सोफी डिवाइन

  1. WPL 2023: सोफी डिवाइन 1 रन से शतक से चूकीं; बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से धोया, दिल्ली प्लेऑफ में पहुंची
  2. RCBW vs GGT, WPL 2023 Highlights: सोफी डिवाइन 1 रन से शतक से चूकीं, बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा
  3. WPL 2023 RCB beat Gujarat Giants by 8 wickets Sophie Devine scored 99 runs hit 8 sixes and 9 fours
  4. Sophie Devine scored fastest ever T20 hundred in womens cricket in Super smash t20 tournament he hits 9 sixes and 9 fours in his inning
  5. RCB W vs GG W Live Score: सोफी डिवाइन ने खेली 99 रन की पारी, आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया
  6. सोफी डिवाइन
  7. Sophie Devine Six Video: सोफी डिवाइन ने गेंदबाज की कुटाई कर जड़ा WPL का सबसे लंबा छक्का, ऊंचाई देख डगआउट में मना जमकर जश्न


Download: सोफी डिवाइन
Size: 79.15 MB

WPL 2023: सोफी डिवाइन 1 रन से शतक से चूकीं; बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से धोया, दिल्ली प्लेऑफ में पहुंची

• • Cricket Hindi • WPL 2023: सोफी डिवाइन 1 रन से शतक से चूकीं; बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से धोया, दिल्ली प्लेऑफ में पहुंची WPL 2023: सोफी डिवाइन 1 रन से शतक से चूकीं; बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से धोया, दिल्ली प्लेऑफ में पहुंची WPL 2023 RCB vs GG: सोफी डिवाइन इतिहास रचने से चूक गईं और वह 99 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्होंने 36 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के लगाए. Sophie Devine Challengers Bangalore vs Gujarat Giants: सोफी डिवाइन (99) की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023 ) टूर्नामेंट में शनिवार को गुजरात जायंट्स (GG) को 8 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 4 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया. बैंगलोर ने इस लक्ष्य को 27 गेंद शेष रहते केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. Also Read: • • • गुजरात से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को सोफ़ी डिवाइन (Sophie Devine) और कप्तान स्मृति मंधाना ने अब तक की तूफानी शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी. मंधाना और डिवाइन ने केवल 57 गेंदों पर 125 रनों की साझेदारी करके गुजरात के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. मंधाना 31 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद डिवाइन ने एलिसा पैरी के साथ भी केवल 15 गेंदों पर 32 रन जोड़ डाले. हालांकि सोफी डिवाइन इतिहास रचने से चूक गईं और वह 99 रन बनाकर आउट हो गईं. डिवाइन 1 रन से शतक से चूकीं क्रिकेटर बनने से पहले न्यूजीलैंड के लिए हॉकी भी खेल चुकी डेवाइन ने 36 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के लगाए. किम गार्थ ने उन्हें 99 के स्कोर पर आउट किया लेकिन तब तक आरसीबी की जीत तय हो चुकी थी. इसक...

RCBW vs GGT, WPL 2023 Highlights: सोफी डिवाइन 1 रन से शतक से चूकीं, बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से रौंदा

RCBW vs GG, WPL 2023 Royal Challengers Bangalore Women vs Gujarat Giants 16th Match: सोफी डिवाइन (99) की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL) टूर्नामेंट में शनिवार को गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 4 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया. बैंगलोर ने इस लक्ष्य को 27 गेंद शेष रहते केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. Also Read: • • • गुजरात से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर को सोफ़ी डिवाइन और कप्तान स्मृति मांधना ने अब तक की तूफानी शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी. मंधाना और डिवाइन ने केवल 57 गेंदों पर 125 रनों की साझेदारी करके गुजरात के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. मंधाना 31 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद डिवाइन ने एलिसा पैरी के साथ भी केवल 15 गेंदों पर 32 रन जोड़ डाले. हालांकि सोफी डिवाइन इतिहास रचने से चूक गईं और वह 99 रन बनाकर आउट हो गईं. उन्होंने 36 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के लगाए. उनके अलावा पैरी ने 12 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 19 और हीथर नाइट ने 15 गेंदों पर 4 चौकों के सहारे नाबाद 22 रन बनाए. इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सात मैचों में यह दूसरी जीत है और अब टीम के चार अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं. बैंगलोर की जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दिल्ली की 6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ 8 अंक है. LIVE RCBW vs GGT, WPL 2023: इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सात मैचों में यह दूसरी जीत है और अब टीम के चार अंक हो गए हैं तथा वह ता...

