आईआरएफसी शेयर प्राइस

  1. Irfc ipo date price and subscription details know everything
  2. 18 जनवरी से लगाओ पैसा, कमाओ पैसा, खुल रहा है IRFC का IPO, सिर्फ 26 रु का है शेयर
  3. IRFC IPO: आईआरएफसी की मार्केट में कमजोर एंट्री, 26 रु का शेयर 25 रु पर लिस्ट; कैसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी
  4. वौलेटिलिटी बाजार में एक्सपर्ट्स दे रहे है इन 7 शेयरों पर खरीद की सलाह, क्या आप करेंगे निवेश
  5. IRFC IPO Listing Share price at NSE and BSE and other details with 4 per cent less discount than issue price ndav
  6. Khiladi No.1: एक्सपर्ट्स ने कहा
  7. IRFC IPO Share Allotment To Be Finalised Today How To Check Application Status
  8. IRFC IPO 2021: आईआरएफसी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 1389 करोड़, 18 जनवरी को आएगा इस साल का पहला आईपीओ


Download: आईआरएफसी शेयर प्राइस
Size: 68.19 MB

Irfc ipo date price and subscription details know everything

IRFC IPO date: साल 2020 आईपीओ के लिए शानदार रहा. इस साल भी आईपीओ का मार्केट तेज रहने की पूरी संभावना है. इसकी शुरुआत इंडियन रेलवे की फाइनैंस कंपनी से हो रही है. IRCTC की बंपर सफलता के बाद रेलवे अपनी फाइनैंसल कंपनी इंडियन रेलवे फाइनैंस कॉर्पोरेशन (IRFC IPO) के लिए भी आईपीओ जारी करने की घोषणा की है. निवेशकों को लंबे समय से इस आईपीओ का इंतजार था. IRFC का आईपीओ 18 जनवरी को खुलेगा. डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव तुहिन कान्त पांडेय ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आईआरएफसी का आईपीओ 4600 करोड़ रुपए का होगा. इसके लिए प्राइस बैंड 25-26 रुपए रखा गया है.’ यह रेलवे की नॉन बैंकिंग फाइनैंशल कंपनी (NBFC) का पहला आईपीओ होगा. आईपीओ 20 जनवरी को बंद होगा. 178 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे जनवरी 2020 में आईआरएफसी ने आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए थे. यह आईपीओ 178.20 करोड़ शेयरों का होगा. इसके तहत 118.80 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं सरकार 59.40 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश लाएगी. आईआरएफसी की स्थापना 1986 में हुई थी. कंपनी का प्रमुख कारोबार वित्तीय बाजार से धन जुटाकर अधिग्रहण या संपत्तियों के सृजन के लिए वित्तपोषण प्रदान करना है. बाद में ये संपत्तियां भारतीय रेलवे को पट्टे पर दी जाती हैं. 2017 में पांच कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी मिली थी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल, 2017 में रेलवे की पांच कंपनियों को सूचीबद्ध कराने की मंजूरी दी थी. इनमें से चार कंपनियों इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, राइट्स लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन पहले ही सूचीबद्ध हो चुकी हैं. IRCTC ने सालाना आधार पर 56 फीसदी का रिटर्न ...

