समस्तीपुर का तापमान

  1. Bihar Weather Today: पूरे बिहार में आज बारिश की संभावना, किन जिलों में होगी ओलावृष्टि और कहां भारी बारिश? पढ़े पूरी डिटेल
  2. समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में हवा ने बदला रूख, सामान्य से ऊपर हुआ तापमान
  3. समस्तीपुर
  4. Bihar Weather IMD Update Today 10 June 2023 Chances Of Rain Heat Wave In 17 Districts Of Bihar Know About Patna Ann
  5. bihar weather caused many house burnt and child died in katihar purnea gaya samastipur fire news skt
  6. समस्तीपुर और उत्तर बिहार के इलाके में पड़ेगी उमस भरी गर्मी, निकलेगी तेज धूप
  7. समस्तीपुर समेत 10 जिलों में सीवियर कोल्ड डे: दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम; 10 जनवरी तक और बढ़ेगी ठंड
  8. रहें सतर्क: समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में तापमान रहेगा 40 के पार, चल सकती है लू


Download: समस्तीपुर का तापमान
Size: 24.48 MB

Bihar Weather Today: पूरे बिहार में आज बारिश की संभावना, किन जिलों में होगी ओलावृष्टि और कहां भारी बारिश? पढ़े पूरी डिटेल

पटना: बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है, जहां मंगलवार को राज्य के 31 जिले में कुछ -कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई तो वहीं आज यानी बुधवार को भी बिहार के लगभग सभी जिलों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है. दक्षिण बिहार के 19 जिले में एक दो स्थानों पर बहुत हल्की बर्षा, मेघ गर्जन और झोंके के साथ हवा चलने की संभावना है. वहीं राज्य के उत्तरी भाग के 19 जिले में भारी और मध्यम स्तर की वर्षा के साथ तेज हवा की संभावना है. मौसम विभाग ने 3 जिले पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और किशनगंज में ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इन जिलों में किसानों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. बिहार के इन 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना बिहार के 4 जिले पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा का अनुमान है. यहां 64.5 से 115.5 मिली मीटर के बीच वर्षा होने की संभावना है. साथ ही झोंके के साथ तेज हवा चलने की संभावना है जिसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. इसके अलावा उत्तर बिहार के 15 जिले गोपालगंज, सारण, सिवान, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा,पूर्णिया और कटिहार जिले के अनेक स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा के साथ तेज हवा चलने की संभावना है यहां 15.6 से 64.4 मिली मीटर के बीच वर्षा होने का अनुमान है. राज्य के दक्षिणी के 19 जिलों में एक दो स्थान पर बहुत हल्की वर्षा या तेज हवा चलने की संभावना है. राज्य के दक्षिण पूर्व भाग के भागलपुर,लक्खीसराय, मुंगेर, जमुई और बांका जिले में मध्यम स्तर की भी वर्षा होने की संभावना बन सकती है. राज्य के दक्षिणी भागों में कोई बड़ी चेतावनी नहीं दी गई है. इन 31 जिलों में मंगलवार ...

समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में हवा ने बदला रूख, सामान्य से ऊपर हुआ तापमान

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में शनिवार को हवा ने अपना रूख पछिया से बदलते हुए दक्षिणी-पश्चिमी का किया। जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जलवायु परिवर्तन पूसा स्थित केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के उच्च अध्ययन केंद्र की ओर से शनिवार को जारी मौसम के आंकड़ों के अनुसार दोनों तापमान सामान्य से अधिक रहे। इस दौरान जहां अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक रहकर 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं न्यूनतम तापमान भी करीब एक डिग्री तक अधिक रहकर 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस दौरान सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 94 फीसदी व दोपहर में 51 फीसदी दर्ज की गई। वहीं 3.4 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दक्षिणी-पश्चिमी हवा चली। जिससे लोगों को बीते एक सप्ताह से लगातार बढ़ते जा रहे ठंड से राहत मिली। वर्जन : उत्तर बिहार के जिलों में हवा का रूख पछिया से दक्षिणी-पश्चिमी होने के कारण जहां तापमान में हल्की वृद्धि हुई है। वहीं हवा की गति भी कम हुई है। जिससे ठंड से अभी राहत मिली है। अभी आकाश में हल्के बादल आने की संभावना है। इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा। किसान वैज्ञानिक सलाह के अनुरूप कृषि कार्य करें। -डॉ. अब्दुस सत्तार, मौसम वैज्ञानिक, डीआरपीसीएयू, पूसा

