रिली रोसो

  1. South africa vs Bangladesh T20 World Cup Rilee Rossouw hits century
  2. IPL 2023 DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार तीसरी हार, राजस्थान ने बुरी तरह धोया
  3. T20 World Cup 2022 Stats And Records Most Runs Most Sixes Most Wickets Know Full List
  4. T20 WC 2022 के 5 बेहतरीन प्रदर्शन, जिसने इसे हमेशा के लिए बना दिया यादगार
  5. T20 World Cup 2022 South Africa vs Bangladesh Rilee Rossouw 1st century in tournament
  6. IPL 2023: सीएसके ने दिल्ली को 27 रन से हराया और 15 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर आ गई
  7. Watch Rilee Rossouw Smashed 34 Runs In One Over T20 Blast Somerset Vs Derbyshire in Hindi
  8. Rilee Rossouw smashed 35 runs in the single over of T20 Blast 2022 with 5 sixes and one four


Download: रिली रोसो
Size: 52.60 MB

South africa vs Bangladesh T20 World Cup Rilee Rossouw hits century

T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्डकप 2022 के सुपर-12 मुक़ाबले में आज साउथ अफ्रीक़ा और बांग्लादेश के बीच हुए मुक़ाबले में अफ्रीक़ा ने बड़ी जीत हासिल की है. बांग्लादेश को 104 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीक़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. जिसके बाद बांग्लादेश को पहला विकेट महज़ 2 रनों पर मिल गया था. कप्तान बवूमा 6 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर कैच आउट हो गए थे. हालांकि इसके बाद क्विंटन डिकॉक और रिली रोसो ने पारी संभाली. बांग्लादेश को दूसरा विकेट 170 रनों पर जाकर मिला. दूसरा विकेट डिकॉक के तौर पर गिरा, जिन्होंने 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 63 रन बनाए. इसके अलावा रिली रोसो ने भी 109 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली. रोसो ने सिर्फ 56 गेंदें खेलीं और 109 रन बनाए. इस इनिंग में उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके जड़े. इन दो बल्लेबाज़ों के अलावा स्टब्स सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मार्करम सिर्फ 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. अफ्रीक़ा की टीम जिस हिसाब से बल्लेबाज़ी कर रही थी उससे ऐसा लग रहा था कि वो 230 के आस पास स्कोर बनाएगी. लेकिन क्विंटन डिकॉक और रिली ओसो के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ ठीक से नहीं खेल पाया. इनके इलावा किसी का बल्ला नहीं चला. जवाब में बांग्लादेशी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास कर दिखाने में नाकाम साबित हुए. बांग्लादेश की पूरी टीम महज़ 16.3 ओवरों में 102 रनों पर ही सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ का नाम लिटन दास है. उन्होंने 31 गेंदों में 34 रन बनाए. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन 9, सौम्या सरकार 15, कप्तान साक़िब 1, अफिफ हुसैन 1, मेहदी हसन, 11, मोसद्दिक़ हुसैन 0, नूरुल हुसैन 2, तस्कीन अहमद 10, हसन मोहम्मद ...

IPL 2023 DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार तीसरी हार, राजस्थान ने बुरी तरह धोया

IPL 2023 DC vs RR LIVE Match Score Updates: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हार पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 199 रन बनाए थे. राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों पर 60 रन बनाए. इस दौरान जायसवाल ने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. शिमरॉन हेटमेयर ने भी 39 रनों की नाबाद पारी खेली. दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. दिल्ली की 57 रनों से हार Posted by :- Anurag Jha दिल्ली कैपिटल्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 200 रनों के टारगेट का पीछा हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली. राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए. First win of the season at home 🙌🏻 Scorecard ▶️ दिल्ली को डबल झटका Posted by :- Anurag Jha ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो झटके दिए हैं. पहले उन्होंने पृथ्वी शॉ को विकेटकीपरके हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर उन्होंने मनीष पांडे को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. दोनों खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. पहले ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर-0/2. Lightning does strike twice and his name is Trent Boult 🔥 दिल्ली को 200 रनों का टारगेट Posted by :- Anurag Jha राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 200 रनों का टारगेट दिया है. राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा79 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिलरहा. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों पर 60 रन बनाए. इस दौरान जायसवाल ने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. शिमरॉन हेटमेयर ने भी 21...