18 जनवरी से लगाओ पैसा, कमाओ पैसा, खुल रहा है IRFC का IPO, सिर्फ 26 रु का है शेयर

पहली सरकारी नॉन-बैंकिंग कंपनी काआईपीओ (Non Banking Government Company IPO) इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) पब्लिक सेक्टर की पहली नॉन-बैंकिंग कंपनी है जो आईपीओ लाकर अब पब्लिक हो रही है. IRFC रेलवे मंत्रालयके तहत शिड्यूल 'ए' लिस्टेड कंपनी है. 3 दिन के लिए खुलेगा आईपीओ (IRFC IPO date) निवेशकों के लिए IRFC का आईपीओ 18 जनवरी से 20 जनवरी तक खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह IPO 3 दिन पहले 15 जनवरी को ही खुल जाएगा. आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड (IRFC IPO Price Band) 25 से 26 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी की बाजार से 4600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह आईपीओ 178.20 करोड़ शेयरों का होगा. इसके तहत 118.80 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. वहीं सरकार 59.40 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश लाएगी. कम से कम 14,950 रुपये का निवेश (IPO Se Income) आईपीओ के लिए 575 शेयरों का एक लॉट (IRFC IPO lot size) होगा. निवेशक एक लॉट से लेकर 13 लॉट के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं. निवेशक को इस आईपीओ में कम से कम 14,950 रुपये निवेश करने होंगे. इस आईपीओ में 50 फीसदी इश्यू क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए है, 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवशकों के लिए है. आईआरएफसी के बारे में (Indian Railway Finance Corporation) आईआरएफसी की स्थापना 1986 में हुई थी. कंपनी का प्रमुख कारोबार वित्तीय बाजार से धन जुटाकर अधिग्रहण या संपत्तियों के सृजन के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना है. बाद में ये संपत्तियां भारतीय रेल को पट्टे पर दी जाती हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल, 2017 में रेलवे की पांच कंपनियों को लिस्टिड कराने की मंजूरी दी थी. इनमें से चार कंपनियों इरक...

IRFC IPO: आईआरएफसी की मार्केट में कमजोर एंट्री, 26 रु का शेयर 25 रु पर लिस्ट; कैसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी

IRFC IPO Share Price Listing Today: भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का IPO आज यानी 29 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्‍ट हो गया हैं. आईआरएफसी की कमजोर स्‍टॉक मार्केट लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर करीब 4 फीसदी डिस्‍काउंट पर बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट हुआ है. कंपनी का आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 26 रुपये प्रति शेयर था. जबकि यह बीएसई पर 25 रुपये और एनएसई पर 24.90 रुपये पर लिस्‍ट हुआ है. बता दें कि 18 से 20 जनवरी तक यह आईपीओ खुला था और इस दौरान यह करीब 3.49 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हुए माना जा रहा था आईआरएफसी की लिस्टिंग हल्‍की रहेगी. एक्सपर्ट भी लिस्टिंग गेन होने पर प्रॉफिट बुकिंग की बात कर रहे हैं. ग्रे मार्केट में आईआरएफसी का शेयर 7.7-11.5 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड होता दिखा था. यानी प्राइस बैंड से 2 से 3 रुपये ज्‍यादा पर. निवेशकों का कैसा रहा रिस्‍पांस इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के आईपीओ को निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पांस देखने को मिला है. यह आईपीओ 3.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है. IRFC ने इस IPO के लिए 124 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए थे, जबकि उसे 435 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोलियां मिली हैं. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व पोर्सन 3.78 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्सन 2.67 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्सन को 3.66 गुना बोलियां मिली हैं. रेलवे के कर्मचारियों ने इसे 43.73 गुना सब्सक्राइब किया है. शॉर्ट टर्म और लांग टर्म स्‍ट्रैटेजी अगर शॉर्ट टर्म स्‍ट्रैटेजी है तो निवेशकों को लिस्टिंग गेन पर ही ध्‍यान रखना चाहिए. टिप्स टू ट्रेड के को-फाउंडर और ट्रे...

वौलेटिलिटी बाजार में एक्सपर्ट्स दे रहे है इन 7 शेयरों पर खरीद की सलाह, क्या आप करेंगे निवेश

US फेड पॉलिसी से पहले बाजार नर्वस है। बाजार ऊपरी स्तरों से फिसला है । निफ्टी बैंक भी 44000 के नीचे फिसला है। लेकिन मिडकैप संभलने की कोशिश में है। चीन में ब्याज दरें घटने से मेटल शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 2 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।। SAIL, टाटा स्टील, JSW स्टील में डेढ़ से तीन परसेंट का उछाल है। IT सेक्टर को लेकर जे पी मॉर्गन सतर्क है। जेपी मॉर्गन ने कहा कि पहली तिमाही और अगली छमाही में तकरीबन सभी कंपनियों के नतीजे निराश करेंगे । जेपी मॉर्गन ने Infosys, TCS, Mphasis को निगेटिव वॉच लिस्ट में डाला है।

