तिरंगे की फोटो डाउनलोड

  1. Tiranga Photo DP Images Pics Download: see Har Ghar Tiranga Indian flag images Independence Day tricolour
  2. तिरंगा कब और कैसे बना राष्ट्रध्वज, पहला झंडा अब कहां है... पीएम मोदी ने दीं कई रोचक जानकारियां
  3. तिरंगा शायरी स्टेटस
  4. Mahadev Photo HD Wallpaper Download
  5. iit bombay regret after being trolled over edited tiranga on campus building htgp


Download: तिरंगे की फोटो डाउनलोड
Size: 26.20 MB

Tiranga Photo DP Images Pics Download: see Har Ghar Tiranga Indian flag images Independence Day tricolour

Tiranga Photo DP Images Pics Download: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) का आयोजन बेहद खास होने जा रहा है। भारत सरकार सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व का आयोजन हर घर तिरंगा अभियान के साथ कर रही है। सरकार की देशभर में हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना है। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि सभी लोग सोशल मीडिया अकाउंट में तिरंगे की डीपी लगाकर इस अभियान को और सशक्त बनाएं। पीएम मोदी की अपील के बाद देशभक्ति के रंग में डूबे देशवासी अपनी व्हाट्सऐप डीपी और फेसबुक प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगा रहे हैं। यहां हम पेश कर रहे हैं तिरंगे की कुछ आकर्षक तस्वीरें जिन्हें आप अपनी डीपी या प्रोफाइल पिक के तौर पर लगा सकते हैं। तिरंगे की बंपर बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्ड आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बाजारों में झंडे की मांग बढ़ गई है। थोक विक्रेताओं से लेकर फैक्ट्रियों तक बंपर ऑर्डर मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा मांग राजनीतिक दल, उनसे जुड़े संगठन, सरकार और उससे जुड़े विभागों की ओर से आ रही हैं। इसके बाद आरडब्ल्यूए की ओर से भी सीधे ऑर्डर मिले हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों से कहा है कि वे छात्रों, कर्मचारियों और अन्य हितधारकों के बीच हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता फैलाएं। Speech On Independence Day 2022 : बच्चों के लिए 15 अगस्त पर छोटा और सरल भाषण डाकघर से 25 रुपये में ऑनलाइन मंगाएं तिरंगा भारतीय डाकघर से ऑनलाइन 25 रुपये में तिरंगा मंगा सकते हैं। भारतीय ध्वज का आकार 20 इंच x 30 इंच आकार (बिना डंडे के) है। ऑनलाइन तिरंगा बुकिंग के लिए पोस्ट ऑफिस की ओर से www. epostoffice.gov.in ...

तिरंगा कब और कैसे बना राष्ट्रध्वज, पहला झंडा अब कहां है... पीएम मोदी ने दीं कई रोचक जानकारियां

नई दिल्लीः क्या आपको पता है कि तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में किस दिन अपनाया गया था? क्या आप जानते हैं कि जिस कमिटी को आजादी से पहले राष्ट्रध्वज तय करने की जिम्मेदारी दी गई थी, उसमें कौन-कौन था? पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा फहराया गया देश का पहला राष्ट्रध्वज तिरंगा कहां पर है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मजबूत करने की अपील करते हुए इतिहास से जुड़ी ऐसी ही कुछ रोचक जानकारियां शेयर की हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘आज 22 जुलाई का हमारे इतिहास में विशेष महत्व है. 1947 में आज ही के दिन हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अंगीकार किया गया था. उन्होंने कहा कि हम आज उन सभी लोगों के साहस और प्रयासों को याद करते हैं, जिन्होंने उस समय स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का सपना देखा था, जब हम औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ रहे थे. हम उनके सपने को पूरा करने और उनके सपनों के भारत का निर्माण करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी से पहले तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाने संबंधी आधिकारिक संवाद की रोचक जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमारे तिरंगे से जुड़ी समिति और पंडित नेहरू द्वारा फहराए गए पहले तिरंगे सहित इतिहास से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें शेयर कर रहा हूं. Today, 22nd July has a special relevance in our history. It was on this day in 1947 that our National Flag was adopted. Sharing some interesting nuggets from history including details of the committee associated with our Tricolour and the first Tricolour unfurled by Pandit Nehru. — Narendra Modi (@narendramodi) पी...