समस्तीपुर

• COVID-19 आपदा के लिए ई-पास का निर्गमन ई-पास आवेदन हेतु यहाँ क्लिक करें • • • बिहार सरकार के विभिन्न विभाग जैसे शिक्षा विभाग, सामाजिक कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कल्याण, पिछड़ा / सबसे पिछड़ा कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण सामाजिक सुरक्षा पेंशन विभाग, विकलांगता भत्ता के साथ-साथ लड़कियों के लिए मुफ्त साइकिल, छात्र मुफ्त शिक्षा, पोशाक पढ़ाई और पढ़ने की सामग्री, विभिन्न योजनाओं से संबंधित छात्रवृत्ति लागू की जा […] • नोटिस • श्री भारत भूषण कुमार (Roll- 9010387046/ CBT-2019) के अमीन के पद के लिए आवेदन की अस्वीकृति से संबंधित सूचना | • महिला कर्मचारियों के कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न की घटना पर रोक लगाने तथा प्राप्त शिकायतों का निबटारा एवं कानूनी कार्यवाई हेतु गठित आंतरिक शिकायत समिति से संबंधित सूचना | • नवनियुक्त अमीनों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिए जाने के सम्बन्ध में |

Bihar Weather IMD Update Today 10 June 2023 Chances Of Rain Heat Wave In 17 Districts Of Bihar Know About Patna Ann

Bihar Weather News 10 June 2023: उत्तर बिहार के लोगों को जल्द गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार 12 जून से उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. आज शनिवार (10 जून) को किशनगंज और अररिया में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है. कल रविवार (11 जून) को भी एक-दो जिलों में ही वर्षा हो सकती है. बाकी अन्य जिलों में गर्मी का सितम बरकरार रहेगा. 12 जून से लगातार उत्तर बिहार के सभी जिलों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है. हालांकि दक्षिण बिहार के लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. दक्षिण बिहार के सभी जिलों में अगले पांच दिनों तक गर्मी सताएगी. उष्ण लहर और लू की स्थिति बरकरार रहेगी. आज मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों में हीट वेव की चेतावनी दी गई है. इनमें राजधानी पटना समेत नौ जिलों की स्थिति बेहद खराब और अधिक तापमान के साथ भीषण लहर एवं लू की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में पटना के अलावा पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, भोजपुर, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा और बांका शामिल है. इसके अलावा भागलपुर, सुपौल, जमुई, कटिहार, नवादा, सीवान, औरंगाबाद और जमुई में मध्यम स्तर की उष्ण लहर, लू के साथ हीट वेव की संभावना है. इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. शुक्रवार को खराब रही इन 10 जिलों की स्थिति बीते शुक्रवार को राज्य के अधिसंख्य जिलों में गर्मी की स्थिति बरकरार रही. शुक्रवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार, 19 जिलों में हीटवेव दर्ज किया गया. इनमें राजधानी पटना समेत 10 जिलों में भीषण गर्मी, भीषण उष्ण लहर और लू की स्थिति बनी रही. पटना के अलावा मोतिहारी, खगड़िया, बांका, शेखपुरा, सबौर, वाल्मीकि...

bihar weather caused many house burnt and child died in katihar purnea gaya samastipur fire news skt

बिहार में बढ़ी गर्मी तो आग ने मचाया तांडव, समस्तीपुर में जिंदा जली मासूम, गया व सीमांचल में भी मची तबाही बिहार में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. इस दौरान अगलगी की घटना बढ़ी है. सीमांचल के कई जिलों में भीषण आग लगी है. जबकि समस्तीपुर में आग लगने से घर के अंदर एक बच्ची झुलस गयी और उसकी मौत हो गयी. गया में महादलित टोले में आग का तांडव दिखा. बिहार में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. सूबे में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. चिलचिलाती धूप ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. इस दौरान फिर एकबार अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. कटिहार, समस्तीपुर, पूर्णिया व गया समेत कई अन्य जिलों में अगलगी की घटना घटी है. दर्जनों घर जलकर राख हो गए. वहीं समस्तीपुर में एक मासूम की मौत आग में झुलसकर हो गयी. समस्तीपुर के बिथान प्रखंड के नरपा गांव में गुरुवार को भीषण अगलगी की घटना घटी. आग लगने से लगभग 25 घर जल कर राख हो गए. चूल्हा से निकली चिंगारी की वजह से आग लगने की बात सामे आई है. इस अगलगी में नगदी रुपये समेत लाखों की सम्पति व कागजात जलकर राख हो गए. ग्रामीणों एवं अग्निशमन की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया जा सका. बाबू साह की तीन वर्षिय पुत्री मृतका पार्वती की मौत आग में झुलस कर हो गई. पूर्णिया के जलालगढ़ में भीषण आग लगी. अगलगी में दो परिवार के दो घर जल गये. इस घटना में दोनों परिवार को बड़ी क्षति हुई. बताया गया कि जलालगढ़ अंचल के बैसा सीमा स्थित वार्ड संख्या 11 में खाना बनाने के दौरान आग लगने की घटना हुई. इसमें गुंजा देवी और तारा देवी के घर इस आग में स्वाहा हो गये. दोनों पीड़िता के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. सीओ ने बताया कि सरकारी आपदा राशि जल्द दी जायेगी. गया के भदवर थाना क्षेत्र की नंदई...

