शरीर से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें

  1. नकारात्मक सोच से छुटकारा कैसे पाये (10+ बेहतरीन तरीके)
  2. नकारात्मक ऊर्जा को कैसे शुद्ध करें: अस्वास्थ्यकर ऊर्जा को हटाकर अपने जीवन को बेहतर कैसे बनाएं
  3. नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा क्या है? – ElegantAnswer.com
  4. Top 7 शरीर से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें 2022
  5. ज्योतिष तरीकें से हटाये नकारात्मक ऊर्जा,ये रहा उपाय – FUTURE FOR YOU
  6. सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ायें How To Increse Positive Energy In Hindi
  7. नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का मंत्र श्री हनुमान मंत्र , negative energy symptoms and treatment


Download: शरीर से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें
Size: 51.59 MB

नकारात्मक सोच से छुटकारा कैसे पाये (10+ बेहतरीन तरीके)

नकारात्मक सोच को कैसे रोके (Negative Thinking Dur Krne ke Aasan Upay): आज के समय में अधिकतर लोग अपनी नकारात्मक मानसिकता के कारण परेशान रहते है। यही नकारात्मक रहने की आदत हमें आगे बढ़ने से रोकती है। हमें काम में सफलता मिलेगी या असफलता यह भी हमारी सोच पर निर्भर करती है। ऐसा नहीं है कि सकारात्मक लोग कभी भी नकारात्मक नहीं होते। उन पर भी नकारात्मकता हावी होती है लेकिन समय रहे वे उस पर काबू पा लेते है। यही खूबी उनको बाकि लोगों से अलग बनाती है। अगर हम भी यह तय कर लें कि हमें नकारात्मकता के चुंगल से बाहर निकलना है तो यह बहुत आसान है। एक बार इसका रास्ता मिल जाये फिर यह कभी भी हम पर हावी नहीं हो सकेगी। Negative Thoughts ko Kaise Roke यदि आपका भी सवाल है कि नेगेटिव सोच कैसे दूर करे (Nakaratmak Soch se Kaise Bache) तो हम यहां पर कुछ ऐसे आसान से उपाय बताएँगे, जिससे आप अपने अंदर नकारात्मक सोच को दूर कर सकते हैं और अपने अंदर सकारात्मक सोच पैदा कर सकते हैं। नकारात्मक सोच को कैसे दूर करें? | Negative Thinking Dur Krne ke Aasan Upay विषय सूची • • • • • • • • • • • • • • नकारात्मक सोच को कैसे दूर करें? (Negative Thoughts ko Kaise Roke) आप जब भी अपने से बात करें तब हमेशा पॉजिटिव अंदाज में बात करें। अगर आप ऐसा करने में कामयाब हो जाते है तो आधी जंग तो आप वैसे ही जीत जायेंगे। हमेशा छोटी छोटी खुशियों को एन्जॉय करने की कोशिश कीजिये। अक्सर हम बड़ी खुशियों की तलाश में इन छोटे छोटे खुशियों के पलों को नजरंदाज करते है। फिर इसकी हमें आदत लग जाती है, जो हमारे लिए परेशानी भरी होती है। इसलिए हमेशा छोटी छोटी चीज़ों में खुशियां ढूंढने की कोशिश करें। जब भी समय मिले खुद से बात कीजिये, खुद को आज़ादी दें खुल के ह...

नकारात्मक ऊर्जा को कैसे शुद्ध करें: अस्वास्थ्यकर ऊर्जा को हटाकर अपने जीवन को बेहतर कैसे बनाएं

नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन की सबसे शक्तिशाली शक्तियों में से एक है। आप मदद नहीं कर सकते लेकिन इसे आकर्षित करें और इसे शामिल करें। नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने शरीर से नकारात्मक ऊर्जा को निकालना होगा। इसका मतलब है कि हमें सीखना चाहिए कि कैसे नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करना बंद करें और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करना शुरू करें। हम उन आदतों को समाप्त करके ऐसा कर सकते हैं जो हमें अपने या दूसरों के प्रति नकारात्मक भावनाओं का अनुभव करने और उन्हें अधिक सकारात्मक और उत्पादक आदतों के साथ बदलने का कारण बनती हैं। यहां सीखने के कुछ तरीके दिए गए हैं, नकारात्मक ऊर्जा को कैसे शुद्ध किया जाए • • • • • अपनी आदतें बदलें यदि आप हाल ही में अपने आस-पास नकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कर रहे हैं, तो यह संभवतः पिछले रिश्ते या घटना से संबंधित है जो उस ऊर्जा से नकारात्मक रूप से प्रभावित हुआ था। यहां कुंजी नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने और इसे सकारात्मक ऊर्जा से बदलने की है। अधिक सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए अपनी आदतों को बदलने के कुछ तरीके यहां दिए गए हैं: दैनिक ध्यान शुरू करें: ध्यान दुनिया के बारे में आपके दृष्टिकोण को बदल देगा और आपको यहां और अभी पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देगा। यह आपको अपनी श्वास और विशालता की भावना पर ध्यान देना शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा। अन्य लोगों की ऊर्जा का पोषण न करें: यह सबसे महत्वपूर्ण आदतों में से एक है जिसे आप तोड़ना शुरू कर सकते हैं। हम अन्य लोगों की ऊर्जा के प्रति आकर्षित होते हैं और इससे दूर रहना चाहते हैं। दूसरों से आने वाली नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने की कोशिश करें और इसके बजाय अपना ध्यान अपनी ऊर्जा पर लगाएं। अपनी ऊर्...

नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा क्या है? – ElegantAnswer.com

नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा क्या है? इसे सुनेंरोकेंये सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जा हो सकती है। ये दोनों ही ऊर्जा व्यक्ति के जीवन को व्यापक रूप से प्रभावित करती हैं। यदि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा है तो प्रसन्नता और समृद्धि बनी रहती है तो वहीं जब घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है तो घर में रहने वाले सभी लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ने लगता है। नकारात्मक शक्तियां क्या है? इसे सुनेंरोकेंवो आत्माएं जिन्हें मुक्ति नहीं मिलती या किसी कारण से शरीर नहीं मिल पाता, वे लोक परलोक में इधर उधर भटकती रहती हैं. भटकने वाली ये आत्माएं अच्छी और बुरी दोनों तरह की होती हैं. कई बार हमारे कुछ कामों की वजह से ये नकारात्मक शक्तियां आकर्षित होकर हमारे आसपास आ जाती हैं. ऐसा करके आप अपने घर में पनप रही नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर सकते हैं. • बार-बार संघर्ष और तर्क अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है, तो आपके और आपके परिवार के सदस्यों में बार-बार मतभेद और बहस हो सकती है. • परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब होना • अवसरों को हथियाने में विफलता • बेचैनी की निरंतर भावना नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें? • खिड़कियां खोलें धूप और ताजी हवा के लिए सूर्य के प्रकाश की सकारात्मक शक्ति का लाभ उठाएं। • नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर को अस्त-व्यस्त और साफ-सुथरा रखें • वास्तु के अनुसार नमक से घर की नकारात्मक ऊर्जा को साफ करें • ज़ेन घर के लिए पानी का फव्वारा • नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था करें मन से नकारात्मक विचार क्यों आते हैं? इसे सुनेंरोकेंनकारात्मक विचार क्यों आता है दिमाग हमेशा तथ्यों और कल्पनाओं के आधार पर नकारात्मक सोच पैदा करता है, जिससे उस समय...

