वीवो प्रो कबड्डी प्वाइंट्स टेबल 2022

  1. Pro Kabaddi League 2022 Updated Points Table Most Raid And Tackle Points After 29 October Matches
  2. Pro Kabaddi League 2022 Points Table and Standings: Puneri Paltan reached the top, there was a big upset in the points table, know the points table; Check the updated standings of All teams
  3. Pro Kabaddi 2022 final match Date: मैच 25 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल
  4. प्रो कबड्डी लीग 2022 के टॉप रेडर, डिफेंडर और सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी
  5. प्रो कबड्डी लीग 2022: फाइनल मैच शेड्यूल, टीम, स्क्वाड और विनर्स की लिस्ट (लाइव देखें?)


Download: वीवो प्रो कबड्डी प्वाइंट्स टेबल 2022
Size: 44.15 MB

Pro Kabaddi League 2022 Updated Points Table Most Raid And Tackle Points After 29 October Matches

PKL 9 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में आज तीन मुकाबले खेले गए. पहले मैच में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी. दूसरे मैच में गुजरात जॉयंट्स ने डिफेंस के दम पर तेलुगू टाइटंस को हराया है. दिन का आखिरी मुकाबला भी डिफेंडर्स के नाम रहा जिसमें यू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को मात दी है. आइए जानते हैं आज के मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुए हैं. प्रो कबड्डी लीग की प्वाइंट्स टेबल (Pro Kabaddi League 2022 Points Table) सीजन की पांचवीं जीत हासिल करने के साथ ही बेंगलुरु प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है. दिल्ली को लगातार तीसरी हार मिलने का नुकसान प्वाइंट्स टेबल में हुआ है और वे दूसरे स्थान पर आ गए हैं. गुजरात ने आज जीत हासिल करके टॉप सिक्स में जगह बना ली है. मुंबा को जीत का अच्छा फायदा हुआ है और वे अब पांचवें स्थान पर आ गए हैं. प्रो कबड्डी लीग 2022 के आंकड़े (Pro Kabaddi League 2022 Stats) नवीन कुमार का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है और वह सीजन के सबसे अधिक रेड प्वाइंट्स लेने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. नवीन ने आज 16 रेड प्वाइंट्स लिए और अब उनके नाम आठ मैचों में 107 रेड प्वाइंट्स हो गए हैं. नवीन ने लगातार आठवां सुपर-10 लगाया है और इस सीजन 100 प्वाइंट पूरे करने वाले पहले रेडर बने हैं. बेंगलुरु के भरत ने भी लंबी छलांग लगाई है और आज के मैच में 20 प्वाइंट लेने के साथ तीसरे सबसे सफल रेडर बन गए हैं. भरत के नाम आठ मैचों में 92 रेड प्वाइंट हो गए हैं. डिफेंस में भले ही गिरीश एर्नाक आज के मैच में कोई भी प्वाइंट नहीं ले पाए, लेकिन वह सीजन के बेस्ट डिफेंडर बने हुए हैं. गिरीश के नाम आठ मैचों में सबसे अधिक 28 टैकल प्वाइंट हैं. गुजरात के सौरभ ग...

Pro Kabaddi League 2022 Points Table and Standings: Puneri Paltan reached the top, there was a big upset in the points table, know the points table; Check the updated standings of All teams