T20 World Cup 2022 Stats And Records Most Runs Most Sixes Most Wickets Know Full List

ICC T20 World Cup 2022 Stats and Records : ऑस्ट्रेलियाच्या भूमीत सुरु टी20 विश्वचषक 2022 (T20 World Cup 2022) स्पर्धेतील निम्म्याहून अधिक सामने पार पडले आहेत. पण तरीही अद्याप सेमीफायनलमध्ये नेमके कोणते संघ पोहोचणार हे स्पष्ट झालेलं नाही. कारण दोन्ही ग्रुपमध्ये चुरशीचे रंगतदार सामने होत आहेत. तर अशा या रंगतदार पार पडणाऱ्या स्पर्धेमध्ये सर्वाधिक धावा, सर्वाधिक सिक्स, सर्वाधिक विकेट्स आतापर्यंत कोणी घेतल्यात यावर एक नजर फिरवूया... • सर्वाधित स्कोर : दक्षिण आफ्रिका संघाने बांग्लादेशविरुद्ध 5 विकेट्स गमावत 205 रन स्कोरबोर्डवर लावले होते. • सर्वात मोठा विजय : दक्षिण आफ्रिका संघाने बांग्लादेशवर 104 धावांनी विजय मिळवला होता. • सर्वाधिक धावा करणारा फलंदाज : श्रीलंका संघाचा सलामीवीर कुसल मेंडिसने 6 डावात 180 रन केले आहेत. • सर्वोत्कृष्ट खेळी : दक्षिण आफ्रिका संघाचा फलंदाज रिली रोसोने बांग्लादेशविरुद्ध 109 धावांची केलेली खेळी. • सर्वाधिक षटकार: रिली रोसो यानेच आतापर्यंत 8 षटकार ठोकले आहेत. • सर्वाधिक विकेट्स: श्रीलंका संघाचा स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगाने 6 सामन्यात 10 विकेट्स मिळवले आहेत. • सर्वोत्कृष्ट गोलंदाजी : इंग्लंडच्या सॅम करनने अफगाणिस्तानविरुद्ध 3.4 ओव्हरमध्ये 10 रन देत 5 विकेट्स घेतले. • सर्वात मोठी भागिदारी : दक्षिण आफ्रिका संघाच्या रिली रोसो आणि क्विंटन डी कॉक यांनी बांग्लादेशविरुद्ध 168 धावांची भागिदारी केली. • सर्वाधिक झेल : श्रीलंकेचा कर्णधार दासुन शनाकाने 6 सामन्यात 6 कॅच घेतले आहेत. • सर्वोत्कृष्ट बॅटिंग अॅव्हरेज : या यादीत एकमेव भारतीय विराट कोहली असून त्याने 156 या सर्वोत्कृष्ट बॅटिंग अॅव्हरेजने रन केले आहेत. भारतासाठी सेमीफायनलमध्ये पोहोचणं अवघड स्पर्धेत भारताला र...