WPL 2023 RCB beat Gujarat Giants by 8 wickets Sophie Devine scored 99 runs hit 8 sixes and 9 fours

आरसीबी की बल्लेबाज सोफी डिवाइन की तूफानी बल्लेबाजी की आंधी में गुजरात जाइंट्स की टीम पूरी तरह से उड़ गई और उसे वुमेंस प्रीमियर लीग के 16वें लीग मैच में आरसीबी के हाथों 8 विकेट से हार मिली। गुजरात की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वोलवार्ट की 68 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। आरसीबी के सामने जीत के लिए बड़ा लक्ष्य था, लेकिन सोफी की 99 रन की पारी की बदौलत आरसीबी ने 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 189 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। सोफी को उनकी बेहतरीन पारी के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस लीग में ये आरसीबी की दूसरी जीत थी और इसके साथ इस टीम के 4 अंक हो गए। आरसीबी अंकतालिका में अब चौथे नंबर पर है जबकि गुजरात की टीम 4 अंक के साथ सबसे निचले पायदान यानी पांचवें नंबर पर है। गुजरात के लिए वोलवार्ट ने लगाया अर्धशतक पहली पारी में गुजरात की भी बल्लेबाजी अच्छी रही और इस टीम ने भी 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया। इस टीम की तरफ से वोलवार्ट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 2 छक्का और 9 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। इसके अलावा इस टीम की तरफ से डंकले ने 16 रन, मेघना ने 31 रन, गार्डनर ने 41 रन जबकि हेमलता 16 रन तो वहीं हरलीन देओल 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।

Sophie Devine scored fastest ever T20 hundred in womens cricket in Super smash t20 tournament he hits 9 sixes and 9 fours in his inning

न्यूजीलैंड टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड की घरेलू टी20 लीग सुपर स्मैश में बल्लेबाजी करते हुए यह खास मुकाम हासिल किया। इससे पहले महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिआंड्रा डॉटिन के नाम था, जिन्होंने साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 38 गेंदों में सेंचुरी ठोकी थी। सोफी डिवाइन इंटरेशनल लेवल पर भी न्यूजीलैंड की टीम के लिए कई यादगार पारियां खेल चुकीं हैं। The fastest ever women's T20 century! Feast your eyes on some of these shots from 📽️| सोफी डिवाइन ने सुपर स्मैश में वेलिंग्टन प्लेज की तरफ से खेलते हुए ओटैगो के खिलाफ यह तूफानी पारी खेलकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया। सोफी ने अपनी इस पारी में 9 चौके और 9 लंबे छक्के लगाए। सोफी डिवाइन की ताबड़तोड़ इनिंग के चलते वेलिंग्टन की टीम ने 129 रनों का लक्ष्य को महज 8.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। कीवी टीम की इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाए और हर गेंदबाज की जमकर खबर ली। सोफी डिवाइन का एक सिक्स स्टेडियम में मैच देख रही छोटी सी लड़की को भी जाकर लगा, मैच खत्म होने के बाद डिवाइन उस बच्ची के साथ समय बिताती भी नजर आईं। 🧢 📸 A hat and a snap. All class from Reports say the kid is doing well 🏏 अपने इस प्रदर्शन के बाद सोफी डिवाइन ने बातचीत करते हुए कहा कि वह काफी समय बाद क्रिकेट खेल रहीं थी, जिसके चलते वह सुबह नर्वस भी थीं। उन्होंने कहा कि जब आप खुद को खेल से दूर रखते हैं तो आप नर्वस फील करने लगते हैं। न्यूजीलैंड टीम की कप्तान ने कहा कि वह खुद को क्रीज के आसपास रखने की कोशिश कर रही थीं और उन...

