Anemia symptoms in hindi

  1. Anemia Causes Symptoms Treatment in Hindi
  2. Anemia Symptoms: दिखें ये लक्षण तो समझ लीजिए शरीर में हो रही खून की कमी, जानें क्या खाएं क्या नहीं


Download: Anemia symptoms in hindi
Size: 56.28 MB

Anemia Causes Symptoms Treatment in Hindi

Anemia Causes Symptoms Treatment in Hindi | खून की कमी का कारण, लक्षण और ईलाज | Anemia एक बिमारी का नाम है जिसे खून की कमी भी कहा जाता है इस बिमारी को Hemoglobin की कमी भी कहा जाता है। एक स्वस्थ आदमी अपने खून मे लगभग 15 gm Hemoglobin रखता है। इस बिमारी के दौरान शरीर और खून मे आरबीसी की कमी हो जाती है। एक सवस्थ आदमी के शरीर मे कम से कम 5 से 6 बोतल खून का होना जरूरी है। खून की कमी का क्या क्या कारण हो सकता है ? खून की कमी आज कल आम होती जा रही है कुछ लोगों को इस बिमारी का पता भी नहीं चलता और जब उन्हे पता चलता भी है तो तब तक कई सारी बीमारिया उस पर हमला कर चुकी होती है। खून की कमी मर्दों मे तब होती है जब कोई मर्द तम्बाकू का सेवन अधिक मात्रा मे करना शुरू कर देता है इस नसे से खून मे बहुत सारी बीमारिया पैदा होने लग़ती है और जिगर की खराबी की वजह से शरीर मे खून की कमी हो जाती है। साथ ही औरतो मे ये बिमारी पाई जाती है आम तौर से औरत मे ये बिमारी तब पाई जाती है जब उन्हे मेंस यानी माहवारी मे जरूरत से अधिक खून आना शुरू हो जाता है। महिलाओ मे ये समस्या गर्भधारण करने के बाद और डिलेवेरी के समय अधिक खून बहने के कारण भी हो सकता है। खून की कमी इनजेरी, सर्जरी, एक्सीडेंट और घाव इत्यादि के कारण अधिक खून बहने से भी हो सकता है। खून की कमी पेट मे कीड़ा पैदा होने और अल्सर के कारण भी हो सकता है। खून की कमी मलेरिया और डेंगू होने के कारण भी हो सकता है। शरीर मे कम Anemia – खून की कमी का लक्षण क्या है ? शरीर मे खून की कमी होने के कारण हर समय शरीर के अन्दर कमजोरी और थकान, सुस्ती इत्यादि का होना। लेटकर या बैठकर उठने पर चक्कर का आना आम बात है।कभी-कभी खून की कमी के कारण सांस लेने मे तकलीफ भी हो सकता है दिल मे घ...

Anemia Symptoms: दिखें ये लक्षण तो समझ लीजिए शरीर में हो रही खून की कमी, जानें क्या खाएं क्या नहीं

पुरुषों की बनस्पित महिलाओं में इसके अधिक मामले देखे गए हैं. अगर गर्भावस्था के दौरान एनीमिया हो जाए तो प्रसव के दौरान मौत का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. एनीमिया के लक्षण • कमजोरी, थकान महसूस होना • दिल की धड़कन का असामान्य महसूस होना • सांस लेने में दिक्कत होना • सिरदर्द होना और ये समस्या बढ़ना • तेज चक्कर आना • त्वचा का पीला पड़ना • त्वचा का सफेद दिखना • जीभ, नाखूनों के अंदर सफेदी • चेहरे या पैरों पर सूजन दिखाई देना एनीमिया हो जाए तो क्या खाएं • किशमिश खाएं. इन्हें दूध में उबाल लें. और इस दूध का सेवन करें. • पालक में आयरन होता है. इसके सेवन से शरीर में खून की कमी दूर होती है. • केला खाएं. इसमें पोटेशियम होता है. इसे दूध के साथ भी खा सकते हैं. • सेब का सेवन बेहद लाभदायक है. • हरी पत्तेदार सब्जियां, टोफू, शकरकंद का सेवन करें. • अंडा, दूध, चीज़, मीट, मछली, सोयाबीन, चावल खाएं. • दाल, मटर, मेवे खाएं. • कॉफी और चाय का सेवन बिल्कुल न करें. (डिस्केलमर: लेख में दी गई सलाह केवल सामान्य जानकारी है. ये एक्सपर्ट की राय नहीं है.)