दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है

  1. दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है 2022
  2. Delhi Capitals Owner Gives This Big Update Regarding Sourav Ganguly And Ricky Pontings Future With Team
  3. रिकी पोंटिंग बने रहेंगे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच, सह मालिक ने दिए संकेत
  4. IPL Team Owners 2023 सभी टीमों के मालिकों की सूची देखें?
  5. दिल्ली का मालिक कौन है? – ElegantAnswer.com
  6. अगले सीजन कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कोच? पार्थ जिंदल ने कर दिया साफ
  7. दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है


Download: दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है
Size: 78.32 MB

दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है 2022

दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है 2022 – Delhi Capitals Ka Malik Kaun Hai 2022 जैसा की हमने आपको बताया की हर टीम का एक मालिक होता है, जिसके लिए या तो कोई बड़ी कंपनी होती है या फिर कुछ लोग या ग्रुप टीम मिलकर टीम में अपना पैसा लगते है और खिलाड़ियों को खरीदते है और टीम से सम्बंधित कुछ अन्य खर्चा करते है। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल टीम का मालिक कौन है 2022– दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल टीम के मालिक जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप है। इन दोनों ग्रुप्स की कंपनियों के नाम GMR Sports Pvt. Ltd. और JSW Sports Pvt. Ltd. है। जीएमआर ग्रुप के फाउंडर ग्रानधि मलिकार्जुन राव है और वही दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू ग्रुप के फाउंडर सज्जन जिंदल है। आपको बता दे की दिल्ली कैपिटल्स टीम का नाम पहले दिल्ली डेअरडेविल्स था और आईपीएल 11 के बाद इसका नाम दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया। इंडियन प्रीमियर लीग एक भारतीय टी-20 क्रिकेट लीग है, जिसे 2008 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा स्थापित की गयी थी। हम यहाँ पर आपको आईपीएल से सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में देंगे। जिसमे आईपीएल के मैच, आईपीएल के पुराने और नए रिकॉर्ड, आईपीएल की अंक तालिका, टीमें और उनके खिलाड़ियों से सम्बंधित सभी जानकारी हिंदी में दिखाई जायेगी। इंडियन प्रीमियर लीग से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहें, आपका बहुत बहुत धन्यवाद्।

Delhi Capitals Owner Gives This Big Update Regarding Sourav Ganguly And Ricky Pontings Future With Team

नई दिल्ली: पिछले दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के खत्म होने के बाद से ही यह चर्चा जोरों पर थी कि क्या रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच बने रहेंगे. कैपिटल्स की टीम 14 मैचों में पांच जीत और 11 हार से दस प्वाइंट्स के साथ टेबल में नौवें नंबर पर रही थी. उससे खराब प्रदर्शन सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद का रहा था. और इस प्रदर्शन के बाद आलोचकों ने खासतौर पर रिकी पोंटिंग को घेर लिया था क्योंकि कंगारू दिग्गज बतौर हेड कोच के रूप में टीम से जुड़े थे. यह भी पढ़ें • कैसे दिखते विराट कोहली जो सच में होते किंग, डॉक्टर से लेकर पायलट तक, AI ने दिखाए 10 निराले अवतार • श्रीदेवी संग दिख रही इस बच्ची के सलमान थे पहले हीरो, बाद में रहा सौरव गांगुली से अफेयर, आज पॉलिटिक्स में बड़ा नाम, पहचाना क्या? • महाराष्ट्र : क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद नाबालिग की बैट से पीटकर हत्या बहरहाल, अब फ्रेंजाइजी टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने पोंटिंग के भविष्य पर छाए संदेह के बादल दूर करते हुए इशारा कर दिया है कि यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज अगले सीजन में भी दिल्ली के कोच बने रहेंगे. साथ ही, सौरव गांगुली भी टीम के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेटर पद पर बरकरार रहेंगे. Preparations for next years वैसे इन दोनों के लिए अच्छी खबर के बीच यह साफ नहीं है कि पोंटिंग को अगले सीजन में अपना पसंदीदा सपोर्टिंग स्टॉफ मिलेगा या नहीं. इस बात के आसार हैं कि शेन वॉटसन और जोम्स होप्स की अगले सीजन के लिए छु्ट्टी हो सकती है. वहीं, टीम के फील्डिंग कोच बीजू जॉर्ज के भविष्य को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है, लेकिन प्रवीण आमरे और अजित अगरकर को सपोर्ट स्टॉफ में बरकरार रखा जा सकता है. वहीं, अब यह भी ...