IRFC IPO Listing Share price at NSE and BSE and other details with 4 per cent less discount than issue price ndav

नई दिल्ली. बाजार में आज एक और शेयर की लिस्टिंग हुई है. सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का शेयर आज एनएसई पर करीब 4 फीसदी डिस्काउंट के साथ 24.90 रुपए पर लिस्ट हुआ है. वहीं BSE पर इसकी लिस्टिंग 25 रुपए पर हुई है. IRFC का आईपीओ 18 जनवरी को खुल कर 20 जनवरी को बंद हुआ था. ये आईपीओ करीब साढ़े 3 गुना भरा था. ये आईपीओ करीब साढ़े 3 गुना भरा था. इसका QIB हिस्सा 3.78 गुना, NII हिस्सा 2.67 गुना, RII हिस्सा 3.66 गुना, Employee हिस्सा 43.76 गुना भरा था. इस IPO का Price Band Rs 25-26 प्रति शेयर था. यह साल 2021 का पहला IPO था. कंपनी इस IPOसे 46,00 करोड़ रुपये जुटाए हैं. IPO के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 86.4 फीसदी रह जाएगी. IRFC का यह IPO देश में किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का पहला IPO है. IRFC पब्लिक सेक्टर की पहली NBFC है जो पब्लिक हो रही है. आपको बता दें कि रेलवे विभाग की इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) पहले ही IPO ला चुकी है. जबकि, RailTEL का आईपीओ जल्द ही आने वाला है. IRFC ने इस आईपीओ के तहत एंकर निवेशकों से 1,390 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसकी स्थापना साल 1986 में हुई थी. IRFC इंडियन रेलवे के लिए डोमेस्टिक और ओवरसीज मार्केट (overseas markets) से फंड जुटाने का काम करती है. कंपनी IPO से जुटाये फंड का इस्तेमाल बिजनेस के ग्रोथ के लिए भविष्य में पूंजी की जरूरतों (Capital requirements) और अपने कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में करेगी. यह भी पढ़ेंः क्या हो निवेश रणनीति IRFC के शेयरों पर Geojit Financial Services के गौरांग शाह का कहना है जिन लोगों ने इस आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए पैसे लगाए थे उनको निराशा जरूर हुई है. लेकिन लंबे नजर...

Khiladi No.1: एक्सपर्ट्स ने कहा

दो दिनों की तेजी के बाद आज यानी 14 जून 2023 को शुरुआती कारोबार में डोमेस्टिक शेयर बाजार गिरावट पर कारोबार कर रहा था. हालांकि बाद में यह हरे निशान पर पहुंच गया. आज यूएस फेड की ओर से ब्याज दरों की घोषणा होनी है, जिसपर निवेशकों की नजर है. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 75.11 अंक नीचे 63,068.05 के स्तर पर था. इस दौरान एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 9.6 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 18,706.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), इंफोसिस (Infosys) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) टॉप लूजर्स वाले स्टॉक में थे. इस बीच अगर आर कुछ ऐसे शेयर ढूंढ रहे हैं जिनपर पैसा लगाकर आप कमाई कर सकते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. CNBC आवाज़ के खास शो खिलाड़ी नंबर 1 (Khiladi No.1) पर आज मार्केट एक्सपर्ट्स ने 6 शेयरों पर अपनी राय दी है. ये शेयर एचपीसीएल (HPCL), Canfin Homes, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (ICICI PRU), Aarti Ind, ग्रासिम (Grasim) और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के हैं. आइए आगे चेक करते हैं इनका टार्गेट प्राइस कितना है.

