Surah ikhlas tarjuma in hindi

  1. 112. सूरह इख़लास
  2. Surah Ikhlas in Hindi


Download: Surah ikhlas tarjuma in hindi
Size: 14.31 MB

112. सूरह इख़लास

हिंदी अनुवाद (हे ईश दूत!) कह दोः अल्लाह अकेला है। [1] 1. आयत संख्या 1 में 'अह़द' शब्द का प्रयोग हुआ है जिस का अर्थ है, उस का अस्तित्व एवं गुणों में कोई साझी नहीं है। यहाँ 'अह़द' शब्द का प्रयोग यह बताने के लिये किया गया है कि वह अकेला है। वह वृक्ष के समान एक नहीं है जिस की अनेक शाखायें होती हैं। आयत संख्या 2 में 'समद' शब्द का प्रयोग हुआ है जिस का अर्थ है अब्रण होना। अर्थात जिस में कोई छिद्र न हो जिस से कुछ निकले, या वह किसी से निकले। और आयत संख्या 3 इसी अर्थ की व्याख्या करती है कि न उस की कोई संतान है और न वह किसी की संतान है। हिंदी अनुवाद और न उसके बराबर कोई है। [1] 1. इस आयत में यह बताया गया है कि उस की प्रतिमा तथा उस के बराबर और समतुल्य कोई नहीं है। उस के कर्म, गुण और अधिकार में कोई किसी रूप में बराबर नहीं। न उस की कोई जाति है न परिवार। इन आयतों में क़ुर्आन उन विषयों को जो जातियों के तौह़ीद से फिसलने का कारण बने उसे अनेक रूप में वर्णित करता है। और देवियों और देवताओं के विवाहों और उन के पुत्र और पौत्रों का जो विवरण देव मालाओं में मिलता है क़ुर्आन ने उसी का खण्डन किया है।

Surah Ikhlas in Hindi

Surah Ikhlas in Hindi Surah Ikhlas in Hindi: हदीस मे है कि इस सूरत के पढ़ने का सवाब ऐक तिहाई कुरआन पढ़ने के सवाब के बराबर है। सूर-ए-तौहीद बिसमिल्ला हिर रहमानिर रहीम: • कुल हुवल्लाहु अहद । • अल्लाहुस्समद । • लम यलिद, वलम यूलद । • वलम यकुल्लहु कुफुवन अहद। तर्जुमाः – शुरू करता हूँ अल्लाह के नाम से। ऐ रसूल कह दो कि अल्लाह एक है, अल्लाह बे नियाज़ है, न कोई उसका बेटा है और न वह किसी का बेटा है और न कोइ उसका साथी है। Other Post: • • • • ← Surah e Kafiroon in Hindi | सूर ए काफिरून हिंदी में ! • →