यूपीएससी टॉपर 2023

  1. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा
  2. यूपीएससी पूर्व परीक्षा २०२३ चा निकाल जाहीर; 'या' लिंकवरून लगेच चेक करा... UPSC Pre Exam Result 2023 Declared; Check the result immediately from this direct link
  3. UPSC IAS Toppers 2023: कौन हैं यूपीएससी टॉपर गरिमा लोहिया और उमा हरति?
  4. यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा
  5. UPSC Prelims 2023: last day advice Second topper Attempt 85 plus questions in GS 60 plus questions in CSAT
  6. UPSC Topper 2023 Copy : Vaishali Chopra IAS 2023 Rank


Download: यूपीएससी टॉपर 2023
Size: 60.27 MB

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2023 के लिए सिविल सर्विस की प्रारंभिक (प्रीलिम्स) परीक्षा के रिजल्ट सोमवार यानी 12 जून को जारी कर दिए। इसे यूपीएससी की इस वेबसाइट यूपीएससी प्रीलिम्स-2023 परीक्षा में लगभग 13 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार,कुल 14,624 कैंडिडेट्स ने अगले राउंड यानी यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है। मेन्स परीक्षा 15 सितंबर से होगी। वैसे यह लिस्ट अभी प्रोविजनल है। परीक्षा के नियमों के अनुसार,इन सभी को सिविल सर्विस (मेन्स) परीक्षा- 2023 के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म-I (DAF-I)में फिर से अप्लाई करना होगा।DAFभरने की तारीखें और महत्वपूर्ण निर्देश जल्द बताए जाएंगे। बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई को हुई थी, जो कुल 1255 वेकैंसी को भरने के लिए देशभर में 79 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी।

यूपीएससी पूर्व परीक्षा २०२३ चा निकाल जाहीर; 'या' लिंकवरून लगेच चेक करा... UPSC Pre Exam Result 2023 Declared; Check the result immediately from this direct link

यूपीएससी २०२२ चा निकाल नुकताच जाहीर करण्यात आला. त्यानंतर नियोजित वेळापत्रकानुसार दरवर्षीप्रमाणे रविवार २८ मे ला पूर्व परीक्षा घेण्यात आली. दोन सत्रांत ही परीक्षा झाली. पहिल्या सत्रात सामान्य अध्ययनावर आधारित परीक्षा झाली, तर दुसऱ्या सत्रामध्ये सी-सॅटचा पेपर घेण्यात आला. या दोन्ही सत्रांतील परीक्षेचा निकाल जाहीर करण्यात आला आहे.

UPSC IAS Toppers 2023: कौन हैं यूपीएससी टॉपर गरिमा लोहिया और उमा हरति?

UPSC Toppers 2023: देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं, जिसमें एक बार फिर बेटियों ने साबित कर दिया कि वो ही लड़कों से आगे हैं। ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR) टॉप 3 में बेटियों ने कब्जा जमाया है। यूपी की इशिता किशोर ने पहला स्थान, बिहार की गरिमा लोहिया ने दूसरी रैंक और तीसरी रैंक तेलंगाना की उमा हरति एन ने हासिल की है। 8 साल पहले गरिमा के पिता का निधन बिहार की गरिमा लोहिया ने पूरे देश में दूसरा स्थान पाकर राज्य का नाम ऊंचा किया है। गरिमा बक्सर जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने यहीं से सिविल सेवा एग्जाम की तैयारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गरिमा किरोड़ीमल कॉलेज डीयू से कॉमर्स ग्रेजुएट हैं। जिसके बाद वापस घर लौट आईं। उमा हरति एन का तीसरा स्थान इसी के साथ तीसरी रैंक लाने वाली तेलंगाना की बेटी उमा हरति एन हैं। उमा ने आईआईटी-हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में नृविज्ञान (Anthropology ) के साथ परीक्षा पास की। अपनी पढ़ाई के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए सिविल सेवा कोचिंग संस्थान में 6 महीने तक ऑनलाइन काम किया है।

यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 के सफल उम्मीदवारों के क्रमांक, पंजीकरण संख्या और नाम की सूची यूपीएससी की वेबसाइट पर डाली गयी है जिसके अनुसार 14,624 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। यूपीएससी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2023 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र-आई (डीएएफ – आई) में पुनः आवेदन करना है। डीएएफ-आई को भरने और जमा करने की तारीखों और इससे संबंधित महत्वपूर्ण अनुदेशों की घोषणा, आयोग की वेबसाइट के माध्यम से यथासमय की जाएगी।’’ उसने कहा, ‘‘उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 के अंक, कटऑफ अंक और उत्तर कुंजी, सिविल सेवा परीक्षा, 2023 की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने पर अर्थात अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।’’ विज्ञप्ति के अनुसार यहां संघ लोक सेवा आयोग के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड स्थित परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास उसका एक सुविधा केन्द्र है। उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के संबंध में अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण इस सुविधा केन्द्र से व्यक्तिगत रूप से या फोन से प्राप्त कर सकते हैं। भाषा वैभव नरेश नरेश नरेश यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

UPSC Prelims 2023: last day advice Second topper Attempt 85 plus questions in GS 60 plus questions in CSAT

भारतीय वन सेवा परीक्षा 2017 के सेकेंड टॉपर अनुपम शर्मा ने यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 सेपहले अभ्यर्थियों को बेहद काम के टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा है कि परीक्षा में अभ्यर्थियों जीएस पेपर में 85 प्लस और सीसैट में 60 प्लस प्रश्न जरूर हल करके आना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी अपनी रिविजन जारी रखें। आपको बता दें कि कल देश भर के तमाम राज्यों में यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम 2023 का आयोजन होने जा रहा है। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा कॉमन होती है। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा पास करके ही भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा में एंट्री मिलती है। अनुपम ने कहा - यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 के लिए लास्ट डे एडवाइज (28 मई) - परीक्षा केंद्र के शहर में पहुंचें - रिविजन जारी रखें - हल्का, हेल्दी और हाइजेनिक भोजन ही करें। - एक जगह पर आवश्यक सामान (प्रवेश पत्र, फोटो, काला पेन, आधार कार्ड ) इकट्ठा कर लें। - 6-7 घंटे जरूर सोएं। ये सबसे जरूरी है। - परीक्षा केंद्र के रूट को पहले चेक कर लें। कैसे जाना है, इसकी योजना बनाएं। परीक्षा के दिन की सुबह (28 तारीख) - हल्का नाश्ता - केंद्र पर सुबह 8:30 बजे से पहले पहुंचें - या तो कुछ भी न पढ़ें या केवल सबसे महत्वपूर्ण चीजें जैसे प्रस्तावना, FR, DPSP, FD, 4-5 मानचित्र, इतिहास टाइमलाइन आदि पर नजर मार लें। परीक्षा के दौरान: - समय प्रबंधन (जीएस के लिए 1मिनट/ प्रश्न, सीसैट के लिए 2मिनट/प्रश्न) - ओएमआर और अटेंडेंस शीट को ध्यान से भरें - प्रत्येक प्रश्न को हल करने के बाद ही उत्तर बबल भरें। इसे अंत तक के लिए टालें नहीं। - बबल भरने से पहले प्रश्न नंबर चेक करें - GS में 85+ प्रश्न, CSAT में 60+ प्रश्न हल करें - अगर आप न...

UPSC Topper 2023 Copy : Vaishali Chopra IAS 2023 Rank

Disclaimer : यह वेबसाइट केवल Education Purpose यानि शिक्षा के क्षेत्र के लिए सहयोग के उद्देश्य से बनाई गयी Website है। इस पर उपलब्ध पुस्तक/PDF Notes के मालिक हम नहीं है, न ही बनाया गया है और न ही Examined किया गया। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Links एवं स्टडी मटेरियल को प्रदान करते है, यदि किसी भी तरह से हम कानून का उलंघन करते है या फिर कोई भी issue हो तो कृपया हमे Mail करें : [email protected] Read UPSC Topper 2023 Copy : Kanika Goyal IAS 2023 Rank-9 Answer Copy Tags : Vaishali Chopra , upsc result 2023, 2023 topper list, Vaishali Chopra rank, upsc topper 2023 answer copy, Vaishali Chopra topper, Vaishali Chopra toppers, Vaishali Chopra upsc rank, Vaishali Chopra news, upsc topper Vaishali Chopra . मेरा नाम श्रवण सिंह है। मैं Samanya-Gyan.in का संस्थापक हूं। मैं पिछले 4 वर्ष से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मुझे लोगों की हेल्प करना बहुत ही पसंद है। मैं इंटरनेट से नई-नई जानकारी प्राप्त करना और उसको लोगों के साथ शेयर करना पसंद करता हूं। इस वेबसाइट पर आपको हर प्रकार का कंटेंट पढ़ने को मिल जाएगा। यदि आपका कोई और सुझाव हो या फिर आप कोई अन्य स्टडी मटेरियल प्राप्त करना चाहते हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।