सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट कैसे बनाये हिंदी

  1. Online Order Plants And Trees From These Websites Helps In Home Gardening In The Balcony Or Terrace Gardening
  2. गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये
  3. वेबसाइट कैसे बनाये? मोबाइल से फ्री में वेबसाइट बनाये 5 मिनट में (2023)
  4. वेबसाइट कैसे बनाये बनाने के फायदे


Download: सजावटी पौधों की ऑनलाइन वेबसाइट कैसे बनाये हिंदी
Size: 27.77 MB

Online Order Plants And Trees From These Websites Helps In Home Gardening In The Balcony Or Terrace Gardening

Home Gardening: घर की छत-बालकनी में लगाना चाहते हैं पेड़-पौधे तो इन वेबसाइट्स से ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवाएं, जानें पूरी प्रोसेस Urban Farming: अब लोग घर पर ही पेड़-पौधे लगाने का शौक पूरा कर रहे हैं. अब नर्सरी में ढूंढकर पौधे खरीदने की चिंता भी खत्म हो गई है. आप भी गार्डनिंग के लिए इन वेबसाइट से पौधे ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं. Gardening Tips: कुछ समय पहले तक फार्मिंग सिर्फ गांव तक ही सीमित थी, लेकिन अब पेड़-पौधे लगाने से लेकर ताजा सब्जियां उगाने का चलन शहरों में भी बढ़ता जा रहा है. अब लोग हर नए ओकेजन पर पौधे खरीदते हैं और घर को इन पौधों से सजाकर हरा-भरा बना लेते हैं. आज के समय में स्पेस की समस्या भी नहीं रहती. कई पौधे तो घर के अदंर ही लग जाते हैं तो फूल, फल, सब्जियों के पौधे बालकनी या छत पर भी लगाए जा सकते हैं. यदि आप भी नए साल पर अलग-अलग तरह के पौधे लगाकर गार्डनिंग करने का मन बना रहे हैं तो फल, सब्जी, औषधी, मसाले, फूल या सजावटी पौधों को घर पर ही मंगवा सकते हैं. आज के आधुनिक दौर में कई वेबसाइट्स पर मनपसंद पौधों के साथ-साथ गार्डनिंग टूल्स खरीदने की सुविधा दी जा रही है. इस आर्टिकल में टॉप 5 वेबसाइट्स की जानकारी देंगे, जहां से आप हर तरह का पौधा ऑर्डर (Online Plants) करके घर पर मंगवाकर अपनी गार्डनिंग का शौक पूरा कर सकते हैं. अमेजन देश की सबसे बड़ी शॉपिंग साइट अमेजन पर हर तरह का पौधा बिकता है. जी हां, यहां से आप घर के लिए लकी प्लांट्स से लेकर सजावटी पौधे, फूलदार पौधे, हर्बल प्लांट्स, सब्जियों के पौधे, फलों के पौधे, कंटेनर्स और यहां तक कि गार्डनिंग टूल्स भी मंगवा सकते हैं. कई नर्सरी और कंपनियां अब घर-घर हरियाली बढ़ाने के लिए किफायती दरों पर हर तरह का देसी-विदेशी पौधा बेच रही हैं. ...

गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये

हैलो दोस्तो अगर आपके मन में यह ख्याल या विचार आ रहा है की गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो । आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाया जाता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जिसमे हमे आपको सबसे पहले यह बतायेगे की Google par Free Main Webasite Kaise Banate hai और बाद में यह बतायेगे की आप थोङा पैसा खर्च करके गूगल पर पैसा कमाने वाला Blog कैसे बनाया जाता है आप जब दुसरे की वेबसाइट या ब्लॉग को देखते हो तो आपके मन में भी यह सवाल आता है की आखिर यह सब कैसे होता है । और गूगल पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाये । तो दोस्तो आपके इन्ही मानसिक ख्यालो को हम इस पोस्ट के जरिये जमीन पर उताकर आपको विस्तार से बतायेगे की गूगल पर Website कैसे बनाये । Website या Blog बनाने के पीछे अलग-अलग लोगो का भिन्न भिन्न मतलब (Motive) हो सकता है जिसमें कई लोग अपने नोलेज और अनुभव को सिर्फ लोगो के साथ शेयर करने के लिए गूगल पर ब्लॉग बनाते है । कई लोग adsense के जरिये पैसा कमाने के लिए और कई लोग अपना समान Online बैचने के लिए या फीर कम्पनी का प्रचार इत्यादि कई कारणो के चलते गूगल पर वेबसाइट बनाते है लेकिन जिनको बिल्कुल भी पता नही है उनका यही सवाल होता है की आखिर गूगल पर वेबसाइट बनाते कैसे है Contents • • • • • Benefits of creating a website on Google in Hindi गूगल पर वेबसाइट बनाने के फायदे ● गूगल पर वेबसाइट बनाकर आप अपने विचारों को लोगो के साथ शेयर कर सकते है और जो भी आपने शेयर किया है । अगर उसके Regarding कोई Google पर सर्च करे तो आपके विचारे सर्च इंजन में दिखाये जायेगे । जैसे आपने Google sarch में लिखा गूगल पर वेबसाइट कैसे बनाये तो आपको हमारी पोस्ट नजर...

