। इस फिल्म को करने के लिए आदित्य चोप्रा ने रानी मुखर्जी को प्रेरित किया था। फिल्म 'हिचकी' 12 फरवरी को रिलीज हो रही है जिसका निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है।

Rani mukerjis hichki world wide and china box office collection

चीन में 121 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस करते हुए 'हिचकी' ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर कर लिया है. इस फिल्म ने चीनी बॉक्स-ऑफिस पर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पीके' को धूल चटा दी है. बता दें कि आमिर कि फिल्म 'पीके' ने चीन के बॉक्स-ऑफिस 120 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसके साथ ही 'हिचकी' चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवीं बॉलीवुड मूवी बन गई है. रानी की 'हिचकी' चीन में 12 अक्‍टूबर को रिलीज हुई थी. तभी से चीन से इस फिल्‍म के लिए काफी अच्‍छी खबरें आ रही थीं. बता दें कि इससे पहले आमिर खान की 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्‍टार', इरफान खान की 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्‍मों ने चीन में काफी अच्‍छा बिजनेस किया है. इससे साफ है कि भारतीय फिल्‍मों को देश से बाहर भी चीन के तौर पर एक बड़ा बाजार मिल गया है.