Top 7 शरीर से नकारात्मक ऊर्जा कैसे दूर करें 2022

घर से. नेगेटिव एनर्जी कैसे दूर करें. श्रावण (सावन) महीने में घर से नकारात्मक ऊर्जा को कैसे दूर करें?. घर में नकारात्मक ऊर्जा की पहचान कैसे करें?. धूप और ताजी हवा. के लिए खिड़कियाँ खुली रखें. घर से टूटा हुआ सामान हटा दें. नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने के लिए गैर-जरूरी सामानों को हटाएँ और घर को साफ-सुथरा रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए नमक का प्रयोग करें. घर में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने वाले पौधे लगाएँ. नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए सेज (तेजपत्ता) या कपूर जलाएँ. घर के चारों ओर सुगंधित तेल छिड़कें . घर के प्रवेश द्वार का खास ध्यान रखें. घर में वेदी स्थापित करें. नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए आवाज की तरंगों (विंड चाइम्स, तिब्बतन सिंगिंग बाउल) का उपयोग करें. ज़ेन होम की तरह सुकून भरे माहौल के लिए वॉटर फाउंटेन का उपयोग. नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाने के लिए घर के फर्नीचर को नए सिरे से व्यवस्थित करें. हीलिंग क्रिस्टल की मदद से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करें. नेगेटिव एनर्जी को दूर करने में आईना आपकी मदद करेगा. नेगेटिव एनर्जी से बचने के लिए घर को खूबसूरत रंगों से सजाएँ . मोर पंख से दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा. नकारात्मक ऊर्जा फैलाने वाली चीजों को भूल से भी घर में नहीं. रखें. . अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs). हवा का सर्कुलेशन होने दें. प्रवेश करने से पहले घर की सफाई करें. कमरे को पीले रंग से रंगें. तटस्थ रंगों के लिए जाएं. 8क्या घंटी या शंख बजाने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद मिलती है?. नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने के लिए घर के मुख्य द्वार को कैसे सजाएँ?. क्या नींबू की मदद से भी नकारात्मक ऊर्जा को दूर किया जा सकता है?. Description: घर...

ज्योतिष तरीकें से हटाये नकारात्मक ऊर्जा,ये रहा उपाय – FUTURE FOR YOU

ज्योतिष तरीकें से हटाये नकारात्मक ऊर्जा,ये रहा उपाय Vastu Tips: ज्योतिष से घर नकारात्मक शक्ति को हटाने का तरीका अगर आपका घर नकारात्मक ऊर्जा से भरा है, और आपकी बरकत नहीं हो पा रही है. तो इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं घर की नकारात्मता को दूर करने का आसान और अचूक उपाय. ज्योतिष से नकारात्मक शक्ति को हटाने का तरीका। एनर्जी कैसे दूर करें हमारा घर भी साफ-सुथरा और पवित्र होना चाहिए – दूसरे शब्दों में कहा जाए तो, घर हमारे लिए खुद को रिचार्ज करने, अपनों के साथ खुशनुमा पल बिताने और आराम पाने का स्थान होना चाहिए। इस लेख में हमने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के कुछ सुझाव बताए हैं, ताकि आपके घर में भी सुख और शांति का वास हो। नकारात्मक ऊर्जा को कैसे दूर करें? भारतीयों के लिए, खास तौर पर हिंदुओं के लिए श्रावण (सावन) का महीना बेहद पवित्र होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण (सावन) साल का पांचवा महीना होता है और इस महीने में भगवान शिव की पूजा की जाती है तथा व्रत रखा जाता है। इसलिए, माना जाता है कि इस महीने पूजा-पाठ करने से शुभ फल मिलता है और पाप दूर होते हैं, साथ ही जीवन में समृद्धि आती है। धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करने वाले इंसान को अपने मन के भीतर और अपने आसपास से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद मिलती है। ALSO READ Coral Stone : मूंगा रत्न के चमत्कारी फायदे इसलिए घर के भीतर और आसपास की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना बेहद जरूरी है। भारतीय परंपरा के अनुसार, यह भी माना जाता है कि देवी लक्ष्मी ऐसे घर में रहना पसंद करती हैं, जो साफ-सुथरा हो।प्राकृतिक धूप जलाने से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है। यह श्रावण महीने के साथ-साथ दूसरे शुभ अवसरों पर की जाने वाली पूजा-पाठ की रस्मों ...

