भूत कैसे रोता है

  1. Ghost
  2. भूत को कैसे पहचाना जा सकता है? – Expert
  3. भूत कितने प्रकार के होते हैं
  4. कैसे करें पहचान भूत
  5. कितने प्रकार के होते हैं भूत, जानिए रोचक जानकारी
  6. पावर, कंट्रोल या कोई और सनक? जानिए एक आम आदमी कैसे सीरियल किलर में बदलता चला जाता है
  7. Many Countries People Believe Bhoot Ghosts Spirits Black Magic And Reincarnation Astro Special


Download: भूत कैसे रोता है
Size: 28.10 MB

Ghost

FILE 3. घर में रात्रि को भोजन पश्चात सोने से पूर्व चांदी की कटोरी में देवस्थान या किसी अन्य पवित्र स्थल पर कपूर तथा लौंग जला दें। इससे आकस्मिक, दैहिक, दैविक एवं भौतिक संकटों से मुक्त मिलती है। 4. प्रेत बाधा दूर करने के लिए पुष्य नक्षत्र में चिड़चिटे अथवा धतूरे का पौधा जड़सहित उखाड़ कर उसे धरती में ऐसा दबाएं कि जड़ वाला भाग ऊपर रहे और पूरा पौधा धरती में समा जाएं। इस उपाय से घर में प्रेतबाधा नहीं रहती और व्यक्ति सुख-शांति का अनुभव करता है। 5. प्रेत बाधा निवारक हनुमत मंत्र - ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ऊँ नमो भगवते महाबल पराक्रमाय भूत-प्रेत पिशाच-शाकिनी-डाकिनी-यक्षणी-पूतना-मारी-महामारी, यक्ष राक्षस भैरव बेताल ग्रह राक्षसादिकम्‌ क्षणेन हन हन भंजय भंजय मारय मारय शिक्षय शिक्षय महामारेश्वर रुद्रावतार हुं फट् स्वाहा। इस हनुमान मंत्र का पांच बार जाप करने से भूत कभी भी निकट नहीं आ सकते। FILE 6. अशोक वृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रख कर पूजा करें। उनके सूखने पर नए पत्ते रखें और पुराने पत्ते पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। यह क्रिया नियमित रूप से करें, आपका घर भूत-प्रेत बाधा, नजर दोष आदि से मुक्त रहेगा। 7. गणेश भगवान को एक पूरी सुपारी रोज चढ़ाएं और एक कटोरी चावल दान करें। यह क्रिया एक वर्ष तक करें, नजर दोष व भूत-प्रेत बाधा आदि के कारण बाधित सभी कार्य पूरे होंगे। 8. मां काली के लिए उनके नाम से प्रतिदिन अच्छी तरह से पवित्र ‍की हुई दो अगरबत्ती सुबह और दो दिन ढलने से पूर्व लगाएं और उनसे घर और शरीर की रक्षा करने की प्रार्थना करें। FILE 9. हनुमान चालीसा और गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें और हनुमान मंदिर में हनुमान जी का श्रृंगार करें व चोला चढ़ाएं। 10. मंगलवार या शनिवार के दिन बजरंग बाण ...

