शुभमन गिल cast

  1. IPL 2023 Orange Cap Winner: शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज, 890 रनों के साथ बनाया रिकॉर्ड
  2. ipl 2023 shubman gill batting records against chennai super kings know here before clash in final srj
  3. gt vs srh shubhman gill century scored first century in ipl career sixth century in 16th season Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Aaj Ki Taja Khabar
  4. Shubman Gill Have Have Swallowed Great Trio, Former Pacer Makes Big Statement
  5. IND vs AUS, WTC Final 2023 Weather Forecast: बारिश से पहले क्या दुनिया को मिल जाएगा चैंपियन? जानें मौसम का हाल


Download: शुभमन गिल cast
Size: 56.2 MB

IPL 2023 Orange Cap Winner: शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज, 890 रनों के साथ बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्लीः गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने जिस ताबड़तोड़ अंदाज में आईपीएल 2023 सीजन की शुरुआत की थी, उसी धुआंधार तरीके से सीजन का अंत भी किया. एक ऐसा सीजन, जहां गिल ने हर उस उम्मीद को सही साबित कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में उनसे लगाई जा रही थीं. अहमदाबाद में सीजन के फाइनल में एक तेज-तर्रार पारी के साथ गिल ने सबसे ज्यादा रनों के साथ ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा किया और रिकॉर्ड भी बना दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गिल ने एक बेहतरीन अर्धशतक जमाया था. तब गिल ने तेजी से 63 रन बनाए थे. इसी मैदान पर सीजन के आखिरी मैच यानी फाइनल में भी वह अपना रंग जमाने में सफल रहे. गिल इस बार तेजी से 39 रन बनाकर आउट हुए, जिसने चेन्नई के खिलाफ गुजरात को अच्छी शुरुआत दी. 890 रन बनाकर जीती ऑरेंज कैप शुभमन गिल ने इस सीजन में अपने बल्ले से रनों की ऐसी बरसात की, जिसने उन्हें आईपीएल 2023 का सबसे सफल बल्लेबाज बना दिया. गुजरात के ओपनर ने आईपीएल 2023 में 17 पारियां खेलीं, जिसमें उनके बल्ले से 890 रन निकले. उनका औसत 59.33 का रहा, जबकि स्ट्राइक रेट 157.80 का रहा. गिल ने इस सीजन में 3 शतक और 4 अर्धशतक भी जमाए, जबकि उनके बल्ले से 85 चौके और 33 छक्के भी निकले. गिल का सबसे शानदार प्रदर्शन सीजन के आखिरी मैचों में आया. इस दौरान गिल ने सिर्फ 4 मैचों के अंदर 3 शतक ठोक दिये थे. इसमें से एक शतक तो दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया था. इस मैच में गिल ने 129 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी. Brief but looking dangerous – Shubman Gill was in the mood tonight. — JioCinema (@JioCinema) गिल के बल्ले से निकले रिकॉर्ड ...

ipl 2023 shubman gill batting records against chennai super kings know here before clash in final srj

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की चिंताए शुभमन गिल ने बढ़ा दी है. पिछले 4 आईपीएल पारियों में गिल 3 शतक लगा चुके हैं. उनके शानदार फॉर्म ने ही सीएसके के खेमे में हलचल बढ़ा दी है. हालांकि आज हम शुभमन गिल के चेन्नई के खिलाफ बैटिंग रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जो आपकी चिंताओं को थोड़ा कम करेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात के इन फॉर्म स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला काफी खामोश नजर आता है. आईपीएल इतिहास शुभमन ने चेन्नई के खिलाफ अबतक कुल 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 301 रन निकले हैं. वहीं चेन्नई के खिलाफ शुभमन तेजी से भी रन नहीं बना पाते हैं. चेन्नई के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 124.47 का और औसत 31.67 का रहा है. ऐसे गिल के चेन्नई के खिलाफ ये आंकड़े सीएसके के फैंस और पूरी टीम को थोड़ी राहत पहुंचाएगी. पर शुभमन जिस तरह की कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला फाइनल में खामोश रखना सीएसके के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 मुकाबले में गुजरात के लिए इस मुकाबले में स्टार युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्ल से धमाका कर दिया. गिल ने मैच में 60 गेंदों 7 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों के मदद से 129 रनों की पारी खेली. गिल ने अपनी पारी में कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया. शुभमन आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे उच्चतम स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इस लिस्ट में टॉप पर केएल राहुल का नाम है. उन्होंने साल 2020 में आरसीबी के खिलाफ ...

gt vs srh shubhman gill century scored first century in ipl career sixth century in 16th season Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Aaj Ki Taja Khabar

