सीजी मनरेगा

  1. सीजी: मुंगेली सहित मनरेगा में 11 नए लोकपालों की होगी भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
  2. MGNREGA Kanker Recruitment 2023
  3. छत्तीसगढ़ मनरेगा लोकपाल पर सीधी भर्ती...जल्द करें आवेदन » Jobs In Chhattisgarh 2023
  4. सीजी बिग ब्रेकिंग: मनरेगा के 14 हजार 700 कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा


Download: सीजी मनरेगा
Size: 1.55 MB

सीजी: मुंगेली सहित मनरेगा में 11 नए लोकपालों की होगी भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के अंतर्गत 11 नए लोकपालों की नियुक्ति की जाएगी। राज्य मनरेगा कार्यालय द्वारा प्रदेश के 11 जिलों बेमेतरा, कोंडागांव, बीजापुर, नारायणपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, सुकमा, सूरजपुर और मुंगेली में लोकपाल के एक-एक पद पर राज्य स्तरीय भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए 22 अप्रैल 2022 तक, शाम पांच बजे तक अपना आवेदन प्रेषित कर सकते हैं। आवेदक की आयु नियुक्ति के समय 66 वर्ष से कम होनी चाहिए। लोकपाल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन संबंधी प्रारूप, अर्हता एवं शर्तों की जानकारी वेबसाइट www.cgstate.gov.in और www.mgnrega.cg.nic.in पर अपलोड की गई है। आवेदक अपना आवेदन आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, विकास आयुक्त कार्यालय, तृतीय तल, कक्ष क्रमांक-19, विकास भवन, नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर, छत्तीसगढ़ को प्रेषित कर सकते हैं। केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा भेजा गया आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा।

MGNREGA Kanker Recruitment 2023

MGNREGA Kanker Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय, रायपुर में प्राप्त निर्देशानुसार महात्मा गाँधी नरेगा योजना अंतर्गत स्वीकृत पद के विरुद्ध जिला पंचायत कार्यालय, जिला उत्तर बस्तर कांकेर में तकनीकी सहायक ( मनरेगा ) के रिक्त पद पर संविदा नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों से दिनांक 29 मई 2023 को कार्यालयीन समय सांय 05:30 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। CG Zila Panchayat MGNREGA Kanker Bharti 2023-24 Short Details संगठन का नाम महात्मा गाँधी नरेगा शाखा, उ.ब. कांकेर भर्ती पद का नाम तकनीकी सहायक रिक्तियों की संख्या 09 पद आवेदन मोड पंजीकृत डाक नौकरी श्रेणी संविदा भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 29-05-2023 नौकरी स्थान कांकेर, छत्तीसगढ़ विभागीय वेबसाइट https://kanker.gov.in/ रिक्त पदों का विवरण || Zila panchayat kanker mgnrega Vacancy Post Wise Details :- पदनाम संख्या तकनीकी सहायक ( संविदा – मनरेगा ) • अनारक्षित – 02 पद • अनु जनजाति – 05 पद • अन्य पिछड़ा वर्ग – 02 पद महायोग – कुल 09 पद शैक्षणिक योग्यताएँ || Eligibility Criteria :- • बी. ई. / बी. टेक ( सिविल ब्रांच से ) • पॉलिटेक्निक डिप्लोमा ( सिविल ब्रांच से ) आयु – सीमा || Age Criteria :- अभ्यर्थी आयु – सीमा की गणना 01 जनवरी 2023 के अनुसार करे – • आवेदक की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष • आवेदक की अधिकतम आयु – 35 वर्ष • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु – सीमा में छुट प्रदान किया जायेगा। इसके लिए अधिसूचना को देखे। महत्वपूर्ण तिथियाँ || Important Dates :- • पोस्ट जारी होने तिथि : 08 May 2023 • आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 08/05/2023 • आवेदन की अंतिम तिथि : 29/05/202...

छत्तीसगढ़ मनरेगा लोकपाल पर सीधी भर्ती...जल्द करें आवेदन » Jobs In Chhattisgarh 2023

• • Sub Menu #1 • Sub Menu #2 • Sub Menu #3 • Sub Menu #4 • Sub Menu #5 • • Sub Menu #1 • Sub Menu #2 • Sub Menu #3 • Sub Menu #4 • Sub Menu #5 • • Sub Menu #1 • Sub Menu #2 • Sub Menu #3 • Sub Menu #4 • Sub Menu #5 • • Sub Menu #1 • Sub Menu #2 • Sub Menu #3 • Sub Menu #4 • Sub Menu #5 • Search for • Sidebar महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत CG Mgnrega Lokpal Bharti की तलाश कर रहे बेरोजगार महिला-पुरुष अभ्यार्थियों को मनरेगा छत्तीसगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ( CG PRD ) के अंतर्गत लोकपाल पदों पर भर्ती हेतु Company Name :- महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना Name of Post :- सदस्य रिक्त पदों का विवरण पदनाम: छत्तीसगढ़ मनरेगा जॉब रिक्त पदोंं की संख्या: 02 पदनाम:सदस्य उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

सीजी बिग ब्रेकिंग: मनरेगा के 14 हजार 700 कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

रायपुर। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। मनरेगा के 14 हजार 700 कर्मियों ने शनिवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। सभी ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम को इस्तीफा सौपा है। बता दें मनरेगा कर्मचारी 62 दिनों से 5 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे थे। मनरेगा कर्मचारी अपने नियमितीकरण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सरकार पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने की मांग में से हड़ताल पर डटे हुए है। बता दें कि एक दिन पहले ही सरकार ने मनरेगा परियोजना अधिकारी 21 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया ​था,और आज 14 हजार 700 कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा एसडीएम को सौंप दिया है।