रेगिस चकाब्वा

  1. 'किस्मत हो तो ऐसी' दो गेंदों पर दो बार आउट होने से बचा बल्लेबाज, गेंदबाज भी हैरान, देखें Video
  2. T20 World Cup : जिम्बाब्वे के कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से बाहर, बड़ी वजह आई सामने
  3. Fight with government and warning to senior players two Test played this Indian cricketer changed Zimbabwe fate
  4. team India achieve a big milestone by defeating Zimbabwe for the first time in ODI cricket won the match twice by 10 wickets in the same year
  5. ICC Men's T20 World Cup Qualifier : झिम्बाब्वे व नेदरलँड्स संघ ट्वेंटी
  6. जिम्बाब्वे को मिला नया कप्तान, लालचंद राजपूत बने रहेंगे हेड कोच, क्लूजनर सपोर्ट स्टाफ से जुड़े
  7. VIDEO: भारत के लिए खतरे की घंटी, चकाब्वा ने 14 सालों में जड़ा पहला शतक, मैदान में की छक्के चौकों की बारिश
  8. ZIM vs NED, T20 World Cup 2022: पाकिस्तानला घाम फोडणाऱ्या झिम्बाब्वेला नेदरलँड्सने दिला पराभवाचा धक्का


Download: रेगिस चकाब्वा
Size: 75.21 MB

'किस्मत हो तो ऐसी' दो गेंदों पर दो बार आउट होने से बचा बल्लेबाज, गेंदबाज भी हैरान, देखें Video

ZIM vs NED T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज नीदरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी का फैसला किया और नीदरलैंड को मात्र 118 रनों का टार्गेट दिया। जिसे नीदरलैंड की टीम ने आसानी से चेज कर लिया और विश्वकप में अपनी पहली जीत हासिल की। इस मैच में जहां नीदरलैंड ने अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की लेकिन फिल्डिंग उनकी निम्न स्तर की रही। दो गेंद पर दो बार आउट होने से बचा बल्लेबाज कहते हैं किस्मत आपके साथ हो तो अच्छी से अच्छी गेंद भी आपको आउट नहीं कर सकती। ऐसा ही जिम्बाब्वे के बल्लेबाज रेगिस चकाब्वा के साथ हुआ। दरअसल नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 6ठे ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने मिसटाइम शॉट खेला और गेंद सीधे फिल्डर के हाथों में गई लेकिन वह छूट गई। ऐसा ही माजरा ओवर की तीसरी गेंद पर भी हुआ जब बैट से टकराने के बाद गेंद सीधे विकेटकीपर के पास गई लेकिन उन्होंने भी कैच ड्रॉप कर दिया जिससे रेगिस चकाब्वा को दो गेंद पर दो जीवनदान मिल गए। हालांकि वे इसके ज्यादा फायदा नहीं उठा पाएं और इसी ओवर की 6ठी गेंद पर आउट हो गए। अभी पढ़ें – Ind Vs Ban: कमाल लाजवाब केएल राहुल, कवर के ऊपर से मारा क्रैकिंग SIX, देखें Video जिम्बाब्वे ने लगातार गंवाए विकेट टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और टीम ने पहले 6 ओवर के भीतर ही 3 विकेट गंवा दिए जिसके बाद नीदरलैंड के गेंदबाजों का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया। तीन विकेट गंवाने के बाद सीन विलियम्स और सिकंदर रजा ने पारी को संभाला और 48 रनों की पार्टनरशीप की। हालांकि 12वें ओवर में विलियम्स भी 28 रन बनाकर चल बसे जिसके बाद ...

T20 World Cup : जिम्बाब्वे के कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से बाहर, बड़ी वजह आई सामने

T20 World Cup 2022 में चल रहे पहले राउंड के आज के दूसरे मुकाबले (WI vs ZIM) से जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) बाहर हो गए हैं। क्रेग एर्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले इस अहम मुकाबले से पहले अस्थमा का अटैक आया है, जिसके चलते वह इस मैच में शिरकत नहीं कर पाए। उनके स्थान पर रेगिस चकाब्वा ने टीम की कमान संभाली है। जबकि टोनी मुनयोंगा को टीम में शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इस अहम खबर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये भी प्रदान की है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई कि, 'दमा का हल्का दौरा पड़ने के बाद कप्तान क्रेग एर्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 विश्व कप मैच से बाहर बैठे हैं।' क्रेग एर्विन के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज रेगिस चकाब्वा को टीम का कप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में यदि टीम जीत हासिल कर लेती है, तो सुपर 12 में जाने का अवसर बढ़ जाएगा। 15 TEAM NEWS | 🇿🇼 captain Craig Ervine is sitting out the second जिम्बाब्वे ने पहले ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड को दी पटखनी जिम्बाब्वे ने इस टी20 विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ की थी। क्रेग एर्विन की कप्तानी में टीम ने आयरलैंड को 31 रनों से मात दी, जिसमें सिकंदर रजा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने बल्ले के साथ 82 रनों की अहम पारी खेली तो गेंदबाजी में एक विकेट भी अपने नाम किया। जबकि कप्तान क्रेग एर्विन केवल 9 रनों का योगदान दे पाए। आज विंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद जिम्बाब्वे का आखिरी ग्रुप मैच स्कॉटलैंड के साथ 21 अक्टूबर को खेला जायेगा। आपको...