सकारात्मक ऊर्जा कैसे बढ़ायें How To Increse Positive Energy In Hindi

Table of Contents • • • • • • • • How To Increse Positive Energy In Hindi दोस्तों, हमारे जीवन में हम पर कई प्रकार की Negativity हावी है चाहे वह समाचारों में हो, संगी साथियों में हो, परिजनों से चर्चाओं में, मन में और जाने कहाँ-कहाँ। प्रत्यक्ष रूप से कहे तो बुराई, अनुचित बात, बुरा कहना व इसके लिए जरूरी है की हमें अपने Life में पहले हमें How To Increse Positive Energy In Hindi Positive Energy नकारात्मकता स्रोतों को कैसे हटायें : 1. ऑफलाइन रहना शुरू करे : दोस्तों, Nonveg Jokes या आप ऐसे बहानो से बचे जिसमे आप Internet चलाने के लिए ढूँढते हो. इस सब्जेक्ट पर हामरे लिखा गया आर्टिकल : 2. बुरे मित्रो से दूर रहे : अपने So Called उन दोस्तों मिलना-जुलना बन्द करें जो आपको खेल, फ़िल्म, राजनीति, ट्रेण्ड, फैशन इत्यादि निरा निरर्थक बातों में उलझाये रखते हैं. अगर आपको वह 3. पॉजिटिव माहौल में रहना शुरू करे दे : दोस्तों, इसके लिए जरूरी है की आप ऐसे माहौल में रहे जहाँ से आपको कुछ अच्छा सीखने को मिले. किसी भी ऐसे इसके बजाय आप किसी विशुद्ध धार्मिक या सार्थक आयोजन में ही जाए. अगर आपको किसी रिश्तेदार या दोस्त के किसी भी Program में जाना पड़े तो थोड़े समय के लिए ही जाए. 4. शराब या नशे से दूर रहे : 5. कम्पीटीशन न करे : किसी दोस्त या लोगो से फ़ालतू की स्पर्धा से झामेशा ही दूर रहे. ऐसी स्पर्धा से आपको कोई फायदा नहीं होने वाला बल्कि जितना भी होगा आपके अंदर नकारात्मकता ही बढ़ेगी. यह आपके लिए बिलकुल भी सही नहीं होगा. अपने जीवन से जुडी अनुचित बातों व घटनाओं की याद दिलाने वाले सभी यादो को मन से मिटा दे और आगे बढे. 6. टीवी से दूर रहे : आपको हमेशा टी.वी व गेम इत्यादि से सर्वथा दूर रहना चाहिए. व्यर्थ की संसारी बातो...

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का मंत्र श्री हनुमान मंत्र , negative energy symptoms and treatment

कई सवाल लोग पूछते हैं ,नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का मंत्र श्री हनुमान मंत्र , ( negative energy symptoms and treatment) घर में नकारात्मक ऊर्जा भगाने के उपाय ,कौन सा मंत्र जल्दी सिद्ध होता है ? घर की नेगेटिव एनर्जी दूर करने के कुछ सरल उपाय ,नकारात्मक शक्ति को कैसे दूर करें? कैसे पता करें , घर में नकारात्मक ऊर्जा है ? इस लेख में सब बताया है। इस तरह के उपाय instagram पर भी शेयर करते हैं। घर में नकारात्मक ऊर्जा का क्या संकेत होता है ये क्या काम करती हैं ,दिमाग घुमा के रखती है ,जिस रास्ते जाना है उसपर चलने ही नहीं देती , कोई काम नहीं बनता ,कुछ ना कुछ उल्टा ही होता है | आय का स्त्रोत बंद होना ,और आय का नया रास्ता ना मिलना आम बात है , घर में बरकत न होना ,हरी बीमारी और फालतू खर्चे होना | इनसारी समस्याओं और परेशानी का कारण नकारात्मक ऊर्जा है। इस कलयुग मैं देवताओं में बजरंगी बली ही ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों पर बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं | छोटे- छोटे उपायों व मंत्रों से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं। हनुमान जी का आशीर्वाद मिल गया तो समझो सारे काम बन गए। इनकी पूजा से काले जादू, आर्थिक, स्वास्थ्य, नकारात्मक ऊर्जा और शत्रुओं का नाश एवं डर संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। संकट कटै मिटै सब पीरा। जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥ हनुमानजी को प्रसन्न को करने का सर्वाधिक लोकप्रिय उपाय है ,हनुमान जी के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन सुबह करना। हनुमान जी के आशीर्वाद से सभी बिगड़े काम चुटकी में पूरे हो जाते हैं। घर में सुख समृद्धि आती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। हनुमान जी की प्रार्थना का सर्वश्रेठ तरीका bala ji maharaj भगवान श्री राम ने अपने भक्तों की रक्षा और उनके कल्याण के...