रेडमी नोट 12 प्रो

  1. Redmi Note 12 5G Series Launch Date Revealed Company Will Launch Three Smartphone Under 12 Series Details Here
  2. शाओमी 14टी प्रो प्राइस इन इंडिया June 2023, रिलीज़ डेट एंड स्पेक्स
  3. Redmi Note 12 5G Series Launched
  4. Google Pixel 8 And Pro Camera Details Leaked Check Details
  5. Redmi Note 12 Pro 5G Price in India, Specifications, Comparison (16th June 2023)
  6. Redmi Note 12 Pro Speed Edition:108mp कैमरा और 12gb रैम के साथ रेडमी का नया फोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत


Download: रेडमी नोट 12 प्रो
Size: 63.34 MB

Redmi Note 12 5G Series Launch Date Revealed Company Will Launch Three Smartphone Under 12 Series Details Here

चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द रेडमी नोट 12 सीरीज लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज के तहत कंपनी 3 स्मार्टफोन पेश करेगी जिसमें पहला रेडमी नोट 12 5G, दूसरा रेडमी नोट 12 प्रो 5G और तीसरा रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G है. कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए सीरीज के लॉन्च डेट की जानकारी भी दी है. कंपनी नए साल पर इन तीनो ही स्मार्टफोन को लांच करेगी. जानकारी के मुताबिक, ये स्मार्टफोन 5 जनवरी को लॉन्च हो सकते हैं जबकि इनकी बिक्री 11 जनवरी से शुरू होगी. रेडमी नोट 12 5G के स्पेसिफिकेशन रेडमी नोट 12 5G में 6.67 इंच की HD प्लस AMOLED डिस्पले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का है. प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी नोट 12 5G Snapdragon 4 Gen 1 SoC पर काम करता है. ये फोन 8GB रैम और 256gb की स्टोरेज के साथ लांच होगा जिसमें 5000mah की दमदार बैटरी मिलेगी. स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन, माना जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 20,000 रुपये की कीमत तक भारत में लॉन्च हो सकता है. इस मोबाइल फोन के लॉन्च होने के बाद मोटरोला, सैमसंग और रियल मी के कई एंट्री-लेवल डिवाइस को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. चीन में पहले ही लांच हो चुकी है 12 सीरीज बता दें, शाओमी ने चीन में रेडमी नोट 12 प्रो सीरीज को पहले ही लॉन्च कर दिया था. यहीं मोबाइल फोन अब भारत में भी लॉन्च होंगे. चीन में रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G अक्टूबर में लॉन्च हुआ था जिसकी शुरुआती कीमत 2099 युवान यानि लगभग 23,000 रुपये थी. रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G की कीमत रेडमी नोट 12 प्रो प्लस 5G स्माटफोन 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है जिसमें पहला 6/128GB दूसरा 8/256GB और तीसरा 12/256GB है. बात करें कीमत की तो 6GB रैम और 128GB इंट...

शाओमी 14टी प्रो प्राइस इन इंडिया June 2023, रिलीज़ डेट एंड स्पेक्स

मेन कैमरा कैमरा सेटअप ट्रिपल रेजल्यूशन 108 एमपी, प्राइमरी कैमरा 8 एमपी, अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 2 एमपी, Macro कैमरा आॅटोफोकस हां फ्लैश हांहां, एलईडी फ्लैश इमेज रेजल्यूशन 12000 x 9000 पिक्सल सेटिंग एक्सपोजर कंपेनसेशन, आईएसओ कंट्रोल शूटिंग मोड्स कंटिन्यूअस शूटिंग हाई डायनेमिक रेंज मोड (एचडीआर) केैमरा फीचर्स डिजिटल ज़ूम ऑटो फ्लैश इमेज डिटेक्शन टच टू फोकस फ्रंट कैमरा कैमरा सेटअप सिंगल रेजल्यूशन 16 एमपी, प्राइमरी कैमरा

Redmi Note 12 5G Series Launched

Redmi Note 12 Pro and Redmi Note 12 Pro Plus Launched in India: Xiaomi के रेडमी ब्रैंड ने भारत में आखिरकार अपनी Redmi Note 12 series लॉन्च कर दी है। भारत में Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ को उपलब्ध करा दिया गया है। 5 जनवरी 2022 को आयोजित हुए एक इवेंट में Redmi ने इन दोनों प्रो स्मार्टफोन के अलावा Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro+ Price in india रेडमी नोट 12 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 26,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट स्टारडस्ट पर्पल और फ्रॉस्टेड ब्लू कलर में आते हैं। Redmi Note 12 Pro 5G, Redmi Note 12 Pro+ 5G specifications रेडमी नोट 12 प्रो 5G और रेडमी नोट 12 प्रो+ 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1080×2400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 30/60/90/120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन डॉल्बी विज़न, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G68 MC4 GPU दिया गया है। Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। ये दोनों फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आते हैं। ये हैंडसेट ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं। रेडमी नोट 12 प्रो में अपर्चर एफ/1.88 और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापि...