रिकी पोंटिंग बने रहेंगे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच, सह मालिक ने दिए संकेत

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का दिल्ली कैपिटल्स के इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में नौवें स्थान पर रहने के बावजूद टीम का मुख्य कोच बने रहना लगभग तय है। टीम के सह मालिक पार्थ जिंदल ने ऐसे संकेत दिए हैं। अटकलें लगाई जा रही थीं कि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पोंटिंग पद से हट सकते हैं लेकिन जिंदल ने सभी संदेहों को दूर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और घोषणा की कि क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली और पोंटिंग थिंक टैंक का हिस्सा बने रहेंगे। जिंदल ने कहा, ‘‘यहां दिल्ली कैपिटल्स में अगले साल के लिए आईपीएल की तैयारी सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग के साथ चल रही है। हम प्रशंसकों को आश्वस्त करते हैं कि किरण और मैं टीम को उस जगह पर वापस ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जहां हम इस फ्रेंचाइजी को चाहते हैं और यह बहुत ऊपर है।'' हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पोंटिंग को उनकी पसंद का सहयोगी स्टाफ मिलेगा या नहीं क्योंकि अगली बार शेन वाटसन और जेम्स होप्स डग आउट में नहीं दिखेंगे। फील्डिंग कोच बीजू जॉर्ज के भाग्य पर कोई स्पष्टता नहीं है जबकि प्रवीण आमरे और अजीत अगरकर बने रहने की संभावना है।

IPL Team Owners 2023 सभी टीमों के मालिकों की सूची देखें?

IPL Team Owners 2023:- IPL Team Owners 2022- IPL कीशुरुआतअपनेतयसमयपरहोगी, जिसमेकुल 10 टीमेंखेलेंगी | जिसमेमुंबईइंडियंस ( Mumbai Indians (MI)), चेन्नईसुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings (CSK)), राजस्थानरॉयल्स ( Rajasthan Royals (RR)), दिल्लीकैपिटल्स ( Delhi Capitals (DC)), कोलकत्तानाइटराइडर्स ( Kolkata Knight Riders (KKR)), रॉयलचैलेंजर्सबैंगलौर ( Royal Challengers Bangalore (RCB)), सनराइज़र्सहैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad (SRH)), पंजाबकिंग्स ( Punjab Kings (PBKS)) और Lucknow Super Giants (LSG)व Gujarat Titans (GT)कानामशामिलहैं | IPL Team Owners 2023 टीमोंकेमालिकोंकीसूची:- IPL Team मालिक लखनऊसुपरजायंट्स (LSG) RPSGवेंचरलिमिटेड गुजरातटाइटन्स (GT) CVC कैपिटलपार्टनर्स चेन्नईसुपरकिंग्स (CSK) India Cements, Sharda Logistics, LIC, Radhakishan Damani, and Non-Promoter Group रॉयलचैलेंजर्सबैंगलोर (RCB) यूनाइटेडस्पिरिटलिमिटेड मुंबईइंडियंस (MI) मुकेशअंबानीऔरनीताअंबानी कोलकातानाइटराईडर्स (KKR) रेडचिलीइंटरटेनमेंट, जूहीचावला दिल्लीकैपिटल्स (DC) GMR ग्रुपऔर JSW ग्रुप किंग्सएलेवनपंजाब (PBKS) प्रीतिजिंटा, नेसवाडिया, करणपॉलऔरमोहितबर्मन राजस्थानरॉयल्स (RR) मनोजबदलेऔरलाचनमुर्दोच सनराईजर्सहैदराबाद (SRH) कलानिधिमारन,सनटीवीनेटवर्क IPL Team Owners List लखनऊसुपरजायंट्स (LSG) टीम कामालिककौनहै:- Owner: RPSG Ventures Ltd. अभी 25 अक्टूबर 2021 को BCCI नेलखनऊटीमकाऐलानकियाहैं, लखनऊटीमकामालिक संजीवगोयनकाहैं, जो RPSG वेंचरलिमिटेडकंपनीकेमालिकहैं | संजीवगोयनकानेलखनऊटीमकेलिए 7090 करोड़कीबोलीलगाईऔरलखनऊटीमकोअपनेनामकरलिया | उत्तरप्रदेशजैसेबड़ेराज्यकेलिएएकआईपीएलटीमकीआवश्यकताथी, जिसेसंजीवगोयनकानेपूराकरदिया | संजीवगोयनकादे...