Fight with government and warning to senior players two Test played this Indian cricketer changed Zimbabwe fate

कोच बनते ही शुरू हो गईं थी लालचंद की मुश्किलें यह जुलाई 2018 की बात है जब भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने जिंबाब्वे की पुरुष टीम के मुख्य कोच का पद संभाला और अगले ही दिन पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत हुई. पाकिस्तान के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच 13 जुलाई 2018 को खेला गया. लालचंद राजपूत ने बताया, ‘‘मैच से एक दिन पहले मुझे जिंबाब्वे क्रिकेट ने सूचित किया कि सीन इर्विन, क्रेग विलियम्स, सिकंदर रजा और ब्रेंडन टेलर बोर्ड के साथ चल रहे वेतन विवाद के कारण बाहर हो गए हैं. मैं हैरान था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिंबाब्वे क्रिकेट के प्रबंध निदेशक गिवमोर मकोनी ने मुझसे कहा कि हम श्रृंखला रद्द नहीं कर सकते. हमें अनुभवहीन टीम मिली और पहले मैच में हम 100 रन (107 रन) और फिर तीसरे मैच में 50 के आसपास (67 रन) ऑल आउट हो गए. ऐसा होने के बाद मुझे पता था कि मुझे चीजों को बदलने के लिए रुकना होगा.’’ 2019 के ODI वर्ल्डकप में क्वालीफाई नहीं कर सका था जिम्बाब्वे इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, “हम 2019 एकदिवसीय विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे और फिर निलंबित हो गए. वह सबसे खराब दौर था इसलिए मुझे केवल चार वर्षों में इस परिवर्तन पर गर्व है.’’ जिंबाब्वे ने बुधवार को पाकिस्तान को एक रन से हराकर टी20 विश्व कप में अपनी सबसे बेहतरीन जीत में से एक हासिल की और इससे राष्ट्रीय टीम के मौजूदा तकनीकी निदेशक राजपूत से ज्यादा खुश कोई नहीं हो सकता था. राजपूत ने कहा, ‘‘मेरा सपना उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करते देखना था. यह सोने पर सुहागा है और मुझे अपने लड़कों पर गर्व है.’’ भारत ने जब 2007 में पहले टी20 विश्व कप का खिताब जीता था था तो उसके कोच भी राजपूत ही...

team India achieve a big milestone by defeating Zimbabwe for the first time in ODI cricket won the match twice by 10 wickets in the same year

भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर हासिल की बड़ी उपलब्धि, वनडे क्रिकेट में पहली बार एक ही साल में दो बार 10 विकेट से जीता मैच भारत ने जिम्बाब्वे को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से हराकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। टीम ने पहली बार वनडे क्रिकेट में एक ही साल में दो बार 10 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने शिखर धवन और शुभमन गिल के दमदार अर्द्धशतकों की बदौलत जिम्बाब्वे को पहले वनडे मैच में गुरुवार को 10 विकेट से रौंद दिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने आसानी के साथ 30.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत ने वनडे क्रिकेट में तीसरी बार जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया है। जिम्बाब्वे को हराने के साथ भारत ने एक साल में लगातार दो बार 10 विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साल में भारत ने दो बार वनडे क्रिकेट में 10 विकेट से कोई मैच जीता हो। इससे पहले भारत ने पिछले महीने इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से हराया था। इंग्लैंड की टीम इस मैच में सिर्फ 110 रन पर ही सिमट गई थी। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2013 से एक भी मैच नहीं हारा है। अब तक खेले गए 13 मैचों में जिम्बाब्वे की ही टीम को हार झेलनी पड़ी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने ब्रैड इवान्स (32) और रिचर्ड एंगरावा (34) की जुझारू पारियों की बदौलत पहली पारी में 189 रन बनाये थे। जिम्बाब्वे जब बल्लेबाजी करने उतरी तो पिछली सीरीज की अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सकी और निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाये। दीपक चहर ने जहां सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काइया, तादीनाशे मारूमानी औ...