तिरंगा शायरी स्टेटस

Tiranga Jhanda Shayari Status Quotes Image in Hindi– इस आर्टिकल में तिरंगा झंडा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े. तिरंगा भारत के राष्ट्रीय ध्वज को कहते है. यह देश के मान, सम्मान और गौरव का प्रतीक होता है. तिरंगे के सबसे ऊपर की पट्टी केसरिया रंग की है जो बलिदान का प्रतीक है. झंडे के बीच में सफेद रंग की पट्टी है जो शान्ति का प्रतीक है और सबसे नीचे हरा रंग की पट्टी है जो हरियाली और उन्नति का प्रतीक है. सफेद रंग की पट्टी के बीच में एक नीले रंग का चक्र होता है. जिसकी 24 तीलियाँ होती है. Tiranga Shayari in Hindi Tiranga Shayari in Hindi | तिरंगा शायरी दिनों-दिन बुलंदियों पर तिरंगा चढ़ता रहे, तिरंगे के लिए हमारे दिल में प्यार बढ़ता रहे. जीते जी इसका मान रखे, मर कर मर्यादा याद रखे, हम रहें कभी ना रहें मगर इसकी सज धज आबाद रखे. डॉ. कुमार विश्वास सात सुरों से सुंदर गान है तिरंगा, मेरे देश भारत की शान है तिरंगा, इसका कभी अपमान मत करना हर भारतीय की पहचान है तिरंगा. Tiranga Attitude Shayari तुलना हो आचरण की तो गंगा के साथ हो, बलिदान की हो जब तो पतंगा के साथ हो, इस से भी बड़ी कामना यही है हमारी अंतिम सफर हो जब तिरंगा के साथ हो। कमलेश शर्मा जुबा पर जय इन आँखों में धरा का मान लिख लूँ मैं, मेरे मज़हब की तो इतनी से बस पहचान लिख लूँ मैं, वतन की शान में ओढ़ूँ चुनर अपने तिरंगे की मेरी हर सांस पर अम्बर ये हिन्दुस्तान लिख लूँ मैं. #तिरंगा #देशभक्ति #अनामिकाअम्बर देश की सुरक्षा के लिए दिन-रात जगकर पहरा देते है हम, जब याद घर की आती है तब दिल में एक तिरंगा लहरा देते है हम. Tiranga Status in Hindi Tiranga Status in Hindi | तिरंगा स्टेटस असम्भव को भी सम्भव करके दिखा दूँगा, तिरंगे के ...

Mahadev Photo HD Wallpaper Download

Mahadev Photo HD Wallpaper Download | महादेव फोटो एचडी वॉलपेपर डाउनलोड |:Shiv Mahadev is an ancient Hindu deity, worshipped as the Supreme God in Shaivism tradition of Hinduism. He is also one of the five primary forms of God in the Smarta Tradition. Lord Shiva is usually depicted with a blue throat and three eyes, wearing tiger skin around his waist and holding a trident in his hand. We have uploaded Mahadev Photo HD Wallpaper Download for you. He has many names including Bholenath, Shankar, Maheshwar, Mahadev and Shambhu. Shiv Mahadev is known for destroying evil forces that threaten peace and harmony in the world. He represents truth and justice and stands for power over all evil forces that attempt to destroy humanity's progress towards enlightenment. Mahadev Photo HD Wallpaper Download | महादेव फोटो एचडी वॉलपेपर डाउनलोड In addition to being worshipped as a godly figurehead, Shiva is also seen as a teacher who guides people towards enlightenment through meditation practices such as yoga which helps them gain inner peace and spiritual growth. If you like these Mahadev Photo HD Wallpaper Download then share this article with your friends.

iit bombay regret after being trolled over edited tiranga on campus building htgp

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान की धूम रही। निजी घरों से लेकर सरकारी संस्थानों तक सबने तिरंगा फहराया। इसी कड़ी में कई ऐसे मामले आए जब तिरंगे की गलत पोजीशन या अन्य कारणों से लोग ट्रोल भी हुए। इसी में भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक IIT बॉम्बे भी शामिल हुआ। IIT बॉम्बे ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की जिसके बाद उसे माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर IIT बॉम्बे ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट की जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर भड़क गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यह तिरंगा एडिटेड किया हुआ था और साफ-साफ नजर आ रहा था कि बिल्डिंग के ऊपर जो तिरंगा दिखाया गया है वह यह वाला तिरंगा नहीं है। इस फोटो के वायरल होते ही IIT बॉम्बे का सोशल मीडिया हैंडल यूजर्स के निशाने पर आ गया। जब यह मामला ज्यादा बढ़ गया तो IIT बॉम्बे के आधिकारिक हैंडल से सफाई भी आ गई। IIT बॉम्बे ने लिखा कि आईआईटी बॉम्बे की मुख्य बिल्डिंग पर एक तिरंगे की तस्वीर आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के लिए पोस्ट की गई थी, यह वास्तविक तस्वीर नहीं थी। इसका उद्देश्य महोत्सव के रंग में रंगने के लिए था। हमें इसके कारण पैदा हुई भ्रम की स्थिति के लिए खेद है।