भूत को कैसे पहचाना जा सकता है? – Expert

Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • भूत को कैसे पहचाना जा सकता है? अगर आपके घर में हो रही हैं ये घटनाएं तो समझ लीजिए घर में है भूतों का निवास, यहां पढ़ें पूरी खबर • घड़ी का बार-बार रुकना • रात में आवाजें सुनाई देना • तितलियों का झुण्ड दिखाई देना • काली परछाई का दिखना • बंद कंप्यूटर का अपने आप चालू हो जाना • जानवरों का अजीब व्यवहार • रोने की आवाजे आना • टेलीपैथिक थॉट्स आना भूत को किसी ने देखा है क्या? भूत प्रेतों की किसी ने देखा है हाँ बहुत लोग है जिनहोने देखा अनुभव किया है । ऐसा कहना मूर्खता ही होगी की जो दिखता नहीं है उसका अस्तित्व नहीं होता । भूत कहाँ रहता है? भूत-प्रेत में विश्वास पीढ़ियों से भारत के लोगों के दिमाग में गहराई से जुड़ा हुआ है और यह आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक विकास के युग में अभी भी बना हुआ है। भारत में कई कथित तौर पर भूत से पीड़ित स्थान हैं, जैसे कि जीर्ण इमारतें, शाही मकान, किले, बंगले, घाट आदि। भूत से दोस्ती कैसे करते हैं? आक के पेड़ के द्वारा भूत से दोस्ती कैसे करे यह प्रयोग करने के लिए आपको दिन के 12 बजे आक के पेड़ के पास जाना है. और पेड़ में पानी चढ़ाना हैं. पानी चढाने के बाद आप दोनों हाथ जोड़कर वहा से निकल जाए. यह क्रिया आपको लगातार 21 दिन तक करनी हैं. मोबाइल से भूत कैसे देखें? अपने स्मार्टफोन की मदद से ghost देखने के लिए Ghosts app भी काफी अच्छा app है। इस app में आपको कई सरे फीचर मिलते है जो आपके फ़ोन के सेंसर को यूज़ करके आपके चारो ओर के Ghosts & Spirits को डिटेक्ट करता है। अगर आपके आस पास कोई ghost या फिर नेगेटिव एनर्जी मिलती है तो आपको मैप पर उसकी लोकेशन दिखाई दे जाती है। ऊपरी हवा का पता कैसे लगाएं? राहु, शनि व केतु ऊपरी हवाओं के...

भूत कितने प्रकार के होते हैं

जब हम भूतों का नाम सुनते हैं, तो हमारे मन में बहुत सारे ख्याल आते हैं कि आखिर वह कैसे होते हैं, और यह कैसे दिखते हैं क्योंकि हर कोई इनके बारे में जानना चाहता है, सबसे ज्यादा हमारे मन में यह सवाल आते हैं, कि आखिर यह किस तरह के होते है, क्योंकि हम लोगों ने अक्सर भूतों को डरावना ही सुना होता है। और कहते हैं कि भूत बहुत ही बुरे होते हैं, वह किसी का भी भला नहीं करते हैं क्योंकि वह भूत ही ठहरें, हम पुराने समय में बात करें, तो लोग बताते कि सभी भूत बुरे नहीं होते हैं उनमें कुछ अच्छे भी होते हैं, क्योंकि अच्छी बुरी आत्माएं दो प्रकार की होती है। उसी तरह हम भूतों को भी देख सकते हैं, जोकि अच्छे और बुरे दोनों तरह के होते हैं वैसे तो हमें इन्हें ज्यादातर नेगातिविटी में दिखाया जाता है जिससे हमारे दिमाग में बस यही भर जाता है, कि यह बहुत ज्यादा डरावनें और खतरनाक होते हैं और यह किसी का भला नहीं कर सकते हैं। Table of Contents • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • भूत कितने प्रकार के होते हैं? 1. पिशाच अगर हम पिशाच की बात करें, तो यह बहुत ही गंदे होते हैं यानी कि इनका स्वभाव बहुत ही गंदा होता है, यह हमेशा गंदगी में वास करते हैं, यह गंदा खाना ही खाते हैं और इनके आसपास से हमेशा बदबू आती रहती है, अगर यह किसी व्यक्ति को लग जाते हैं तो उनसे भी गंदी दुर्गंध आने लगती है, वह हमेशा एकांत चाहेगा और ऐसी जगह पर रहेगा, जहां पर बहुत ज्यादा गंदगी हो । और वह ऐसी चीजों को ही खायेगा, जो ज्यादा गंदा हो, इससे हम कह सकते हैं कि उसे पिशाच भूत लग गया है और इस तरह वह धीरे धीरे बहुत कमजोर होता चला जाता है और अंत में वह व्यक्ति मर जाता है, जिसको भी पिशाच लग जाता है अगर हम उसको छुड़ाते नहीं कर...