ICC Men's T20 World Cup Qualifier : झिम्बाब्वे व नेदरलँड्स संघ ट्वेंटी

ICC Men's T20 World Cup Qualifier : झिम्बाब्वे व नेदरलँड्स संघ ट्वेंटी-२० वर्ल्ड कप खेळणार; चुरशीच्या लढतीत मिळवला विजय | ICC Men's T20 World Cup Qualifier : Zimbabwe and Netherlands qualified for the 2022 T20 World Cup, they beat Paua new Guinea and USA respectively in Semi finals | Latest cricket News at Lokmat.com आयसीसी ट्वेंटी-२० वर्ल्ड कप पात्रता स्पर्धेच्या उपांत्य फेरीत झिम्बाब्वे विरुद्ध पापुआ न्यू गिनी आणि अमेरिका विरुद्ध नेदरलंड्स असा सामना रंगला. झिम्बाब्वेने प्रथम फलंदाजी करताना ५ बाद १९९ धावांचा डोंगर उभा केला. झिम्बाब्वेच्या विस्ली मॅधेव्हेरेने २९ चेंडूंत ४२ धावा केल्या. रेगिस चकाब्वा ( ३०), कर्णधार क्रेग एर्व्हिन ( ३८), सिकंदर रजा ( २२), सीन विलियम्स ( २२), मिल्टन शुम्बा ( २९*) आणि रायन बर्ल ( १०*) यांनी दमदार खेळ केला. पापुआ न्यू गिनीच्या सेसे बाऊ ( २-३२) व चार्ल्स आमिनी ( २-२८) यांनी प्रत्येकी दोन विकेट्स घेतल्या. प्रत्युत्तरात पापुआ न्यू गिनीच्या फलंदाजानी शरणागती पत्करली. चार्लस आमिनीने ३१ आणि टोनी उराने ६६ धावा करून संघासाठी संघर्ष केला. पण, झिम्बाब्वेच्या गोलंदाजांनी चांगली कामगिरी केली. त्यांना ८ बाद १७२ धावाच करता आल्या आणि झिम्बाब्वेने २७ धावांनी हा सामना जिंकला. The last team to qualify for the ICC Men's See you in Australia, More 👉 दुसऱ्या सामन्यात नेदरलँड्सने उत्तम गोलंदाजी करताना अमेरिकेचा संघ १९.४ षटकांत १३८ धावांवर गुंडाळला. बॅस डे लीड ( २-२०) व पॉल व्हॅन मिकेरेन ( २-२२) यांनी दोन विकेट्स घेतल्या. अमेरिकेकडून स्टीव्हन टेलर ( २६), कर्णधार मोनांक पटेल ( ३२) व निसर्ग पटेल ( २८) यांनी चांगली फलंदाजी केली. उर्वरित फलंदाजांनी निराश केले. अमेरिकेच्य...

जिम्बाब्वे को मिला नया कप्तान, लालचंद राजपूत बने रहेंगे हेड कोच, क्लूजनर सपोर्ट स्टाफ से जुड़े

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (Zimbabwe Cricket) ने क्रेग इर्विन (Craig Ervine) को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. बोर्ड उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम का फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया है. इसके अलावा लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) टीम के हेड कोच बने रहेंगे. वहीं, लांस क्लूजनर (Lance Klusener) भी दोबारा टीम से जुड़ गए हैं. क्रेग इर्विन को क्रिकेट के सीमित प्रारूप में जिम्बाव्वे का फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया गया है. जबकि सीन विलियम्स (Sean Williams) टेस्ट कप्तान बने रहेंगे. बीते साल इर्विन आयरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज में अंतरिम तौर पर कप्तान थे. इसके अलावा साल 2022 की शुरुआत में भी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज में टीम की कप्तानी की थी. रेगिस चकाब्वा होंगे उपकप्तान वहीं, रेगिस चकाब्वा (Regis Chakabva) जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के सभी फॉर्मेट में उपकप्तान रहेंगे. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर जिम्बाब्वे के सहयोगी स्टाफ में फिर से शामिल हो गए हैं, लालचंद राजपूत को टीम का मुख्य कोच बरकरार रखा गया है. क्लूजनर को दोबारा टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है. इससे पहले वह 2016 से लेकर 2018 के बीच टीम के लिए यह भूमिका निभाई थी. साल 2019 में लांस क्लूजनर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया. वह नवंबर 2021 तक अफगानिस्तान के हेच कोच रहे. क्लूजनर हाल ही में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान खुलना टाइगर्स से जुड़े थे. यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे क्रिकेट पुरुष टीम के लिए गेंदबाजी कोच और फिटनेस ट्रेनर की नियुक्ति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है. वहीं, बोर्ड ने यह भी पुष्टि की कि मैरी-ऐनी मुसोंडा और जोसेफिन नकोमो जि...

