साइबर क्राइम इन इंडिया

  1. साइबर क्राइम को रोकने के लिए जागरूकता और सावधानी जरूरी
  2. Cyber Crime News (साइबर अपराध): Latest Big Cybercrime News (साइबर क्राइम न्यूज़) in Hindi
  3. साइबर क्राइम शिकायत को पुलिस के साइबर सेल में कैसे दर्ज करें
  4. Cybercrimes In India:2021 में पांच फीसदी बढ़े सायबर क्राइम, तेलंगाना, यूपी, कर्नाटक आगे
  5. Corona काल में 12 फीसद बढ़ गए साइबर क्राइम के मामले, Online Fraud और यौन शोषण से रहें सावधान


Download: साइबर क्राइम इन इंडिया
Size: 3.13 MB

साइबर क्राइम को रोकने के लिए जागरूकता और सावधानी जरूरी

इन दिनों साइबर ठगों के जाल में लोग फंसते जा रहे हैं। ऐसे में साइबर ठगों से बचाव के लिए जागरूकता की सबसे बड़ी जरूरत है, इसलिए स्वयं जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें। वर्तमान में लोगों के साथ होने वाले साइबर अपराध को लेकर थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने यह बात कही । उन्होंने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराध को लेकर अपराधी इतने शातिर हो चुके हैं कि ठगी के नए-नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। जरूरी है कि सावधान और सजग रहकर बचाव करें। कुछ समय से फर्जी लोगों द्वारा व्हाट्सएप पर मैसेज का कहा जा रहा है कि मुझसे दोस्ती करोगे। इस दौरान मोबाइल धारक भी सहजता से दोस्ती की रिक्वेस्ट स्वीकार कर जवाब दे देते हैं। इसी का फायदा उठाकर ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। इस तरह साइबर ठगी से बचें: अज्ञात व्यक्ति द्वारा ओटीपी मांगें जाने पर ओटीपी कभी न दें। स्वयं के एटीएम कार्ड की गोपनीयता बनाए रखें। अनजान व्यक्ति के वीडियो कॉल रिसीव न करें। ऑनलाइन खरीदी-बिक्री पर सावधानी रखें। ऑनलाइन दिखने वाले लुभावने ऑफर पर सावधानी रखें।लोन एप्स, जॉब, ओएलएक्स फ्रॉड आदि से सावधान रहें। क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के प्रयोग में सावधानियां रखें। सिम एक्टीवेशन के नाम पर फर्जी कॉल से सावधान रहें।

Cyber Crime News (साइबर अपराध): Latest Big Cybercrime News (साइबर क्राइम न्यूज़) in Hindi

14 जून 2023 पंचकूला साइबर क्राइम की टीम ने एस्कॉर्ट सर्विस देने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 5 बदमाशों को राजस्थान से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि ये बदमाश अब तक 100 लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. पुलिस ने बताया कि ये आरोपी WhatsApp के माध्यम से लड़कियों की फोटो भेजकर ठगी की वारदात करते थे. 13 जून 2023 सीबीआई ने धोखाधड़ी के जरिए पीएफ खातों से पैसा निकालने वाले गिरोह का खुलासा किया है. जालसाजों के गिरोह ने उन लोगों को निशाना बनाया है, जिनका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं था. पीएफ अकांउट से पैसा निकालने के लिए ऐसे लोगों के पहले फर्जी आधार कार्ड बनवाए गए, फिर खाते से बड़ी रकम निकाल ली गई. कुल 1.83 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की गई. 05 जून 2023 Ghaziabad News: यूपी के गाजियाबाद में पकड़ा गया गैंग अबतक चार नाबालिगों का धर्म परिवर्तन करा चुका है. ऑनलाइन गेम की आड़ में इस काम को अंजाम दिया जाता था. नाबालिगों को लालच दिया जाता और फिर उनकान ब्रेन वॉश कर दिया जाता है. उन्हें इस्लामिक वीडियो दिखाए जाते और विश्वास जीतकर धर्मांतरण का दिया जाता था. 31 मई 2023 महाराष्ट्र के ठाणे में एक महिला ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को सेक्सटॉर्शन में फंसा लिया. इसके बाद महिला ने डरा-धमकाकर उससे 6.5 लाख रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित ने मंगलवार को पुलिस थाने में इस मामले की शिकायत की. फिलहाल अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 24 मई 2023 AI Fraud In China: चीन में एक ठग ने AI फेस स्वैपिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल पर एक शख्स को 5 करोड़ का चूना लगा दिया. स्कैमर ने डीपफेक तकनीक का इस्तेमाल कर पीड़ित का दोस्त बनकर उससे यह ठगी की. दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (...