कैसे करें पहचान भूत

• Menu Toggle • Menu Toggle • Menu Toggle • • • • • • • • • • • • • • • Menu Toggle • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • Menu Toggle • • • • • • • • • • • • • • • • • Menu Toggle • Menu Toggle • • • • • • • • Menu Toggle • • • • • • • • Menu Toggle • • • • • • • • Menu Toggle • • • • • • • • • • • • • • • • Menu Toggle • • • • • • • • • • • • • Menu Toggle • Menu Toggle • • • • • • • • • • • • • Menu Toggle • Menu Toggle • • • • • • • • • • • • • • Menu Toggle • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • • ओम अपसर्पन्तु ते भूता: ये भूता:भूमि संस्थिता:। ये भूता: बिघ्नकर्तारस्तेनश्यन्तु शिवाज्ञया॥ अपक्रामन्तु भूतानि पिशाचा: सर्वतो दिशम। सर्वेषामविरोधेन पूजा कर्मसमारभ्भे॥ कैसे करें पहचान भूत-प्रेत बाधा की और कैसे करें निदान – kaise karen pahachaan bhoot-pret baadha kee aur kaise karen nidaan – कैसे करें पहचान भूत-प्रेत बाधा की और कैसे करें निदान – pahchan bhoot-pret badha

कितने प्रकार के होते हैं भूत, जानिए रोचक जानकारी

हिन्दू धर्म में गति और कर्म अनुसार मरने वाले लोगों का विभाजन किया है- भूत, प्रेत, पिशाच, कूष्मांडा, ब्रह्मराक्षस, वेताल और क्षेत्रपाल। उक्त सभी के उप भाग भी होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार 18 प्रकार के प्रेत होते हैं। भूत सबसे शुरुआती पद है या कहें कि जब कोई आम व्यक्ति मरता है तो सर्वप्रथम भूत ही बनता है। इसी तरह जब कोई स्त्री मरती है तो उसे अलग नामों से जाना जाता है। माना गया है कि प्रसुता, स्त्री या नवयुवती मरती है तो चुड़ैल बन जाती है और जब कोई कुंवारी कन्या मरती है तो उसे देवी कहते हैं। जो स्त्री बुरे कर्मों वाली है उसे डायन या डाकिनी करते हैं। इनसभी की उत्पति अपने पापों, व्याभिचार से, अकाल मृत्यु से या श्राद्ध न होने से होती है। पुरुषों का भूत : हिन्दू धर्म में गति और कर्म अनुसार मरने वाले लोगों का विभाजन किया गया है- भूत, प्रेत, पिशाच, कूष्मांडा, ब्रह्मराक्षस, वेताल और क्षेत्रपाल। सभी को यम के अधीन रहना होता है। आर्यमा नामक देवता को पितरों का अधिपति कहा गया है, जो चंद्रमंडल में रहते हैं। उक्त सभी के उपभाग भी होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार 18 प्रकार के प्रेत होते हैं। भूत सबसे शुरुआती पद है या कहें कि जब कोई आम व्यक्ति मरता है, तो सर्वप्रथम भूत ही बनता है। जब कोई स्त्री मरती है तो उसे अलग नामों से जाना जाता है। माना गया है कि प्रसूता स्त्री या नवयुवती मरती है तो चुड़ैल बन जाती है और जब कोई कुंआरी कन्या मरती है तो उसे देवी कहते हैं। जो स्त्री बुरे कर्मों वाली है उसे डायन या डाकिनी कहते हैं। इन सभी की उत्पत्ति अपने पापों, व्यभिचार, अकाल मृत्यु या श्राद्ध न होने से होती है। ब्रह्मराक्षस पीड़ा : जब किसी व्यक्ति को ब्रह्मराक्षस लग जाता है, तो ऐसा व्यक्ति बहुत ही शक्तिशाली बन जा...

पावर, कंट्रोल या कोई और सनक? जानिए एक आम आदमी कैसे सीरियल किलर में बदलता चला जाता है

