सनी देओल की दामिनी फिल्म

  1. दामिनी घातक और घायल से बड़ी होगी सनी देओल की Lahore 1947 राजकुमार संतोषी का दावा
  2. एक्टर ने अपनी किताब में लिखा
  3. Chup Day 2 Collection:‘चुप’ का कलेक्शन दूसरे दिन 44 फीसदी गिरा, क्या बनेगी सनी देओल की लगातार 13वीं फ्लॉप
  4. This Boy Is Iconic Hero Of Bollywood Popular Gangster Changed His Name After His Character Who Is He


Download: सनी देओल की दामिनी फिल्म
Size: 1.42 MB

दामिनी घातक और घायल से बड़ी होगी सनी देओल की Lahore 1947 राजकुमार संतोषी का दावा

नई दिल्ली, जेएनएन। Lahore1947 Sunny Deol: राजकुमार संतोषी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि सनी देओल की आने वाली फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग 1 मार्च से मुंबई में शुरू होगी।दोनों 26 वर्षों के साथ बाद एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं।उन्होंने इस इंटरव्यू में यह भी कहा कि लाहौर 1947 विभाजन पर आधारित फिल्म है। यह घातक, घायल और दामिनी से बड़ी फिल्म होगी। राजकुमार संतोषी और सनी देओल ने कई सुपरहिट फिल्में दी है राजकुमार संतोषी और सनी देओल ने बॉलीवुड की कई आईकॉनिक फिल्मों में साथ काम किया है।इनमें घातक, दामिनी और घायल जैसी फिल्में शामिल है।90 के दशक में दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी है।पहली बार दोनों ने फिल्म घातक में साथ काम किया था। इसके बाद दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी है। अब 26 वर्षों के बाद दोनों एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। लाहौर 1947 विभाजन पर आधारित फिल्म है लाहौर 1947 विभाजन पर आधारित फिल्म है। पिंकविला से बातचीत में राजकुमार संतोषी ने कहा, 'जी हां, इस फिल्म के बाद मेरी अगली फिल्म लाहौर 1947 है। यह विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में है। मैं उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं लंबे समय से उनके साथ काम करना चाह रहा था लेकिन कुछ आ नहीं रहा था। अब मुझे लगता है कि मेरी यह घायल और दामिनी से बड़ी होगी।' लाहौर 1947 अभी प्री प्रोडक्शन स्टेज पर है और इसकी शूटिंग 1 मार्च से मुंबई में शुरू होगी। यह भी पढ़ें: 'हम मुंबई में लाहौर सिटी बना रहे हैं' इस बारे में बताते हुए राजकुमार संतोषी कहते हैं, 'अगर सब कुछ हमारी योजना के अनुसार रहा तो हम 1 मार्च से मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हम मुंबई में लाहौर सिटी बना रहे हैं। फिल्म का ब...

एक्टर ने अपनी किताब में लिखा

ऋषि का कहना था कि फिल्म में उनका किरदार थोड़ा डिफेंसिव था जबकि सनी ने लाउड रोल किया था। यही वजह थी कि फिल्म खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा सनी देओल की चर्चा की गई थी। ऋषि कपूर ने फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि के पति का रोल किया था। सनी देओल उस वक्त ज्यादा विश्वसनीय एक्टर थे-ऋषि ऋषि कपूर ने दामिनी से जुड़े यादें अपनी किताब खुल्लम खुल्ला में शेयर की थी। उन्होंने कहा, 'जब उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई गई तो उस वक्त फिल्म के दो लीड किरदार थे। एक जो शराबी था और दूसरा एक वकील का कैरेक्टर था। बाद में इन दोनों किरदारों को मर्ज कर दिया गया, जिसे सनी देओल ने निभाया था। ऋषि ने माना था कि उस वक्त सनी देओल उनकी तुलना में ज्यादा विश्वसनीय एक्टर थे।' 'मेरा किरदार चैलेंजिंग था, लेकिन सनी सारा क्रेडिट ले गए' ऋषि कपूर ने अपनी किताब में लिखा कि उन्होंने फिल्म में जो रोल प्ले किया, वो काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। एक ऐसे आदमी का किरदार निभाना जो अपनी पत्नी और भाई के बीच में धर्मसंकट में फंस जाता है। ऋषि के मुताबिक, उन्हें खुद का किरदार पहले ज्यादा प्रभावशाली लगा, लेकिन फिल्म देखने पर लगा कि सनी देओल ने सारा क्रेडिट ले लिया है। शायद दर्शकों को उनका किरदार ज्यादा बेहतर लगा। ऋषि को नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ को ऑफर हुआ था रोल फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने ऋषि कपूर वाले रोल के लिए पहले जैकी श्रॉफ को अप्रोच किया था। लेकिन डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से मतभेदों के चलते जैकी ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था और इसी वजह से ऋषि को ये फिल्म मिल गई। यह राजकुमार संतोषी के साथ ऋषि की आखिरी फिल्म थी। सनी देओल को मिला था नेशनल अवॉर्ड दामिनी 1993 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी रेप जैसी गंभीर मुद्दे पर बेस्ड थी। फिल्म मे...