दिल्ली का मालिक कौन है? – ElegantAnswer.com

दिल्ली का मालिक कौन है? जीएमआर समूह जेएसडब्ल्यू समूह दिल्ली कैपिटल्स/स्वामी दिल्ली कैपिटल में कौन कौन से प्लेयर हैं? इसे सुनेंरोकेंटीम ने 16 करोड़ की मोटी कीमत पर कप्तान ऋषभ पंत को रिटेन किया। इसके अलावा 9.5 करोड़ में स्पिनर अक्षर पटेल, 7.50 करोड़ में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और 6.5 करोड़ रुपये में रिटेन की गई टीम में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर्स में सबके कम राशि के साथ नीलामी में उतरी थी। 2022 में दिल्ली का कप्तान कौन है? इसे सुनेंरोकेंIPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने नए सीजन और नई टीम को लेकर खुलकर की बात, जानिए क्या कहा? इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) इस बार नए अंदाज में नजर आने वाली है। लीग के 15वें सीजन की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। दिल्ली का मालिक कौन है 2021? इसे सुनेंरोकेंदिल्ली टीम का मालिक GMR ग्रुप और JSW ग्रुप कंपनी है। दोनों ही कंपनी दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक है। साल 2008 में GMR ग्रुप ने दिल्ली टीम को ख़रीदा था। GMR ग्रुप के मालिक किरण कुमार गाँधी है और JSW ग्रुप के मालिक पार्थ जिंदल है। RCB का मालिक कौन है? इसे सुनेंरोकेंयूनाइटेड स्पिरिट्स एल्कोहल कंपनी है और उसके ब्रांड के नाम रॉयल चैलेंजर्स है इसलिए टीम का नाम भी कंपनी के ब्रांड के नाम पर रखा गया है अतः RCB का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स के पास है। ‌ यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा है तथा इसके प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी आनंद कृपालु हैं। दिल्ली का ओपनर बल्लेबाज कौन है? इसे सुनेंरोकेंनई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं...

अगले सीजन कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कोच? पार्थ जिंदल ने कर दिया साफ

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का दिल्ली कैपिटल्स के इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में नौवें स्थान पर रहने के बावजूद टीम का मुख्य कोच बने रहना लगभग तय है. टीम के सह मालिक पार्थ जिंदल ने ऐसे संकेत दिए हैं. अटकलें लगाई जा रही थीं कि टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पोंटिंग पद से हट सकते हैं लेकिन जिंदल ने सभी संदेहों को दूर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और घोषणा की कि क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली और पोंटिंग थिंक टैंक का हिस्सा बने रहेंगे. जिंदल ने कहा, ‘‘यहां दिल्ली कैपिटल्स में अगले साल के लिए आईपीएल की तैयारी सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग के साथ चल रही है. हम प्रशंसकों को आश्वस्त करते हैं कि किरण और मैं टीम को उस जगह पर वापस ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं जहां हम इस फ्रेंचाइजी को चाहते हैं और यह बहुत ऊपर है.’’ Preparations for next years — Parth Jindal (@ParthJindal11) हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पोंटिंग को उनकी पसंद का सहयोगी स्टाफ मिलेगा या नहीं क्योंकि अगली बार शेन वाटसन और जेम्स होप्स डग आउट में नहीं दिखेंगे. क्षेत्ररक्षण कोच बीजू जॉर्ज के भाग्य पर कोई स्पष्टता नहीं है जबकि प्रवीण आमरे और अजीत अगरकर बने रहने की संभावना है. गौरतलब है कि IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनकर रहा था. टीम 14 में से सिर्फ 5 मैच जीत पाई थी जबकि 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा था. चोटिल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को कप्तान बनाया गया था लेकिन टीम फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी.

दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है

अपने पसंदीदा क्रिकेट टीम के बारे में आखिर कौन नहीं जानना चाहता है। अगर आप भी क्रिकेट फैन है और आपको दिल्ली कैपिटल्स पसंद है तो यह लेख आपके लिए काफी ज्ञानवर्धक है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है। इसके साथ ही आपको दिल्ली कैपिटल्स खिलाड़ी 2023 के नाम, इस टीम द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड और आईपीएल सफर की जानकारी मिलेगी। आईपीएल के इस प्रसिद्ध टीम दिल्ली कैपिटल्स के मालिक, महत्वपूर्ण तथ्य और खिलाड़ियों के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। आईपीएल में दिल्ली शहर की तरफ से खेलने वाले इस टीम के प्रमुख मैच की भी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है? हर क्रिकेट फैन ने दिल्ली कैपिटल्स का नाम सुना है लेकिन कुछ लोगों को ही पता होगा की इस टीम का स्वामित्व किसके पास है। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की एक फ्रैंचाइज़ी है जिसकी स्थापना 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्‍स के नाम से हुई थी। क्या आप जानना चाहते है कि दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है? आईपीएल में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाली यह टीम 2008 से ही खेल रही है। दिल्ली कैपिटल्स के मालिक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनियां जी.एम.आर. समूह और जे.एस.डब्ल्यू समूह है। जी.एम.आर. समूह एक अधोसंरचना विकास तथा जे.एस.डब्ल्यू समूह ऊर्जा, इस्पात, खनिज, और सीमेंट से संबंधित एक प्रमुख कंपनी है। ‘दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन है’ जानने के बाद हम आपको इस टीम के महत्वपूर्ण तथ्य बताएंगे। महत्वपूर्ण तथ्य नीचे दी गयी सूची में आपको दिल्ली कैपिटल्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी है: टीम का नाम दिल्ली कैपिटल्स कप्तान ऋषभ पंत कोच रिकी पोंटिंग मालिक जी.एम.आर. समूह और जे.एस.डब्ल्यू समूह घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टे...