उदयपुर न्यूज़ वीडियो

  1. Chhota Udepur Latest News, Updates in Hindi
  2. Cyclone Biparjoy Udaipur Administration Hold Meeting Amid Biparjoy Cyclone Alert Rajasthan News Ann


Download: उदयपुर न्यूज़ वीडियो
Size: 16.27 MB

Chhota Udepur Latest News, Updates in Hindi

छोटा उदयपुर छोटा उदयपुर (Chhota Udepur) भारत के राज्य गुजरात (Gujarat) का एक जिला है. इस जिले की स्थापना 15 अगस्त, 2013 को वडोदरा जिले को विभाजित करके की गई थी. इसका प्रशासनिक मुख्यालय भी यहीं है जो सड़कमार्ग से वडोदरा से 110 किलोमीटर दूर है. इस जिले का क्षेत्रफल 3,087 वर्ग किलोमीटर है (Geographical Area). छोटा उदयपुर जिले में 1 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha Constituency) और 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं (Assembly Constituency). जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक छोटा उदयपुर की जनसंख्या (Population) लगभग 11 लाख है. इस जिले का लिंग अनुपात (Sex Ratio) प्रति 1000 पुरुष 968 महिला है. इस जिले की 65.20 फीसदी जनसंख्या साक्षर है (Chhota Udepur Literacy). छोटा उदयपुर पूर्वी गुजरात की तीन रियासतों में से एक के रूप में देवगढ़ बरिया और राजपिपला के साथ इतिहास साझा करता है (History of Chhotaudepur). यह मध्य प्रदेश राज्य के साथ अपनी भूमि सीमा और महाराष्ट्र राज्य के साथ जल सीमा साझा करता है. इस जिले की स्थापना विकेंद्रीकरण की सुविधा और सरकारी सेवाओं तक पहुंच में आसानी के लिए की गई थी. छोटाउदयपुर पूर्वी गुजरात में नर्मदा और तापी जिलों के बाद तीसरा आदिवासी बहुल जिला है (Geographical Location). छोटा उदयपुर शहर एक बड़ी झील के किनारे पर स्थित है, जहां मंदिरों की एक श्रृंखला है. जैन मंदिर स्थानीय निर्माण शैलियों पर विक्टोरियन कला के प्रभाव का एक दिलचस्प उदाहरण है. 1920 के दशक की कुसुम विलास पैलेस और प्रेम भवन जैसी संरचनाएं भी देखने लायक हैं, हालांकि इसके लिए स्थानीय शाही परिवार से अनुमति की आवश्यकता होती है. यह शहर समृद्ध स्वदेशी इतिहास और संस्कृति के साथ एक आदिवासी क्षेत्र के केंद्र में...

Cyclone Biparjoy Udaipur Administration Hold Meeting Amid Biparjoy Cyclone Alert Rajasthan News Ann

Cyclone Biparjoy Effect: अरब सागर (Arabian Sea) से उठे चक्रवाती तूफान को लेकर उदयपुर (Udaipur) संभाग के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बिपरजॉय (Biparjoy) के प्रभाव को लेकर प्रदेश की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कॉन्फ्रेंस ली और महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम स्थापित किया है और ग्राम पंचायत स्तर तक सोशल मीडिया के माध्यम से सावधानी बरतने की अपील जारी की गई है. इसी प्रकार सतर्कता बरतने से संबंधित स्थानों के चयन के साथ ही सेना और एनडीआरएफ (NDRF) के अधिकारियों से भी संपर्क बनाएं रखा है. कलेक्टर मीणा ने बताया कि उदयपुर में तूफान से सर्वाधिक प्रभाव वाले क्षेत्र कोटड़ा, गोगुंदा और सायरा है. यहां तूफान के प्रभाव वाले दिनों में महंगाई राहत कैंप स्थगित रखे जाएंगे. प्रसाशन ने बताया कि बिपरजॉय तूफान का असर 15 जून की शाम को दिखने की संभावना है. ऐसे में अभी सतर्कता अपनाएं. इसके असर से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी. ऐसे में बाहर निकलने से बचें ताकि कोई क्षति ना पहुंचे. साथ ही जो खुले में कच्चे मकान में रहते हैं उनको सतर्कता रहने की जरूरत है. फिर भी किसी आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं. लोगों हर संभव मदद की जाएगी. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय फिलहाल ईस्ट सेंट्रल अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है और धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है. 15 जून को सौराष्ट्र-कच्छ और आसपास के पाकिस्तान तट के ऊपर इसके बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है. फिर यह उत्तर-पूर्वी दिशा की ओर आगे बढ़ेगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा. 16 जून को इसके कमजोर होकर दक्षिण-पश्चिमी राज...