Chup Day 2 Collection:‘चुप’ का कलेक्शन दूसरे दिन 44 फीसदी गिरा, क्या बनेगी सनी देओल की लगातार 13वीं फ्लॉप

करीब 28 करोड़ रूपये के बजट से बनी और शुक्रवार को 800 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई अभिनेता सनी देओल की नई फिल्म ‘चुप’ ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर घटी दरों से बिकी सिनेमा की टिकटों के चलते पहले दिन करीब 2.80 करोड़ रुपये की कमाई करके अच्छी शुरुआत की है। लेकिन, शनिवार को दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई 44 फीसदी से ज्यादा गिरकर सिर्फ 1.70 करोड़ तक सिमटती दिख रही है। ये सनी की इस नई फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं है। सनी देओल अपने करियर में इसके पहले एक बार 13 लगातार फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं, अगर फिल्म ‘चुप’ भी नहीं चली तो लगातार 13 फ्लॉप फिल्में देने का सनी देओल के करियर में ये दूसरा मौका होगा। उनकी पिछली 12 फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी हैं। अपने समय के धारदार अभिनेता और ही मैन का तमगा पाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘बेताब’ से बतौर हीरो हिंदी सिनेमा में अपना करियर शुरू किया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इस फिल्म के बाद रिलीज हुईं सनी देओल की छह और लगातार फिल्में ‘पाप की दुनिया’, ‘त्रिदेव’, ‘घायल’, ‘विश्वात्मा’, ‘दामिनी’ और ‘डर’ सफल रहीं। शाहरुख खान और जूही चावला के साथ बनी सनी देओल की फिल्म ‘डर’ अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है। फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला सनी देओल के करियर में फिल्म ‘इम्तिहान’ (1994) से शुरू हुआ। इस फिल्म के बाग सनी देओल की तीन और लगातार फिल्में ‘अंगरक्षक’, ‘हिम्मत’ और ‘दुश्मनी’ भी फ्लॉप रहीं। शाहरुख खान के साथ ‘डर’ में कामयाब रहे सनी देओल को अगली सफलता सलमान खान के साथ फिल्म ‘जीत’ (1996) में मिली। इसके बाद रिलीज हुईं उनकी फिल्में ‘घातक’, ‘अजय’, ‘जिद्दी’ सफल रहीं और इनके बाद आई मल्टीस्टारर फिल्म ‘बॉर्डर’ (1997) ब्...

This Boy Is Iconic Hero Of Bollywood Popular Gangster Changed His Name After His Character Who Is He

फिल्म के लिए सुबह 6 बजे खुलते थे थिएटर...इम्प्रेस होकर गैंगस्टर ने बदला नाम, आज बॉलीवुड का आइकॉनिक हीरो है ये बच्चा, पहचाना? अगर आप वाकई खुद को बॉलीवुड के उस्ताद कहने का दावा करते हैं तो यकीनन फोटो में दिख रहे इस बच्चे को पहचान जाएंगे. बड़ा होकर ये बच्चा बॉलीवुड का आइकॉनिक हीरो बना. क्या आप इन्हें पहचान पाए? नई दिल्ली : फोटो में दिख रहे इस मासूम और प्यारे से बच्चे को अगर आप पहचानते हैं तो जरा बताइए कि ये कौन है. सिर पर टोपी लगाकर कुछ खाने में मस्त ये बच्चा बड़ा होकर अपने पिता की तरह बॉलीवुड का एक्शन हीरो कहला चुका है. इस बच्चे की रगों में फिल्मी दुनिया का जुनून दौड़ रहा है और इसने बड़े होकर अपने पिता की तरह बॉलीवुड में कामयाबी के झंडे गाड़ने में सफलता हासिल की है. अगर आप नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं. ये बॉलीवुड के हीमैन यानि धर्मेंद्र के लाडले बेटे सनी देओल के बचपन की तस्वीर है. लंबे चौड़े और ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल अपने बचपन की इस तस्वीर में बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में देने वाले सनी देओल ने पिता धमेंद्र के नक्शे कदम पर चलते हुए पिता जैसी ही धुआंधार शौहरत पाई है. गदर एक प्रेम कथा हो या बॉर्डर जैसी फिल्म. बेताब फिल्म से अपने करियर की शुरूआत करने वाले सनी देओल ने इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्में दी हैं, जिसमें दामिनी, घायल, घातक, इंडियन, डर और जिद्दी जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. एक एंग्री एक्शन हीरो के तौर पर सौ से ज्यादा फिल्में कर चुके सनी देओल ने अपने भाई और पिता के साथ 'अपने' जैसी सुपरहिट फिल्म भी बनाई जिसके गाने काफी पसंद किए जाते हैं. आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्में पंजाब में हमेशा हिट होती हैं. वहीं ...