T20 WC 2022 के 5 बेहतरीन प्रदर्शन, जिसने इसे हमेशा के लिए बना दिया यादगार

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरा टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर जॉस बटलर ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने तीन विकेट चटकाए। जिसके चलते पाकिस्तान 20 ओवर में 137/8 रन ही बना सका। जवाब में, बेन स्टोक्स के नाबाद अर्धशतक के साथ इंग्लैंड को एक ओवर और पांच विकेट शेष रहते हुए विश्व विजेता बना दिया। गेंद के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सैम करन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खिलाब से नवाजा गया। सैम करन और बेन स्टोक्स के अलावा टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के पांच प्रदर्शन ऐसे भी हैं जो इस साल के टी20 विश्व को खास बनाते हैं। विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टूर्नामेंट के आगाज मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कोहली ने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके अलावा विराट कोहली पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 6 मैच में 98.66 की औसत से तीन अर्धशतक लगाते हुए 296 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव की 68 रन की पारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने जल्द ही अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को खो दिया था। ऐसे में सूर्या ने एक छोर संभालते हुए 40 गेंद में 68 रन की पारी खेली। हालांकि भारत यह मैच हार गया था। रिली रोसो का शतक बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज रोसो ने शतक लगाया। रिली रोसो ने 51 गेंद पर 100 रन पूरे किए। रिली रोसो ने अपनी पारी के दौरान7 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के मारे। ग्लेन फिलिप्स का शतक श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान न्यूजीलैंड ...

T20 World Cup 2022 South Africa vs Bangladesh Rilee Rossouw 1st century in tournament

T20 World Cup 2022 South Africa vs Bangladesh Rilee Rossouw 1st century in tournament | T20 World Cup: इस धुरंधर ने जड़ा टी20 वर्ल्ड कप में पहला शतक, 200 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन| Hindi News T20 WC: 12:30 बजे सिडनी में जहां भिड़ेंगे भारत-नीदरलैंड्स, थोड़ी देर पहले उसी पिच पर 200 के SR से इस बल्लेबाज ने ठोक दिया पहला शतक South Africa vs Bangladesh, Rilee Rossouw Century: टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन (T20 World Cup-2022) का पहला शतक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ने जड़ा है. रिली रोसो ने सिडनी के मैदान पर धमाल मचाया और करीब 200 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. उन्होंने क्विंटन डि कॉक के साथ मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों को खूब धुनाई की. दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बावुमा हालांकि पहले ही ओवर की अंतिम गेंद पर तस्कीन अहमद का शिकार हो गए. फिर क्विंटन डि कॉक और रिली रोसो ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रन जोड़े. इस साझेदारी को अफीफ हुसैन ने तोड़ा, जिन्होंने डि कॉक को 63 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 38 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के जड़े. जमे रहे, 195 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन रिली रोसो एक छोर पर जमे रहे और गेंदबाजों को खूब निशाना बनाया. उन्होंने 52 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक पूरा किया. रोसो ने शाकिब अल हसन के पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर सिंगल लिया और निजी स्कोर 100 रन पहुंचाया. इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रोसो ने छक्का जड़ा. शाकिब ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर लिटन के हाथों रोसो को कैच करा ...

IPL 2023: सीएसके ने दिल्ली को 27 रन से हराया और 15 अंक के साथ ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर आ गई

IPL 2023,Chennai vs Delhi : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 55वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। चेन्नई की ओर से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 24 रन बनाए। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंद पर 20 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मिशेल मार्श ने दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। दिल्ली की टीम को जीत के लिए 168 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन तक ही पहुंच पाई और 27 रन से मैच गंवा दिया। इस जीत के साथ सीएसके ने 2 अंक अर्जित किए और अब इस टीम के 15 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है। वहीं दिल्ली की टीम ने इस लीग में अपना सातवां मुकाबला गंवा दिया और 8 अंक के साथ अंकतालिका में 10वें नंबर पर है। डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, एनरिक नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल। Chennai Super Kings vs Delhi Capitals,IPL 2023 Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग के प्रारंभिक चरण के आखिरी पड़ाव में प्लेआफ की रस्साकशी जोर पकड़ने लगी है और ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स नये आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बुधवार को एक और जीत के साथ अपनी स्थिति पुख्ता करना चाहेगी । पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हर...