VIDEO: भारत के लिए खतरे की घंटी, चकाब्वा ने 14 सालों में जड़ा पहला शतक, मैदान में की छक्के चौकों की बारिश

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के बाद भारतीय टीम (Indian Team) जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर मेजबान टीम के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि ब्लू आर्मी 15 अगस्त को हरारे के लिए उड़ान भरेगी. आगामी दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में एक मजबूत टीम का गठन किया है. हालांकि भारतीय खिलाड़ी मेजबान टीम को हल्के में नहीं लेंगे. पड़ोसी देश बांग्लादेश मौजूदा समय में जिम्बाब्वे दौरे पर हैं. इस दौरान मेजबान टीम का उम्दा खेल देखने को मिल रहा है. जिम्बाब्वे के 34 वर्षीय मौजूदा कप्तान रेगिस चकाब्वा (Regis Chakabva) अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा है. हालांकि उन्हें अपने पहले शतक के लिए करीब 14 सालों का इंतजार करना पड़ा है. चकाब्वा ने अपने वनडे करियर का आगाज साल 2008 में केन्या के खिलाफ ही कर दिया था, लेकिन उनके बल्ले से पहला शतक अब जाकर बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में निकला है. One half of a matchwinning partnership, captain Watch all the action from the Bangladesh tour of Zimbabwe LIVE, exclusively on — FanCode (@FanCode) यह भी पढ़ें- चकाब्वा ने बांग्लादेश के खिलाफ दुसरे वनडे मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 75 गेंदों में 136 की स्ट्राइक रेट से 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले थे. बात करें चकाब्वा के क्रिकेट करियर के बारे में तो इन्होने जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट क्रिकेट में 22 मैच खेलते हुए 43 पारियों में 27.2 की औसत से 1061 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और पांच अर्द्धशतक दर्ज ...

ZIM vs NED, T20 World Cup 2022: पाकिस्तानला घाम फोडणाऱ्या झिम्बाब्वेला नेदरलँड्सने दिला पराभवाचा धक्का

— ICC (@ICC) ११८ धावांच्या आव्हानाचा पाठलाग करत असताना नेदरलँड्सने अत्यंत चांगली सुरूवात केली. स्टीफन मायबर्ग ८ धावांवर बाद झाला. पण नंतर मॅक्स ओडाउड आणि टॉम कूपर यांनी ७३ धावांची भागीदारी करून संघाच्या विजयाचा पाया रचला. कूपर ३२ धावा काढून माघारी परतला. त्यापाठोपाठ झटपट विकेट्स पडल्या. कॉलीन एकरमन १ धावेवर, स्कॉट एडवर्ड्स ५ धावांवर माघारी परतले. मॅक्स ओडाउडने मात्र दमदार अर्धशतक झळकावले. त्याने ४७ चेंडूत ८ चौकार आणि एका षटकाराच्या जोरावर ५२ धावा कुटल्या. तो बाद झाल्यानंतर बास डी लिडे याने नाबाद १२ धावा करत संघाला विजय मिळवून दिला. A classy knock from the Netherlands opener 👏 — ICC (@ICC) तत्पूर्वी, झिम्बाब्वेने प्रथम फलंदाजी करताना दुसऱ्या षटकात पहिला गडी गमावला. मधीवीर १ धावा काढून बाद झाला. त्यानंतर झिम्बाब्वेच्या संघाकडून कोणीही मोठी खेळी करू शकले नाही. अनुभवी क्रेग एरविन ३ धावांवर तर रेगिस चकाब्वा ५ धावांवर माघारी परतला. सीन विल्यम्स (२८) आणि सिकंदर रझा (४०) यांनी अनुभव पणाला लावत झुंज दिली. पण त्यांच्यानंतर मिल्टन शुमबा (२), रॅन बर्ल (२), ल्यूक जोंगवे (६), रिचर्ड नगारावा (९), ब्लेसिंग मुजाराबानी (१) यांनी पटापट विकेट्स बहाल केल्या. त्यामुळे त्यांच्या संघाला ११७ धावाच करता आल्या. मीकरनने सर्वाधिक ३ बळी टिपले. Web Title: ZIM vs NED Setback for Pakistan as Netherlands beats Zimbabwe by 5 wickets T20 World Cup 2022 Get Latest Marathi News , Maharashtra News and Live Marathi News Headlines from Politics, Sports, Entertainment, Business and hyperlocal news from all cities of Maharashtra.