Google Pixel 8 And Pro Camera Details Leaked Check Details

Google Pixel 8 Series: गूगल के नए पिक्सल फोन को लेकर बाजर में अलग-अलग तरह की खबरें सामने आने लगी है. कंपनी पिक्सल 8 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें गूगल पिक्सल 8 और 8 प्रो होगा. दोनों स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो चुकी हैं. जानिए फोन में आपको केसा कैमरा सेटअप मिलेगा. एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल पिक्सल 8 सीरीज में कंपनी सैमसंग ISOCELL GN2 सेंसर दे सकती है जो पुराने मॉडल के ऊपर एक बड़ा अपडेट होगा. नया सेंसर पुराने सेंसर से 35% ज्यादा लाइट को कैप्चर और 8K/30fps सपोर्ट के साथ आता है. Google Pixel 8 📱camera specifications. Rear 📸 - 50MP GN2 main - 12MP IMX386 ultrawide Front 📷 - 10.8MP 3J1 Pixel 8 Pro 📱 Rear 📸 - 50MP GN2 main - 64MP IMX787 ultrawide - 48MP GM5 5x zoom Front 📷 - 10.8MP 3J1 Via: दोनों मॉडल में मिल सकता है ये कैमरा सपोर्ट गूगल पिक्सल 8 में कंपनी ड्यूल कैमरा सेटअप देगी जिसमें 50MP का मेन कैमरा और 12MP IMX386 अल्ट्रावाइड कैमरा होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.8MP का कैमरा होगा. पिक्सल 8 Pro की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप कंपनी दे सकती है जिसमें 50MP का मेन, 64MP का अल्ट्रावाइड और 48MP का टेलीफोटो सेंसर 5x जूम सपोर्ट के साथ होगा. टॉप मॉडल में बेस की तरह फ्रंट में 10.8MP का कैमरा कंपनी देगी. स्मार्टफोन से दूसरी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. अगले महीने इन स्पेक्स के साथ लॉन्च होगा Nothing Phone 2 नथिंग अगले महीने अपना ट्रांसपेरेंट फोन लॉन्च कर सकती है. फोन के काफी स्पेक्स पता लग चुके हैं. Nothing Phone 2 में 6.7इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोन में Snapd...

Redmi Note 12 Pro 5G Price in India, Specifications, Comparison (16th June 2023)

Redmi Note 12 Pro 5G mobile was launched on 5th January 2023. The phone comes with a 60 Hz refresh rate 6.60-inch touchscreen display offering a resolution of 1080x2400 pixels and an aspect ratio of 20:9. It comes with 6GB, 8GB of RAM. The Redmi Note 12 Pro 5G runs Android 12 and is powered by a 4980mAh battery. The Redmi Note 12 Pro 5G supports 120W HyperCharge fast charging. As far as the cameras are concerned, the Redmi Note 12 Pro 5G on the rear packs Unspecified camera. It sports an Unspecified camera on the front for selfies. The Redmi Note 12 Pro 5G runs MIUI 13 is based on Android 12 and packs 128GB, 256GB of inbuilt storage. The Redmi Note 12 Pro 5G is a dual-SIM (GSM) mobile that accepts Nano-SIMmobile. The Redmi Note 12 Pro 5G measures 163.64 x 74.29 x 8.80mm (height x width x thickness) . Connectivity options on the Redmi Note 12 Pro 5G include Wi-Fi, GPS, USB Type-C, 3G, and 4G (with support for Band 40 used by some LTE networks in India). Sensors on the phone include accelerometer, ambient light sensor, and proximity sensor. As of 16th June 2023, Redmi Note 12 Pro 5G price in India starts at Rs. 23,770. Product Name Price in India Redmi Note 12 Pro 5G (6GB RAM, 128GB) - Onyx Black ₹23,770 Redmi Note 12 Pro 5G (6GB RAM, 128GB) - Glacier Blue ₹23,999 Redmi Note 12 Pro 5G (6GB RAM, 128GB) - Stardust Purple ₹24,999 Redmi Note 12 Pro 5G (8GB RAM, 128GB) - Onyx Black ₹25,999 Redmi Note 12 Pro 5G (8GB RAM, 128GB) - Frosted Blue ₹25,999 Redmi Note 12 Pro 5G (8GB RAM,...

Redmi Note 12 Pro Speed Edition:108mp कैमरा और 12gb रैम के साथ रेडमी का नया फोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro Speed Edition को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन में 6.67 इंच की पंच होल एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम दी गई है। बता दें कि रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन, रेडमी की 12 सीरीज का चौथा फोन है। इससे पहले प्रो, प्रो प्लस और डिस्कवरी एडिशन वेरिएंट्स को लॉन्च किया गया है। चलिए जानते हैं रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में... रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन को शिमर ग्रीन, टाइम ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन तीन स्टोरेज में आता है। इसके 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,699 चीनी युआन लगभग 20,000 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,799 चीनी लगभग 21,300 रुपये रखी गई है। वहीं रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,999 चीनी युआन लगभग 23,741 रुपये रखी गई है। रेडमी नोट 12 प्रो स्पीड एडिशन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस पंच होल एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 900 निट्स की है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। फोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP Samsung...