Watch Rilee Rossouw Smashed 34 Runs In One Over T20 Blast Somerset Vs Derbyshire in Hindi

Rilee Rossouw: टी-20 ब्लास्ट के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शनिवार (09 जुलाई) को रिली रोसो ने डर्बीशायर के गेंदबाज़ों के बीच आतंक मचा दिया। रिली रोसो ने समरसेट के लिए बल्लेबाज़ीकरते हुए 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान रोसो के बल्ले से एक ओवर में 34 रन भी निकले जिसे देखकर फैंस रोमांचित हो गए। अब इस घटना का वीडियो फैंस के बीच जमकर फैल रहा है। इस मैच में समरसेट के लिए रिली रोसो ने 36 गेंद पर 93 रन ठोके। इस दौरान उनके बल्ले से 8 करारे चौके और 7 बड़े छक्के देखने को मिले। डर्बीशायर के गेंदबाज़ों के खिलाफ रोसो का स्ट्राइक रेट 258.33 का था। इसी बीच उन्होंने डर्बीशायर के स्पिनर मैटी मैककिर्नन को निशाने पर लिया और उनके खिलाफ चौके छक्कों की ऐसी बौछार की जिसे शायद ही अब ये गेंदबाज अपनी जिंदगी में कभी भूला पाएगा। Trending यह घटना समरसेट की पारी के 15वें ओवर की है। रोसो विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ कर रहे थे और पूरी तरह सेट हो चुके थे। उन्होंने 26 गेंद पर 53 रन बना लिए थे, लेकिन अब उनके इरादे ओर भी ज्यादा खतरनाक थे। पारी के 15वें ओवर में उन्होंने स्पिनर की पहली दो गेंदों पर एक के बाद एक दो छक्के जड़े और फिर करारा चौका मारा। WOW Rilee Rossouw scoring runs from an over शुरुआती तीन गेंदों पर 14 रन खर्चने के बाद स्पिनर ने नो बॉल फेंकने की गलती कर दी जिस पर समरसेट को 2 रन इनाम में मिले और इसके बाद आखिरी 3 गेंदों पर भी रोसो ने बेहरमी से एक के बाद एक 3 बड़े छक्के लगा दिए। इस तरह ओवर से 5 छक्के, 1 चौका, और एक नो बॉल पर 2 रन खर्चते हुए मैटी मैककिर्नन ने पूरे 36 रन लूटा दिए। बता दें कि जहां एक तरह रोसो ने 93 रन बनाए, वहीं मैटी मैककिर्नन ने अपने कोटे के 4 ओवर में 82 रन खर्चे। मैच की बा...

Rilee Rossouw smashed 35 runs in the single over of T20 Blast 2022 with 5 sixes and one four

इंग्लैंड में इस समय टी20 ब्लास्ट का आयोजन हो रहा है, जो घरेलू टी20 टूर्नामेंट है। इसी टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज रिली रोसो ने दमदार पारी खेली। रिली रोसो ने एक ओवर में कुल 34 रन ठोक दिए, जबकि एक रन नो बॉल का था। इस तरह कुल 35 रन एक ओवर में बने। समरसेट के लिए खेलते हुए रिली रोसो ने तूफानी पारी खेली, जिसमें एक ही ओवर में उन्होंने मैच को पलट दिया। रिली रोसो ने डर्बीशायर के गेंदबाज मैटी मैकीयरनैन के ओवर की पहली दो गेंदों पर दो छक्के जड़े। तीसरी गेंद पर चौका जड़़ा। चौथी गेंद नो थी। ऐसे में उन्होंने लगातार चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर छक्का जड़ा। रिली रोसो 36 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 93 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइकरेट 258.33 का था। दो चार गेंद और खेल जाते तो वे शतक बना देते। इस मैच में समरसेट की टीम ने टॉन्टन के मैदान पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 265 रन बनाए। वहीं, डर्बीशायर की टीम 266 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 80 रन भी नहीं बना सकी। डर्बीशायर ने 11.2 ओवर में कुल 74 रन बनाए और सभी विकेट खो दिए। इसी के साथ समरसेट ने ये मुकाबला 191 रनों के अंतर से जीत लिया। टी20 क्रिकेट में ये सबसे बड़ी जीतों में से एक है।