वेबसाइट कैसे बनाये? मोबाइल से फ्री में वेबसाइट बनाये 5 मिनट में (2023)

वेबसाइट कैसे बनाये? दोस्तों आजकल जिसे देखो वो अपना बिजनेस ऑनलाइन लेकर जा रहा है और अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जाकर इससे काफी अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं। अगर आपका भी अपना कोई बिजनेस हैं जिसे आप ऑनलाइन लेकर जाना चाहते हैं तो वेबसाइट बनाना आपके लिए अच्छा रहेगा। लोग जब वेबसाइट के बारे में सुनते हैं तो उन्हें लगता है कि वेबसाइट बनाना बहुत मुश्किल होता है। क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि वेबसाइट कैसे बनाये? जिसकी वजह से वो कई बार अपने बिजनेस के लिए कोई वेबसाइट बनाते नहीं है। अनुक्रम • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • वेबसाइट क्या होती है? वेबसाइट single domain name द्वारा शेयर किए जाने वाले publicly accessible, interlinked Web pages का collection होता हैं। एक वेबसाइट को किसी व्यक्ति द्वारा ग्रुप द्वारा, बिजनेस द्वारा या फिर organization द्वारा create और manage किया जा सकता है। कुछ लोग वेबसाइट को web pages कह कर बुलाते हैं जो कि बिल्कुल गलत है। क्योंकि वेबसाइट कोई web page नहीं बल्कि web pages का collection होती हैं। एक वेबसाइट को site और web presence नाम से भी पुकारा जाता है। एक वेबसाइट के अंदर किसी एक विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी मौजूद रहती है जिससे यूज़र वेबसाइट पर जाकर आसानी से पढ़ सकता है। वेबसाइट के माध्यम से एक समय पर बहुत से लोगों को जानकारी पहुंचाई जा सकती है। यही कारण है कि आज के समय में वेबसाइट इतना पॉपुलर बनता जा रहा हैं। बिजनेस की नजर से अगर आप देखें तो एक वेबसाइट आपके कस्टमर तक आप प्रोडक्ट की जानकारी पहुंचाने के लिए एक बहुत ही अच्छा माध्यम बन सकता है। इतना ही नहीं वेबसाइट के जरिए आप ...

वेबसाइट कैसे बनाये बनाने के फायदे

वेबसाइट को सरल भाषा में वेब पेज कहते है वेब पेज पर कई तरह के जानकरी शेयर की जाती है और इन सभी जानकारी के संग्रह को ही वेबसाइट का नाम दिया जाता है. किसी भी वेबसाइट को एक डोमेन नाम से पहचाना जाता है वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग और डोमेन नाम के साथ एक थीम की जरुरत पड़ती है आगे जाने वेबसाइट कैसे बनाते है. फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये इन हिंदी • ब्लॉगर पर फ्री में वेबसाइट बनाने के लिए आपको ब्लॉगर डॉट कॉम पर जाना होगा • अब अपने जीमेल आईडी से लॉग इन कीजिए • जीमेल आईडी से लॉग इन होते ही आपके सामने ऊपर बाए साइड में न्यू ब्लॉग बनाने का आप्शन रेड पट्टी पर दिखाई देगा तो आप वहा क्लिक करे • अब आपके सामने ब्लॉग का नाम, एड्रेस, लिखना होगा तो आप नाम में इनहिंदीलाइव लिखे या कुछ और जो आप अपने ब्लॉग का नाम रखना चाहते है और एड्रेस में इनहिंदीलाइव ही लिखे या फिर आपने जो नाम लिखा है उससे सम्बंधित नाम लिखे • याद रहे फ्री वेबसाइट में ब्लॉगस्पॉट भी लिखा होता है लेकिन ब्लागस्पाट की जगह आप डॉट कॉम लगा सकते है इसके लिए आपको न्यू डोमेन खरीदना होगा और फिर डोमेन को ब्लॉगर में ऐड कर सकते है • डोमेन कैसे एड करना है ब्लॉगर में इसके बारे में जल्दी ही जानकारी देंगे • इस तरह से आप अपना खुद की वेबसाइट ब्लॉगर पर बना सकते है • वेबसाइट बना कर सबसे बड़ा फायदा है पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको गूगल एडसेंस का एड अपनी वेबसाइट पर लगाना होगा • वेबसाइट बनाकर आप अपनी आवाज दूर तक उठा सकते है • वेबसाइट बनाकर पैसे के साथ नाम भी कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपका वेबसाइट पोपुलर होना चाहिए • वेबसाइट बनाकर आप दुसरे की मदद भी कर सकते है लेकिन मदद कैसे क्या करना है वह आपको आईडिया लगाना पड़ेगा • वेबसाइट बनाकर आप लोगो को रोजगार भी दे सकत...