RCB W vs GG W Live Score: सोफी डिवाइन ने खेली 99 रन की पारी, आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर WPL 2023 के मैच 16 में गुजरात जाइंट्स के खिलाफ उतरी है। RCB को अपने प्लेऑफ के सपने को जिंदा रखने के लिए इस मैच को जीतने की जरूरत है, जबकि गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराने के बाद गुजरात जायंट्स में आत्मविश्वास है। बैंगलोर ने छह मैच खेले हैं और उसके 2 अंक हैं। जबकि गुजरात ने भी 6 मैच खेले हैं और उसके 4 अंक हैं। गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बता दें कि टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने पिछले मैच में जीत के साथ इस मैच में उतरेंगी। सोफिया डंकले ने टूर्नामेंट में सबसे तेज 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया है। इसकी मदद से स्कोर 201 तक पहुंचा था। वहीं, आरसीबी ने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर किया है। ऐसे में जायंट्स आरसीबी के खतरे को कम कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को देखेगी। गुजरात: एस मेघना, सोफ़िया डंकली, हरलीन देओल, ऐश्‍ली गार्डनर, दयालन हेमलता, अश्विनी कुमारी, लॉरा हैरिस, सुषमा वर्मा, , स्‍नेह राणा, किम गार्थ, तनुजा कनवर बैंगलोर: स्मृति मांधना, सोफ़ी डिवाइन, एलीस पेरी, हेदर नाइट, दिशा कसाट, ऋचा घोष, कणिका अहुजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शूट, प्रीति बोस, शोभना आशा • 10:34 PM, 18 Mar 2023 RCB W vs GG W Live Score: आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराया। पहली पारी के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गुजरात ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया है। हालांकि डिवाइन उस बड़े स्कोर के आकार को काफ़ी छोटा कर दिया और उसके बाद गुजरात के गेंदबाज़ों को वापसी करने का कोई मौक़ा नहीं मिला। बैंगलुरु के लिए यह जीत ज़रूरी थी। मामला करो या मरो वाला था और उन्होंने बाज़ी मार ली है। • 10:13 PM, 18 Mar 202...

सोफी डिवाइन

• 22 अक्टूबर 2006बनाम अंतिम एक दिवसीय 24 फरवरी 2022बनाम एक दिवसीय शर्ट स॰ 77 टी20ई पदार्पण 18 अक्टूबर 2006बनाम अंतिम टी20ई 9 नवंबर 2017बनाम कैरियर के आँकड़े प्रतियोगिता मैच 84 60 रन बनाये 1635 1171 औसत बल्लेबाजी 25.95 24.39 शतक/अर्धशतक 1/8 0/3 उच्च स्कोर 145 70 गेंदे की 3079 930 विकेट 58 57 औसत गेंदबाजी 37.93 15.82 एक पारी में ५ विकेट 0 0 मैच में १० विकेट 0 0 श्रेष्ठ गेंदबाजी 3/38 4/22 कैच/स्टम्प 22/- 25/- स्रोत: सन्दर्भ [ ]

Sophie Devine Six Video: सोफी डिवाइन ने गेंदबाज की कुटाई कर जड़ा WPL का सबसे लंबा छक्का, ऊंचाई देख डगआउट में मना जमकर जश्न

Sophie Devine Six Video: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में विमेंस प्रिमियर लीग का 16 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. ये ऐसा पहला मुकाबला था जिसमें बैंगलोर की टीम खतरनाक फॉर्म में दिखी और ऐसे खेल का प्रदर्शन किया जिससे विपक्षी टीमों की टेंशन बढ़ सकती है. बैंगलोर के गुजरात के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे जिस एक खिलाड़ी ने बड़ी भूमिका निभाई और WPL की सबसे बड़ी पारी खेली उसका नाम था सोफी डिवाइन (Sophie Devine Six Video), जिन्होंने अपनी पारी से ही नहीं बल्कि ताबड़तोड़ छक्के से भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. Sophie Devine Six Video: सोफी ने लगाया WPL 2023 का सबसे लंबा छक्का सोफी डिवाइन ने जड़ा WPL 2023 का सबसे लंबा छ्क्का सोफी डिवाइन गुजरात के खिलाफ कितने खतरनाक फॉर्म में थीं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस लीग का अबतक का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया. डिवाइन ने ये कारनामा 10 वें ओवर की तीसरी गेंद पर किया. तनूजा कंवर की इस गेंद को डिवाइन ने लांग ऑन की दिशा में उछालते हुए एक लंबा और आकर्षक छक्का लगाया. ये छक्का 94 मीटर (Sophie Devine Six Video) का था जो WPL 2023 का अबतक का सबसे लंबा छक्का था. Sophie Devine Six Video: शतक से चूकीं डिवाइन सोफी डिवाइन बेशक शतक से चूक गईं लेकिन बैंगलोर की रॉयल जीत दिला दी सोफी डिवाइन (Sophie Devine) जब बल्लेबाजी के लिए उतरीं तो पहली गेंद से ही उन्होंने अपने आक्रामक इरादे जाहिर कर दिए थे. गुजरात की किसी भी गेंदबाज को सोफी ने नहीं बख्शा और जबरदस्त धुनाई की. मात्र 36 गेंदों में 8 छक्के और 9 चौके लगाते हुए उन्होंने 99 रनों की यादगार पारी खेली. सोफी डिवाइन (Sophie Devine) चाहती तो वे आराम से अपना...