समस्तीपुर और उत्तर बिहार के इलाके में पड़ेगी उमस भरी गर्मी, निकलेगी तेज धूप

डॉ. राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के कृषि वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि अब तत्काल बारिश की कम ही उम्मीद है। आकाश भी साफ रहने की उम्मीद है। इससे तेज धूप निकलेगी। इससे गर्मी बढ़ेगी। अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब जा सकता है। न्यूनतम तापमान भी 24-27 के बीच रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान समस्तीपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया, जो मई में पड़ने वाली गर्मी के समान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस से कम है। न्यूनतम तापमान भी 23.2 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। जो समान्य से 1.6 डिग्री कम हैं। 7.6 KM की रफ्तार से पूरवा हवा चली। सुबह की सापेक्ष आद्रता 81% व दोपहर की आद्रता 51% दर्ज की गई। किसानों के लिए जारी किया सलाह मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि लंबी अवधि वाले धान की किस्में जैसे राज श्री राजेंद्र मसूरी राजेंद्र श्वेता नर्सरी में लगा सकते हैं। नर्सरी के लिए खेत की तैयारी कर सकते हैं। अदरक की रोपनी शुरू कर सकते हैं। अदरक की मरान एवं नदियां किस में उत्तर बिहार के लिए उपयुक्त है। मौसम विभाग द्वारा कहा गया कि खरीफ मक्का की बुवाई के लिए खेत की तैयारी कर लें। आगत मूंग उड़द की तैयारियों की वर्षा की संभावना को देखते हुए सावधानी पूर्वक करें। भिंडी की फसल में फल एवं प्ररोह वेधक कीट की निगरानी करें।

समस्तीपुर समेत 10 जिलों में सीवियर कोल्ड डे: दिन का तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम; 10 जनवरी तक और बढ़ेगी ठंड

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े समस्तीपुर :- बिहार के सभी हिस्से में शीतलहर जैसी स्थिति है। बिहार के 30 जिलों में कोल्ड डे है। जबकि समस्तीपुर, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सुपौल, शेखपुरा, फारबिसगंज, बांका सहित 10 जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रही है। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री तक नीचे रहा। पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री से कम 15 डिग्री और रात का 7.7 डिग्री दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार में 2 से 4 किमी की वृद्धि हुई : मौसम विभाग के मुताबिक पूरे बिहार में अधिक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस दौरान हवा की रफ्तार दो से चार किलोमीटर प्रति घंटा की वृद्धि हुई है। प्रदेश के विभिन्न हिस्से में 8 से 13 किमी की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही है। ठंड हवाओं के प्रभाव से बिहार में दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट होने का अनुमान है। 11 जनवरी तक उत्तर बिहार में घने कोहरे का असर होगा। पहाड़ों पर बर्फबारी, इसलिए बढ़ी ठंड : जम्मू-काश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी हो रही है। इस दौरान चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम और पूर्व उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार तक मौसम पूरी तरह से शुष्क है। इसके प्रभाव से पहाड़ों से चलने वाली हवाएं तेज रफ्तार से दिल्ली होते हुए बिहार तक आ रही है। इसके असर से तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है। तेज हवाओं का प्रभाव सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक है। 2-3 दिनों के बाद ही मिलेगी राहत : इधर समस्तीपुर के पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने आगामी 18 जनवरी तक के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि लगातार पछुआ हवा प्रतिचक्रवात और वायुमंडल में नमी अधिक होने के कारण दिन का तापमान सा...

रहें सतर्क: समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में तापमान रहेगा 40 के पार, चल सकती है लू

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े समस्तीपुर/पूसा :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में अगले चार दिनों तक हल्के बादल रह सकते हैं। इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने मंगलवार को 16 अप्रैल तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में 10 से 14 किमी. प्रति घंटा की गति से पछुआ हवा चल सकती है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री एवं न्यूनतम 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जिसके कारण लू चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताया है।