Rte act 2009 in hindi

  1. RTE (Right To Education) Act 2009 in hindi
  2. Rte Act 2009 In Hindi
  3. RTE ACT 2009 IN HINDI
  4. Right to Education


Download: Rte act 2009 in hindi
Size: 59.25 MB

RTE (Right To Education) Act 2009 in hindi

सन् 2009 में बालकों का निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 पास किया गया। इस अधिनियम का संक्षिप्त नाम शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 (Right to Education Act, 2009) है। इस अधिनियम के अनुसार, 6 वर्ष से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बालक को प्रारम्भिक शिक्षा पूरी होने तक किसी आस-पास के विद्यालय में निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने का लिए अधिकार होगा। 4 अगस्त, 2009 को देश में 6 से 14 साल तक के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा को मौलिक अधिकार बनाने संबंधी विधेयक 'द राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कंपलसरी बिल' लोकसभा में पारित किया गया। राज्य सभा में इस विधेयक को पहले ही पारित कर दिया गया था। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद 6-14 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा दिलवाना केन्द्र व राज्य सरकार का संवैधानिक दायित्व बन गया है। शिक्षा को मौलिक अधिकार मानने के सुप्रीम कोर्ट के 1993 के ऐतिहासिक फैसले के 17 वर्षों बाद और संसद में इस बारे में 2002 में 86वाँ संविधान संशोधन होने के 7 साल बाद यह विधेयक दोनों सदनों में पारित हुआ। सरकार ने 1 अप्रैल, 2010 में इसे कानून के रूप में लागू कर दिया है। इस अधिनियम के प्रमुख तत्त्व निम्नलिखित हैं- 1. प्रवेश न दिए गए बालकों या जिन्होंने प्रारम्भिक शिक्षा पूरी नहीं की है, के लिए विशेष उपबन्ध:– यदि कोई बच्चा 6 वर्ष की आयु पर किसी विद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाता है, तो वह बाद में अपनी उम्र के अनुरूप कक्षा में प्रवेश ले सकता है। यदि वह निर्धारित 14 वर्ष की आयु तक प्रारम्भिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाता, तो उसके बाद भी पढ़ाई पूरी होने तक, उसे निःशुल्क शिक्षा दी जाती रहेगी। 2. अन्य विद्यालय में स्थानान्तरण का अधिकार:- यदि किसी स्कूल में प्रारम्...

Rte Act 2009 In Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 ,Rte Act 2009 In Hindi,Rte Act 2009 In Hindi pdf के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे , Rte Act 2009 शिक्षा का अधिकार अधिनियम को 4 अगस्त 2009 को संसद में अधिनियमित किया गया लेकिन इस एक्ट को 1 अप्रैल 2010 से संपूर्ण भारत में लागू किया गया Rte Act 2009 के मुताबिक देश के सभी बच्चों को जो 6 से 14 वर्ष के आयु के हैं इन सभी बच्चों को मुफ्त निशुल्क पढ़ाने का प्रावधान रखता है आरटीई एक्ट की सहायता से देश के गरीब बच्चे भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं यह एक सदी के लिए लागू होता है चाहे वह किसी धर्म या जाति से संबंधित हो चाहे वह बालिका हो या बालक को कानून की नजर में सब एक समान है Table of Contents • • • Rte Act 2009की सहायता से सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया गया है, जब देश की सभी बच्चे शिक्षित होंगे तब देश का विकास होगा इस एक्ट के लागू होने के पश्चात भारत की गिनती भी उन देशों में की जाएगी जहां बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है Rte Act 2009 में 38 धाराएं और 7 अध्या य में बांटा गया है शिक्षा का अधिकार अधिनियम 86 वे संविधान संशोधन 2002 को संशोधित किया गया है आर्टिकल नाम RTE Act 2009 In Hindi RTE Act भारत सरकार द्वारा लाया गया संसद द्वारा कब पारित किया गया 04-08 2009 Rte Act कब लागू 1 अप्रैल 2010 सम्बंधित विभाग स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के लाभार्थी 6 से 14 वर्ष के देश के गरीब अशिक्षित बच्चे Rte Act का उद्देश्य देश के सभी बच्चों को अनिवार्य शिक्षा का अधिकार देना ऑफिसियल वेबसाइट dsel.education.gov.in Rte Act 2009 का उद्देश्य • Rte Act 2009 का मुख्य उद्देश्य 6 वर्...

RTE ACT 2009 IN HINDI

RTE ACT 2009 IN HINDI इस आर्टिकल के द्वारा एक महत्वपूर्ण विषय शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 RTE ACT 2009 IN HINDI यह बारे में पड़ेंगे आप जानेंगे कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 RTE ACT 2009 IN HINDI और आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 क्या है | Types Objective of Right to Education Act 2009 Free Education पार्टी का उद्देश्य बच्चों को उनकी प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने तक मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना है इस शब्द का अर्थ है कि बच्चे द्वारा कोई भी शुल्क दे नहीं है जो उसे शिक्षा पूरी करने से रोक सकता है | Compulsory अधिनियम के अनुसार अनिवार्य शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा के नामांकन उपस्थित और पूर्णता को सुनिश्चित करने के लिए 2009 RTE ACT 2009 IN HINDI सरकार की ओर से एक दायित्व को संदर्भित करता है | Admission of Children इस अधिनियम का उद्देश्य गृह प्रवेश इस बच्चे को उसकी प्रयुक्त आयु के वर्ग में नामांकन के लिए साधन और संसाधन उपलब्ध कराना है | Share Of Financial Burden इसका उद्देश्य संबंधित सरकारों स्थानीय अधिकारियों और माता पिता के कर्तव्य को याद दिला कर बच्चे की शिक्षा की रक्षा करना है | यहां केंद्र और राज्य सरकार के बीच वित्तीय बोझ के हिस्से का बढ़ावा देता है | Better Infrastructure छात्र शिक्षक अनुपात (पीटीआर) के मानकों और मापदंडके आधार पर इसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के लिए वे बुनियादी ढांचे और भावनाओं स्कूल के कार्य दिवस में सुधार करना है | PET Full Form in Hindi Ibps Clerk salary Avoid Inequality इसका उद्देश्य जनगणना चुनाव और आपदा राहत कार्यों के अलावा गैर शैक्षिक कार्यों के लिए शिक्षकों के लिए नियोजन पर रोक लगाकर शिक्षकों की नियुक्ति में शह...

Right to Education

• About us • • • • • • • Prelims • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • Practice Quiz • • • • • • • • • • • • • • • • • Mains & Interview • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • Current Affairs • • • • • • • • • Drishti Specials • • • • • • • • • • • • • • • Test Series • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • State PCS • • • • • • • • • Videos • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • Quick Links Tags: • • • Why in the news? India’s landmark Right to Education (RTE) Act, 2009 completes its decadal anniversary. Further, renewed focus on skilling and higher education, the RTE remains one of the most important catalysts for India to reap its much-anticipated “ demographic dividend.” What is Right to Education? Right to Education Act (RTE) provided free and compulsory education to children in 2009 and enforced it as a fundamental right under Article 21-A. Why Right to Education? The Right to Education serves as a building block to ensure that every child has his or her right to get a quality elementary education. Constitutional Background • Originally Part IV of Indian Constitution, Article 45 and Article 39 (f) of DPSP, had a provision for state funded as well as equitable and accessible education. • The first official document on the Right to Education was Ramamurti Committee Report in 1990. • In 1993, the Supreme Court’s landmark judgment in the Unnikrishnan JP vs State of Andhra Pradesh & Others held that Education is a Fundamental ri...

Tags: Rte act 2009 in