साइबर क्राइम शिकायत को पुलिस के साइबर सेल में कैसे दर्ज करें

Image Source- https://rb.gy/ul5dhw यह लेख Ramanuj Mukherjee , सीईओ, लॉसिखो द्वारा लिखा गया है और एमिटी लॉ स्कूल, नोएडा की लॉ की 5वीं वर्ष की छात्रा Pooja Kapoor और निरमा विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ के तीसरे वर्ष के छात्र Yash Jain द्वारा अपडेट किया गया है। इस लेख में साइबर क्राइम शिकायत की अवधारणा (कंसेप्ट) और साइबर क्राइम की शिकायत को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से दर्ज करने के तरीके पर चर्चा की गई है। इस लेख का अनुवाद Sakshi Gupta द्वारा किया गया है। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • साइबर क्राइम क्या है? कोई भी गतिविधि (एक्टिविटी) जो गैरकानूनी प्रकृति की होती है, जिसमें ऐसी गतिविधि करने के लिए किसी नेटवर्क या नेटवर्क डिवाइस या कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है, साइबर क्राइम के रूप में जाना जाता है। इस परिभाषा से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि “कंप्यूटर” मुख्य तत्व है जिसका उपयोग या तो सीधे साइबर क्राइम करने के लिए एक उपकरण (टूल) के रूप में किया जा सकता है या अन्य कंप्यूटर्स या उपकरणों को टारगेट करने के लिए किया जा सकता है। पहली श्रेणी (केटेगरी) जिसमें सीधे हथियार के रूप में कंप्यूटर की आवश्यकता होती है, में साइबर टेरेरिज्म, पोर्नोग्राफी, इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के उल्लंघन आदि जैसे क्राइम शामिल हैं। जबकि बाद की श्रेणी में हैकिंग, वायरस हमले आदि जैसे क्राइम किए जाते हैं। साइबर क्राइम शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है। साइबर क्राइम एक आपराधिक गतिविधि है जो कंप्यूटर और इंटरनेट के उपयोग से की जाती है। कुछ स...

Cybercrimes In India:2021 में पांच फीसदी बढ़े सायबर क्राइम, तेलंगाना, यूपी, कर्नाटक आगे

Cybercrimes In India: 2021 में पांच फीसदी बढ़े सायबर क्राइम, तेलंगाना, यूपी, कर्नाटक आगे पिछले साल दर्ज सायबर क्राइम के मामलों के अनुसार 70 फीसदी से ज्यादा केस तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र व असम में दर्ज किए गए। एनसीआरबी की रिपोर्ट 'क्राइम इन इंडिया 2021' में यह जानकारी दी गई है। देश में तमाम तरह के अपराधों के आंकड़े राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी एनसीआरबी रखता है। ब्यूरो केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। रिपोर्ट के अनुसार प्रति लाख आबादी के मान से देखें तो 2021 में सायबर क्राइम की दर 3.9 फीसदी रही। एक तिहाई मामलों में ही जांच पूरी हुई एनसीआरबी के अनुसार सायबर अपराध के मामलों में चार्जशीट फाइल होने वाले मामलों की संख्या 33.8 फीसदी रही। जबकि एक तिहाई मामलों में ही पुलिस जांच पूरी हो सकी। सायबर क्राइम से जुड़े 60.8 फीसदी केस (32,230) केस में आरोपियों का लक्ष्य धोखाधड़ी करना था। इसके बाद यौन शोषण का स्थान रहा। 8.6 फीसदी (4,555) सायबर क्राइम केस इसके दर्ज किए गए। वहीं, फिरौती मांग जाने के मामले 2883 दर्ज किए गए। कहां कितने दर्ज हुए सायबर अपराध राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, सबसे ज्यादा सायबर अपराध तेलंगाना में 10,303 में दर्ज हुए। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 8,829, कर्नाटक में 8,136, महाराष्ट्र में 5,562 और असम में 4,846 दर्ज हुए। दिल्ली में ऐसे 356 मामले दर्ज किए गए। वहीं, राज्यवार दर को देखें तो तेलंगाना में सर्वाधिक दर 27 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, असम में 13.8, कर्नाटक में 12.1, उत्तराखंड में 6.3 और महाराष्ट्र में 4.5 फीसदी दर्ज की गई। दिल्ली की दर 1.7 रही।

Corona काल में 12 फीसद बढ़ गए साइबर क्राइम के मामले, Online Fraud और यौन शोषण से रहें सावधान

• • India Hindi • Corona काल में 12 फीसद बढ़ गए साइबर क्राइम के मामले, Online Fraud और यौन शोषण से रहें सावधान Corona काल में 12 फीसद बढ़ गए साइबर क्राइम के मामले, Online Fraud और यौन शोषण से रहें सावधान साल 2020 में साइबर क्राइम के तहत 50 हजार 35 मामले दर्ज किए गए. यदि साल 2019 के आंकड़ों से इसकी तुलना की जाए तो साइबर क्राइम के मामलों में 11.8 फीसद की बढ़ोतरी हुई. साइबर क्राइम के मामले साल 2019 में कुल मामलों के 3.3 से साल 2020 में 3.7 पहुंच गए हैं. साइबर क्राइम के 60.2 फीसद मामले धोखाधड़ी से जुड़े होते हैं. यानी 50035 में से 30142 मामले धोखाधड़ी के थे. Representational Image नई दिल्ली : जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, पेमेंट एप, ऑनलाइन ( Online Banking) या नेट बैंकिंग ( Net Banking) पर हमारी निर्भरता बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे साइबर क्राइम ( Cyber Crime) के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ( NCRB) की संसद में पेश रिपोर्ट डराने वाली है. अगर आप भी पेमेंट एप ( Payment App) या ऑनलाइन बैंकिंग का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं तो अपने मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर या लैपटॉप, आप जिसका भी इस्तेमाल करते हैं, उसका सिक्योरिटी रिव्यू जरूर कर लें. एनसीआरबी के अनुसार साल 2020 में साइबर क्राइम के मामलों में 11 फीसद की बढ़ोतरी हुई. साल 2020 में कोरोना के चलते लॉकडाउन ( Corona Lockdown) लगा था और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ( Online Transaction) में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. Also Read: • • • गृह मंत्रालय की गृह समिति ने सूचित किया कि रिपोर्ट के अनुसार ‘भारत में साइबर क्राइम के मामलों में 2019 के मुकाबले 2020 में 11 फीसद की बढ़ोतरी हुई. साल 2017 में साइबर क्राइम के 21 हजार 79...