IRFC IPO Share Allotment To Be Finalised Today How To Check Application Status

IRFC IPO: आज अलॉट होगा आईआरएफसी का शेयर, ऐसे करें चेक आपको मिला या नहीं? IRFC के आईपीओ के बारे में जानकारी चाहिए कि आपको अलॉटमेंट हुआ है या नहीं तो इसके लिए आप रजिस्ट्रार और बीएसई की वेबसाइट दोनों जगहों पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. आईआरएफसी की योजना है कि बाजार से करीब 4600 करोड़ रुपये जुटाई जाए. फाइनेंस कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के आईपीओ को निवेशकों के लिए आज अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इस प्रक्रिया के जरिए रेलवे धन जुटाना चाह रही है. आईआरएफसी के इस आईपीओ को 3.49 गुना लोगों ने सब्सक्राइब किया. आईआरएफसी ने इस आईपीओ के लिए के लिए 124 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए थे जबकि कंपनी ने बताया कि उसे 435 करोड़ इक्विटी शेयर्स के लिए बोलियां मिली हैं. कंपनी को मिली रिस्पॉन्स के बाद निवेशकों की नजर इस पर है कि किसे शेयर अलॉट होता है. IRFC के आईपीओ के बारे में जानकारी चाहिए कि आपको अलॉटमेंट हुआ है या नहीं तो इसके लिए आप रजिस्ट्रार और बीएसई की वेबसाइट दोनों जगहों पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. आईआरएफसी की योजना है कि बाजार से करीब 4600 करोड़ रुपये जुटाई जाए. कंपनी की ओर से आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 25-26 रुपये प्रति शेयर तय किया था. एक्सपर्ट भी इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव राय बना रहे हैं. रेलवे के कर्मचारियों ने इसे 43.73 गुना सब्सक्राइब किया है. कैसे चेक करें स्टेटस विकल्प 1: BSE की वेबसाइट पर जाएं- सबसे पहले BSE की वेबसाइट पर जाएं. BSE की वेबसाइट पर इक्विटी बॉक्स चेक करें ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालें बॉक्स खुलते ही अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करें अपने PAN नंबर की जानकारी भरें अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी...

IRFC IPO 2021: आईआरएफसी ने एंकर निवेशकों से जुटाए 1389 करोड़, 18 जनवरी को आएगा इस साल का पहला आईपीओ

IRFC IPO 2021: आईपीओ आने से पहले इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने 31 एंकर इंवेस्टर्स से 1389 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. आईआरएफसी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसने शुक्रवार 15 जनवरी को एंकर इंवेस्टर्स को 26 रुपये प्रति शेयर के भाव से 53.45 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. सब्सक्रिप्शन के लिए 178 करोड़ शेयरों को रखा गया है. आईआरएफसी का आईपीओ इस साल 2021 का पहला आईपीओ है और फ्रेश इशू व ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए 4633 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इसका आईपीओ 18 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. यह इस साल 2021 का पहला आईपीओ होगा. गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर को 16.39 फीसदी शेयर आवंटित आईआरएफएस के एंकर इंवेस्टर्स में Goldman Sachs, बीएनपी परिबास, कुवैत इंवेस्टमेंट अथॉरिटी और मॉनीटरी अथॉरिटी शामिल हैं. इन सभी को 53.45 करोड़ शेयर आवंटित किए गए हैं जिसमें से करीब 4.15 फीसदी शेयर मॉनीटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर को 57.62 करोड़ रुपये में आवंटित किए गए हैं. बीएनपी परिबास को 44.97 करोड़ रुपये में 3.24 फीसदी शेयर और Goldman Sachs को 29.98 करोड़ रुपये में 2.16 फीसदी शेयर आवंटित किए गए. विदेशी निवेशकों में सबसे बडे़ निवेशक के तौर पर गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर को 235 करोड़ रुपये में 16.39 फीसदी शेयर आवंटित हुए. यह भी पढ़ें- 32.61 करोड़ इक्विटी शेयर चार घरेलू म्यूचुअल फंड्स को आईआरएफसी के आईपीओ के लिए घरेलू एंकर निवेशकों की बात करें तो एचडीएफसी इक्विटी फंड को 268 करोड़ रुपये में एंकर इंवेस्टर्स को ऑफर किए गए शेयरों में 19.32 फीसदी शेयर मिले. एचडीएफसी के हाउसिंग अपॉर्च्यूनिचटीज फंड एंड डिविडेंड यील्ड फंड भी एंकर निवेशकों में शामिल रहा. निप्पन इंडिया टैक्स सेवर (ईएलएसएस) फंड ने 124.99करोड़...