Pro Kabaddi League 2022 Points Table and Standings: Puneri Paltan reached the top, there was a big upset in the points table, know the points table; Check the updated standings of All teams | Pro Kabaddi League 2022: टॉप पर पहुंची पुणेरी पलटन, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, जानें कैसी है अंकतालिका | Hindi News, Zee Hindustan Sports PKL 2022 Points Table and Standings: वीवो प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन का आगाज हो चुका है और बेंगलुरु में खेली जा रही इस लीग में अब तक 65 मैच खेले जा चुके हैं. 65 मैचों के बाद पीकेएल की अंकतालिका की बात करें तो पुणेरी पलटन की टीम ने 38 अंक बटोरकर पहले स्थान पर कब्जा जमा रखा है, तो वहीं पर पिछले सीजन की विजेता दबंग दिल्ली केसी की टीम के लगातार मैचों में हार का सिलसिला थम नहीं रहा है, जिसके चलते कभी टॉप पर काबिज यह टीम 30 एंक के साथ 8वें पायदान पर खिसक गई है. वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 11 मैचों में 37 अंक के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गई है तो 36 अंकों के साथ बेंगलुरु बुल्स की टीम ने तीसरे पायदान पर कब्जा जमा रखा है. यू मुंबा की टीम 33 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज है. cre_Trending जानें क्या है पीकेएल का प्वाइंट सिस्टम प्रो कबड्डी लीग के प्वाइंट सिस्टम की बात करें तो इसमें जीत हासिल करने वाली टीम को 5 अंक तो वहीं पर बराबर रहने पर 3 अंक दिये जाते हैं. इतना ही नहीं अगर टीम को 7 से कम अंक के अंतर की हार मिलती है तो एक बोनस प्वाइंट भी मिलता है. उल्लेखनीय है कि प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन में 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें से सिर्फ 6 टीमें ही प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई करेंगी. फाइनल में जगह बनाने वाली दो टीमों का पता लगाने के लिये इन 6 टी...

Pro Kabaddi 2022 final match Date: मैच 25 फरवरी को खेला जाएगा फाइनल

Pro Kabaddi 2022 final match Date: वीवो प्रो कबड्डी अपने अंतिम पड़ाव पर है। दिसंबर से शुरू हुई इस लीग में रोजाना मैचों का अयोजन एक ही स्थल पर आयोजित हो रहा है, जो सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के करीब है। अब पीकेएल के फाइनल मैच की तारीख का भी ऐलान हो गया है। वीवो प्रो कबड्डी का फाइनल मैच 25 फरवरी को खेला जाएगा। Pro Kabaddi 2022 final match Date: वीवो प्रो कबड्डी का फाइनल 25 फरवरी को वीवो प्रो कबड्डी लीग की आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने बुधवार को लीग के फाइनल पार्ट के शेड्यूल का ऐलान किया। प्लेऑफ मैचों के साथ फाइनल मैच की तारीख की घोषणा की गई। वीवो प्रो कबड्डी पॉइंट्स टेबल की टॉप 6 टीमों के बीच प्ले ऑफ मैच खेले जाएंगे। जिसके बाद 2 फाइनलिस्ट टीमें सामने आएंगी। प्लेऑफ मैचों का आयोजन 21 फरवरी और 23 फरवरी को होगा। वहीं लीग का ग्रैंड फिनाले 25 फरवरी को होगा। पीकेएल, क्रिकेट और खेल की अन्य ख़बरों को हिंदी में पढ़ने के लिए क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें मैं दिसंबर 2019 से खेल पत्रकारिता कर रहा हूं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने हरिभूमि में स्पोर्ट्स राइटर के पद पर एक साल काम किया। अप्रैल 2021 में मैंने इनसाइडस्पोर्ट ज्वाइन किया। अभी मैं इनसाइडस्पोर्ट में कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर हूं। मुझे बचपन से क्रिकेट खेलने और देखने का शौक है, जिस कारण मैं इस खेल की बारीकी समझता हूं। क्रिकेट के अलावा मैं फुटबॉल, टेनिस, कबड्डी पर लिखता हूं। सौरव गांगुली, राफेल नडाल और क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेरे फेवरेट प्लेयर हैं।

प्रो कबड्डी लीग 2022 के टॉप रेडर, डिफेंडर और सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी

PKL 2022 Top Raider and Defender: पीकेएल के सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले प्लेयर्स 7 अक्टूबर 2022 से शुरू हुए प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन के फाइनल में पुनेरी पलटन को 33-29 से मात देते हुए जयपुर पिंक पैंथर इस बार की विजेता बन गयी है। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबकी नजरें टॉप रेडर (Top Raider), टॉप डिफेंडर (Top Defenders) और सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले खिलाड़ियों पर थी। इस बार रेडिंग में नवीन कुमार और अर्जुन देशवाल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। तो वहीं डिफेंडिंग में सबसे ज्यादा सक्सेसफुल टैकल कर अंकुश और मोहम्मदरेज़ा चियानेह एक दुसरे को कड़ी चुनौती देते दिखाई दे रहे थे। PKL 2022 Top Raider and Defender प्रो कबड्डी २०२२ आंकड़े (Stats): टॉप रेडर: अर्जुन देशवाल (237) टॉप डिफेंडर: अंकुश (84) मोस्ट पॉइंट्स: अर्जुन देशवाल (296) प्रो कबड्डी लीग 2022 के टॉप रेडर की लिस्ट प्रो कबड्डी लीग 2022 में सबसे ज्यादा बार सफलतापूर्वक रेड करने वाले अर्जुन देशवाल इस सीजन के नंबर 1 रेडर हैं, वे अपने 24 मैचों में सर्वाधिक 237 सफल रेड्स को अंजाम दे चुके है। इसके आलावा उन्होंने 24 मुकाबले खेल कर सबसे ज्यादा 296 रेड पॉइंट्स भी हासिल किए हैं। उनके अलावा भारत अपने 23 मैचों में 222 सफल रेड के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। TOP RAIDERS OF PKL 2022 रैंक खिलाड़ी टीम मैच खेले सफल रेड्स 1. अर्जुन देशवाल जयपुर पिंक पैंथर 24 237 2. भारत बेंगलुरु बुल्स 23 222 3. नवीन कुमार 23 213 4. नरेंद्र तमिल थालाइवाज 23 195 5. मनिंदर सिंह बंगाल वार्रिएर्स 21 180 6. प्रदीप नरवाल यूपी योद्धा 22 161 7. सचिन पटना पाइरेट्स 20 145 8. प्रतीक दहिया गुजरात जायंट 19 124 9. असलम इनामदार पुणेरी पलटन 17 1...

प्रो कबड्डी लीग 2022: फाइनल मैच शेड्यूल, टीम, स्क्वाड और विनर्स की लिस्ट (लाइव देखें?)

• • • • • • • • • Vivo Pro Kabaddi League 2022-23 कब शुरू होगा? समय सारिणी, टीमें, प्लेयर्स लिस्ट, ऑक्शन और Winners की लिस्ट (Live Match) PKL 2022-23 वीवो प्रो कबड्डी लीग का 9वाँ सीजन इस साल 07 अक्टूबर 2022 से शुरू हुआ था। 17 दिसम्बर को हुए इसके फाइनल मैच में जयपुर पिंक पैंथर टीम ने पुनेरी पलटन को 4 अंको से हरा दिया और इस बार की विजेता बनी। यह उसका दूसरा खिताब था इससे पहले इसने पीकेएल का उद्घाटन सत्र जीता था। सबसे लोकप्रिय कबड्डी लीगों में से एक प्रो कबड्डी लीग (PKL) की शुरुआत 2014 में हुई थी जिसके बाद से अब तक इसके 8 सफल सीजन आयोजित किए जा चुके हैं। 25 फरवरी 2022 को संपन्न हुए लीग के आठवें संस्करण में दबंग दिल्ली अपना पहला खिताब जीतकर इस बार की डिफेंडिंग चैंपियन थी। Pro Kabaddi League Schedule, Time Table, Teams, Winner Pro Kabaddi 2022 ओवरव्यू Official Logo स्टार्ट डेट 07 अक्टूबर 2022 फाइनल 17 दिसम्बर 2022 विजेता (2022) जयपुर पिंक पैंथर्स मेज़बान देश भारत (India) प्रारूप डबल राउंड-रॉबिन लीग और प्लेऑफ़ मालिक (आयोजक) माशल स्पोर्ट्स स्थापित 2014 प्रतिभागियों की टीम 12 कुल मैच खेले 132 सर्वाधिक रैड पॉइंट प्रदीप नरवाल (1,348) सर्वाधिक टैकल पॉइंट मंजीत छिल्लर (391) आधिकारिक वेबसाइट prokabaddi.com आइये अब वीवो प्रो कबड्डी लीग 2022 स्टार्ट डेट? टाइम टेबल (समय सारणी) तथा Venue (स्थान) [ Pro Kabaddi League Season 9 Fixture, Team, Venue, Match Points Table] और इसका लाइव मैच कैसें देखें इसके बारें मे जानते है। प्रो कबड्डी लीग 2022-23 कब शुरू होगा? (Vivo Pro Kabaddi 2022 Start Date) Pro Kabaddi League का नौवां सीजन 07 अक्टूबर 2022 से शुरू हो हुआ और 17 दिसम्बर को जयपुर के चैंपियन बने ...