आपने देश दुनिया में सीरियल किलर्स से जुड़ी तमाम खबरें देखी होंगी. बिना वजह भी कैसे ये मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं, ये रेप करते हैं और हत्या करते हैं. कई मामलों में तो शव के साथ भी दरिंदगी की जाती है. अब एक रिपोर्ट में खुद को 'डेमोनोलॉजिस्ट' बताने वाले एक शख्स ने इसके पीछे के कारणों के बारे में बताया है. डेमन का मतलब राक्षस होता है. इस शख्स का नाम क्रिस डेफ्लोरियो है. वो अमेरिका के रहने वाले हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मार्क ने दशकों तक हत्यारों पर स्टडी की है और देशभर में भूत प्रेत भगाने का काम कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रिस ने न्यूयॉर्क पुलिस विभाग में 19 साल तक एक अफसर के तौर पर काम किया है. इसके बाद वो 'धार्मिक डोमोनोलॉजी (दानव विज्ञान)' में रुचि लेने लगे. फिर उन्होंने अपनी पुलिस की नौकरी छोड़ दी और फुल टाइम भूत प्रेत भगाने का काम शुरू कर दिया. किन दो चीजों से होते हैं मोटिवेट उनका कहना है कि वो न्यूयॉर्क डेमॉनिक इन्वेस्टिगेशन का संचालन करते हैं. ये एक गैर-लाभकारी संस्था है, जो मानव हत्या की प्रवृत्ति वाले लोगों से बुरी आत्माओं को दूर करने की कोशिश करती है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरा मानना ​​है कि चेतावनी भरे संकेतों के माध्यम से जनता और कानून प्रवर्तन को शिक्षित किया जा सकता है कि किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.' उन्होंने बताया कि सबसे कुख्यात सीरियल किलर अकसर जिन दो चीजों से प्रेरित होते हैं, वो पावर और कंट्रोल है. इसके साथ ही ये अन्य सीरियल किलर्स से प्रेरित होकर भी खुद सीरियल किलर बन जाते हैं. बताया कैसे पा सकते हैं छुटकारा क्रिस ने कहा, 'इस तरह के हत्यारों द्वारा की गई बुराई ने समाज को आतंकित कर दिया है और आज हमारे जीवन...

Many Countries People Believe Bhoot Ghosts Spirits Black Magic And Reincarnation Astro Special

Bhoot: भूत-प्रेत और आत्माएं होती हैं! अगर नहीं तो फिर क्यों लगता है डर? इन देशों में खूब होता है जादू-टोना Bhoot: भारत समेत दुनियाभर में आज 21वीं सदी में भी काला जादू, तंत्र-मंत्र, भूत-प्रेत, आत्मा और पुनर्जन्म में विश्वास रखते हैं. एक शोध के अनुसार पूरी दुनिया में ऐसे लोगों की तादाद 40 प्रतिशत से अधिक है. Bhoot: आज हम 21वीं सदी के दौर में हैं. यह युग तकनीक, शोध और आविष्कार का है. लोग धरती से चांद और ग्रहों में पहुंच रहे हैं. लेकिन काला जादू, भूत-प्रेत, आत्मा और पुनर्जन्म को मानने वाले लोग आज भी हैं. आज भी ऐसे कई लोग हैं जो भूत-प्रेत, चुड़ैल, आत्मा आदि के नाम से डर जाते हैं. भारत में आपको ऐसे कई जगह मिल जाएंगे जहां भूत-प्रेत भगाने या जादू टोना करने की बात कही जाती है. कई बाबा तो टीवी पर लाइव टेलिकास्ट के दौरान भूत भगा देने का दावा करते हैं. लेकिन असल सवाल यह है कि क्या सच में भूत-प्रेत होते हैं? 1450-1750 ईस्वी के समय भूत-प्रेत, आत्मा और चुड़ैल होने का बहुत बोलबाला हुआ करता था. जब भी शहर या गांव में कोई रोग फैलता, अचानक मौतें होने लगती, फसल खराब होते, मवेशी मारे जाते या व्यापारा में घाटा होता तो इसे भूत-प्रेत या चुड़ैलों का नाम दे दिया जाता. मध्यकाल यूरोप से लेकर अमरीका तक लोगों में भूत-प्रेत, चुड़ैल आदि को लेकर बहुत विश्वास देखा जाता था और इसकी शिकार अधिकतर महिलाएं ही होती थीं, जिन्हें डायन या चुड़ैल का नाम देकर मार दिया जाता था. हालांकि ऐसी घटनाएं आज भी देखने-सुनने को मिलती है. आज भी लोग कुदरती आपदाओं को काला जादू या जादू टोना का नाम दे देते हैं. क्या सच में भूत-प्रेत और आत्माएं होती हैं! डरना या ना डरना अलग बात है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या सच में भूत-प्रेत और आत्...