• 21 की उम्र में बेहद बोल्ड हैं अवनीत कौर, देखें ये 10 तस्वीरें • व्हाइट ड्रेस में परियों जैसी लगीं शनाया कपूर, देखें तस्वीरें • दिल्ली के पास इन हिल स्टेशनों में मनाएं छुट्टियां • बालों को स्ट्रेट करने के घरेलू नुस्खे • इन 5 तरीकों से कम करें हार्ट अटैक का खतरा • टाइगर श्रॉफ की बोल्ड बहन, हुस्न से मचाती हैं कहर • नवाजुद्दीन-अवनीत के किसिंग सीन पर मचा बवाल • विजय देवरकोंडा संग रोमांस करेंगी मृणाल ठाकुर! • सारा ने शेयर की सबसे खूबसूरत तस्वीरें, फ्लोरल ड्रेस में लगीं हसीन • आलिया ने क्यूट अदाओं से जीता दिल, स्माइल पर दिल हार बैठे फैंस और देखें फोटो स्टोरी GT vs SRH Shubhman Gill Century: गुजरात टाइटंस के जाबाज बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के 62 वें मैच में रनों का बरसात जोरदार किया है। जिसके साथ गिल ने अपना पहला शतक आईपीएल में जड़ दिया। शुभमन गिल ने 19वें ओवर में टी नटराजन की गेंद पर पुल शॉट के साथ अपने करियर का पहला आईपीएल और तीसरा टी20 शतक मारा है। इसी मैच में गिल ने अपना एक और रिकॉर्ड दर्ज किया है। वह गुजरात टाइटन्स के लिए 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए है। गिल नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैदान के चारों ओर हैदराबाद गेंदबाजों के खिलाफ रन बना रहे थे। गिल ने अपना शतक पूरा करने के लिए 56 गेंदें गेंदों की पारी खेली। गिल ने अपने सेंचुरी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। टी 20 में गिल का तीसरा शतक टी20 फॉर्मेट में यह उनका तीसरा शतक है, इसमें एक इंटरनेशनल टी20 में आया था। शुभमन गिल पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए है जो हर फॉर्मेट में शतक लगा चुके है। इसी मैदान पर भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में टी20 मुकाबले में भी गिल ने शतक लगाया था। 101 रनों की पार...

Shubman Gill Have Have Swallowed Great Trio, Former Pacer Makes Big Statement

नई दिल्ली: इसमें कोई संदेह नहीं कि जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आतिशी बल्लेबाजी से अपना कद और लोकप्रियता में कई गुना इजाफा कर लिया है. गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर कर गिल की बल्लेबाजी से अभिभूत हैं, तो कई दिग्गजों ने उन्हें भविष्य का सुपरस्टार करार दिया है. फाइनल से पहले तक ही 851 रन बना चुके गिल चेन्नई के पांचवां खिताब जीतने की राह में सबसे बड़ी बाधा है. पिछले चार में से तीन मैचों में शतक के बाद उन्हें रोहित और विराट के बाद अगला बड़ा बल्लेबाज कहा जा रहा है, लेकिन पूर्व पेसर अतुल वासन अब इस मामले में एक कदम और आगे चले गए हैं. यह भी पढ़ें • कैसे दिखते विराट कोहली जो सच में होते किंग, डॉक्टर से लेकर पायलट तक, AI ने दिखाए 10 निराले अवतार • महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या • माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड अतुल वासन ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि उनका मानना है कि जैसे-जैसे शुभमन गिल अपने करियर में आगे बढ़ेंगे, तो भारतीय क्रिकेट इतिहास के तीनों दिग्गजों विराट, रोहित और महेंद्र सिंह धोनो "निगल" जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से गिल बैटिंग कर रहा है, उससे मुझे लग रहा है कि यह इन "त्रिदेव" को निगल जाएगा. वासन ने यह भी कहा कि जारी टूर्नामेंट में कोहली और रोहित को पटखनी देने के बाद अब गिल के लिए धोनी का नंबर है. पूर्व पेसर ने कहा कि मेरा मानना है कि कतार में अगला नंबर धोनी का है. उन्होंने कहा कि गिल एक जमीन से जुड़ा खिलाड़ी है. पैसा और यश मिलने पर किसी भी खिलाड़ी का ध्यान भंग हो सकता है, लेकिन गिल स्थिर और अविचलित द...

IND vs AUS, WTC Final 2023 Weather Forecast: बारिश से पहले क्या दुनिया को मिल जाएगा चैंपियन? जानें मौसम का हाल

IND vs AUS, WTC Final 2023 Weather Forecast: बारिश से पहले क्या दुनिया को मिल जाएगा चैंपियन? जानें मौसम का हाल WTC Final 2023 Weather, Rain Forecast, Day 5: भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 280 रन की जरूरत है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच बड़ी साझेदारी हो गई. दोनों ने जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है ये भी पढ़ें- लंदन में बारिश की आशंका इस दौरान मौसम पर भी नजर होगी. मुकाबला द ओवल में खेला जा रहा है और लंदन में बारिश की आशंका है, मगर अच्छी खबर ये है कि मैच के दौरान बारिश की आशंका बहुत ही कम है. रात में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. हालांकि आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. दिन में आसमान में 67 फीसदी बादल छाए रहेंगे, जबकि शाम को 95 फीसदी बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही रात में बारिश का भी पूर्वानुमान है That’s Stumps on Day 4 of We have an action-packed Day 5 in store tomorrow! Scorecard ▶️ — BCCI (@BCCI) तेज शुरुआत के बाद बिगड़ी लय चौथे दिन के खेल की बात करें तो 444 रन के टार्गेट के जवाब में भारत ने तूफानी शुरुआत की थी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की, मगर गिल कैच आउट हो गए. स्कॉट बौलेंड की गेंद पर स्लिप में कैमरन ग्रीन ने उनका कैच लपका. हालांकि उनके इस कैच पर बवाल मचा हुआ था, क्योंकि ग्रीन ने काफी लो कैच लपका. अब गेंद मैदान पर टच हुई या नहीं, इस पर हंगामा मचा हुआ है. 50-run partnership comes up between Live – — BCCI (@BCCI) ये भी पढ़ें- Big scalp ☝ Rohit Sharma was looking good out there, but Nathan Lyon has made the vital strike for 🇦🇺 Follow the — ICC (@ICC) कोहली और रहाणे ने जगाई उम्मीद गिल के आउट होने के बाद रोहित को चेतेश्वर पुजारा का साथ मिला था. दोनों के बीच...